Back
बांका पुलिस ने चोरों के गिरोह का पर्दाफाश, 6 मोबाइल बरामद!
Banka, Bihar
Script
Bihar desk- 9931437813
Birendra banka-4-7-25
Slug-Mobil Chor
Anchor-बांका के धोरैया पुलिस को मिली बड़ी सफलता ,वाहन जांच के दौरान गंगदौरी मोड़ के पास से चोरी के आधे दर्जन मोबाइल के साथ एक नाबालिक सहित तीन चोर को किया गिरफ्तार, बाइक हुआ जब्त*
Vo- धोरैया पुलिस ने गुप्त सूचना पर वाहन जांच के दौरान गंगदौरी मोड़ के पास से चोरी के आधे दर्जन मोबाइल बरामद करते हुए एक नाबालिक सहित तीन चोर को गिरफ्तार कर लिया. वहीं पुलिस ने एक बाइक भी जप्त किया है. जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि गिरफ्तार चोर झारखंड के साहिबगंज जिला अंतर्गत तीन पहाड़ थाना क्षेत्र के बाबूपुर गांव निवासी पवन कुमार गुप्ता एवं तीन पहाड़ निवासी विशाल कुमार सिंह तथा इसी गांव निवासी एक नाबालिक के पास से 6 मोबाइल बरामद किया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार चोरों ने चलना हाट से दो मोबाइल तथा गोड्डा जिले के उरकुसिया हाट से दो मोबाइल के चोरी किए जाने की बात स्वीकार की है. बताया गया कि सूचना पर पुलिस ने धोरैया पंजवारा मुख्य मार्ग पर गंगदौरी मोड़ के समीप वाहन तलाशी अभियान चल रही थी.इसी दौरान एक बाइक पर तीन लोगों के होने तथा इतनी भारी संख्या में मोबाइल रहने पर थाना लाकर पूछताछ की गई पूछताछ के दौरान तीनों ने मोबाइल चोरी में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली . इसको लेकर पीड़ित सिंगारपुर गांव निवासी अकरम शाह के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि ये तीनों इसी बाइक से घूम घूम कर चोरी की घटना को अंजाम देते थे. इस संदर्भ में प्राथमिकी दर्ज किए जाने के उपरांत अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.
Report -Birendra banka
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement