Back
भोपाल रेलवे स्टेशन को मिली नई सौगात
Bhopal, Madhya Pradesh
यात्रियों को विश्व-स्तरीय सुविधाएँ प्रदान करने की दिशा में एक और अहम कदम उठाते हुए, भोपाल रेल मंडल द्वारा निर्मित एक्सीक्यूटिव एवं VIP लाउंज का आज भव्य उद्घाटन किया गया। यह लोकार्पण मध्यप्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के कर-कमलों द्वारा संपन्न हुआ।
इस आधुनिक लाउंज में यात्रियों के लिए आरामदायक प्रतीक्षालय, हाई-स्पीड वाईफाई, प्रीमियम भोजन व्यवस्था, रेस्ट एरिया, मोबाइल चार्जिंग पॉइंट्स और अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं, जो हवाई अड्डे जैसी सुविधाओं का अनुभव कराएँगी।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
NSNITIN SRIVASTAVA
FollowAug 29, 2025 03:30:14Barabanki, Uttar Pradesh:
Barabanki Story- आस्था बनाम विज्ञान : देवा में पेड़ से टपका पानी, लोग मान बैठे चमत्कार
बाराबंकी में कस्बा देवा के मेला मैदान स्थित ऑडिटोरियम के पास एक गुटेल के पद की पत्तियों से अचानक पानी टपकने लगा। यह नजारा देखते ही वहां सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। आलम यह रहा कि आसपास के मोहल्लों के साथ-साथ पास-पड़ोस के गांवों से भी लोग भारी संख्या में पहुंचने लगे। किसी ने इसे ईश्वरीय चमत्कार बताया तो किसी ने इसे दैवीय संकेत कहकर पूजा-अर्चना शुरू कर दी। कई लोग तो बर्तन लेकर पहुंचे और उस पानी को घर तक ले जाने लगे l
जानकारी मिलने पर देवा कोतवाल अजय कुमार त्रिपाठी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और भीड़ को वहां से हटाया। हालात को नियंत्रित रखने के लिए कस्बा इंचार्ज चंदा यादव के नेतृत्व में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई, ताकि कोई व्यक्ति पेड़ के पास न जा सके और अंधविश्वास की अफवाहें और न फैलें वन क्षेत्राधिकारी मयंक सिंह ने वैज्ञानिक कारण स्पष्ट करते हुए बताया कि यह पौधा गुटेल है, जो बाढ़ प्रभावित इलाकों में पाया जाता है। बारिश के दिनों में जब ज़मीन का जलस्तर ऊपर आ जाता है, तो इसकी पत्तियों से पानी टपकना आम बात है। उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह प्राकृतिक प्रक्रिया है और किसी चमत्कार से इसका कोई संबंध नहीं है पुलिस और वन विभाग की अपील के बाद भी इलाके में इस घटना को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। आस्था और विज्ञान की इस टकराहट ने पूरे कस्बे में जिज्ञासा और कौतूहल का माहौल बना दिया है।
0
Report
TSTripurari Sharan
FollowAug 29, 2025 03:16:44Sitamarhi, Bihar:
त्रिपुरारी शरण
एंकर ...सीतामढ़ी के बाजपट्टी में NDA कार्यकर्ताओं का महासम्मेलन 30 अगस्त को आयोजित हो रहा है ।इसको लेकर जोर शोर से तैयारी चल रही है ।बिहार सरकार के पूर्व मंत्री डॉ रंजू गीता ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि इस कार्यकर्ता सम्मेलन में जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ,केंद्रीय राज्य मंत्री राज भूषण निषाद ,बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ,बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार बबलू समेत कई बड़े नेता भाग लेंगे ।कार्यक्रम को लेकर व्यापक तरीके से प्रचार प्रसार किया जा रहा है और बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं का इस कार्यक्रम में आने की उम्मीद जताई जा रही है ।
बाइट ...रंजू गीता ,पूर्व मंत्री बिहार सरकार
4
Report
HKHARI KISHOR SAH
FollowAug 29, 2025 03:16:37Delhi, Delhi:
पीएम को गाली देने पर सरिता विहार में भाजपाइयों ने राहुल गांधी का पुतला फूंका
.....
दिल्ली पुलिस कमिश्नर को मेल भेज कर एफआईआर दर्ज करने की मांग की
......
बिहार के दरभंगा जिले में कांग्रेस और राजद के द्वारा आयोजित वोट अधिकार रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मां की गाली दिए जाने पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में आक्रोश है। इसके विरोध में गुरुवार देर शाम 7:00 बजे सरिता विहार में भाजपा पूर्वांचल मोर्चा के प्रदेश मंत्री एस राहुल एवं प्रचार मंत्री पवन पांडे के नेतृत्व में राहुल गांधी का पुतला फूंका गया और उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। और प्रदेश मंत्री एस राहुल ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को मेल भेज कर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव जिन्हें विरासत में राजनीति मिली है , उनको यह समझना पड़ेगा कि अब लोकतंत्र है, राजतंत्र समाप्त हो गया है । इसलिए अपने कार्यकर्ताओं से देश के सिरमौर को गाली दिलवाना बंद करे। राजनीति में इस तरह की नीचता का कोई स्थान नहीं है। वोट के लिए किस स्तर तक गिरेंगे। यह गलती अक्षम्य है, जिसे देश कभी माफ नहीं करेगा ।
बाइट : भाजपा कार्यकर्ताओं की
1
Report
JPJAY PRAKASH KUMAR
FollowAug 29, 2025 03:15:58Gaya, Bihar:
Story:- कांग्रेस और राजद पर भड़के पूर्व सांसद:- रामकृपाल यादव कहा-वोट अधिकार यात्रा नही है ये परिवार और घुसपैठियों को अधिकार दिलाने की यात्रा है।
Description:-भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद रामकृपाल यादव अपने एक दिवसीय दौरे पर गयाजी पहुँचे। जँहा उनके आगमन पर परिसदन भवन में एक प्रेसवार्ता को आयोजित किया गया। आयोजित प्रेसवार्ता में उन्होंने पत्रकारों से संवाद करते हुए कहा कि आप देखें होंगे इन दिनों की बड़े पैमाने पर देश के कई इलाकों में सनातन धर्म को टारगेट किया गया है।आपको अस्मर्ण हो कि मुख्यमंत्री स्टालिन के बेटे ने बिहारियों को कितनी गालियां दी।डेंगू कहा, मलेरिया कहा, और न जाने किन किन शब्दों से अपमानित करने का काम किया।अपमान करने वाले स्टालिन को माननीय राहुल गाँधी अपने यात्रा में और तेजस्वी यादव जी लेकर घूम रहे है और साथ ही साथ रेमन्त रेडी ने भी बिहार के लोगों को कितनी गालियां दी ये भी आपको अस्मर्ण होगा वो भी घूम रहे है।ये राहुल और तेजस्वी जी मिलकर के बिहार के गाली देने वाले नेताओं को घूमने और अपमान करने वाले जो लोग है ये बिहार के लोगों को अपमानित करने का काम कर रहे है और मैं तो ये कहूँगा की वोट अधिकार यात्रा नही है ये बिहारियों को अपमानित करने का यात्रा हो रहा है।
वंही उन्होंने कहा कि अपने देखा होगा बिहार में पिछले कुछ दिनों से राहुल गांधी अपने पूरे टीम के साथ और साथ मे तेजस्वी जी वोट अधिकार यात्रा के बात कर रहे है।ये वोट अधिकार यात्रा नही है ये परिवार और घुसपैठियों को अधिकार दिलाने की यात्रा है।आप सब को पता है कि अवैध ढंग से कई घुसपैठियों का नाम मतदाता सूची में जुड़ गया है और उसी को बचाने के लिए राहुल गांधी जी और तेजस्वी यादव जी संयुक्त रूप से चिलाने का काम कर रहे है और परेशान होने का काम कर रहे है।वंही उन्होंने कहा कि हमनें देखा है कभी नही लालू प्रसाद जी ने कांग्रेस से दोस्ती रखने का काम जरूर किया है मगर कांग्रेस के चरणों पर अपनी पगड़ी कभी नही रखी अपने अस्मिता और स्वभिमान से कभी समझौता नही किया ये मैं कहना चाहता हूँ।मगर आप देखें होंगे यात्रा में राहुल गाँधी जी खड़े है और उनकी जीप को कौन चला रहा है तेजस्वी यादव जी इतना मत गिरो भाई सत्ता के लिए सत्ता के लोभ के लिए अपने अस्मिता और स्वभिमान को बर्बाद मत करो। हम तो राष्ट्रीय जनता दल के समर्थकों से कहना चाहेंगे अपील करना चाहेंगे अपनी अस्मिता का ख्याल रखों और इतना गिराओ मत जिससे हम आगे चलने में दिक्कत भी हो और शर्म भी आए।
वंही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के माता को गाली देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि ये राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस पार्टी के लोगों ने इतने नीचे गिर जाएँगे कि भारतीय लोकतंत्र बचाने वाले नही है। अगर किसी तरह का दोएश है या किसी तरह के आक्रोश है तो मत के माध्यम से निकालो।ये अपमान भाजपा कई बर्दाश्त नहीं कर पाएगी। वहीं उन्होंने वोट चोरी को लेकर कहा कि वोट चोरी गुजरात में नहीं की है वोट चोरी करके भारतीय जनता पार्टी ने कभी राज नहीं किया वोट चोरी करने का काम कांग्रेस पार्टी का रहा है कांग्रेस पार्टी ने लगातार 60 वर्षों तक वोट की डकैती की है, लोगों का अधिकार छीनने का काम किया है, लोगों को खून बहने का काम किया है, गरीबों के वोट के अधिकतर छीनने का काम किया है। कांग्रेस पार्टी करते रही है और उनके जो चट्टे बट्टे राष्ट्रीय जनता दल यह करने का काम किया। हमसे छुपा हुआ है चमाइन से कोख छुपता है।
बाइट:- रामकृपाल यादव, पूर्व सांसद सह भाजपा नेता
1
Report
BKBRAJESH KUMAR
FollowAug 29, 2025 03:15:37Khunti, Jharkhand:
रिपोर्ट - ब्रजेश कुमार
क्षेत्र - खूँटी।
स्लग - जंगली हाथियों हो रही जान-माल के दुष्परिणाम से परेशान लोग हो रहे मुखर और कर रहे मांग ।
एंकर - खूँटी में फिर एक बार हाथियों का कहर देखने को मिला है। खूँटी में हाथी के द्वारा घर धँसाए जाने से माँ बेटा की मौत हो गई। जिससे माँ बेटे की जान चली गयी। वहीं जंगली हाथियों हो रही जान-माल के ख़तरों दुष्परिणाम से परेशान हो रहे लोग अब मुखर होकर वन विभाग से सुरक्षा की मांग कर रहे हैं। इससे दुखित और नाराज लोगों ने वन विभाग से सुरक्षा की गुहार लगाई है, क्योंकि आए दिन जंगली हाथियों द्वारा लोगों के मौत का कारण बन रहा है। वन विभाग के लोग जैसे ही बकसपुर स्टेशन के पास घटनास्थल पर पहुँचे ग्रामीणों ने उनसे सुरक्षा की गुहार लगायी और कई मांगें की।
ग्रामीण लक्ष्मीनाथ साहू ने बताया कि आए दिन हाथी द्वारा घरों को ध्वस्त किया जाता रहा है जिससे होती रहती है इसके कारण से क्षेत्र में भय का माहौल है। वहीं माँ बेटे की मौत हो गयी। डोड़ेया बरला का वंश उजड़ गया और पीढ़ी समाप्त हो गया। इससे सरकार सुरक्षा प्रदान करे। कोई ऐसा कदम उठाए कि आज दिन किसी न किसी का जान-माल की क्षति हो रहा है वो न हो ।
स्थानीय ग्रामीण नागवंशी राजपरिवार के लाल विजय नाथ शाहदेव ने बताया कि अखिल भारतीय झारखंड पार्टी जल जंगल जमीन की लड़ाई लड़ते आयी है। जंगल और जंगली हाथियों की सुरक्षा के लिए जंगल में ही भोजन की व्यवस्था सरकार करे ताकि ग्रामीणों के जान-माल की सुरक्षा हो सके। ग्रामीणों को पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के लिए मशाल व पटाखा मुहैय्या कराए तथा जरिया वन क्षेत्र में वनकर्मियों के लिए कार्यालय व आवासीय व्यवस्था दे ताकि वन विभाग लोगों की सुरक्षा के लिए त्वरित कदम उठा सकें।
बाईट - लक्ष्मीनाथ साहू, ग्रामीण, बकसपुर।
बाईट - लाल विजय नाथ शाहदेव, ग्रामीण सह केंद्रीय उपाध्यक्ष, अखिल भारतीय झारखंड पार्टी।
1
Report
SYSHRIPAL YADAV
FollowAug 29, 2025 03:15:26Raigarh, Chhattisgarh:
रायगढ़ ब्रेकिंग ,
धर्मजयगढ़ वन मंडल के ऐडु में हाथियों का आतंक,
देर रात ऐडु के अनिका पोल्ट्री फार्म में दंतैल हाथी घुस आया,
सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई तस्वीरें ,करीब 1 से 2 मिनट तक हाथी ने फार्म के अंदर मचाया उत्पात।
वन विभाग ने मुनादी कर ग्रामीणों को जंगल की ओर न जाने की हिदायत दी।
रायगढ़ जिले में इन दिनों 100 से अधिक हाथियों का दल अलग-अलग क्षेत्रों में कर रहा है विचरण।
2
Report
PSPIYUSH SHUKLA
FollowAug 29, 2025 03:15:16Panna, Madhya Pradesh:
1-- पन्ना जिले के बम्होरी गांव में तीन दिनों में पांच ग्रामीणों की मौत से हड़कंप मचा ,
CMHO ने उल्टी दस्त से 2 की मौत की बात कही, जबकि 3 लोगों की मौत अन्य कारणों से होना बताया है
2-- CMHO ने उल्टी दस्त से 2 की मौत की बात कही , चार को अस्पताल भेजा गया , अन्य प्रभावित व्यक्तियों का किया जा रहा है उपचार
3-- दूषित पानी और खानपान बना बीमार होने की मुख्य वजह
एंकर -- पन्ना जिले के पवई विकासखंड के ग्राम बम्होरी में पीने का साफ सुथरा पानी उपलब्ध न होने और दूषित खानपान की वजह से उल्टी दस्त का तांडव मच गया । अलग अलग कारण से तीन दिनों में पांच आदिवासी ग्रामीणों की मौत हुई है । मृतकों में सेवक (32), राधाबाई (30), कंछेदी (45), मंसो (16) और मुन्नीबाई (60) बताए गए हैं। जबकि CMHO ने सिर्फ दो लोगों की मौत उल्टी दस्त की वजह से होना बताया है । बाकी की मौत के लिए पृथक पृथक कारण बताए है।
वाइस ओवर -- उल्टी दस्त से प्रभावित लोगों की सूचना प्राप्त होने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा गांव पहुंचकर प्रभावितजनों का उपचार किया गया। CMHO डॉ. राजेश तिवारी ने बताया कि उन्होंने स्वयं स्टाफ के साथ बम्होरी ग्राम पहुंचे और स्थिति एवं स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी लेकर उल्टी-दस्त से प्रभावित लोगों का मौके पर ही उपचार किया गया। चार गंभीर व्यक्तियों को तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरदुआ खमरिया में भर्ती कराया गया। उल्टी दस्त से एक व्यक्ति की मृत्यु गांव में ही हुई है, जबकि एक व्यक्ति की मृत्यु सिविल अस्पताल हटा जिला दमोह में हुई। ग्राम में मेडिकल ऑफिसर के निर्देशन में आगामी आदेश तक स्वास्थ्य विभाग की टीम की ड्यूटी लगाई गई है। ग्रामवासियों को साफ सफाई, पेयजल, खानपान के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी भी उपलब्ध कराई गई।
बाइट -- डॉ राजेश तिवारी सीएमएचओ (मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी) पन्ना
4
Report
Hapur, Uttar Pradesh:
उत्तराखंड में तैनात डॉक्टर अरुण वर्मा की मृत्य के बाद की दो पत्नियों मृतक आश्रित का लाभ लेने के लिए सामने आई है। आपको बता दें उत्तराखंड के चमोली में तैनात डॉक्टर अरुण वर्मा की जून 2024 में मृत्यु हुई थी जिसके बाद चंद्रकला द्वारा उनको अपना पति बताते हुए मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाया गया था और विभाग में मृतक आश्रित लाभ लेने के लिए आवेदन किया गया था। तभी महिला को पता चला कि हापुड़ निवासी मीना ने भी मृतक आश्रित का लाभ लेने के लिए खुद को डाक्टर अरुण वर्मा की पत्नी बताते हुए पहले से ही आवेदन किया गया है। बड़ी बात यह है कि डॉक्टर की मृत्यु के बाद दो प्रदेशों से उनका मृत्यु प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया है। अब पुलिस जांच में साफ होगा इन दोनों मृत्यु प्रमाण पत्र में से असली प्रमाण पत्र कौन सा है और असल पत्नी कौन है।
5
Report
WJWalmik Joshi
FollowAug 29, 2025 03:04:05Jalgaon, Maharashtra:
Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi
AVB
FEED ON 2C
SLUG-2908ZTJALG_MUNG_KHARIDI
Assigned by -
Date- 29-08-25
File _VDO 4Photo
Byte -1
केंद्र शासनाच्या आधारभूत किंमत खरेदी योजनेचा लाभ घेण्यासाठी सर्व शेतकऱ्यांनी शासनाने दिलेल्या कालावधीत आपल्या पिकांची ई-पिक पाहणी पूर्ण करावी
पणन महासंघाचे उपाध्यक्ष रोहित निकम यांचे आवाहन
हंगाम २०२५-२६ मध्ये केंद्र शासनाने निश्चित केलेल्या आधारभूत दरानुसार राज्यात कडधान्य व तेलबियांची खरेदी करण्यात येणार आहे.
नाफेड व NCCF च्या वतीने ही खरेदी प्रक्रिया राज्यातील पणन महासंघामार्फत पार पाडली जाणार असून, यात मुंग, उडिद, सोयाबीन व तुर या पिकांचा समावेश आहे.
अशी माहिती पणन महासंघाचे उपाध्यक्ष रोहित निकम यांनी दिली आहे
केंद्र शासनाच्या आधारभूत किंमत खरेदी योजनेचा लाभ शेतकऱ्यांना मिळावा, यासाठी महाराष्ट्रातील सर्व शेतकऱ्यांनी शासनाने दिलेल्या कालावधीत आपल्या पिकांची ई-पिक पाहणी पूर्ण करावी,असे आवाहन पणन महासंघाचे उपाध्यक्ष रोहित निकम यांनी केले आहे.
बाईट _रोहित निकम,( उपाध्यक्ष, पणन महासंघ)
5
Report
PKPramod Kumar Gour
FollowAug 29, 2025 03:03:58Kushinagar, Uttar Pradesh:
note- दुष्कर्म का वीडियो अटैच हैं।
Breaking कुशीनगर
- शिक्षक बना हैवान शिक्षिका से दुष्कर्म का आरोप
- 15 अगस्त को दिया दुष्कर्म की वारदात को अंजाम
- झंडारोहण के बाद बुलाया विद्यालय और शिक्षिका से किया दुष्कर्म
- मार्कशीट का झांसा देकर शिक्षिका को बनाया दरिंदगी का शिकार
- पीड़िता की तबीयत बिगड़ी तो खुला राज
- आरोपी हेडमास्टर राहुल तिवारी ने कोर्ट में किया आत्मसमर्पण
- न्यायिक अभिरक्षा में आरोपी को भेजा गया जेल
- पीड़िता का मेडिकल करा कर आगे की जांच में जुटी पुलिस
- सेवरही थाना क्षेत्र के एक गांव का मामला।
प्रमोद कुमार
जी मीडिया
कुशीनगर
Slug:- कुशीनगर में शर्मनाक वारदात
एंकर:- गुरु… जिसे समाज भगवान से भी ऊँचा दर्जा देता है… वही जब अपनी हवस के आगे इंसानियत को कुचल दे, तो सोचिए समाज कहाँ खड़ा है। कुशीनगर के सेवरही से आई यह घटना हर किसी को झकझोर देती है। 15 अगस्त… जब पूरा देश आज़ादी का पर्व मना रहा था, उस दिन एक शिक्षिका अपनी अस्मिता की जंग लड़ रही थी। हेडमास्टर राहुल तिवारी पर शिक्षिका से दुष्कर्म का आरोप है… और अब आरोपी ने अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया है।"
विओ:- सेवरही थाना क्षेत्र के ये वही चिरंजीवी विद्यालय हैं जहाँ एक शिक्षिका के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम उसी विद्यालय के प्रबधंक जिसकी ज़िम्मेदारी थी बच्चों को पढ़ाना… लेकिन उसी के स्कूल का हेडमास्टर बन गया एक शिक्षिका के इज़्ज़त का दुश्मन..यह वारदात 15 अगस्त की दोपहर… झंडारोहण के बाद जब शिक्षिका घर लौट रही थी, तभी रास्ते में मिला हेडमास्टर राहुल तिवारी ने स्कूल में ले जा कर डरा धमका कर वारदात को अंजाम दिया,जिसका वीडियो भी सामने आया हैं...आरोप है कि राहुल ने शिक्षिका को बहनों की मार्कशीट देने का बहाना बनाया और विद्यालय बुला लिया...करीब डेढ़ बजे जब शिक्षिका विद्यालय पहुँची… तो उसे हेडमास्टर ने अपने कमरे में बुलाया और वहीं जबरन दुष्कर्म किया...17 अगस्त को पीड़िता के पेट में तेज़ दर्द हुआ… और तब इस वारदात का खुलासा हुआ।"परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया… लेकिन आरोपी लगातार फरार रहा...पुलिस की दबिश से बचते-बचते आखिरकार राहुल तिवारी ने अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया...पुलिस ने पीड़िता का बयान दर्ज किया है, मेडिकल परीक्षण भी कराया गया है और अब आरोपी से रिमांड पर पूछताछ होगी।"
विओ:- सोचिए… एक बेटी जिसे अपने गुरु पर सबसे ज़्यादा भरोसा होना चाहिए… वही अगर उसे शिकार बना दे, तो किस पर भरोसा किया जाए? शिक्षा के मंदिर को कलंकित करने वाले ऐसे दरिंदों को सिर्फ़ सज़ा नहीं… बल्कि नज़ीर बनाकर कड़ी सज़ा देनी होगी। क्योंकि सवाल सिर्फ़ एक बेटी का नहीं… पूरे समाज की बेटियों की अस्मिता का है।"
बाइट:- पीड़िता के पीता
बाइट:- पीड़िता की माँ
4
Report
ASABDUL SATTAR
FollowAug 29, 2025 03:03:42Jhansi, Uttar Pradesh:
एंकर- झांसी महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के वार्ड नंबर 1 के बगल में बने विद्युत पैनल रूम में शॉर्ट सर्किट की वजह से सुबह 5 बजे के करीब आग लग गई। विद्युत केबल और पैनल में से आग के साथ तेज पटाखे जैसी आवाज निकलने से हड़कंप मच गया और वही आग और धुंआ देख कर तीमारदार वार्ड में भर्ती मरीजों को लेकर भागने लगे और अफरा-तफरी माहौल हो गया। यह देख मौजूद कर्मचारी आग को बुझाने के लिए प्रयास करने लगे। लेकिन आग की लपटें बढ़ती जा रही थी, स्थिति को देखते ही सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और अग्निशमन यंत्र की मदद से आग पर काबू पाया, तब जाकर मेडिकल प्रशासन के अलावा मरीज व तीमारदारों ने राहत की सांस ली और एक बड़ा हादसा होते हुए बच गया।
बाइट- ध्रुव सिंह परिहार..... केमिस्ट कर्मी
बाइट- विनोद कुमार......तीमारदार
बाइट- सोनू यादव...... तीमारदार
3
Report
ASAkhilesh Sharma
FollowAug 29, 2025 03:03:13Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा-डूंगरपुर
अखिलेश शर्मा
लोकेशन-डूंगरपुर
हेडलाइन- सरकार को मुंह चिढाता बोरी का प्राथमिक स्कूल, स्कूल के सभी कमरे जर्जर होने से खुले आसमान के नीचे बैठकर पढने को नौनिहाल
एंकर इंट्रो- राज्य सरकार व शिक्षा विभाग भले ही गुणवत्तायुक्त शिक्षा व शिक्षा के लिए बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाने के दावे करता हो लेकिन प्रदेश के आदिवासी बहुल डूंगरपुर जिले में सरकार व शिक्षा विभाग के ये दावे खोखले साबित हो रहे है | डूंगरपुर शहर से सटे बोरी गाँव के राजकीय प्राथमिक स्कूल केतन फला इन दुर्दशा का शिकार है | प्राथमिक स्कूल के सभी चार कमरे जर्जर है और कमरों के जर्जर होने के चलते नौनिहाल स्कूल के बाहर खुले आसमान के नीचे बैठकर पढ़ने को मजबूर है | देखिए इस रिपोर्ट में आखिर कैसे बोरी का प्राथमिक स्कूल सरकार व शिक्षा विभाग को मुह चिढ़ा रहा है |
बॉडी- ये है डूंगरपुर जिले के डूंगरपुर ब्लाक का शहर से सटा राजकीय प्राथमिक स्कूल केतन फला बोरी | केतन फला बोरी प्राथमिक स्कूल मे एक से 5 वी तक की कक्षा संचालित होती है | स्कूल में 61 बच्चो का रोल है | वही स्कूल में 4 कमरे बने हुए है | लेकिन लम्बे समय से स्कूल के सभी कमरे जर्जर अवस्था में है | जर्जर 4 कमरों में से तीन कमरों को पूरी तरह से बंद कर रखा है | वही एक कमरे के हालत थोड़े ठीक होने से उसमे ऑफिस का सामान रखा हुआ है | इसके साथ ही स्कूल भवन के बरामदे भी जर्जर हो चुके है ऐसे में बरामदो में बच्चो को नहीं पढाया जा सकता है | इधर स्कूल में सभी कमरे जर्जर होने से झालावाड हादसे के बाद बच्चो को स्कूल प्रबंधन की और से खुले आसमान के नीचे बैठकर पढाया जा रहा है | वही कमरे नहीं होने से बच्चो को खुले मे बैठकर पढने में परेशानी का सामाना करना पड़ रहा है |
बारिश होने पर छुट्टी करने की मज़बूरी
स्कूल के स्टाफ ने बताया कि स्कूल के जर्जर भवनों के सम्बन्ध में कई बार उच्चाधिकारियों को जानकारी भेजी गई है लेकिन आश्वासन के अलावा विभाग की और से कुछ नही मिला है | बच्चो को खुले आसमान के नीचे बैठाकर पढ़ाना मज़बूरी बना हुआ है | स्टाफ ने बताया कि ज्यादा परेशानी बारिश के मौसम में आती है | बारिश होने से जर्जर कमरों में बैठाकर पढ़ाना किसी खतरे से खाली नहीं है वही बारिश की वजह से खुले आसमान के नीचे पढ़ाना भी बड़ी समस्या है ऐसे में बारिश होने पर बच्चो की छुट्टी करनी पड़ती है |
बाईट-1 रेखा रोत संस्था प्रधान
बाईट-2 मुकेश कुमार डामोर पंचायत समिति सदस्य
डूंगरपुर जिले में राजकीय प्राथमिक स्कूल केतन फला बोरी ऐसा स्कूल नहीं है जहा इस तरह की परेशानी बच्चो व स्टाफ को झेलनी पड़ रही हो, जिले के अधिकतर स्कूल के हालात ऐसे ही है जहा भवन व कमरे जर्जर हो चुके है और बच्चो को खुले आसमान या जर्जर कमरों में ही पढाया जा रहा है | ऐसे में डूंगरपुर जिले के स्कूलों के हालात आदिवासी क्षेत्र में विकास और शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर सुविधाए देने वाले सरकार के दावे सिर्फ हवा में ही नजर आने के साथ सरकार व शिक्षा विभाग को मुंह चिढाते से नजर आते है |
अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
1
Report
AMAnkit Mittal
FollowAug 29, 2025 03:02:04Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:
मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग,
नाबालिग के साथ छेड़छाड़ को लेकर मारपीट,
आरोपीयो ने नाबालिग के साथ किया था दुष्कर्म का प्रयास,
ग्रामीणों द्वारा दोनों युवकों को पकड़कर जमकर पीटा,
मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,
कल की बताई जा रही है वायरल वीडियो,
ग्रामीणों ने दोनों युवकों को पुलिस को सोपा,
पुलिस ने दोनों युवकों को लिया हिरासत में,
पीड़िता की मां की तहरीर पर मुकदमा हुआ दर्ज,
भोपा थाना क्षेत्र के बकार नगर के जंगलों का मामला।।
2
Report
GPGYANENDRA PRATAP
FollowAug 29, 2025 03:01:55Unnao, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग न्यूज ।
उन्नाव : चाकू से हमलाकर युवक की हत्या ।
पुरानी रंजिश मे घर के बाहर खड़े युवक की चाकू से गोदकर हत्या ।
घर के बाहर खड़े नूर आलम पर नौशाद नाम के युवक ने चाकू से किया हमला ।
खून से लथपथ देख घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल मे कराया गया भर्ती, डॉक्टर ने मृत किया घोषित ।
फरार आरोपी नौशाद कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार ।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा ।
उन्नाव सदर कोतवाली क्षेत्र के कासिम नगर की घटना ।
2
Report
ASARUN SINGH
FollowAug 29, 2025 03:01:46Farrukhabad, Uttar Pradesh:
फर्रुखाबाद
अरुण सिंह
बाढ़ के पानी में डूबने से पूर्व प्रधान प्रवेश यादव 50 वर्ष की हुई मौत
2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पूर्व प्रधान का शव बाढ़ के पानी से हुआ बरामद
सूचना पर पहुंची पुलिस ने पूर्व प्रधान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा
पानी की टंकी के पास और प्रधान प्रवेश यादव के कपड़े और चप्पल पड़ीं मिली
कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के ग्राम लालजीत नगला का मामला
वाइट :-- सतेंद्र, मृतक पूर्व प्रधान का परिजन
3
Report