Back
बांसवाड़ा: काका ससुर से जमाई की मारपीट, घायल को अस्पताल में भर्ती!
Banswara Rural, Rajasthan
नॉट - इस खबर के वीओ, बाइट और फोटो साथ में अटैच है ।
जिला - बांसवाड़ा
विधानसभा- बांसवाड़ा
लोकेशन - बांसवाड़ा
रिपोर्टर - अजय ओझा,9828111238
एंकर - बांसवाड़ा जिले के गोपीनाथ का गढ़ा गांव में काका ससुर से जमाई के साथ मारपीट की, मारपीट में जमाई घायल हो गया, घायल जमाई कों परिजन एमजी चिकित्सालय लाए जहा प्राथमिक इलाज के बाद उसे उदयपुर रेफर किया गया, वही परिजनों नें इस मामाले की रिपोट थाने में दी है।
वीओ - घायल का इलाज
बाइट - घायल का भाई
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Sawai Madhopur, Rajasthan:
assembly Sawai Madhopur
informar-Rashid
mobile-9413816529
district-Sawai Madhopur
सवाई माधोपुर जिले में शुक्रवार रात से लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया लगातार बारिश के चलते बनास नदी में जलस्तर बढ़ने से औलवाड़ा बनास रपट पर करीब 2 फीट पानी की चादर चल रही है जिससे मलारना स्टेशन सवाई माधोपुर मार्ग बंद हो गया इसी तरह लालसोट कोटा हाईवे पर अजनोटी गांव में हाईवे पर करीब तीन से चार फीट पानी आने से दर्जनों मकान में पानी भर गया वहीं सवाई माधोपुर सड़क मार्ग बंद हो गया हाईवे पर अधिक पानी के चलते यातायात पूरी तरह बंद हो गया सभी यात्री बस और निजी वाहनों के बंद होने से खासकर यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वाहनों की आवाजाही बंद होने से कुछ यात्रियों को ट्रैक्टर की सहायता से तो कुछ यात्रियों ने पैदल पानी में उतरकर रास्ता पार किया बहरहाल लालसोट कोटा हाईवे बंद होने से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है उधर दुब्बी बनास पुलिया के पास लगातार बारिश से सड़क का कुछ हिस्सा धंस गया हालांकि रिडकोर के द्वारा हाईवे को दुरुस्त करने का कार्य किया जा रहा है।
0
Share
Report
Gaya, Bihar:
Story:- लालू यादव के 13 वीं बार राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने पर भाजपा का करारा प्रहार, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने लालू यादव पर साधा निशाना।
Description:- भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गुरु प्रकाश अपने एक दिवसीय दौरे पर गया पहुँचे। गया पहुँचने पर परिसदन भवन में एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान लालू प्रसाद यादव के 13 वीं बार राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने तंज कसते हुए कहा कि 13 वीं बार जब से पार्टी की स्थापना हुई है तब से आज तक कौन अध्यक्ष है तो लालू जी अध्यक्ष रहेंगे।बेटा बनेगा उपमुख्यमंत्री,पत्नी जाएगी नेता विधान परिषद, दूसरा बेटा स्वास्थ्य मंत्री, एक बेटी राज्यसभा, दूसरी बेटी लोकसभा ये सामाजिक न्याय है क्या। शर्म करनी चाहिए आपको शर्म नही आती है आपको, आप किस मुह से अपने आप को जन नायक कपूरी ठाकुर जी के शिष्य बताते है।आप किस मुह से लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी के शिष्य बताते है।आप आस पास नही है लालू जी 13 वीं बार ताज्जुब होता है और आप कहते है सामाजिक न्याय सामाजिक न्याय कँहा है सामाजिक न्याय, कोई प्रतिभाशाली आदमी नही मिलता है आपको, अति पिछड़ो और दलितों के बात करते है, विधानसभा में राजद के नेता कौन तेजस्वी यादव क्या अति पिछड़े है दलित है, विधान परिषद में राजद के नेता कौन राबड़ी देवी, क्या अति पिछड़े है, दलित है, लोकसभा सभा मे राजद नेता कौन अभय कुशवाहा, क्या अति पिछड़े है दलित है, राज्यसभा में कौन प्रेमचंद गुप्ता क्या अति पिछड़े है दलित है,अति पिछड़ी जाति और दलित आपको सिर्फ दरी बिछाने के लिए चाहिए, झंडा उठाने के लिए चाहिए।वास्तव में उनका सम्मान कंही है , उनकी सुनवाई कंही है,तो भारतीय जनता पार्टी में है। पिछले 11 वर्षों में हमने कर के दिखाया है।
बाइट:- गुरु प्रकाश, राष्ट्रीय प्रवक्ता भाजपा
0
Share
Report
Chandausi, Uttar Pradesh:
संभल जिले में रजपुरा थाने की पुलिस ने दिल्ली के जी वीं पंत हॉस्पिटल के गार्ड , वार्ड बॉय समेत 5 लोगो को बीमार और मृतकों के फर्जी बीमा कर बीमें की रकम हड़पने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह से जुड़े होने के मामले में गिरफ्तार किया है ।
गिरफ्तार आरोपियों में जी वीं पंत के गार्ड , वार्ड बॉय , सहित बीमा पॉलिसी इन्वेस्टिगेटर, , MCD का दलाल , महिला बैंक कर्मचारी सहित 5 लोग गिरफ्तार । पुलिस ने गिरफ्तार सभी आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्य वाही कर कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया है ।
जिले के एस पी कृष्ण विश्नोई ने बताया कि पुलिस गैंग के सरगना शाहरुख को 5 महीने पहले गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है ।
0
Share
Report
Lohardaga, Jharkhand:
लोहरदगा - लोहरदगा जिला में मुहर्रम पर्व और घूरती रथ को लेकर लोहरदगा पुलिस अलर्ट मोड़ पर है। सुरक्षा और विधि व्यवस्था को लेकर पुलिस की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। अशांति फैलाने की कोशिश करने वालों से सख्ती से निबटने की तैयारी की गई है। जिले के कई संवेदनशील इलाकों में लगातार पुलिस की गस्ती बढ़ा दी गई है। साथ ही चौक चौराहों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है वही कई इलाकों में ड्रोन कैमरे और सीसीटीवी से निगरानी रखी जा रही है। लोहरदगा पुलिस ने मुहर्रम पर्व और घूरती रथ को लेकर उपद्रवियों से निपटने के लिए न्यू पुलिस लाइन बक्सीडीपा में मॉक ड्रिल किया गया । ताकि किसी भी परिस्थिति के लिए पुलिस तैयारी रहे। एसपी ने कहा कि पर्व के दौरान या मेला आयोजन के क्रम में किसी प्रकार से अफवाह फैलाने या संप्रदायिक समरसता बिगाड़ने का प्रयास करने वाले उपद्रवियों के विरुद्ध पुलिस सख्ती से पेश आएगी। इसके लिए पुलिसकर्मियों को ट्रेनिंग दी जा चुकी है। असामाजिक तत्वों और उपद्रवियों से निपटने के लिए जिला पुलिस बल तैनात है। उपद्रवियों से निपटने के लिए हुए मॉक ड्रिल में पुलिस बल, आईआरबी, सहायक पुलिस ने अपने कौशल का प्रदर्शन किया। इस बीच उपद्रवियों के रोल में मौजूद पुलिस कर्मियों और सहयोगियों द्वारा टायर जला कर रास्ता को अवरुद्ध करने का दृश्य पैदा किया गया। इसके साथ पत्थरबाजी जैसी स्थिति से निबटने की भी ट्रेनिंग दी गई। वाटर कैनन, आंसू गैस के गोले, लाठी चार्ज और गोली चलाने की स्थिति के अभ्यास किया गया।
बाइट- सादिक अनवर रिजवी, एसपी
लोहरदगा से गौतम लेनिन की रिपोर्ट
0
Share
Report
Katihar, Bihar:
मिसाल --
कटिहार- मुहर्रम के अवसर पर गंगा जमुना तहजीब का मिसाल पेश करते हैं हरिपुर में हिंदू परिवार
हिंदू मुस्लिम एकता की अनूठी मिसाल
तकरीबन 100 वर्षों से श्रद्धा पूर्वक हिंदू परिवार के लोग पूरी शिद्दत से मोहर्रम का पर्व मनाते आ रहे
मुस्लिम रीति रिवाज के साथ फतिहा पढ़ते हुए ढोल नगाड़े बजाते हुए झरनी गीत गाते हैं
इमामबाड़ा के चारों ओर घूम-घूम कर झरनी गीत गाते हैं
स्थानीय लोग ने कहा कि गांव में करीब तीन पीढ़ी पूर्व से स्वर्गीय छेदी साह के मजार पर मोहर्रम पर्व के मौके पर मुस्लिम रीति रिवाज से तजिया जुलूस निकाला जाता है
यह परंपरा जिला के लिए एक बड़ी मिसाल व संदेश है
कटिहार जिला के हसनगंज प्रखंड के जगरनाथपुर पंचायत के हरिपुर महमदिया गांव में तकरीबन 100 वर्षों से श्रद्धा पूर्वक हिंदू परिवार के लोग पूरी शिद्दत से मोहर्रम का पर्व मनाते आ रहे हैं। पर्व आने के कुछ दिन पूर्व से ही इमामबाड़ा की साफ सफाई एवं रंग रोगन करते हुए हर लोग पूरी इबादत से मोहर्रम पर्व में अपने-अपने परिवारों के साथ इकट्ठा होकर स्व० छेदी साह के मजार इमामबाड़ा में निसान खड़ा कर चारों ओर केला के पेड़ से सजाते हैं।
मुस्लिम रीति रिवाज के साथ फतिहा पढ़ते हुए ढोल नगाड़े बजाते हुए झरनी गीत गाते हैं । यह परंपरा पिछले सैकड़ों वर्षों से गांव में कायम है । यहां के हिंदू समाज के परिवार इमाम हुसैन की सदाओं में उनके जयकारे के साथ जुलूस निकालते हैं।इमामबाड़ा के चारों ओर घूम-घूम कर झरनी गीत गाते हैं। मौके पर स्थानीय लोग ने कहा कि गांव में करीब तीन पीढ़ी पूर्व से स्वर्गीय छेदी साह के मजार पर मोहर्रम पर्व के मौके पर मुस्लिम रीति रिवाज से तजिया जुलूस निकाला जाता है, जो हिंदू मुस्लिम एकता की अनूठी मिसाल है। उन लोगों ने कहा कि स्वर्गीय छेदी साह के मजार पर मुहर्रम के मौके पर पौराणिक परंपरा के साथ निसान खड़ा कर दूध लावा, मिठाई पान आदि को लेकर पूजा अर्चना की जाती हैं। साथ ही अपने और अपने पूरे परिवार समेत गांव में सुख शांति समृद्धि बनी रहे, इसकी कामना किया जाता है। पूजा अर्चना के बाद माथा टेक दुआ मांगते हैं। साथ ही एक दूसरे के बीच प्रसाद का भी वितरण किया जाता है कहा कि इस मजार पर मांगी गई। हर मन्नतें लोगों की पूरी होती है। इस दौरान उन लोगों ने कहा कि यह मोहर्रम का पर्व आपसी भाईचारा व श्रद्धा का प्रतीक है। इस त्योहार के माध्यम से आने वाले पीढ़ी को बड़ी संदेश मिलते रहेगी। मौके पर गांव के लोगों ने इस पर्व पर लाठी खेलते हुए इमाम हुसैन के जयकारे भी लगाते हैं । उन्होंने कहा कि हिंदू समाज के परिवार ने बड़े विधि विधान के साथ स्वर्गीय छेदी साह के मजार पर निशान खड़ा करते हुए ढोल नगाड़े के साथ त्यौहार मनाते हैं। आगे कहा कि जिस तरह हिन्दू परिवार पूरी सिद्दत से अपना त्यौहार मनाता हैं। उसी आदर और सत्कार से मुहर्रम में भी निसानदारी भी करता है। यहां का हर बासिन्दा अपने परिवार साथ ताज़िया को सम्मान के साथ रख इबादत करता है। यह परंपरा जिला के लिए एक बड़ी मिसाल व संदेश है।
बाइट -- - मनोज मंडल, पूर्व प्रमुख, हसनगंज
बाइट -- जयप्रकाश साह, छेदी साह का वंशज
बाइट -- अनिल कुमार साह, छेदी साह के परिवार का अंग
-- विजुअल --
0
Share
Report
Sukma, Chhattisgarh:
बस्तर में खौफ का दूसरा नाम माने जाने वाले नक्सली हिड़मा के जिस साथी का नाम कभी पुलिस की हिट लिस्ट में था — आज उसी का परिवार शिक्षा की मुख्यधारा में मिसाल बन गया है। सुकमा ज़िले से खबर है कि आत्मसमर्पित नक्सली रमेश कुंजाम की बेटी संध्या कुंजाम ने NEET परीक्षा पास कर डॉक्टर बनने का रास्ता साफ कर लिया है। बस्तर में यह सिर्फ एक परीक्षा की सफलता नहीं, बल्कि सोच और दिशा के बदलाव की गूंज है।
रमेश कुंजाम ने साल 2002 में नक्सल संगठन छोड़कर आत्मसमर्पण किया था। शासन ने उन्हें गोपनीय सैनिक बनाया और बाद में वे प्रधान आरक्षक के पद पर पदस्थ हुए। आज उनकी बेटी की ये सफलता ये बताती है कि अगर मौका और दिशा मिले तो बंदूक छोड़ने वाले हाथ समाज का निर्माण भी कर सकते हैं। रमेश खुद कहते हैं कि प्रशासन और शासन की मदद के बिना ये मुमकिन नहीं था।
संध्या समेत कुल 58 बच्चों को जिला प्रशासन द्वारा संचालित ‘क्षितिज संस्थान’ में निःशुल्क कोचिंग दी गई थी। इनमें से 43 ने NEET और 3 ने JEE परीक्षा पास की है। बस्तर जैसे दूरस्थ और संवेदनशील इलाके से निकली यह कामयाबी साबित करती है कि अब यहां के युवाओं की पहचान खौफ नहीं, काबिलियत बनती जा रही है।
बाईट - देवेश ध्रुव कलेक्टर सुकमा
0
Share
Report
Gobindpura, Punjab:
Banur - पंजाब सरकार की तरफ से नशा तस्करों के खिलाफ चलाई गई युद्ध नशों के विरुद्ध मुहिम के तहत आज बनूड़ के वार्ड नंबर 7 मोहल्ला सैनियां वाला में कार्रवाई को अंजाम दिया गया। एसएसपी पटियाला वरुण शर्मा ने बताया के नशा तस्कर के घर पर आज पीला पंजा चलाया गया है। नाजायज ढंग से संपत्ति बनाई गई और पंजाब तक सरकार की तरफ से नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है। नशा तस्कर के खिलाफ विभिन्न स्थानों में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले दर्ज है।
0
Share
Report
Sikar, Rajasthan:
सीकर
मौसम का बदला मिजाज
एंकर
सीकर अल सुबह से बादलों की आवाजाही के बाद दोपहर को बारिश का दौर शुरू हुआ दोपहर में तेज बारिश शुरू हुई बरसात से मौसम भी सुहाना हो गया तेज बारिश के चलते शहर के कहीं निचले इलाकों में जल भराव की समस्या से लोग परेशान रहे। सीकर के नवलगढ़ रोड पुलिया इलाका और राधा किशनपुरा अंडरपास सहित कई निचले इलाकों में जल भराव हो गया जिससे लोगो को दिक्कतो का सामना करना पड़ा। जल भराव से नवलगढ़ रोड इलाका आवाजाही नही हो पा रही।
0
Share
Report
Alwar, Rajasthan:
एंकर,विजुअल,बाइट
अलवर शहर में भगवान जगन्नाथ जी की रथ यात्रा आज सुबह 4 बजे रूपबास पहुंचकर भक्तों के जयकारों के बीच संपन्न हुई. जैसे ही रथ ने शहर की सीमाएं पार कीं. पूरा वातावरण ढोल-नगाड़ों और हर हर महादेव, जय जगन्नाथ के नारों से गूंज उठा. सजी-धजी झांकियों ने शहर के कोने-कोने को भक्ति और उल्लास से भर दिया. रथ यात्रा के संपन्न होते ही रूपबास में जगन्नाथ जी ने अपने श्रद्धालुओं को दर्शन दिए. इसके साथ ही मेले की भव्य शुरुआत हो गई है. मेले में झूले, खान-पान के स्टॉल और धार्मिक झांकियां सज चुकी हैं. न सिर्फ अलवर, बल्कि दिल्ली, जयपुर, हरियाणा सहित कई राज्यों से श्रद्धालु इस मेले का हिस्सा बनने पहुंच रहे हैं.
नगर निगम आयुक्त जितेंद्र सिंह नरूका ने मेले स्थल का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि मेले को सुव्यवस्थित और स्वच्छ बनाए रखने के लिए व्यापारी वर्ग को एक विशेष डस्टबिन उपलब्ध कराया गया है. जिसमें वे कचरा डालेंगे, ताकि आसपास गंदगी ना फैले. आयुक्त ने आमजन से अपील की है कि वे भी साफ-सफाई में सहयोग करें.
वहीं दूसरी ओर पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद है. मेले में सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस के ब्रज वाहन सहित दमकल वाहन भी तैनात हैं. समय-समय पर पुलिस गश्त कर रही है और भीड़ पर नजर बनाए हुए है. फिलहाल श्रद्धा, सुरक्षा और सफाई के त्रिवेणी संगम के साथ मेले की शुरुआत जोश और उल्लास के साथ हो चुकी है.
बाइट___ पुष्पेंद्र शर्मा,, मंदिर के महंत
बाइट___ जितेंद्र नरूका.,,नगर निगम आयुक्त
0
Share
Report
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:
महोदय पूरी खबर r4 से भेजी गई है जिसमें एक bite कम थी वह r5 से अपलोड की है
बाइट,,,प्रेमसुख शर्मा, हिंदू संघर्ष समिति, पदाधिकारी कुंभलगढ़
जिला, राजसमंद
जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
0
Share
Report