Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Lalitpur284403

भाजपा के विधायकों के बीच वर्चस्व की जंग: कुशवाहा और पंथ की बहस वायरल!

AMIT SONI
Jul 03, 2025 08:02:24
Lalitpur, Uttar Pradesh
उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में चुनावो से पहले भाजपा के सदर विधायक रामरतन कुशवाहा और महरौनी विधायक व राज्यमंत्री मनोहरलाल पंथ के बीच काफी समय से जारी वर्चस्व की जंग अब खुलकर सामने आ गयी है । दोनों के एक दूसरे के खिलाफ दिये जा रहे बयान सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहे हैं , जहां सदर विधायक रामरतन कुशवाहा द्वारा महरौनी से विधायक व राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुये नसीहत दी उन्हें अपने बेटों पर नियंत्रण रखने की जरूरत है साथ ही मंत्री पद की गरिमा भी बनाकर रखना चाहिये । उनके द्वारा सभी कृत्य उनकी विधानसभा क्षेत्र में किये जाते हैं वह अपनी विधानसभा क्षेत्र में ऐसे कोई कार्य नहीं करते हैं । उनके कार्यों से आम जनता का प्रतिरोध उन्हें झेलना पड़ता है कई बार घण्टाघर पर प्रदर्शन और अनशन करने वालों को हमने उठाया है । मैंने मंत्री से कई बार कहा है कि अपने पद की गरिमा रखें साथ ही अपने पुत्रों पर भी नियंत्रण रखें । मैंने कभी किसी की जमीनों पर कब्जा नही किया और न ही औने पौने दामों में जमीनें खरीदी हैं । Byte - रामरतन कुशवाहा (सदर विधायक) वहीं सदर विधायक द्वारा दिये गये बयान पर राज्यमंत्री मनोहरलाल पंथ ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुये कहा कि यदि कोई शिकायत है तो उन्हें मुझसे कहते इस तरह से सोशल मीडिया पर इस तरह का बयान देना अनुचित है । पार्टी एक परिवार है , एक दूसरे के खिलाफ बयान देना उचित नहीं है । मैं इस मामले से बहुत दूर रहता हूँ लेकिन उन्होंने किस हिसाब से बयान दिया है मैं सोच भी नही सकता । Byte - मनोहर लाल पंथ (श्रम राज्यमंत्री )
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement