Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
191111
PDP ने Budgam विधानसभा के लिए Aga Syed Muntazir Mehdi को उम्मीदवार घोषित किया
SBShowket Beigh
Oct 20, 2025 06:45:09
Badgam,
pdp candidate aga Syed mutazir Mehdi filed his nomination!PDP Declares Aga Syed Muntazir Mehdi as Candidate from Budgam Assembly Constituency Srinagar, The Peoples Democratic Party (PDP) has officially declared Aga Syed Muntazir Mehdi as its candidate for the upcoming Budgam Assembly constituency elections. In a formal announcement, the PDP leadership stated that Mehdi’s selection underscores the party’s commitment to promoting grassroots leadership and ensuring genuine public representation. The decision is seen as part of PDP’s broader strategy to empower young and dynamic leaders capable of addressing the evolving political and developmental needs of Jammu and Kashmir. Party leaders expressed confidence that Aga Syed Muntazir Mehdi will play a pivotal role in highlighting the concerns and aspirations of the people of Budgam, while also contributing to strengthening the PDP’s presence in Central Kashmir. Aga Syed Muntazir Mehdi, known for his active engagement in local issues and close connect with the people, has been appreciated within party circles for his consistent outreach and commitment to community development. The announcement has generated enthusiasm among PDP workers and supporters in Budgam, who view Mehdi’s candidature as a fresh and promising step toward participatory and accountable governance.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KCKashiram Choudhary
Oct 20, 2025 09:31:53
Jaipur, Rajasthan:2010ZRJ_JPR_WINTER_PKG_R काशीराम चौधरी लोकेशन- जयपुर फीड- 2सी हैडर- जयपुर से 75 पार होंगी फ्लाइट्स! जी मीडिया पर देखिए आपके काम की खबर सबसे पहले जानिए, क्या रहेगा फ्लाइट शेड्यूल जानिए, किस शहर की नई फ्लाइट होगी शुरू किस शहर की हवाई सेवा होगी बंद चंडीगढ़ के लिए 25 अक्टूबर अंतिम फ्लाइट कुल्लू के लिए भी नहीं मिलेगी हवाई सेवा इस बार शेड्यूल में अमृतसर की फ्लाइट भी नहीं रोज 76 फ्लाइट होंगी संचालित एंकर अब आपको आपकी दैनिक यात्रा से जुड़ी काम की खबर बताते हैं। दिवाली के ठीक बाद 26 अक्टूबर से जयपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स का नया शेड्यूल लागू होने जा रहा है। जयपुर से फ्लाइट संचालन 75 से भी अधिक होने जा रहा है। जी मीडिया की इस एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में जानिए, किस नए शहर के लिए शुरू होगी हवाई सेवा और कहां के लिए फ्लाइट संचालन होगा बंद- वीओ- 1 यदि आप चंडीगढ़ के लिए हवाई यात्रा प्लान कर रहे हैं तो आपको झटका लग सकता है। अभी जहां जयपुर से चंडीगढ़ के लिए रोजाना 3 फ्लाइट मिल रही हैं, 26 अक्टूबर से एक भी फ्लाइट नहीं मिलेगी। वहीं जोधपुर, जैसलमेर जैसे शहरों के लिए एक बार फिर से सीधी फ्लाइट्स उपलब्ध होंगी। जयपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स के शेड्यूल में यह बदलाव 26 अक्टूबर से लागू होगा। दरअसल अक्टूबर के अंतिम रविवार से विश्वभर के एयरपोर्ट्स पर फ्लाइट शेड्यूल में बदलाव लागू होता है। जयपुर एयरपोर्ट पर भी 26 अक्टूबर से फ्लाइट्स का विंटर शेड्यूल लागू होगा। आपको बता दें कि जयपुर एयरपोर्ट से वर्तमान में रोजाना 57 घरेलू और 8 इंटरनेशनल फ्लाइट चल रही हैं। 26 अक्टूबर से घरेलू फ्लाइट्स की संख्या बढ़कर 68 हो जाएगी। हालांकि इंटरनेश्नल फ्लाइट्स की संख्या में कोई बदलाव लागू नहीं होगा। विंटर शेड्यूल में मुम्बई के लिए 2, गुवाहाटी के लिए 2 और दिल्ली के लिए 4 फ्लाइट बढ़ेंगी। वहीं चेन्नई, बेंगलूरु, हैदराबाद, अहमदाबाद के लिए एक-एक नई फ्लाइट शुरू होंगी। ये 15 नई फ्लाइट शुरू होना संभावित - मुम्बई के लिए सुबह 8:15 बजे फ्लाइट AI-2502 होगी शुरू - दिल्ली के लिए दोपहर 1:55 बजे फ्लाइट AI-5096 होगी शुरू - फ्लाइट AI-1834 जयपुर से सुबह 8:30 बजे जाएगी दिल्ली - फ्लाइट AI-1844 जयपुर से दोपहर 1:40 बजे जाएगी दिल्ली - फ्लाइट AI-2762 जयपुर से शाम 4:55 बजे जाएगी दिल्ली - फ्लाइट 6E-5362 जयपुर से सुबह 10 बजे जाएगी चेन्नई - फ्लाइट IX-2921 जयपुर से सुबह 11:20 बजे जाएगी बेंगलूरु - फ्लाइट 6E-6481 जयपुर से शाम 8:25 बजे जाएगी हैदराबाद - फ्लाइट 6E-7524 जयपुर से शाम 6:20 बजे जाएगी अहमदाबाद - फ्लाइट 6E-6429 जयपुर से शाम 7:40 बजे जाएगी गोवा - फ्लाइट 6E-7405 जयपुर से सुबह 10:30 बजे जाएगी जोधपुर - फ्लाइट 6E-7675 जयपुर से सुबह 9:20 बजे जाएगी जैसलमेर - फ्लाइट 6E-748 जयपुर से सुबह 6:40 बजे जाएगी गुवाहाटी - यही फ्लाइट गुवाहाटी से सुबह 10:25 बजे इम्फाल के लिए रवाना होगी - 7 नवंबर से फ्लाइट SG-649 जयपुर से सुबह 10:40 बजे जाएगी गुवाहाटी - 7 नवंबर से फ्लाइट SG-651 जयपुर से शाम 5:20 बजे जाएगी मुम्बई Gfx Out वीओ- 2 बड़ी बात यह है कि जयपुर एयरपोर्ट से इस बार चंडीगढ़ के लिए हवाई सेवा पूरी तरह खत्म होने की आशंका है। अभी तक फाइल फ्लाइट शेड्यूल के मुताबिक चंडीगढ़ के लिए 26 अक्टूबर से एक भी फ्लाइट नहीं चलेगी। हर बाद सर्दियों में अमृतसर के लिए फ्लाइट संचालित होती है, लेकिन इस बार अमृतसर की फ्लाइट भी नहीं मिलेगी। वहीं कुल्लू के लिए संचालित फ्लाइट भी 26 अक्टूबर के बाद बंद होने की आशंका है। Gfx In किस शहर के लिए कितनी फ्लाइट मिलेंगी - मुम्बई के लिए अभी 9, विंटर शेड्यूल में रोज 11 फ्लाइट चलेंगी - दिल्ली के लिए अभी 4 फ्लाइट, विंटर शेड्यूल में रोज 7 फ्लाइट चलेंगी - चेन्नई के लिए अभी 1 फ्लाइट, 26 अक्टूबर से 2 फ्लाइट होंगी संचालित - बेंगलूरु के लिए अभी रोज 7 फ्लाइट, 26 अक्टूबर से 8 फ्लाइट चलेंगी - हैदराबाद के लिए अभी रोज 5 फ्लाइट, 26 अक्टूबर से 7 फ्लाइट चलेंगी - अहमदाबाद के लिए अभी रोज 4 फ्लाइट, 26 अक्टूबर से 5 फ्लाइट चलेंगी - गुवाहाटी के लिए अभी रोज 1 फ्लाइट, विंटर शेड्यूल में रोज 3 फ्लाइट चलेंगी - गोवा के लिए अभी 1 फ्लाइट, विंटर शेड्यूल में रोज 2 फ्लाइट चलेंगी - कोलकाता के लिए अभी 4 फ्लाइट, यथावत 4 फ्लाइट मिलेंगी - पुणे, इंदौर के लिए 3-3 फ्लाइट, उदयपुर के लिए 2 फ्लाइट, यथावत रहेंगी - इंदौर के लिए 3 फ्लाइट, देहरादून के लिए 2 फ्लाइट, यथावत रहेंगी - लखनऊ, बेलगाम, सूरत, भुवनेश्वर के लिए 1-1 फ्लाइट, यथावत रहेंगी - चंडीगढ़ के लिए अभी 3 फ्लाइट, सभी फ्लाइट हो सकती हैं बंद - इसके अलावा कुल्लू की एक फ्लाइट का भी बंद होना संभावित Gfx Out क्लोजिंग पीटीसी- काशीराम चौधरी
0
comment0
Report
VSVishnu Sharma
Oct 20, 2025 09:31:34
Jaipur, Rajasthan:अंता विधानसभा उपचुनाव को लेकर बीजेपी ने एक बार फिर जीत का दावा किया है। बीजेपी नेताओं का मानना है कि पार्टी प्रत्याशी मोरपाल सुमन की छवि और क्षेत्र में लगे लड़ाका कार्यकर्ताओं की बदौलत चुनाव में जीत हासिल होगी। अंता उपचुनाव में जीत को लेकर बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दलों के नेताओं की ओर से दावे किए जा रहे हैं। दीपावली पर बीजेपी प्रदेश कार्यालय में आए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने अंता विधानसभा उप चुनाव को लेकर कहा कि जनता में जबरदस्त उत्साह है। बीजेपी के प्रत्याशी को जबरदस्त जनसमर्थन मिल रहा है। बीजेपी प्रत्याशी निष्कलंक और ज़मीन से जुड़ा हुआ है। वो जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने वाला है। जनता का आशीर्वाद लगातार मिल रहा है। बीजेपी प्रत्याशी मोरपाल सुमन बेदाग है, उस पर किसी भी प्रकार का कोई मुकदमा या आरोप नहीं है। जनता सब देख रही है और खुद निर्णय कर रही है। राठौड़ ने कहा कि नामांकन में बिना किसी बड़े नेता और आयोजन के हजारों लोगों की खुद ही उपस्थिति इस बात का प्रमाण है कि जनता का भरोसा बीजेपी पर है। आने वाले समय में सभी बड़े नेता प्रचार में जुटेंगे और भाजपा पूरी ताकत से चुनाव लड़ेगी। वहीं बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनियां ने कहा कि बीजेपी संगठन के तौर पर मदन राठौड़ और सरकार के मुखिया के तौर पर भजन लाल शर्मा के संयुक्त नेतृत्व में अंता चुनाव भारतीय जनता पार्टी जीतेगी। बूथ से लेकर विधानसभा क्षेत्र स्तर तक कार्यकर्ताओं की जबर्दस्त सक्रियता बरकरार है। हमारे तमाम चुनाव लड़ाका लोग वहां पर काम कर रहे हैं, मुझे भरोसा है कि बीजेपी ही वहां चुनाव जीतेगी।
0
comment0
Report
PJPrashant Jha2
Oct 20, 2025 09:31:24
Patna, Bihar:महागठबंधन से अलग राह पकड़ने के बाद ओबैसी ने बिहार चुनाव में अपनी ताकत दिखाने अपनी पहली सूची में 25 उम्मीदवारों का ऐलान किया है. सीमांचल के पारंपरिक गढ़ से लेकर उत्तर और दक्षिण बिहार के इलाकों में उम्मीदवार उतारकर ओवैसी ने यह संकेत दिया है कि इस बार उनकी नजर सिर्फ कुछ सीटों पर नहीं, बल्कि पूरे बिहार के राजनीतिक नक्शे पर है. साथ ही ओबैसी के 25 उम्मीदवारों में सर्वाधिक चर्चा उन दो हिंदू उम्मीदवारों की है, जिन्हें AIMIM ने मुस्लिम बहुल इलाकों से टिकट देकर मैदान में उतारा है . ढाका से राणा रंजीत सिंह और सिकंदरा से मनोज कुमार दास. अब तक ओवैसी की पहचान मुस्लिम बहुल इलाकों तक सीमित थी. लेकिन इस बार ओवैसी ने सीमांचल के अलावा उत्तर और दक्षिण बिहार के कई हिस्सों में भी अपने प्रत्याशी उतारे हैं. सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोर रहे हैं पूर्वी च्मपारण के ढाका विधानसभा सीट से उम्मीदवार राणा रणजीत सिंह. यह सीट मुस्लिम बहुल क्षेत्र मानी जाती है, फिर भी पार्टी ने यहां एक कट्टर हिंदू छवि वाले नेता को मैदान में उतारा है. तो वही AIMIM ने अपनी सूची में दूसरा हिंदू उम्मीदवार जमुई जिले की सिकंदरा विधानसभा सीट से मनोज कुमार दास को घोषित किया है. मनोज दास लंबे समय से सामाजिक गतिविधियों से जुड़े हैं और कई इलाकों में शिक्षा और युवाओं के मुद्दों पर सक्रिय रहे हैं. वे गैर-मुस्लिम बहुल सीट पर पार्टी की पकड़ बढ़ाने की रणनीति का हिस्सा बताए जा रहे हैं. मनोज कुमार दास का नाम सामने आने के बाद स्थानीय जनता में हलचल बढ़ गई है. ओवैसी की पार्टी को इस कदम से एक ऐसे वोट वर्ग तक पहुंच बनाने की कोशिश माना जा रहा है जो अब तक उनसे दूरी बनाए हुए था. AIMIM सूत्र बताते हैं कि मजहब से ऊपर उठकर उम्मीदवार चुनने की नीति भविष्य में पार्टी को मुख्यधारा की राजनीति में नई पहचान दिला सकती है. तो वही ओबैसी की राजनीतिक नब्ज को पकड़ने वाले विश्लेषकों का कहना है कि AIMIM से हिन्दू उम्मीदवार उतारने के पीछे रणनीति लालू यादव और तेजेस्वी यादव को विधान सभा चुनाव में कमजोर करने की ओबैसी नीति है जिसके जरिये ओबैसी बीजेपी को फायदा पहुंचा रहे हैं . राणा रंजीत सिंह पूर्व आरजेडी सांसद सीताराम सिंह के बेटे और बीजेपी के पूर्व मंत्री रणधीर सिंह के छोटे भाई हैं. वे पिछले कुछ वर्षों से स्थानीय राजनीति में सक्रिय हैं. नामांकन के दिन उनका लुक चर्चा का विषय रहा माथे पर तिलक, हाथ में कलावा और सिर पर मुस्लिम टोपी. उन्होंने नामांकन से पहले जय श्रीराम, जय बजरंगबली और आई लव मोहम्मद के नारे लगाए, जिसने उन्हें एक साथ दोनों समुदायों में पहचान दिला दी. ओवैसी की पार्टी से जुड़े सूत्रों का कहना है कि राणा सिंह का टिकट समावेशी राजनीति के संकेत के रूप में है . शिवहर लोकसभा के पूर्व आरजेडी सांसद स्वर्गीय सीताराम सिंह के दो पुत्र इस बार अलग अलग विधानसभा से अलग अलग दल से किस्मत अजमा रहे हैं. लोकसभा के पूर्व आरजेडी सांसद स्वर्गीय सीताराम सिंह ज़ब शिवहर से लोकसभा सदस्य बने थे तभी उन्होंने अपने बड़े पुत्र राणा रणधीर सिंह को मधुबन से बीजेपी विधायक जिताया था. राणा रणधीर सिंह बिहार सरकार में मंत्री रह चुके हैं, इस बार भी बतौर बीजेपी उम्मीदवार पूर्वी चंपारण के मधुबन विधान सभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं . वही उनके छोटे भाई राणा रंजीत सिंह जो 2024 में पिता की लोकसभा सीट शिवहर से बतौर उम्मीदवार ओवेसी की पार्टी से चुनाव लड़ चुके हैं और हार का सामना करना पड़ा इसबार पूरी तरह से ओबैसी की पार्टी से पूर्वी चम्पारण के ढाका सीट से चुनाव जितने के लिए जोर लगा दी है. बड़े भाई राणा रंधीर सिंह बीजेपी से और छोटे भाई राणा रणजीत सिंह ओबैसी की पार्टी AIMIM से चुनाव लड़ने को लेकर पूर्वी चंपारण ही नहीं बल्कि पुरे देश में चर्चा के केंद्र में हैं . राणा रणजीत सर्वधर्म को साथ लेकर चलने की प्रतिबद्धता दोहराते हुए माथे पर उजला टोपी और गले में लाल गमछा और तिलक लगाकर चुनाव प्रचार में जुटे हैं . पिछले साल हुए लोकसभा चुनाव के दौरान बतौर बीजेपी विधायक बड़े भाई राणा रणधीर सिंह ने जेडीयू उम्मीदवार लवली आनंद के पक्ष में जमकर प्रचार प्रसार किया था और यहां तक की मधुबन विधानसभा से 1000 वोटो से बढ़त भी दिलाई थी. और अपने छोटे भाई के पक्ष में प्रचार प्रसार तक नहीं किया था. यहां तक राणा रंधीर सिंह के समर्थक भी उनके भाई राणा रणजीत से दुरी बना ली थी. जिसके बाद से ही दोनों भाइयों की राजनीतिक राह अलग अलग हो गईं. इसबार छोटे भाई राणा रणजीत सिंह एक बार फिर ओबैसी की पार्टी से ढाका विधानसभा से चुनाव लड़ रहे हैं . छोटे भाई राणा रणजीत के लिए ओबैसी ने ढाका मे एक बड़ी रैली की थी और इसी रैली में रणजीत के ढाका से चुनाव लड़ने की घोषणा की थी . आपको बता दें की पूर्वी चंपारण का ढाका विधान सभा क्षेत्र में मुस्लिम वोटरों की संख्या अधिक है. इस क्षेत्र को मिनी पाकिस्तान भी कहा जाता है . इस क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति यह है की यह नेपाल की सीमा से जुड़ा है और यहाँ के हिन्दू बीजेपी के सपोटर है और इस कारण बीजेपी यहाँ से जीत रही है . अभी इस क्षेत्र से बीजेपी के पवन जायसवाल विधायक हैं और इसबार भी बीजेपी ने पवन जायसवाल को ही यहाँ से सिम्बल दिया है . पिछले दो बार से महागठबंधन के यहाँ से उम्मीदवार की पराजय के बाद ओबैसी की नज़र इस क्षेत्र पर पड़ी तो यहाँ का वोटरों की गणित ने ओबैसी को यहाँ से उम्मीदवार खडा करने पर मजबूर किया . हालांकि राजनीतिक पंडित कहते हैं की इसबार इस सीट से आरजेडी अपने उम्मीदवार के पक्ष में एक साल से अभियान चला रही थी लिहाजा यहाँ से महागठबंधन को पराजित करने के लिए ओबैसी बीजेपी की B टीम के रूप में उम्मीदवार उतार रही है ताकि बीजेपी की जीत सुनिश्चित हो सके . क्योंकि इस इलाके में मुस्लिम के बाद सर्वाधिक वोट राजपूत और वैश्य की है . और राणा रणजीत सिंह राजपूत समाज से होते हुए भी मुसलमानों में इस तरह की पकड़ बना ली है कि ढाका मे काफी लोकप्रिय हो गए. बिहार में किशनगंज के जोकीहाट, अमौर, किशनगंज जैसे परंपरागत गढ़ों के साथ AIMIM ने गोपालगंज, सीवान, नवादा और मधुबनी , जमुई , पूर्वी च्मपारण जैसे जिलों में भी उम्मीदवार उतारे हैं. एआईएमआईएम के शीर्ष सूत्रों के मुताबिक, पार्टी का मकसद सभी समुदायों को प्रतिनिधित्व देना है.
0
comment0
Report
AKAlok Kumar
Oct 20, 2025 09:30:49
Sithmara, Uttar Pradesh:स्लग – मिट्टी में गढ़ी उम्मीद की रोशनी रिपोर्ट – आलोक त्रिपाठी कानपुर देहात एक हाथ खो चुके, फिर भी दीपावली पर जला रहा है हौसले का दिया! कानपुर देहात। दीपावली की रौनक पूरे जनपद में अपने चरम पर है। सोमवार की सुबह से ही बाजारों में भारी भीड़ देखने को मिल रही है। जगह-जगह सजे बाजारों में लोगों की खरीदारी का सिलसिला लगातार जारी है। पटाखों की दुकानों पर रौनक है, मिठाई की दुकानों पर लंबी कतारें हैं, कपड़ों की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है। बच्चे जहां नए खिलौने और पटाखों को लेकर उत्साहित हैं, वहीं महिलाएं घर की सजावट और पूजा सामग्री की खरीदारी में जुटी हैं। पूरे जिले में दीपावली की चमक देखने को मिल रही है। इसी बीच अकबरपुर कस्बे में एक ऐसी कहानी लोगों के दिलों को छू रही है, जो इस रोशनी के पर्व को और भी अर्थपूर्ण बना रही है। यहां एक दिव्यांग व्यक्ति मिट्टी के डेलिया (दीये), सूती बत्तियां और पूजन सामग्री बेच रहा है। खास बात यह है कि वो एक हाथ किसी हादसे में खो चुका हैं, लेकिन उसके हौसले अब भी उतने ही मजबूत हैं। वह अपने पैरों और तकनीक की मदद से मिट्टी से दीये बनाता है, उन्हें रंगता है और बाजार में बेचता है। सुबह से लेकर शाम तक उसकी दुकान पर ग्राहकों की भीड़ लगी रहती है। लोग न सिर्फ दीये खरीदने आते हैं, बल्कि उसके जज़्बे की रोशनी से भी प्रेरित होकर लौटते हैं। जब वह मुस्कराते हुए दीये थमाता है, तो हर ग्राहक के चेहरे पर एक अलग ही चमक दिखाई देती है। आज दीपावली के दिन एडीएम प्रशासन अमित कुमार भी उसकी दुकान पर पहुंचे। उन्होंने उससे दीये खरीदे और उसकी मेहनत की सराहना करते हुए कहा— “इस व्यक्ति ने साबित कर दिया कि दीपक हाथों से नहीं, हौसलों से जलते हैं。” बाजारों में बढ़ती भीड़ के बीच अकबरपुर की यह छोटी सी दुकान लोगों के लिए प्रेरणा का केंद्र बन गई है। वहां जलते हर दीपक में एक संदेश छिपा है— “हाथ थम जाएं तो क्या हुआ, अगर मन में उजाला बाकी है।” शाम ढलते ही कानपुर देहात की गलियां, छतें और घरों के कोने मिट्टी के इन्हीं दीयों से जगमगाने लगे हैं। लोगों के चेहरे पर मुस्कान है, बच्चों की आंखों में चमक है और हवा में खुशियों की मिठास घुल चुकी है। इस बार दीपावली सिर्फ घरों में नहीं, बल्कि दिलों में भी रोशनी कर रही है。
0
comment0
Report
AKAtul Kumar Yadav
Oct 20, 2025 09:24:25
Gonda, Uttar Pradesh:गोंडा जिले में नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत इंदिरा नगर की रहने वाली 30 वर्षीय नाजिया इस्माइल शेख ने पति के प्रताड़ना से परेशान होकर मायके में ही कमरे के भीतर फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। मौत से पहले उसने लगभग 4 मिनट का एक वीडियो जारी किया, जिसमें अपने पति इस्माइल को जिम्मेदार ठहराया है। पति मुंबई में रहकर तलाक देने का दबाव डालता रहा और दहेज की मांग करता था। मृतका 3 साल से प्रताड़ना झेल रही थी। 9 अक्टूबर को मायके में शादी होने के कारण वह मुंबई से आई थीं, उसके बाद पति द्वारा बार-बार परेशान किया गया। सुबह करीब 11:00 बजे उसने अपने घर के भीतर कमरा बंद कर फांसी लगा ली। दरअसल मृतका की शादी 2022 में सिद्धार्थनगर के इस्माइल के साथ हुई थी, जो मुंबई में व्यापार करते हैं। शादी के बाद से ही पति प्रताड़ना कर रहा था और तलाक के लिए दबाव बना रहा था। 3 साल तक समझौता होने के बावजूद प्रताड़ना जारी रही। मृतक के पिता ने गोंडा के नगर कोतवाली में तहरीर देकर पति के खिलाफ प्रताड़ना के आरोप में कार्रवाई की मांग की है। viral वीडियो और तहरीर के आधार पर नगर कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है। वीडियो में मृतक कह रही है कि अपने पति से तलाक नहीं चाहती, लेकिन वह उसे हर हाल में छोड़ना चाहता है और उसका दबाव बढ़ गया है। वह चाहती थी कि उसका परिवार और बच्चों की देखभाल सुरक्षित रहे, परंतु उसने भी किसी को नुकसान न हो यह कहकर खुद को बचाने की कोशिश की। बाइट- पीड़ित पिता। बाइट- पीड़ित माँ।
0
comment0
Report
VSVISHAL SINGH
Oct 20, 2025 09:24:12
Noida, Uttar Pradesh:उत्तर प्रदेश की सियासत में कभी दलितों की सबसे बड़ी आवाज और सत्ता की निर्णायक चाबी मानी जाने वाली मायावती आज अपने राजनीतिक अस्तित्व की सबसे कठिन परीक्षा से गुजर रही हैं। पश्चिमी यूपी, जो कभी बसपा का मजबूत गढ़ हुआ करता था, धीरे-धीरे उनसे फिसल चुका है लेकिन अब बसपा ने अपनी मजबूती पश्चिम में करनी शुरू कर दी है जिसकी वजह से रालोद की टेंशन बढ़ गयी है प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बड़ी रैली से मायावती ने अपने खोए जनाधार को एक बार फिर समेटने की कोशिश की है। बसपा जानती है कि उसका बिखरा हुआ परंपरागत वोट बैंक कुछ भाजपा के साथ चला गया है तो कुछ सपा और कांग्रेस में बंट गए हैं, जबकि युवा वोटरों का एक हिस्सा चंद्रशेखर आजाद की आजाद समाज पार्टी की तरफ झुक गया है। इसीलिए बसपा पश्चिम में अपनी मजबूती कर रही है। विष्वनाथ पाल बसपा प्रदेश अध्यक्ष मायावती नए समीकरण के साथ सपा के वोटबैंक में भी सेंधमारी का प्लान बना रही है तो बीजेपी के गेम को बिगाड़ने की तैयारी कर ली है। लेकिन पश्चिम क्षेत्र में बसपा की नई योजना से रालोद में खलबली मच गई है क्योकि रालोद पश्चिम क्षेत्र की सबसे मजबूत पार्टी मानी जाती है। हालांकि रालोद का यह दावा है कि बसपा पूरी तरह से खत्म हो गई है और अब उसका कोई भी जन आधार नहीं बचा है रोहित अग्रवाल रालोद प्रवक्ता उत्तर प्रदेश की सत्ता से बहुजन समाज पार्टी 13 साल से दूर है और सियासी आधार चुनाव दर चुनाव खिसकता जा रहा है। बसपा प्रमुख मायावती 2027 के विधानसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में अपनी पुरानी ताकत में लौटने की कवायद में है। इसके लिए बसपा ने पश्चिम पर पूरी तरह फोकस कर लिया है और इसकी वजह से रालोद की टेंशन बढ़ गयी है
0
comment0
Report
NJNarendra Jaiswal
Oct 20, 2025 09:23:31
Jasa, Bihar:रामगढ़ से अजीत सिंह का नामांकन, बदलाव की गूंज तेज राजद प्रत्याशी और जगदानंद सिंह के पुत्र अजीत सिंह ने मोहनिया में भरा नामांकन, हरे रंग में रंगा समर्थक और लालटेन प्रतीक बना चर्चा का केंद्र。 कैमूर जिले की रामगढ़ विधानसभा सीट से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रत्याशी और बिहार प्रदेश राजद अध्यक्ष जगदानंद सिंह के पुत्र अजीत सिंह ने सोमवार को अनुमंडल कार्यालय मोहनिया में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ी रही। सबसे ज्यादा चर्चा एक ऐसे युवक की रही जिसने अपने पूरे शरीर को हरे रंग में रंग लिया था। उसके चेहरे और शरीर पर जगह-जगह राजद का चुनाव चिन्ह लालटेन छपा हुआ था। यह दृश्य नामांकन स्थल पर लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना रहा。 नामांकन के बाद पत्रकारों से बात करते हुए अजीत सिंह ने कहा कि बिहार में अब बदलाव ही सबसे बड़ा मुद्दा है। उन्होंने कहा कि वे एक ऐसे बिहार की कल्पना करते हैं जहां बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और पलायन खत्म हो। पिछले 20 साल से इन मुद्दों पर संघर्ष जारी है। जनता अब बदलाव चाहती है, और हम उसी आकांक्षा को साकार करने के लिए चुनावी प्रक्रिया में शामिल हुए हैं। उन्होंने आगे कहा कि युवा शक्ति ही बिहार की सच्ची ताकत है और अब वक्त आ गया है कि युवाओं को रोजगार और अवसर मिलें। अजीत सिंह ने कहा कि वे अपने पिता जगदानंद सिंह के आदर्शों पर चलते हुए जनता की समस्याओं को समाधान तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं。 नामांकन के दौरान राजद के स्थानीय नेता, कार्यकर्ता और समर्थक बड़ी संख्या में मौजूद रहे। हरे रंग में रंगे समर्थकों ने “लालटेन जलाओ, अंधेरा भगाओ” के नारे लगाए। माहौल पूरी तरह से चुनावी रंग में रंगा रहा और राजद कार्यकर्ताओं में उत्साह साफ झलक रहा था。 रामगढ़ विधानसभा इस बार एक दिलचस्प मुकाबले की ओर बढ़ती दिख रही है, जहां अजीत सिंह के नामांकन के साथ राजद ने अपनी चुनावी तैयारियों को और धार दे दी है।
0
comment0
Report
DBDEBASHISH BHARATI
Oct 20, 2025 09:23:15
Jamtara, Jharkhand:जामताड़ा पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एक शातिर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार करते हुए कुल 12 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं, जबकि दो अपराधी अब भी फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस अधीक्षक जामताड़ा के निर्देश पर गठित विशेष टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जामताड़ा, थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह, पु.अ.नि. अलखनाथ चौबे, पु.अ.नि. सुनील कुमार सिंह एवं सशस्त्र बल शामिल थे। 19 अक्टूबर की सुबह जामताड़ा थाना क्षेत्र में चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान के दौरान एक काला रंग का स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल (संख्या JH21L-6959) नारायणपुर की ओर से आती दिखाई दी। पुलिस को देखकर पीछे बैठा व्यक्ति खेत की ओर भाग गया, जबकि बाइक चालक को पुलिस ने पकड़ लिया। पूछताछ में चालक ने अपना नाम मकसूद अंसारी उर्फ बहिरा उर्फ मधुलिया, पिता – हारुन अंसारी, निवासी – दिघारी, थाना – नारायणपुर बताया। उसने खुलासा किया कि भागा हुआ उसका साथी जैनुल अंसारी उर्फ नचनिया है。 कड़ाई से पूछताछ करने पर मकसूद ने बताया कि चोरी की मोटरसाइकिलों को वे उपरभीठरा (करमाटांड़) के सहाबुद्दीन अंसारी तथा सुकदुडीह के बकरीद मियाँ को बेचते हैं। पुलिस ने स्वीकारोक्ति के आधार पर कार्रवाई करते हुए कुल 12 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद कीं। गिरफ्तार अपराधियों में मकसूद अंसारी और सहाबुद्दीन अंसारी शामिल हैं। सहाबुद्दीन का आपराधिक इतिहास भी रहा है — वह जामताड़ा थाना कांड सं. 210/2024 के तहत न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है। फरार अपराधियों में जैनुल अंसारी उर्फ नचनिया और बकरीद मियाँ के नाम शामिल हैं। पुलिस ने दोनों फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी है।
0
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Oct 20, 2025 09:22:26
Morena, Madhya Pradesh:ग्वालियर पुलिस ने भाजपा नेता को गोली मारने वाले हत्या के प्रयास के आरोपी को अवैध देशी कट्टे सहित गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी अपने भाई से झगड़ा कर रहा था। तभी मिलने आए दोस्त भाजपा नेता ने बीच बचाव कराया तो उसने गोली चला दी थी। गोली भाजपा नेता के गाल को रगड़कर निकली थी। जिससे वहां घायल हो गया था। घटना महाराजपुरा के डीडी नगर इलाके की थी। वही पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर कार्रवाई शुरू कर दी है。 महाराजपुरा थाना क्षेत्र के डीडी नगर में पांच दिन पहले आनंद नगर निवासी रोबिन शर्मा अपने मित्रों के साथ डीडी नगर में अपने दोस्त रोहित गुर्जर से मिलने आया हुआ था। जब वह दोस्त रोहित गुर्जर के घर पहुंचा तो पार्क में रोहित और उसका भाई मोहित गुर्जर आपस में विवाद कर रहे थे। मोहित अपने भाई को गालियां दे रहा था। रोबिन ने दोनों को बीच बोलने की कोशिश की तो यह मोहित गुर्जर को पसंद नहीं आया। तभी मोहित अपनी थार गाड़ी से अवैध देशी कट्टे निकाल लाया और उस पर फायरिंग कर दी। गोली चलाते देखकर रोहित तो भाग गया था। लेकिन रोबिन के gाल में गोली लग गई थी। गोली मारने के बाद आरोपी मोहित गुर्जर कर फरार हो गया था। मामले का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घयाल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी। लेकिन पुलिस को उसकी तलाश के दौरान आज सूचना मिली कि भाजपा नेता पर गोली चलाकर हत्या के प्रयास का आरोपी मोहित गुर्जर को लक्ष्मणगढ़ पुलिया के पास देखा गया है। इसका पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर उसकी थार गाड़ी से देशी कट्टे बरामद कर जप्त कर लिया है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद अब जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top