Back
प्रतापगढ़ में मोटर चोरी का बड़ा खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार!
Pratapgarh, Rajasthan
Slug : 0607ZRJ_PRTP_GIRFTAR_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : दो आरोपी गिरफ्तार, तीन मोटर बरामद, मोटर चोरी का पर्दाफाश
एंकर/इंट्रो : छोटीसादड़ी में बढ़ती चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से प्रतापगढ़ पुलिस की ओर से चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत छोटीसादड़ी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने मोटर चोरी के मामले में दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की तीन मोटरें बरामद की हैं। सीआई प्रवीण टांक ने बताया कि मामलें में घनश्याम माली निवासी छोटीसादड़ी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि मंशापूर्ण महादेव मंदिर के पास निर्माणाधीन धर्मशाला से ट्यूबवेल में लगी मोटर, केबल व पाइप चोरी हो गए। पुलिस जांच में सामने आया कि स्थानीय कबाड़ी रूस्तम खान व उसके साथी इकराम मलिक ने यह वारदात अंजाम दी। पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट के जरिए दोनों आरोपियों को उप कारागृह छोटीसादड़ी से हिरासत में लेकर पूछताछ की। जिसमें उन्होंने चोरी की वारदात कबूल की। टीम ने इनके कब्जे से चोरी की तीन मोटर बरामद की हैं। फिलहाल पुलिस अन्य फरार साथियों की तलाश में जुटी है।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Sambhal, Uttar Pradesh:
लोकेशन संभल
रिपोर्टर सुनील सिंह
डेट 6/7/2025
संभल में आज मुहर्रम के जुलूस में पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बावजूद एकता पुलिस चौकी इलाके के नखासा थाना इलाके में ढोल बजाने को लेकर युवकों के बीच जमकर मारपीट हो गई ,मारपीट के दौरान युवकों के बीच जमकर लात घूंसे चले , युवकों की आपस में हुई मारपीट से काफी देर तक अफरा तफरी का माहौल रहा , युवकों की आपसी मारपीट का लाइव वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ,पुलिस मारपीट के मामले की जांच कर रही हे ।
मामला संभल सदर कोतवाली इलाके की एकता पुलिस चौकी के नखासा बाजार का है ।
फीड डिटेल
लाइव विजुअल
0
Share
Report
Noida, Uttar Pradesh:
लखनऊ
लखनऊ में बड़ी साइबर ठगी का खुलासा
फर्जी CBI अधिकारी बनकर लोगों से की गई 47 लाख की ठगी।
देशभर में फैले साइबर ठगों के गिरोह का लखनऊ साइबर क्राइम ने किया पर्दाफाश।
पीड़ित को व्हाट्सएप कॉल, वीडियो कॉल और ईमेल के जरिए डराकर ठगे पैसे।
उड़ीसा से दो साइबर अपराधी गिरफ्तार – रंजीत कुमार बेहरा और जय कुमार शाहू।
जय कुमार साहु उड़ीसा में सरकारी शिक्षक – एक खाते में महीनों में 5 करोड़ का ट्रांजेक्शन!
ठगी के पैसों को क्रिप्टो करेंसी में बदलते थे – USDT में कनवर्जन का इस्तेमाल।
अपराधी खुद को CBI, प्रवर्तन निदेशालय और कोर्ट अधिकारी बताकर लोगों को करते थे ब्लैकमेल।
पीड़ितों को "डिजिटल गिरफ्तारी" और "अरेस्ट वारंट" का डर दिखाकर ठगे करोड़ों।
ठगी की रकम Run Paisa और अन्य प्लेटफॉर्म से ट्रांसफर कर खाते बदलते रहते थे।
पुलिस को आरोपियों के पास से कई मोबाइल नंबर, आधार कार्ड और फर्जी दस्तावेज मिले।
पूछताछ में खुलासा – कई राज्यों में फैल चुका था इनका नेटवर्क।
डीसीपी क्राइम कमलेश दीक्षित की निगरानी में लखनऊ पुलिस ने रची कामयाब रणनीति।
तकनीकी टीम की मदद से ट्रेस कर उड़ीसा से दोनों आरोपियों को 4 जुलाई को दबोचा गया।
साइबर क्राइम थाना लखनऊ की बड़ी कामयाबी!
0
Share
Report
Bihar:
मोहर्रम जुलूस में उपद्रवियों का तांडव:पूजा सामग्री की दुकान में तोड़फोड़ का लाइव , जलजमाव में लाठी चटकाने और स्थानीय लोगों से बहस करने का वीडियो आया सामने ।
एंकर :समस्तीपुर जिले से मोहर्रम जुलूस को लेकर दो अलग-अलग घटनाएं सामने आई हैं, जहां जुलूस में शामिल उपद्रवियों ने जमकर हुड़दंग मचाया। पहली घटना समस्तीपुर नगर थाना क्षेत्र के मारवाड़ी बाजार की है, जहां जुलूस में शामिल कुछ हुड़दंगियों ने एक पूजा सामग्री की दुकान में जबरदस्त तोड़फोड़ की। दुकान का सामान सड़क पर फेंक दिया गया,
वहीं, दूसरी घटना वारिसनगर थाना क्षेत्र की है, जहां सड़क पर जलजमाव के बीच कुछ हुड़दंगी लाठियां चटकाते नजर आए। जिससे आसपास के लोगों को काफी परेशानी हुई। विरोध करने पर स्थानीय लोगों और हुड़दंगियों के बीच नोकझोंक भी हुई।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और उपद्रवियों की पहचान कर कार्रवाई की बात कही जा रही
0
Share
Report
Munger, Bihar:
राजासराय और कंदनी जंगल में शनिवार देर शाम जिला बल और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में नक्सलियों से मुठभेड़ । दोनों ओर से करीब 200 राउंड गोलियां चलीं। नक्सली नेता सुरेश कोड को पैर में गोली लगने की आशंका है। अंधेरे का फायदा देख घायल नक्सली उठाकर भाग निकले।
मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद के निर्देश पर शनिवार को राजासराय और कंदनी जंगल में जिला पुलिस बल ओर एसटीएफ पुलिस बल द्वारा सर्च अभियान चलाया गया था,इसी दौरान एसटीएफ को सूचना मिली थी कि जंगल में नक्सली दस्ते का जमावड़ा है। इसके बाद एसटीएफ डीएसपी सुनील कुमार के नेतृत्व में टीम ने जंगल में छापेमारी शुरू की। इसी दौरान नक्सली ओर पुलिस के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। नक्सलियों की ओर से 100 से ज्यादा राउंड फायरिंग की गई इधर पुलिस की ओर से भी करीब 80 से 85 राउंड गोलियां चलीं।
एसपी सैयद इमरान मसूद ने घटना की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि सुरेश कोड़ा नारायण बहादुर और एक अन्य के साथ दर्जनों नक्सली जंगल में सक्रिय थे। वही मुठभेड़ में सुरेश कोड को पैर में गोली लगी है। उसके साथी उसे लेकर भाग निकले।उन्होंने बताया कि रविवार सुबह पुलिस ने फिर से सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान 45 से ज्यादा खोखा बरामद किए गए।
इधर एसटीएफ सब इंस्पेक्टर विनय कुमार राय ने हवेली खड़गपुर थाना में आवेदन देकर सुरेश कौड़ा समेत तीन नक्सलियों को नामजद किया है। कई अज्ञात नक्सलियों पर भी केस दर्ज किया गया है।
हवेली खड़गपुर थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
0
Share
Report
Bettiah, Bihar:
Reporter _____ dhananjay dwivedi
Anchor ______ बेतिया से बड़ी खबर है जहां बैरिया प्रखंड के पुजहा पटजीरवा घाट पर गंडक नदी भीषण कटाव कर रही है गंडक नदी ने रौद्र रूप धारण कर ली है चंपारण तटबंध पर खतरा मंडराने लगा है तटबंध से नदी की दूरी मात्र तीस फिट की है कटावरोधी कार्य युद्धस्तर पर चलाया जा रहा है गंडक नदी के भीषण कटाव की सूचना पर बेतिया सांसद डा संजय जायसवाल विधायक के साथ कटास्थल पर पहुंचे जहां आक्रोशित ग्रामीणों सांसद विधायक को घेर लिया आक्रोशित ग्रामीणों एक के बाद एक सवालों का बौछार सांसद पर कर दिया आक्रोशित भीड़ के बीच घिरे सांसद डा संजय जयसवाल ने आक्रोशित भीड़ को शालीनता से समझा बुझा किसी तरह से शांत कराया सांसद ने ग्रामीणों से वादा किया की किसी भी सूरत में तटबंध को नहीं कटने दिया जायेगा हमने डीएम को बोल दिया है की तटबंध बचाने में जितना राशि लगे उतना लगाया जाय भीड़ से सांसद ने वादा किया नवंबर के बाद नदी में पक्का बांध का निर्माण कराया जायेगा बोल्डर पिचिंग कराया जायेगा भीड़ में घिरे सांसद पर सवालों का बौछार था महिलाओं को समझाते हुए सांसद बोले की नदी पूछ के नही बह रही है बताव त ओके आदेश दे दी होने बहे केहू के मत डेरवा व जान ना इंजीनियर भाग जाएगा तो कैसे काम होगा भीड़ से युवकों ने सवाल किया बूथ नंबर 13 पर सांसद जी बीजेपी को हमलोग 95 प्रतिशत वोट दिए है सांसद आक्रोशित लोगों से घिरे रहे लोगों की नाराजगी झेलते रहे शालीनता से जवाब दे देकर किसी तरह से आक्रोशित भीड़ को शांत कराने में सफल हो गए करावरोधी कार्य युद्धस्तर पर चलाया जा रहा है सैंड बैग हाथी पांव जाली के सहारे कटाव रोकने का काम किया जा रहा है अभियंताओं की टीम तटबंध पर कैंप कर रही है सैकड़ो मजदूर दिन रात काम कर रहे है गंडक नदी विकराल रूप धारण की है जिससे ग्रामीणों में भय और दहशत का माहौल है चंपारण तटबंध टूटने पर बैरिया ब्लाक के दर्जनों गांव जलमग्न हो जायेंगे लाखो की आबादी बर्बाद और तबाह हो जायेगी
सांसद ने ग्रामीणों से कहा की हम डीएम को बोल दिए है जितना राशि लगेगा कटावरोधी कार्य में उतना लगाया जाय तटबंध को नहीं कटने दिया जाएगा हम आपलोगों से वादा करते है नवंबर में यहां बोल्डर पिचिंग कर कटाव पर पूर्णतः रोक लगा दिया जाएगा
वही आमलोगों का कहना है की जो पहले कटावरोधी कार्य हुआ था उसमे लूट खसोट हुआ था अगर वह ठीक से हुआ होता तो आज यहां कटाव नही होता
_________ लेकिन सवाल उठता है बाढ़ पूर्व तैयारी का पोल खुल गया है जल संसाधन विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है हर साल बरसात में चंपारण तटबंध पर गंडक नदी का दबाव बनता है हर साल बांध टूटता है उसके बावजूद भी स्थाई निदान कटाव को रोकने के लिए नहीं किया जाता है सैकड़ो करोड़ सरकार बरसात पूर्व बाढ़ कटाव को लेकर खर्च करती है लेकिन हर साल बाढ़ कटाव का दंश आम जनता झेलती है
बाइट___ डा संजय जायसवाल_सांसद,बेतिया
बाइट__ग्रामीण
संजय जायसवाल से सवाल जवाब
0
Share
Report
Delhi, Delhi:
रिपोर्ट — चरणसिंह सहरावत
लोकेशन — द्वारका,
स्टोरी :-- द्वारका सेक्टर-17 में नजफगढ़ जिला भारतीय जनता पार्टी के नव-निर्मित कार्यालय का डिजिटल उद्घाटन भव्य समारोह के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे.पी. नड्डा ने नई दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यालय का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं और आमजन की बड़ी भागीदारी रही। वक्ताओं ने संगठनात्मक एकता, जनसेवा और बूथ स्तर तक भाजपा को मजबूत करने की बात कही। दिल्ली के वरिष्ठ भाजपा नेता पंकज सिंह और नजफगढ़ जिला भाजपा अध्यक्ष श्रीमती राज गौतम सहित अनेक वरिष्ठ नेताओं ने मंच से संबोधित किया। भाजपा के इस नव-निर्मित कार्यालय को आधुनिक सुविधाओं से युक्त बनाया गया है, जहां कार्यकर्ताओं को बेहतर वातावरण में काम करने का अवसर मिलेगा। यह केंद्र क्षेत्रीय जनता और पार्टी के बीच संवाद और समन्वय का मजबूत माध्यम बनेगा।
बाइट -- पंकज सिंह ( मंत्री दिल्ली सरकार )
0
Share
Report
Delhi, Delhi:
न्यू उस्मानपुर तीसरा पुस्ता यमुनापार बन्द पड़ी दुकान में मिला युवक का शव।
उत्तर पूर्वी दिल्ली न्यू उस्मानपुर अंतर्गत नाले वाले रोड पर 2 मंजिला मकान के ग्राउंड फ्लोर पर बनी एक दुकान पर एक युवक का गला सड़ा शव मिला पुलिस मौके पर।
उत्तर-पूर्वी दिल्ली यमुनापार के न्यू उस्मानपुर इलाके में उस समय सनसनी फैल गई. जब एक बंद पड़ी दुकान से सड़ी-गली हालत में एक युवक का शव बरामद हुआ. घटना दोपहर की है जब स्थानीय लोगों ने तेज़ बदबू की शिकायत पुलिस को दी गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.
मामला ई-75, थर्ड पुष्ता, न्यू उस्मानपुर का है।
उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी आशीष मिश्रा ने बताया कि रविवार दोपहर में सूचना मिली कि न्यू उस्मानपुर इलाके के तीसरा पुस्ता पर एक किराए की दुकान से दुर्गंध आ रही है.
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची. पुलिस टीम ने देखा कि दुकान बाहर से बंद थी और आसपास के लोग बता रहे थे कि कई दिनों से बदबू आ रही थी. शुरू में लोगों को लगा कि बदबू पास के नाले से आ रही है, लेकिन जब पास जाकर देखा गया तो रोटी की दुकान जो बाहर से ताला लगा हुआ था उस दुकान से बदबू का आना स्पष्ट हुआ.
पुलिस ने जब दुकान का ताला तोड़ा तो अंदर का नज़ारा डरावना था. फर्श पर एक व्यक्ति का शव पड़ा था जो अर्ध-विक्षिप्त स्थिति में सड़ चुका था. शव की पहचान 35 वर्षीय मोहम्मद इदरीश के रूप में हुई है. मृतक उक्त दुकान को किराए पर लेकर रोटी बनाने का काम करता था.
डीसीपी नें बताया की
घटनास्थल पर क्राइम टीम व एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम भी पहुंची और मौके की बारीकी से जांच की. शव को पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल भेज दिया गया है.
पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में किसी तरह की बाहरी चोट के निशान नहीं मिले हैं, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मृत्यु के असली कारणों का खुलासा हो सकेगा।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आखिरी बार मृतक को कब और किसने देखा था। फिलहाल क्षेत्र में भय और आशंका का माहौल बना हुआ है।
बाइट -- मकान मालिक
बाइट -- पड़ोसी महिला
rakesh chawla
north east delhi
9999186003
0
Share
Report
Saharsa, Bihar:
LOCATION - SAHARSA
REPORT - VISHAL KUMAR
exclusive....
एंकर - खबर सहरसा से है जहां मुहर्रम पर्व को लेकर ताजिया जुलूस के दौरान अचानक भगदड़ मच गई जिसके बाद आस पास अफरा तफरी का माहौल हो गया. घटना बिहरा थाना क्षेत्र के लौकही गांव की है. भगदड़ का वीडियो शोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि ताजिया मिलन के दौरान अचानक भगदड़ की स्थिति हो गई और लोगों की भीड़ जहां तहां भागने लगी हालांकि इस भगदड़ में किसी के हताहत होनी की सूचना नही है, लेकिन जिस तरह मुहर्रम पर्व से पूर्व पुलिस प्रशासन दावा कर रही थी वो दावे कहीं न कहीं फेल होते दिख रहैं हैं. हालांकि पुलिस की टीम ने बाद में भगदड़ को किसी तरह शांत कराया.
0
Share
Report
Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विजुअल ,बाइट
एक नौ वर्षीय बालक की पानी के जोहड़ में डूब कर हुई मौत.कल शाम शनिवार से था लापता. आज थाने में गुमशुदी का मामला कराया था दर्ज.
कठूमर थाना प्रभारी महेश तिवाडी ने बताया कि सीटाहेड़ा निवासी साकिर खान ने कठूमर थाने में रविवार को मामला दर्ज कराया. कि उसका पुत्र 9 वर्षीय बालक आशिक 6 जुलाई शनिवार को दोपहर 1:00 बजे से घर से गायब है. मामला दर्ज कर जांच की गई. सूचना पर टिटपुरी के पास एक पानी के जोहड़ में बच्चे की लाश मिली. जिसकी पहचान लापता बालक आशिक के रूप में हुई. जिसका पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.
वाइट:- महेश तिवाडी, थाना प्रभारी कठूमर
0
Share
Report
Gorakhpur, Uttar Pradesh:
Date: 6-07- 2025
रिपोर्ट: पीटीसी वॉल्क थ्रू: नागेन्द्र मणि त्रिपाठी.
स्थान: गोरखपुर
स्लग: गोरखपुर: यहां अब गोवंश की हत्या नहीं होती, गौ माता लोगों के लिए रोजगार की साधन बनी, अर्थव्यवस्था कर रही मजबूत।
एंकर: गोरखपुर में किसानों और पशु पालकों के लिए वरदान बनी 'नंदिनी कृषक समृद्धि योजना', 50 फीसद अनुदान वाली इस योजना से दूध का उत्पादन बढ़ने के साथ उन्नत नस्ल वाले पशुधन का संरक्षण और संवर्धन भी होगा।
फिलहाल इस योजना को पायलट प्रोजेक्ट के रूप प्रदेश के गोरखपुर समेत कई जिलों में शुरू किया गया है। योजना के तहत जिले में पशुपालकों को अनुदान देकर चार डेयरी यूनिट खोली गयी हैं।
नंदनी दुग्ध मिशन' चला रही योगी सरकार दरअसल, देश की आबादी के लिहाज से सबसे बड़े राज्य यूपी की अधिकांश जनता ग्रामीण क्षेत्रों में रहती है। ग्रामीण आबादी के जीविकोपार्जन का मुख्य स्रोत कृषि और पशपालन ही है।
सबसे बड़े राज्य यूपी की अधिकांश जनता ग्रामीण क्षत्रों में रहती है। ग्रामीण आबादी के जीविकोपार्जन का मुख्य स्रोत कृषि और पशुपालन है। वर्तमान में कृषि क्षेत्र के कुल योगदान में पशुपालन का योगदान 29.3 प्रतिशत है। पशुधन विकास के क्षेत्र में अग्रणी और दूध उत्पादन में देश में प्रथमा स्थान पर होने के बावजूद उत्तर प्रदेश में प्रति पशु उत्पादकता कम है वहीं, प्रदेश में देशी गायों की उत्पादकता 3.6 किग्रा और भैंसों की उत्पादकता 5.02 किग्रा प्रतिदिन प्रति पशु है। जबकि पंजाब और हरियाणा में अधिक है। इसका मुख्य कारण यूपी में उच्च गुणवत्ता वाले दुधारू पशुओं की कमी है। इसे देखते हुए वर्तमान में योगी सरकार पशुपालन के क्षेत्र में उद्यमिता विकास के लिए 'नंद बाबा दुग्ध मिशन के तहत गोरखपुर जनपद के एनएच 28 पर स्थित कुसुमी बाजार से सटे बहरामपुर में नंदिनी कृषक समृद्धि योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023,24 में चयनित स्वदेशी साहीवाल गोवंश की राजहंस डेयरी की इकाई की लाभार्थी इंदु सिंह ने स्थापित किया है जो अत्याधुनिक सुख सुविधाओं से युक्त है। डेरी फार्म में विद्युत कनेक्शन नहीं लिया गया है और उसे और डेयरी फार्म को चलाने के लिए सोलर पैनल का इस्तेमाल किया गया है जिससे डेयरी फार्म में लगे पंखे व सारे उपकरण यंत्र सुचारू रूप से संचालित होते हैं सोलर पैनल से चलने वाले यंत्रों के कारण डेयरी संचालक को विद्युत बिल के बोझ से मुक्ति भी मिल रही है। जी मीडिया से बात करते हुए मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉक्टर धर्मेंद्र पांडेय ने बताया कि फिलहाल तो इस परियोजना के दो विकल्प हैं पहला 62 लाख 50 हजार रुपये की लागत वाली यूनिट में साहीवाल, गिर या थारपारकर नस्ल के 25 गोवंश के लिए एक लाख रुपये प्रति गोवंश के आधार पर आगणन किया जाएगा। 61 लाख रुपये की लागत वाली यूनिट में साहीवाल, गिर या थारपारकर के साथ गंगातीरी नस्ल के अधिकतम पांच गोवंश के लिए गंगातीरी गोवंश का क्रय मूल्य 70 हजार रुपये प्रति गोवंश के आधार पर किया जाएगा। शेष अन्य नस्ल के लिए यह दर एक लाख रुपये प्रति गोवंश होगी। दोनों ही विकल्पों में परियोजना लागत का 50 प्रातिशत अनुदान सरकार देगी। यानी 62 लाख 50 हजार रुपये वाली यूनिट के लिए 31 लाख 25 हजार तथा 61 लाख रुपये वाली यूनिट के लिए 30 लाख 50 हजार रुपये का अनुदान मिलेगा। यूनिट लगाने के लिए परियोजना लागत का 15 प्रतिशत लाभार्थी को स्वयं लगाना होगा जबकि 35 प्रतिशत वित्त पोषण बैंक ऋण से होगा। पहले चरण में गोरखपुर में कुल 6 डेयरी यूनिट की स्थापना की गई है वहीं दूसरे चरण में चार डेयरी उत्पाद की स्थापना की गई है। जो किसानों के लिए वह बेरोजगारों के लिए रोजगार की प्रमुख साधन बनी हुई है ।
Bio- आधारभूत संरचना तैयार होने व सत्यापन के बाद 25 प्रतिशत अनुदान प्राप्त होगा। दूसरे चरण में 25 दुधारू गोवंश के नियमानुसार क्रय एवं इसके सत्यापन के बाद 12.5 प्रतिशत तथा तीसरे चरण में 25 दुधारू गोवंश में से 10 संतति उत्पन्न होने और सत्यापन के बाद 12.5 प्रतिशत अनुदान उपलब्ध होगा। इस योजना में आवेदन के लिए आवेदक को गोवंश या महिष पालन के क्षेत्र में तीन साल का अनुभव और इस संबंध में पशु चिकित्सा अधिकारी से प्रमाण पत्र हासिल होना चाहिए। आवेदक के पास यूनिट लगाने के लिए आधा एकड़ तथा चारा उत्पादन के लिए डेढ़ एकड़ भूमि होनी चाहिए। पूर्व में संचालित कामधेनु, मिनी कामधेनु या माइक्रो कामधेनु योजना के लाभार्थियों को नंदिनी कृषक समृद्धि योजना का लाभ नहीं दिया जा सकेगा।
बाईट- डॉक्टर: धर्मेन्द्र पाण्डेय, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी गोरखपुर।
बाईट- सूर्यनाथ सिंह, डेयरी संचालक इंदु सिंह के पति।
0
Share
Report