Back
प्रतापगढ़ में मोटर चोरी का बड़ा खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार!
Pratapgarh, Rajasthan
Slug : 0607ZRJ_PRTP_GIRFTAR_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : दो आरोपी गिरफ्तार, तीन मोटर बरामद, मोटर चोरी का पर्दाफाश
एंकर/इंट्रो : छोटीसादड़ी में बढ़ती चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से प्रतापगढ़ पुलिस की ओर से चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत छोटीसादड़ी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने मोटर चोरी के मामले में दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की तीन मोटरें बरामद की हैं। सीआई प्रवीण टांक ने बताया कि मामलें में घनश्याम माली निवासी छोटीसादड़ी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि मंशापूर्ण महादेव मंदिर के पास निर्माणाधीन धर्मशाला से ट्यूबवेल में लगी मोटर, केबल व पाइप चोरी हो गए। पुलिस जांच में सामने आया कि स्थानीय कबाड़ी रूस्तम खान व उसके साथी इकराम मलिक ने यह वारदात अंजाम दी। पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट के जरिए दोनों आरोपियों को उप कारागृह छोटीसादड़ी से हिरासत में लेकर पूछताछ की। जिसमें उन्होंने चोरी की वारदात कबूल की। टीम ने इनके कब्जे से चोरी की तीन मोटर बरामद की हैं। फिलहाल पुलिस अन्य फरार साथियों की तलाश में जुटी है।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Saharanpur, Uttar Pradesh:
Date....6.7.2025
Name... Neena jain
location... saharanpur
anchor....फांसी पर लटका मिला शादीशुदा व्यक्ति का शव परिजनों ने पत्नी पर लगाया हत्या का आरोप पुलिस जांच में जुटी।
सहारनपुर के थाना मंडी क्षेत्र की श्याम नगर कॉलोनी में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान सौरभ के रूप में हुई है। परिजनों ने आरोप लगाया कि सौरभ की पत्नी से कई सालों से विवाद चल रहा था और इसी मानसिक तनाव के चलते सौरभ ने आत्महत्या कर ली। परिजनों का आरोप है कि पत्नी के किसी व्यक्ति से अवैध संबंध थे, जिससे सौरभ मानसिक रूप से बेहद परेशान रहता था। उन्होंने बताया कि इस वजह से घर में आए दिन झगड़े होते थे।सौरभ का शव कमरे में संदिग्ध हालत में मिला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने मांग की है कि सौरभ को आत्महत्या के लिए उकसाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
बाइट सोनम, मर्तक युवक की बड़ी बहन
बाइट - रवि कुमार मृतक युवक के बड़े रवि कुमार मृतक युवक के भाई
0
Share
Report
Noida, Uttar Pradesh:
ये फीड दिल्ली एनसीआर के सर्वर में मिलेगा ।
झूठे वादों का सौदागर: सोशल मीडिया के जरिये विदेश नौकरी का फर्जी सपना
थाना 58, नोएडा पुलिस और साइबर टीम ने एक शातिर ठग गली प्रेम कुमार संदीप को गिरफ्तार किया है, जो सोशल मीडिया पर विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा देकर बेरोजगारों से ठगी करता था।
कोझिकोड (केरल) निवासी दो युवकों ने शिकायत दर्ज कराई कि आरोपी ने उन्हें सऊदी अरब की अरोया क्रूज कंपनी में नौकरी का वादा किया। आइथम टॉवर, नोएडा बुलाकर उनसे पासपोर्ट, दस्तावेज और क्रमशः 84,000 व 1,80,000 ठग लिए। बदले में फर्जी एयर टिकट, नियुक्ति पत्र और गारंटी लेटर व्हाट्सएप पर भेजा गया।
पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर जांच शुरू की। 6 जुलाई 2025 को लोकल इंटेलिजेंस की मदद से आरोपी को आइथम टॉवर, सेक्टर-62 के पास से दबोचा गया। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह पहले मर्चेंट नेवी में काम करता था और उसी अनुभव का फायदा उठाकर 2022 में विशाखापट्टनम में एक फर्जी कंपनी बनाकर युवाओं से ठगी करने लगा।
बाइट एडीसीपी सुमित कुमार शुक्ला
0
Share
Report
0
Share
Report
Greater Noida, Uttar Pradesh:
ये फीड दिल्ली एनसीआर के सर्वर में मिलेगा।
ग्रेटर नोएडा में सोशल मीडिया पर फर्जी महिला प्रोफाइल बनाकर ठगी करने वाले दो आरोपियों को सूरजपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से दो मोबाइल फोन और एक पल्सर मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
पीड़ित ने 5 जुलाई 2025 को सूरजपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। आरोपियों ने फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप पर मानसी, संजू और नंदनी नाम से फर्जी प्रोफाइल बनाए। उन्होंने खुद को अविवाहित लड़कियां बताकर शादी का प्रस्ताव रखा।
आरोपियों ने मेडिकल इमरजेंसी, पारिवारिक संकट और शादी की तैयारी जैसे बहाने बनाकर पीड़ित से 4.50 लाख रुपये ठग लिए। जब पीड़ित ने शादी के लिए जोर दिया, तो आरोपियों ने खुद को कथित लड़कियों का भाई बताया। उन्होंने पीड़ित को जेल भिजवाने की धमकी दी और गाली-गलौज करते हुए 20 हजार रुपये और ऐंठ लिए।
पुलिस ने तकनीकी साक्ष्य और इलेक्ट्रॉनिक निगरानी की मदद से अमित उर्फ आरव और मोहम्मद रिजवान को गिरफ्तार किया। मामले में धारा 318(4)/308(5)/308(7)/352/351(3) बीएनएस और 66डी आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।
0
Share
Report
Sirsa, Haryana:
सिरसा।
सिरसा में बीजेपी कार्यालय का हुआ उद्घाटन।
नई दिल्ली से बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने किया उद्घाटन।
हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ोली रहे मौजूद।
सिरसा में भाजपा कार्यालय का हुआ उद्घाटन।
राज्यसभा सांसद सुभाष बराला, कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार पंवार रहे मौजूद।
सिरसा।
सिरसा में भाजपा कार्यालय का हुआ उद्घाटन।
राज्यसभा सांसद सुभाष बराला , कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार पंवार ने किया उद्गाटन।
नई दिल्ली में भाजपा के मुख्यालय में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने किया उद्घाटन।
भाजपा मुख्यालय में हरियाणा में सीएम नायब सिंह सैनी , भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ोली रहे मौजूद।
सिरसा में राज्यसभा सांसद सुभाष बराला का संबोधन।
सुभाष बराला का बयान आज का दिन हरियाणा के सिरसा के लिए ऐतिहासिक है।
आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है बीजेपी कार्यालय।
कार्यालय में कार्यकर्ताओं के बैठने के लिए अच्छी व्यवस्था की गई।
2014 में जब केंद्र और प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनी तो तत्कालीन बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने देश में सभी जगहों पर कार्यालय बनाने का किया था आह्वान।
सुभाष बराला का बयान 2014 में वे हरियाणा में बीजेपी के अध्यक्ष थे।
बीजेपी के कार्यालय बने तो वो सौभाग्य से हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष थे।
0
Share
Report
Katni, Madhya Pradesh:
कटनी ब्रेकिंग
- कटनी में लगातार हो रही बारिश प्रशासन ने जारी किए कंट्रोल रूम नंबर
- बाढ़ से निपटने प्रशासन तैयार: हेल्पलाइन नंबर किए जारी
- कटनी में बारिश बनी चुनौती, प्रशासन ने जारी किए इमरजेंसी नंबर
- जलजमाव पर निगरानी तेज, नगर निगम प्रशासन-पुलिस ने जारी किए संपर्क नंबर
- निचली बस्तियों में खतरा बढ़ा, कटनी नगर निगम सहित प्रशासन अलर्ट मोड में
- कलेक्ट्रेट कंट्रोल रूम नंबर 07622-220070,07622-220071
- पुलिस कंट्रोल रूम के नंबर 7587615946,9691919706
- नगर निगम कटनी कंट्रोल रूम नंबर - 07622-292740
- जिले में सामान्य वर्षा 1029.9 मिलीमीटर हुई
- कार्यालय कलेक्टर(भूअभिलेख) ने दी जानकारी
- सामान्य वर्ष की तुलना में आज कुल 30.06 प्रतिशत वर्षा जिले में हुई
- गत वर्ष की तुलना में आज 173.1 प्रतिशत अधिक वर्ष जिले में हुई
बाइट नीलेश दुबे नगर निगम कमिश्नर
0
Share
Report
Jodhpur, Rajasthan:
सुपरफास्ट
जिला-जोधपुर
जिला रिपोर्ट - राकेश भारद्वाज
विधानसभा-बिलाड़ा
रिपोर्टर-दीपक कुमावत
7742565705
@ dk053522
बिलाड़ा
शहर भाजपा मंडल के तत्वाधान में रविवार को बुथ संख्या 261 डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती को बलिदान दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम में पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता व पार्षद मौजूद रहे
मंडल अध्यक्ष माधव सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में कार्यक्रम शुरू हुआ। कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और दीप प्रज्वलित किया।
वक्ताओं ने डॉ. मुखर्जी जम्मू-कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाने के लिए प्रतिबद्ध थे। उन्होंने धारा-370 हटाने की वकालत की और इसके लिए 1953 में बिना अनुमति जम्मू-कश्मीर की यात्रा की। वहां उन्हें गिरफ्तार कर नजरबंद किया गया, जहां 23 जून 1953 को उनकी रहस्यमय मृत्यु हो गई।
इस मौके पर नगरपालिका अध्यक्ष रूप सिंह परिहार, उपाध्यक्ष लक्ष्मण पटेल, पूर्व अध्यक्ष बाबूलाल राठौड़,सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
खारीया मीठापुर में विधायक अर्जुन लाल गर्ग, घाणामगरा में गंगा सिंह भाटी,कापरड़ा में सुमित्रा विश्नोई,खेजड़ला में शिवराज सिंह के सानिध्य में डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती धूमधाम से मनाई गई।
0
Share
Report
Dausa, Rajasthan:
जिला दौसा
खबर के साथ वीडियो अटैच है ।
महवा के बालाहेडी में CHC के नवीन भवन का भूमि पूजन
कैबिनेट मंत्री डॉ किरोड़ीलाल मीणा ने किया भूमि पूजन
विधायक राजेंद्र मीणा भी रहे इस दौरान साथ
हजारों की तादाद में आसपास के गांवों के लोग भी रहे मौजूद
मंत्री ने कहा नवीन भवन बनने से मरीजों को मिलेगी सुविधा
हमारा प्रयास प्रदेश के विकास को गति देना
ताकि आमजन को स्थानीय स्तर पर मिल सके बेहतर उपचार
वही किरोड़ी ने कहा मुझे भ्रष्टाचार मुक्त महवा चाहिए
और अगर किसी ने विकास कार्यों को लेकर अधिकारी और ठेकेदारों को धमकाया तो उसकी जीभ काटकर हाथ में दे दूंगा
दौसा जिले के महवा विधानसभा क्षेत्र के बालाहेडी में कैबिनेट मंत्री डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने 5 करोड़ 36 लाख रुपए की लागत से बनने वाले CHC के नवीन भवन का शिलान्यास किया इस दौरान विधायक राजेंद्र मीणा भी मौजूद रहे इस दौरान किरोड़ी लाल मीणा ने कहा विकास कार्यों में भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा वही किरोड़ी ने कहा विकास कार्यों के मामले में अगर किसी ने अधिकारी और ठेकेदारों को धमकाया तो उसकी जीभ काटकर हाथ में दे दूंगा दादागिरी नहीं चलने दूंगा मैंने विधायक राजेंद्र मीणा से भी कह रखा है मुझे भ्रष्टाचार मुक्त महवा चाहिए आने वाले दिनों में क्षेत्र के आधा दर्जन स्वास्थ्य केंद्रों का 70 करोड रुपए की लागत से नवीन भवन बनाए जाएंगे किरोड़ी ने कहा प्रदेश में नकली खाद बीज को लेकर कार्रवाई की ताकि किसानों का भला हो सके ।
LAXMI AVATAR SHARMA
9414821803
0
Share
Report
Sikar, Rajasthan:
सीकर
सीकर
नानी चौराहे पर जाम से लोग परेशान
रोज नानी चौराहे पर लगता है लंबा जाम
सैकड़ो वाहन फसे है अभी जाम में
रोजाना सैकड़ो वाहन फसे रहते है जाम में
बीकानेर जयपुर मार्ग सीकर बायपास के नानी चौराहा बना जाम चौराहा
रोज के जाम से लोग परेशान वाहन चालक परेशान
एंकर
सीकर का नानी चौराहा अब जाम चौराहा बन चुका है। रोजाना सुबह से लेकर दोपहर तक यहां लंबा जाम लगना रोजाना की आम बात हो गई है। बीकानेर-जयपुर मार्ग पर बने इस चौराहे पर सैकड़ों वाहन फंसे रहते हैं। स्कूल बसें, एंबुलेंस, आम वाहन चालक सभी जाम में घंटों फंसे रहते हैं। सुबह के समय जब बच्चे स्कूल जा रहे होते हैं, उस वक्त हालात सबसे ज्यादा खराब हो जाते हैं। वही नानी बीड से आने वाला गंदा पानी से भी लोग परेशान है लोगो का इससे जीना मुहाल हो गया है।
स्थिति ये है कि कई बार 2 से 3 घंटे तक जाम लगा रहता है। बावजूद इसके पुलिस और यातायात विभाग आंख मूंदे बैठे हैं। नानी बीड़ से आने वाला गंदा पानी सड़क पर बहता रहता है, जिससे रास्ता संकरा हो जाता है और जाम और भी भीषण हो जाता है। लोग गंदगी और जाम से परेशान हैं, मगर जिला प्रशासन, पुलिस और नगर पालिका के अधिकारी मूकदर्शक बने हुए हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर जल्द ही बायपास को फोरलेन नहीं बनाया गया और नानी बीड़ से बहने वाले गंदे पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं की गई, तो स्थिति और गंभीर हो जाएगी। कई बार स्थानीय लोग धरना आंदोलन प्रदर्शन कर चुके है लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। नेता भी कई बार वादा कर चुके है। सीएम भजन लाल शर्मा के सीकर दौरे में भी यह मांग यहां के नेताओं ने प्रमुखता से उठाई थी जिस पर कार्रवाई का आश्वासन दिया गया था लेकिन अभी तक समस्या का कोई हल नहीं निकला है।
0
Share
Report
Saharanpur, Uttar Pradesh:
slug ..0607ZUP_SRN_MOHARRAM_R
Date.....6.7.2025
Name.... Neena jain
location... saharanpur
anchor....कर्बला के शहीदों की याद में शिया समुदाय ने निकाला जुलूस, शब्बेदारी और आग के मातम से सजी यौमे आशुरा की रात,आसुरा के अवसर पर सोगवारों ने निकाला शांतिपूर्ण जुलूस
सहारनपुर में यौमे आशुरा के अवसर पर हजरत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम और करबला के 72 शहीदों की याद में नगर में भव्य मातमी जुलूस निकाला गया। जुलूस में “या हुसैन, या हुसैन” और “या अब्बास, या अब्बास” की गूंज उठी। अकीदतमंदों ने जंजीर और कमाह से मातम करते हुए अपनी भावनाओं को जाहिर किया।
बड़ी इमाम बारगाह से शुरू होकर जुलूस चौक फव्वारा स्थित जामा मस्जिद कलां तक पहुंचा, जहां हुज्जतुल इस्लाम मौलाना सालिम काज़मी ने इमाम हुसैन की कुर्बानी पर मार्मिक तकरीर की। इसके बाद जुलूस करबला तक जारी रहा, जहां सोगवारों ने फाका खोल कर अपनी आस्था प्रकट की। जुलूस में ऊंट, घोड़े, झोता बुग्गी पर काले कपड़े पहने छोटे बच्चे भी शामिल थे, जो “हाय सकीना”, “हाय प्यास” और “अली अली” जैसे नारों से माहौल को गमगीन कर रहे थे। शबीह अलम हजरत अब्बास की भूमिका निभाते हुए सैफ तालिब जैदी ने जुलूस का नेतृत्व एवं संचालन किया। अन्जुमने इमामिया, अकबरिया और सोगवारे अन्जुमने अकबरिया के सदस्य और नौहा खवां भी मातम में शामिल रहे। नौहा पाठकों में सलीस हैदर काज़मी, मिर्ज़ा मेहरबान पंजेतन, अनवर अब्बास जैदी, गुड्डू, रियाज़ आब्दी और अन्य ने करबला की पीड़ा बयान की। शनिवार की रातभर शब्बेदारी की गई, जिसमें आग के मातम के दौरान सोगवार नंगे पांव अंगारों पर चलकर इमाम हुसैन की शहादत की याद में मातम किया। अज़ाखाने से ताज़िये तक का सिलसिला जारी रहा।
बाइट.... तालिब जैदी धार्मिक गुरु शिया समुदाय
बाइट... आशीष तिवारी एस एस पी सहारनपुर
0
Share
Report