Back
बांसवाड़ा: स्कूल में मिड डे मिल का राशन चोरी, पुलिस ने शुरू की जांच!
AOAjay Ojha
Jul 26, 2025 05:01:29
Banswara Rural, Rajasthan
नॉट - इस खबर के वीओ, बाइट और फोटो साथ में अटैच है ।
जिला - बांसवाड़ा
विधानसभा- बांसवाड़ा
लोकेशन - बांसवाड़ा
रिपोर्टर - अजय ओझा,9828111238
एंकर- बांसवाड़ा जिले के दानपुर थाना क्षेत्र के छलीया बड़ी गांव में स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय के चार कक्ष के चोर दरवाजे तोड़कर मिड डे मिल और राशन का सामान चोरी कर ले गए। सुबह जब विद्यालय में टीचर और छात्र-छात्रा पहुंचे तो उन्होंने देखा कि चार कक्ष के दरवाजे टूटे हुए हैं और उनमें रखा हुआ गेहूं 215 किलो 800 ग्राम ,चावल 151 किलो 100 ग्राम, गैस सिलेंडर 2, गैस चूल्हा 2 और अन्य राशन सामग्री की चोरी हो गया, छलीया बड़ी A प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य दिपेश कुमार जैन द्वारा चोरी की रिपोर्ट दानपुर थाना में दी गई। पुलिस नें मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है
वीओ - चोरी
बाइट - शिक्षक
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
SRSANDEEP RATHORE
FollowJul 26, 2025 14:45:53Pali, Rajasthan:
पाली
संदीप राठौड़
@ Palisandeep_
सिटी राउंड पर निकले प्रभारी मंत्री खर्रा,
जलभराव वाले क्षेत्रों का जायजा लेकर नये कलवर्ट का किया निरीक्षण,
जिला कलेक्टर LN मंत्री ने प्रशासन के प्रयासों पर दिया फीडबेक,
सिटी राउंड के दौरान SP पूजा अवाना, SDM विमलेंद्र सिंह भी रहे मौजूद,
नगर निगम आयुक्त नवीन भारद्वाज को दिए सख्त निर्देश,
प्रभारी मंत्री खर्रा अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान जांचेंगे व्यवस्थाएं ।
0
Report
ASArvind Singh
FollowJul 26, 2025 14:45:48Sawai Madhopur, Rajasthan:
स्लग-राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग सदस्य ने ली बैठक-अरविंद सिंह-सवाई माधोपुर 26 जुलाई 2025
एंकर-राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की सदस्य डॉ. आशा लकड़ा आज सवाई माधोपुर के दौरे पर रही ,जहाँ उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों की बैठक ली और अनुसूचित जनजाति के कल्याण एवं विकास के लिए कार्यान्वित योजनाओं की समीक्षा की । बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि जल, जंगल जमीन से जुड़े आदिवासी समुदाय को जन कल्याणकारी योजनओं का लाभ देना सभी विभागीय अधिकारियों का प्राथमिक कर्तव्य है। उन्होंने अनुसूचित जनजाति बाहुल्य क्षेत्रों में संचालित शिक्षण संस्थाओं, आंगनबाड़ी केन्द्रों, विभिन्न छात्रावासों की जानकारी लेकर अधिक से अधिक अनुसूचित जनजाति के बच्चों को लाभांवित करने के निर्देश दिए। उन्होंने राजकीय विद्यालयों में अध्यापन, शैक्षणिक गतिविधियों, विद्यालयों में अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों एवं अध्यापकों के संबंध में जानकारी प्राप्त कर ड्रॉपआउट कम करने हेतु विशेष रणनीति तैयार करने के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारी को दिए। उन्होंने विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को मिलने वाली पाठ्य पुस्तक, छात्रवृति, पोषाहार सहित अन्य सुविधाओं के बारे में आवश्यक निर्देश प्रदान किए। बैठक के दौरान उन्होंने विद्यालयों के जर्जर भवनों की जानकारी ली और शिक्षा विभाग के अधिकारियों को विद्यालयों का निरीक्षण कर जर्जर भवनों का चिन्हिकरण पर पालना रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने महिलाओं एवं किसानों को फूड प्रोसेसिंग यूनिट से जोड़ने हेतु प्रयास करने तथा लेह लद्दाख में संचालित यूनिटों का अवलोकन हेतु टीम भिजवाने के निर्देश संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार को दिए। उन्होंने श्रम विभाग के अधिकारी को असंगठित क्षेत्र में कार्य करने वाले श्रमिकों का श्रमकार्ड एवं ई-श्रम पोर्टल पर नामांकन करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने जागरूकता अभियान चलाकर श्रमिकों को योजनाओं का लाभ लेने हेतु प्रेरित करने के निर्देश प्रदान किए । बैठक में जिले में अनुसूचित जनजातियों की जनसंख्या, अद्यतन जनगणना के अनुसार साक्षरता प्रतिशत, मनरेगा वार्षिक कार्य योजना 2025-26 में एस.टी. परिवारों के व्यक्तिगत लाभ के कार्य, सिलिकोसिस पीड़ित/मृतक आश्रितों के संबंध में चर्चा कर जानकारी प्राप्त की। बैठक में आयोग के अनुसंधान अधिकारी एचआर मीना, जिला पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बेनिवाल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव बुड़ानिया सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे ।
बाईट-ड़ॉ. आशा लकड़ा ,सदस्य ,राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग
0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowJul 26, 2025 14:45:39Sikar, Rajasthan:
जिला - सीकर
लोकेशन - खाटूश्यामजी (सीकर)
नाम स्थानीय रिपोर्टर सीताराम मर्मी
SKR-9
8503986974
Twitter-sitaram78172293
हेडलाइन - राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीश विपिन गुप्ता ने किए श्याम दर्शन,बाबा श्याम के दरबार में की पूजा अर्चना,
एंकर
सीकर जिले के खाटूश्यामजी कस्बे के प्रसिद्ध बाबा श्याम के दरबार में राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीश विपिन गुप्ता शनिवार को खाटूधाम पहुंचे और बाबा श्याम के दरबार में शीश नवाया। उन्होंने बाबा श्याम की पूजा-अर्चना कर देश में सुख-शांति और समृद्धि की कामना की।इस दौरान श्री श्याम मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों ने न्यायाधीश का सम्मान किया। खाटूधाम आगमन पर दांता रामगढ़ न्यायालय के न्यायाधीश द्वारा न्यायमूर्ति गुप्ता की अगवानी की गई।बाबा श्याम के दरबार में दर्शन के पश्चात न्यायाधीश गुप्ता ने मंदिर की व्यवस्थाओं की सराहना की।इस दौरान रींगस डीवाईएसपी संजय बोथरा व थानाधिकारी पवन कुमार चौबे ने अगवानी कर न्यायाधीश को दर्शन करवाए।
0
Report
Madhubani, Bihar:
KARGIL,MADHUBANI,BINDU BHUSHAN THAKUR मधुबनी में 34 बिहार बटालियन एनसीसी द्वारा कारगिल विजय दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया गया ।
सर्वप्रथम कैडेटों को कारगिल की लड़ाई को दर्शाते हुए देशभक्ति से ओतप्रोत प्रेरणादायक वीडियो दिखलाया गया । फिर कारगिल की लड़ाई में पाकिस्तानी फौज के छक्के छुड़ाने वाले 12 महा रेजीमेंट के अवकाशप्राप्त सूबेदार मेजर कृष्णकांत झा ने अपना युद्ध अनुभव कैडेटों के साथ साझा किए । उनके साथ कारगिल के योद्धा कोर ऑफ सिग्नल्स के हवलदार ए.के.चौधरी एवं एयरफोर्स रिटायर्ड अधिकारी संजीवन पांडेय भी उपस्थित थे । NCC कैडेटों ने देश भक्ति गानों पर आकर्षक नृत्य की।
0
Report
BBBhupendra Bishnoi
FollowJul 26, 2025 14:45:32Jodhpur, Rajasthan:
कारगिल विजय दिवस पर शहर की पहाड़ियों में हुआ युद्ध का जीवंत प्रदर्शन, युवाओं में जोश और देशभक्ति का संचार
जोधपुर,
— कारगिल विजय दिवस के अवसर पर शनिवार को शहर की 8 किमी क्षेत्र में फैली पहाड़ियों पर भारत-पाक युद्ध का जीवंत प्रदर्शन किया गया। इस अनूठे आयोजन में NCC कैडेट्स, BSF, नागरिक सुरक्षा बल, स्काउट्स और क्रीड़ा भारती से जुड़े करीब 800 युवा भारतीय सैनिकों की भूमिका में नजर आए।
इन पहाड़ियों को प्रतीकात्मक रूप से टाइगर हिल, तोलोलिंग, चोरबाटला और जुबेर हिल का नाम दिया गया था। 12 टुकड़ियों में बंटे प्रतिभागियों ने भारतीय सेना की वर्दी में दुश्मनों पर फायरिंग करते हुए टाइगर हिल (रावटी वन चौकी) तक का सफर तय किया और वहां तिरंगा फहराकर विजय का जश्न मनाया।
प्रांत सचिव ओमप्रकाश पुरोहित ने बताया कि हर टुकड़ी को एक पहाड़ी फतह करने का लक्ष्य दिया गया था। युद्ध सीन को यथार्थता देने के लिए बीएसएफ द्वारा प्रशिक्षित युवाओं ने दुश्मनों की ओर से बंकरों से की गई गोलीबारी का जवाब दिया। इस दौरान दो हजार से अधिक सीड्स की गोलियों का उपयोग कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया गया।
कार्यक्रम में प्रमुख वक्ताओं में सीमा जन कल्याण परिषद के राष्ट्रीय संगठन मंत्री मुरलीधर, आरएसएस के क्षेत्रीय प्रचारक निंबाराम, और मुख्य अतिथि बीएसएफ के महानिदेशक एम.एल. गर्ग शामिल रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में मेजर जनरल नरपतसिंह राजपुरोहित, कर्नल जितेंद्र सिंह व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
समारोह का समापन रावटी वन चौकी पर हुआ, जहां 500 से अधिक लोग तिरंगा लेकर विजय दिवस में शामिल हुए। इस दौरान राजस्थान पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की ओर से 500 पौधे वितरित किए गए और वीरों के नाम पौधरोपण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
आयोजन की तैयारियों में प्रांत अध्यक्ष पृथ्वीराज जोधा, संयोजक कमल जांगिड़, उपाध्यक्ष नरेश जाजड़ा व अन्य कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही। कार्यक्रम ने युवाओं में राष्ट्रप्रेम और सैन्य चेतना का संचार किया।
0
Report
NPNavratan Prajapat
FollowJul 26, 2025 14:45:24Churu, Rajasthan:
SUPER FAST
राजलदेसर।
पीएम श्री यूनियन क्लब राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय राजलदेसर के तत्वावधान में प्रधानाचार्य मोहनलाल अर्जुन के नेतृत्व में श्री राजलदेसर गौशाला में सैकड़ों बालिकाओं के साथ वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां सम्पूर्ण विद्यालय परिवार द्वारा 600 वृक्ष लगाए गए। अब तक 2000 वृक्ष लगाए जा चुके हैं विद्यालय के द्वारा । कार्यक्रम में प्रधानाचार्य मोहनलाल अर्जून ने कहा कि प्रकृति पर्यावरण के लिए पेड़ लगाएं तथा रक्षा व पालण पोशण भी करें। अध्यापक धर्मपाल बुगालिया ने व व्याख्याता रश्मि महर्षि ने भी पर्यावरण संरक्षण पर अपने विचार रखे। गौशाला के मंत्री ललित दाधिच ने,भी बालिकाओं को गौशाला का भ्रमण करवाया जिसमें हर प्रकार की गायों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। अस्वस्थ गायों के स्वस्थता के लिए ट्रोमा सेंटर, ओप्रेशन थियेटर एक्स-रे मशीन हर प्रकार की दवा के बारे बताया साथ ही व गौशाला में आयुर्वेदिक औषधियां जिनका निर्माण गौशाला में होता है उनके बारे में भी जानकारी दी। विद्यालय की 500 बालिकाओं ने आज के कार्य क्रम में भाग लिया। इनके अलावा व्याख्याता सरिता शर्मा, अनिता मीणा, आरती शर्मा,अनिता मारू,पिंकी मंडल,एडवोकेट जगदीश बलानिया युवा विकास समिति के अध्यक्ष रतन लाल बारूपाल, मंत्री मदन दाधीच, रामोतार पांडे सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता रिखा राम तालणिया ने किया।
बाइट _ व्याख्याता सरिता शर्मा।
बाइट _प्रधानाचार्य मोहनलाल अर्जुन।
0
Report
DRDamodar Raigar
FollowJul 26, 2025 14:45:15Jaipur, Rajasthan:
नोट- खबर की फीड 26 जुलाई के ofc पर कस्टम स्लग से भेजे गए
दामोदर प्रसाद
जयपुर
एंकर- राजथानी जयपुर में इंडियन इंस्टीट्यूट आफ फ्रेट फारवर्ड खोला जाएगा,,,, इसकी घोषणा शनिवार को जयपुर में आयोजित फेडरेशन का फ्रेट फॉरवार्डर्स एसोसिएशन इन इंडिया की दो दिवसीय नेशनल एग्जीक्यूटिव मीटिंग में की गई,,,,,,, इसकी मेजबानी राजस्थान कस्टम हाउस एजेंट एसोसिएशन कर रहा है,,,,, फेडरेशन के अध्यक्ष दुष्यंत मुलानी ने बताया कि इस तरह का इंस्टीट्यूट मुंबई और चेन्नई में खोला जा चुका है जल्द ही जयपुर में भी खोल दिया जाएगा,,,,, इस इंस्टीट्यूट से कस्टम क्लीयरिंग फॉरवर्डिंग शिपिंग और लॉजिस्टिक क्षेत्र में नई प्रतिभाओं को आगे आने का मौका मिलेगा और उन्हें इस क्षेत्र की नई तकनीक का लाभ मिल सकेगा,,,,,,
नई तकनीक से डरे नहीं-
समारोह के मुख्य अतिथि कस्टम कमिश्नर आरके चंदन ने कहा कि कस्टम क्लीयरिंग और लॉजिस्टिक्स क्षेत्र में नित नई तकनीक आ रही है,उससे डरने की जरूरत नहीं है बल्कि यह लोगों को आगे बढ़ाने में मदद देगी,,,, साथ ही इंटरनेशनल स्तर पर प्रतिस्पर्धा में टिके रहने में भी मददगार होगी,,,,, उन्होंने कस्टम ब्रोकर लाइसेंस धारकों को सलाह दी कि वह नियम अनुसार कम करें, नियमों को तोड़ने वालों के खिलाफ कस्टम विभाग सख्ती से काम लेगा,,,,,, उन्होंने बताया कि कस्टम ब्रोकर के लिए संगठन की मेंबरशिप अनिवार्य है और इसकी पालन की जानी चाहिए,,,, उन्होंने बताया कि कस्टम ब्रोकर को अन्य प्रोफेशनल डिग्री धारकों की तरह दर्जा दिए जाने पर सेंट्रल बोर्ड आफ इनडायरेक्ट टैक्स विचार कर रहा है,,,,,
देश भर से भाग ले रहे हैं प्रतिनिधि-
राजस्थान कस्टम हाउस एजेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष अरुण शर्मा और सचिव सुनील शर्मा ने बताया कि इस बैठक में देश भर से 31 एसोसिएशन के सदस्य भाग ले रहे हैं,,,,,, दो दिन चलने वाली इस बैठक में कस्टम ब्रोकर की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा के साथ ही उसके समाधान के लिए मंत्रालय स्तर पर बातचीत करने और सुविधाएं बढ़ाने पर चर्चा की जाएगी,,,,, समझ में राजस्थान के वरिष्ठ कस्टम ब्रोकरो का सम्मान भी किया गया,,,,,
0
Report
Madhubani, Bihar:
KARGIL DAY,MADHUBANI,BINDU BHUSHAN THAKUR
मधुबनी में 34 बिहार बटालियन एनसीसी द्वारा कारगिल विजय दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया गया ।
सर्वप्रथम कैडेटों को कारगिल की लड़ाई को दर्शाते हुए देशभक्ति से ओतप्रोत प्रेरणादायक वीडियो दिखलाया गया । फिर कारगिल की लड़ाई में पाकिस्तानी फौज के छक्के छुड़ाने वाले 12 महा रेजीमेंट के अवकाशप्राप्त सूबेदार मेजर कृष्णकांत झा ने अपना युद्ध अनुभव कैडेटों के साथ साझा किए । उनके साथ कारगिल के योद्धा कोर ऑफ सिग्नल्स के हवलदार ए.के.चौधरी एवं एयरफोर्स रिटायर्ड अधिकारी संजीवन पांडेय भी उपस्थित थे।छात्राओं ने देश भक्ति गीतों पर आकर्षक नृत्य किया।
0
Report
Patran, Punjab:
स्पार्कलिंग किड्स स्कूल, पातड़ां में छोटे-छोटे बच्चों ने तीज का त्योहार धूमधाम से मनाया। स्कूल की प्रिंसिपल हरमनदीप कौर हरीका की देखरेख में स्कूल परिसर में आयोजित कार्यक्रम में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने तीज थीम पर गिद्धा और बोलियाँ डालकर इस पर्व का भरपूर आनंद लिया। इसके साथ ही बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार की स्टॉल्स लगाई गईं, जिनमें पारंपरिक संस्कृति की सुंदर झलक देखने को मिली। प्रिंसिपल ने बच्चों के इस उत्साह की सराहना करते हुए उन्हें तीज त्योहार के महत्त्व की जानकारी भी दी। इस दौरान केक काटने की रस्म भी अदा की गई
3
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
FollowJul 26, 2025 14:31:26Mathura, Uttar Pradesh:
\B2607ZUP_MTH_INPUT_REPORT_R2\B-- कृष्ण जन्मभूमि से श्रद्धालुओं का रिएक्शन-- REP- KANHAIYA SHARMA ,MATHURA
कृष्ण जन्मभूमि के पास मांस पकाते हुए पकड़ा,
मथुरा-- कृष्ण जन्मभूमि के पास मांस पकाते हुए पकड़ा, वेंडर हिरासत में मथुरा: शुक्रवार शाम को श्रीकृष्ण जन्मभूमि के गेट नंबर 1 के पास बनी एक बस्ती में एक ठेले पर मांस पकाते हुए पाए जाने पर श्रीबांकेबिहारी गो सेवा संस्थान के पदाधिकारियों ने कार्रवाई की। यह घटना गोविंद नगर थाना क्षेत्र में हुई। संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्ष छाया गौतम ने बताया कि श्रीकृष्ण जन्मभूमि क्षेत्र में मांस और शराब प्रतिबंधित है। इसके बावजूद, जन्मस्थान के गेट के ठीक सामने बस्ती में एक ठेले पर मांस पकता हुआ मिला। संस्थान के पदाधिकारी ठेले वाले और जब्त किए गए मांस को लेकर थाने पहुंचे और तहरीर दी। सीओ सिटी भूषण वर्मा ने पुष्टि की कि गोविंद नगर पुलिस को श्रीकृष्ण जन्मभूमि संस्थान क्षेत्र में एक ठेले पर मांस पकाए जाने की सूचना मिली थी। मांस पकाने के आरोप में ठेले वाले को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि जिस जगह मांस पकाया जा रहा था, वह क्षेत्र मांस प्रतिबंधित क्षेत्र में आता है या नहीं। इस संबंध में नगर निगम से जानकारी ली जा रही है।
ग्राउंड रिपोर्ट वॉक थ्रू
\B|| || || 2607ZN_MTH_INPUT_REPORT_R1-- -- -2607ZUP_MTH_INPUT_REPORT_R1-|| || || || कार्ष्णि || || || नागेन्द्र || || || जी || || || महाराज || || || || || ||\B
\B (प्रभारी काशी विद्वत्परिषद पश्चिमी भारत)\B
2
Report
RKRishikesh Kumar
FollowJul 26, 2025 14:30:30CHANDI, Harnaut, Bihar:
स्लग।काफिले को रोका न्यूज
लोकेशन।नालंदा
मोबाइल:9304231471
डेस्क।बिहार
एंकर:भूमि विवाद में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत के बाद शनिवार को हिलसा में बवाल मच गया। गुस्साए ग्रामीणों ने शव को मीना बाजार के पास रखकर हिलसा-एकंगरसराय मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। इस दौरान बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सह केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी का काफिला भी जाम में फंस गया। आक्रोशित लोगों ने न सिर्फ काफिले को रोक लिया, बल्कि जमकर हंगामा भी किया। मृतक की पहचान जूनियर गांव निवासी अनवर हुसैन के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, 13 जुलाई को खेत में मेढ़ काटने के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई थी। इस घटना में कुल सात लोग घायल हो गए थे। गंभीर रूप से घायल अनवर का इलाज पटना पीएमसीएच में चल रहा था, जहां शनिवार सुबह उसकी मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिजन और ग्रामीण शव को सड़क पर रखकर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। इसी दौरान पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी का काफिला मौके से गुजर रहा था। आक्रोशित ग्रामीणों ने काफिले को घेर लिया और मांझी से फरियाद की।
बाइट।सुमित कुमार डीएसपी हिलसा
ऋषिकेश संवाददाता नालंदा
2
Report
Chandausi, Uttar Pradesh:
संभल जिले में चंदौसी तहसील की बनियाठेर थाने की पुलिस ने एक होटल में संदिग्ध गतिविधियों की शिकायत पर छापेमारी कर होटल से एक प्रेमी जोड़े को संदिग्ध हालत में पकड़ा है ।
पुलिस की छापेमारी की दौरान होटल का संचालक फरार हो गया है , होटल में मौजूद कर्मचारी होटल में ठहराए गए प्रेमी जोड़े की आई डी पुलिस को नहीं दिखा सका .जिसके बाद पुलिस ने होटल में ठहरने वालो के रिकार्ड का रजिस्टर ,होटल में लगे सी सी टी वी कैमरे की फुटेज को जांच के लिए जब्त कर लिया गया है .होटल से संदिग्ध हालत में पकड़े गए प्रेमी जोड़े को हिरासत में लेकर थाने ले जाया गया है ।
7
Report
जिले में 1 जून से आज दिनांक 26 जुलाई तक 737.0 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्जगत वर्ष इसी अवधि में हुई थी 512
RMRajendra Malviya
FollowJul 26, 2025 14:18:27Narmadapuram, Madhya Pradesh:
नर्मदापुरम/26,जुलाई,2025/ जिले में 1 जून 2025 से आज दिनांक 26 जुलाई को प्रात: 8 बजे तक जिले में 737.0 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज हुई है। गत वर्ष इसी अवधि में 512.1 मिलीमीटर औसत वर्षा हुई थी। अधीक्षक भू-अभिलेख नर्मदापुरम ने बताया है कि 25 जुलाई से 26 जुलाई 2025 को प्रात: 8 बजे तक तहसील नर्मदापुरम में 63.1 मिलीमीटर, सिवनीमालवा में 19.0 मिलीमीटर,
5
Report
NKNeeraj Kumar Gaur
FollowJul 26, 2025 14:18:10Gurugram, Haryana:
下गुरुग्राम载 में पुलिस का अवैध घुसपैठियों के खिलाफ ऑपरेशन चल रहा 下है...载 जिसकी वजह से घरों में काम करने वाली हाउस मेड और घर में का कूड़ा
1- 下गुरुग्राम载 में सेक्टर 52 की आरडी सिटी में रहने वाले लोग परेशान हो चुके 下हैं...क्योंकि载 इनके घरों में काम करने वाली मेड नहीं आ रही है और न ही घर का कूड़ा उठ रहा है
(( RD सोसाईटी के लोगों से बात की है))--
प्रवीण यादव, प्रेजिडेंट, RD सिटी, गुरुग्राम
जिनका कहना है की ये अभियान तो अच्छा है लेकिन ये सब हमे बिना बताए किया गया..अचानक से दिक्कत आई है...घर का कूड़ा नहीं उठ रहा था..जिसके बाद हम लोगों ने अपना स्टाफ लगाकर कूड़ा उठा रहे हैं...मेड भी नहीं आ रही है...प्रशासन कोई सुनवाई नहीं कर रहा है ))
2- सोसाईटी में काम करने वाली मेड से बात की है...जिनका कहना उनको डर लग रहा है...उनके कागज चेक हो रहे हैं..
3- हाउस मेड प्रोवाइड करवाने वाली कंपनी से बात की है...जिनका कहना है हमारे पास काम करने वाली करीब 150 हाउस मेड नहीं आ रही हैं वो डर गई हैं...
टिकटैक-- संजीत राय, डायरेक्टर, नारायण होम फेसिलिटी सर्विस प्राइवेट लिमिटेड
6
Report
RVRaunak Vyas
FollowJul 26, 2025 14:18:03Bikaner, Rajasthan:
Rounak vyas
bikaner
बीकानेर से खबर
साइबर टीम की बड़ी कार्यवाही,
मुख्यालय द्वारा चलाये जा रहे साईबर अपराधों की रोकथाम हेतु विशेष अभियान के तहत साईबर ठगी करने वाले अन्तर्राज्यीय संगठित गिरोह में एक ओर बडा खुलासा,
साइबर ठगी के मुकदमे का परिवादी ही निकला आरोपी,
पुलिस थाना साईबर की साईबर अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही,
साईबर ठगी करने वाले गिरोह का सदस्य आरोपी गिरफ्तार,
गिरफ्तार आरोपी से प्रारभिंक पूछताछ में अन्य लोगो की भूमिका भी संदिग्ध,
गिरफ्तारशुदा आरोपी से गहनता से पुछताछ जारी और भी वारदाते खुलने की संभावना,
साइबर ठगी में शामिल मुख्य आरोपी धर्माराम जाट गिरफ्तार
अलग-अलग राज्यों में बैठे गैंग के सदस्यों से करता था ठगी
पीड़ितों के खातों से फ्रॉड से पैसे निकालकर करता था बंटवारा
बीकानेर की कई शाखाओं से ट्रांजैक्शन के मिले सबूत
आरोपी के खिलाफ पहले भी साइबर धोखाधड़ी का केस दर्ज
पुलिस पूछताछ में और भी नाम सामने आने की संभावना
एसपी कावेंद्र सिंह सागर के निर्देशन में अधिकारी रमेश सर्वटा और साइबर टीम की कार्यवाही
2
Report