Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Patna844508

पटना में बिहार बंद: सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन सतर्क!

PKPrakash Kumar Sinha
Jul 09, 2025 07:00:16
Patna, Bihar
रिपोर्टर--प्रकाश सिन्हा लोकेशन--पटना एंकर--बिहार बंद को लेकर राजधानी पटना में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। खासकर रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। राजेंद्र नगर टर्मिनल पर मंगलवार सुबह से ही RPF, GRP के जवानों के साथ-साथ पत्रकार नगर और चित्रगुप्त नगर थाने की पुलिस को भी तैनात किया गया है। एएसपी सदर अभिनव ने खुद राजेंद्र नगर टर्मिनल पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर टर्मिनल, स्कूल, कॉलेज, चौक-चौराहों और अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर पुलिस बल को मुस्तैद कर दिया गया है। जहां भीड़ इकट्ठा होने की सूचना मिल रही है, वहां तत्काल पुलिस बल भेजकर स्थिति को नियंत्रण में लिया जा रहा है। एएसपी अभिनव ने बताया कि न्यू बाइपास के पास कुछ लोग एकत्रित हुए थे, जिन्हें समझाकर हटा दिया गया है। फिलहाल पटना जंक्शन, राजेंद्र नगर टर्मिनल समेत अन्य स्थानों पर स्थिति सामान्य है और कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर कोई शरारती तत्व माहौल बिगाड़ने की कोशिश करता है तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और उन्हें हिरासत में लिया जाएगा। बाइट--अभिनव ASP सदर पटना
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top