Back
प्रतापगढ़ में हथियार सप्लायर गिरोह का भंडाफोड़, 3 गिरफ्तार!
Pratapgarh, Rajasthan
Slug : 0507ZRJ_PRTP_GIRFTAR_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : हथियार सप्लायर के मामले में पुलिस ने एक और कुख्यात बदमाश और उसके दो साथियों को किया गिरफ्तार
एंकर/इंट्रो : प्रतापगढ़ जिले की छोटीसादड़ी पुलिस ने देशी विदेशी हथियार सप्लाई करने वाले एक अंतर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में पुलिस ने एक कुख्यात बदमाश और उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया है। हथियार सप्लायर गिरोह मैं शामिल एक व्यक्ति को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने हथियार खरीदने वाले एक कुख्यात बदमाश को भी गिरफ्तार किया है।
छोटीसादड़ी पुलिस को अवैध देशी विदेशी हथियारों की खरीद फरोख्त के मामले में बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल ने बताया कि बीती 28 जून को छोटी सादड़ी थाना पुलिस ने झालावाड़ के गंगधार निवासी राकेश राठौर को ऑटोमेटिक पिस्टल और दो खाली मैगजीन के साथ गिरफ्तार किया था। पूछताछ में उसने कुख्यात बदमाश मध्य प्रदेश के नागदा निवासी सलमान खान और बाबू फकीर उर्फ बाबू शूटर को हथियार सप्लाई करने की बात कबूल की थी। बाबू फकीर की तो मौत हो चुकी है लेकिन सलमान बांसवाड़ा की जिला जेल में बंद था जिसे प्रोडक्शन वारंट के जरिए गिरफ्तार किया गया,सलमान पर 16 संगीन अपराधिक प्रकरण दर्ज है,पुलिस ने 2 दिन पहले सलमान की निशानदेही पर छोटी सादड़ी इलाके के भाटखेड़ी जंगलों से बड़ी मात्रा में देशी विदेशी हथियारों का जखीरा बरामद किया था। हथियारों के इस जखीरे में ऑटोमेटिक पिस्टल,जिंदा कारतूस,बंदुक आदि शामिल थी। पुलिस पूछताछ के दौरान सलमान ने बताया कि उसने यह हथियार धौलपुर निवासी कुख्यात बदमाश जितेंद्र सिंह, मध्य प्रदेश के एटा निवासी कृष्णपाल उर्फ केपी और उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद निवासी धीरेंद्र सिंह से खरीदे थे। इस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों हथियार सप्लायरों को गिरफ्तार कर लिया। मिली जानकारी के अनुसार जितेंद्र सिंह,राकेश राठौर के साथ पहले भी हथियार सप्लाई के मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है और हाल ही में हत्या के एक प्रकरण मैं जेल से छूट कर बाहर आया था। हथियार सप्लायरों की इस अंतर्राज्यीय गैंग में शामिल बदमाशों से पूछताछ की जा रही है। जिसके बाद इलाके में और भी लोगों की गिरफ्तारी और हथियारों की बरामद की हो सकती है।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement