Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jaisalmer345001

जैसलमेर में स्मार्ट मीटर का आगाज़, जानें क्या हैं फायदे!

SDShankar Dan
Jul 09, 2025 12:36:03
Jaisalmer, Rajasthan
जिला-जैसलमेर विधानसभा-जैसलमेर खबर की लोकेशन-जैसलमेर रिपोर्टर-शंकर दान मोबाइल-9799069952 जैसलमेर शहर में आज से शुरू हुआ स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य,शहर मे लगा पहला स्मार्ट मीटर, घर, जैसलमेर जिले में लगेंगे 136000 स्मार्ट मीटर, मीटर मे एयरटेल-जिओ की लगेगी सिम, बिजली मित्र एप से कनेक्ट होंगे स्मार्ट मीटर जैसलमेर ( शंकर दान जैसलमेर) जैसलमेर में बुधवार से शहर में बिजली के पुराने मीटर की जगह स्मार्ट मीटर लगाने का काम शुरू हुआ। सबसे पहले बिजली निगम (जोधपुर विद्युत् वितरण निगम लिमिटेड) जैसलमेर के SE भेराराम के सरकारी आवास ओर पहला स्मार्ट मीटर लगाया गया। इसके बाद शहरभर में स्मार्ट मीटर लगाने का काम शुरू किया जाएगा। बिजली निगम के बाड़मेर जोन में कुल 12 लाख उपभोक्ताओं के स्मार्ट मीटर लगाने हैं, जिनमें जैसलमेर के शहरी व ग्रामीण इलाके में 1 लाख 36 हजार स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। बुधवार से इसकी शुरुआत कर दी गई है और करीब 20 महीनों में हम ये टारगेट पूरा कर लेंगे। ये कम्पनी इन स्मार्ट मीटर का 10 साल का मेंटेनेंस का काम भी देखेगी। स्मार्ट मीटर बिजली मित्र एप से कनेक्ट होंगे। इससे उपभोक्ता अपने मोबाइल पर ही रोज का उपभोग और अनुमानित बिल चेक कर सकेंगे। राज्य सरकार द्वारा निशुल्क स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। जैसलमेर के 1 लाख 36 हजार घर-प्रतिष्ठान- दफ्तरों, औद्योगिक इकाइयों, संस्थानों में स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (जेवीवीएनएल) के AEN सिटी प्रदीप बारूपाल ने बताया- लोगों को इस मीटर को लेकर भारंटिया है वो दूर कर दी जाएगी और ये उपभोक्ताओं के लिए काफी बेहतर सुविधाओं से युक्त मीटर रहेंगे। उन्होंने बताया कि समय पर भुगतान नहीं होने से कनेक्शन कट जाए तब भी भुगतान के बाद बिजली कनेक्शन जोड़ने का कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगेगा। भुगतान के 30 मिनट के अंदर ही उपभोक्ता की बिजली वापस कनेक्ट कर दी जाएगी, लेकिन इससे पहले पुराने सभी बिलों के भुगतान करने होंगे। मीटर के पैसे लगेंगे? बिल बढ़कर आएगा या नहीं, जैसे सवालों के साथ वह सबकुछ जो आप जानना चाहते हैं... क्या मीटर के लिए मुझसे पैसा लेंगे? चार्ज मेरे बिल में जुड़कर आएगा? -बिल्कुल नहीं। स्मार्ट मीटर लगाने के लिए उपभोक्ता को कोई भुगतान नहीं करना है। इसके लिए अलग से कोई चार्ज भी बिल में नहीं जुड़ेगा। घर पर स्मार्ट मीटर लगाने के लिए वेंडर आएगा। उसे कोई भुगतान नहीं करना है। यह सेवा सरकार द्वारा फ्री दी जा रही है। क्या स्मार्ट मीटर लगाने से बिजली बिल अधिक आएगा? -ऐसा नहीं है। स्मार्ट मीटर भी वर्तमान में लगे मीटर की तरह ही बिजली के उपभोग को रिकॉर्ड करेगा। फर्क बस इतना है कि ये बिजली सप्लाई और उपभोग की व्यवस्था को स्मार्ट बना देगा। इसलिए इसे स्मार्ट मीटर कहा जाता है। उपभोक्ता अपने मोबाइल पर ही डेली उपभोग को चेक कर सकेंगे। क्या कोई उपभोक्ता स्मार्ट मीटर लगवाने से मना कर सकता है? -नहीं। सरकार के आदेशानुसार वर्तमान मीटर को स्मार्ट मीटर में तब्दील करना अनिवार्य है। सभी तरह के उपभोक्ताओं घरेलू/कृषि/कॉमर्शियल के लिए इसे लगवाना जरूरी है। इससे बिल जमा करवाने की प्रक्रिया में कोई अंतर आएगा? -स्मार्ट मीटर लगने से बिजली बिल भरने की व्यवस्था में कोई अंतर नहीं आएगा। हमेशा की तरह बिजली बिल निर्धारित तारीख को ऑटो जनरेट होगा। भुगतान के लिए सभी मौजूदा विकल्प पहले की तरह उपलब्ध रहेंगे। जैसे- बिजली विभाग के काउंटर, ऑनलाइन पेमेंट गेटवे, मोबाइल वॉलेट, बैंकिंग एप आदि। मीटर व उससे जुड़े एप पर ये सुविधाएं स्मार्ट मीटर से जुड़े बिजली मित्र एप की स्क्रीन पर राइट साइड में डेली एनालिसिस रिपोर्ट का टैब होगा। इस पर टच करने से घर में बिजली उपभोग की रिपोर्ट खुल जाएगी। इसमें रोज, सप्ताह, महीने के अनुसार उपभोग की जानकारी ले सकेंगे। एप में पॉवर क्वालिटी का टैब है। इस पर टच करने से वोल्टेज मानक के हिसाब से मिल रहा या नहीं या फिर वोल्टेज में कितना वेरिएशन आया जैसी जानकारी मिलेगी। एप पर कब-कब बिजली सप्लाई बंद हुई, इंट्रप्शन (फ्लक्चुएशन) आए आदि रिकॉर्ड भी देख सकेंगे। ऑन डिमांड टैब से लोड का पता लगेगा। बाइट - प्रदीप बारूपाल,AEN सिटी जैसलमेर बाइट -दीपांशु विश्वकर्मा, मैनिजर, निजी कंपनी
13
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top