Back
रामगढ़ राज परिवार का बड़ा तोहफा: 30 एकड़ जमीन विनोबा विश्वविद्यालय को!
Hazaribagh, Jharkhand
हजारीबाग विनोबा भावे विश्वविद्यालय को राज परिवार ने एक बड़ा तोहफा दिया है. रामगढ़ राजघराने की युवराज सौरभ नारायण सिंह ने लगभग 30 एकड़ जमीन विनोबा भावे विश्वविद्यालय को देने का ऐलान किया है. इसे लेकर रूपरेखा भी तैयार की जा रही है .सौरभ नारायण सिंह ने कहा कि राज परिवार हमेशा शिक्षा को प्राथमिकता देता रहा है . इस परंपरा को आगे बढ़ते हुए विनोबा भाव विश्वविद्यालय को जमीन तोहफा स्वरूप दिया जा रहा है.
रामगढ़ राज घराने के युवराज सौरभ नारायण सिंह ने पदमा किला के आसपास का लगभग 30 एकड़ जमीन विनोबा भावे विश्वविद्यालय को दान देने का ऐलान किया है. हजारीबाग पहुंचे हजारीबाग के पूर्व विधायक सह युवराज सौरभ नारायण सिंह ने कहा कि पिछले कई दिनों इसे लेकर तैयारी चल रही थी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और राज्यपाल संतोष गंगवार से मुलाकात कर जानकारी भी दी जा चुकी है .इन्होंने कहा कि जिस तरह से दिल्ली में विश्वविद्यालय के दो-दो कैंपस हैं. इसी आधार पर हजारीबाग में भी विनोबा भावे विश्वविद्यालय का दो कैंपस होगा. इनका कहना है कि विश्वविद्यालय का नॉर्थ कैंपस पदमा में बने इसे लेकर प्रयास किया जा रहा है. हजारीबाग एजुकेशन हब है, परिवार हमेशा शिक्षा को लेकर काम करते रहा है. इसी सोच को देखते हुए विश्व विद्यालय को जमीन मुहैया कराया जा रहा है. सौरभ नारायण सिंह ने यह प्रस्ताव भी दिया है कि उनके दादा राजा बहादुर कामाख्या नारायण सिंह के नाम पर कैंपस का नाम रखा जाए और विश्वविद्यालय विनोबा भावे के नाम पर हो. इन्होंने यह भी कहा कि भूदान के प्रणेता संत विनोबा भावे के साथ दादाजी का बेहतर संबंध था. आंदोलन के समय 2 लाख एकड़ जमीन भी दान में दिए थे. एक बार फिर राज परिवार विनोबा भावे विश्वविद्यालय को जमीन दान में दे रहा है .इसका एक मात्र उद्देश्य है क्षेत्र को एजुकेशन हब के रूप में विकसित किया जा सके .
Byte.... युवराज सौरभ नारायण सिंह, रामगढ़ राज परिवार
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement