Back
ओवैसी की AIMIM ने बिहार चुनाव के लिए 25 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की
PJPrashant Jha2
Oct 20, 2025 09:31:24
Patna, Bihar
महागठबंधन से अलग राह पकड़ने के बाद ओबैसी ने बिहार चुनाव में अपनी ताकत दिखाने अपनी पहली सूची में 25 उम्मीदवारों का ऐलान किया है. सीमांचल के पारंपरिक गढ़ से लेकर उत्तर और दक्षिण बिहार के इलाकों में उम्मीदवार उतारकर ओवैसी ने यह संकेत दिया है कि इस बार उनकी नजर सिर्फ कुछ सीटों पर नहीं, बल्कि पूरे बिहार के राजनीतिक नक्शे पर है. साथ ही ओबैसी के 25 उम्मीदवारों में सर्वाधिक चर्चा उन दो हिंदू उम्मीदवारों की है, जिन्हें AIMIM ने मुस्लिम बहुल इलाकों से टिकट देकर मैदान में उतारा है . ढाका से राणा रंजीत सिंह और सिकंदरा से मनोज कुमार दास. अब तक ओवैसी की पहचान मुस्लिम बहुल इलाकों तक सीमित थी. लेकिन इस बार ओवैसी ने सीमांचल के अलावा उत्तर और दक्षिण बिहार के कई हिस्सों में भी अपने प्रत्याशी उतारे हैं. सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोर रहे हैं पूर्वी च्मपारण के ढाका विधानसभा सीट से उम्मीदवार राणा रणजीत सिंह. यह सीट मुस्लिम बहुल क्षेत्र मानी जाती है, फिर भी पार्टी ने यहां एक कट्टर हिंदू छवि वाले नेता को मैदान में उतारा है. तो वही AIMIM ने अपनी सूची में दूसरा हिंदू उम्मीदवार जमुई जिले की सिकंदरा विधानसभा सीट से मनोज कुमार दास को घोषित किया है. मनोज दास लंबे समय से सामाजिक गतिविधियों से जुड़े हैं और कई इलाकों में शिक्षा और युवाओं के मुद्दों पर सक्रिय रहे हैं. वे गैर-मुस्लिम बहुल सीट पर पार्टी की पकड़ बढ़ाने की रणनीति का हिस्सा बताए जा रहे हैं. मनोज कुमार दास का नाम सामने आने के बाद स्थानीय जनता में हलचल बढ़ गई है. ओवैसी की पार्टी को इस कदम से एक ऐसे वोट वर्ग तक पहुंच बनाने की कोशिश माना जा रहा है जो अब तक उनसे दूरी बनाए हुए था. AIMIM सूत्र बताते हैं कि मजहब से ऊपर उठकर उम्मीदवार चुनने की नीति भविष्य में पार्टी को मुख्यधारा की राजनीति में नई पहचान दिला सकती है. तो वही ओबैसी की राजनीतिक नब्ज को पकड़ने वाले विश्लेषकों का कहना है कि AIMIM से हिन्दू उम्मीदवार उतारने के पीछे रणनीति लालू यादव और तेजेस्वी यादव को विधान सभा चुनाव में कमजोर करने की ओबैसी नीति है जिसके जरिये ओबैसी बीजेपी को फायदा पहुंचा रहे हैं . राणा रंजीत सिंह पूर्व आरजेडी सांसद सीताराम सिंह के बेटे और बीजेपी के पूर्व मंत्री रणधीर सिंह के छोटे भाई हैं. वे पिछले कुछ वर्षों से स्थानीय राजनीति में सक्रिय हैं. नामांकन के दिन उनका लुक चर्चा का विषय रहा माथे पर तिलक, हाथ में कलावा और सिर पर मुस्लिम टोपी. उन्होंने नामांकन से पहले जय श्रीराम, जय बजरंगबली और आई लव मोहम्मद के नारे लगाए, जिसने उन्हें एक साथ दोनों समुदायों में पहचान दिला दी. ओवैसी की पार्टी से जुड़े सूत्रों का कहना है कि राणा सिंह का टिकट समावेशी राजनीति के संकेत के रूप में है . शिवहर लोकसभा के पूर्व आरजेडी सांसद स्वर्गीय सीताराम सिंह के दो पुत्र इस बार अलग अलग विधानसभा से अलग अलग दल से किस्मत अजमा रहे हैं. लोकसभा के पूर्व आरजेडी सांसद स्वर्गीय सीताराम सिंह ज़ब शिवहर से लोकसभा सदस्य बने थे तभी उन्होंने अपने बड़े पुत्र राणा रणधीर सिंह को मधुबन से बीजेपी विधायक जिताया था. राणा रणधीर सिंह बिहार सरकार में मंत्री रह चुके हैं, इस बार भी बतौर बीजेपी उम्मीदवार पूर्वी चंपारण के मधुबन विधान सभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं . वही उनके छोटे भाई राणा रंजीत सिंह जो 2024 में पिता की लोकसभा सीट शिवहर से बतौर उम्मीदवार ओवेसी की पार्टी से चुनाव लड़ चुके हैं और हार का सामना करना पड़ा इसबार पूरी तरह से ओबैसी की पार्टी से पूर्वी चम्पारण के ढाका सीट से चुनाव जितने के लिए जोर लगा दी है. बड़े भाई राणा रंधीर सिंह बीजेपी से और छोटे भाई राणा रणजीत सिंह ओबैसी की पार्टी AIMIM से चुनाव लड़ने को लेकर पूर्वी चंपारण ही नहीं बल्कि पुरे देश में चर्चा के केंद्र में हैं . राणा रणजीत सर्वधर्म को साथ लेकर चलने की प्रतिबद्धता दोहराते हुए माथे पर उजला टोपी और गले में लाल गमछा और तिलक लगाकर चुनाव प्रचार में जुटे हैं . पिछले साल हुए लोकसभा चुनाव के दौरान बतौर बीजेपी विधायक बड़े भाई राणा रणधीर सिंह ने जेडीयू उम्मीदवार लवली आनंद के पक्ष में जमकर प्रचार प्रसार किया था और यहां तक की मधुबन विधानसभा से 1000 वोटो से बढ़त भी दिलाई थी. और अपने छोटे भाई के पक्ष में प्रचार प्रसार तक नहीं किया था. यहां तक राणा रंधीर सिंह के समर्थक भी उनके भाई राणा रणजीत से दुरी बना ली थी. जिसके बाद से ही दोनों भाइयों की राजनीतिक राह अलग अलग हो गईं. इसबार छोटे भाई राणा रणजीत सिंह एक बार फिर ओबैसी की पार्टी से ढाका विधानसभा से चुनाव लड़ रहे हैं . छोटे भाई राणा रणजीत के लिए ओबैसी ने ढाका मे एक बड़ी रैली की थी और इसी रैली में रणजीत के ढाका से चुनाव लड़ने की घोषणा की थी . आपको बता दें की पूर्वी चंपारण का ढाका विधान सभा क्षेत्र में मुस्लिम वोटरों की संख्या अधिक है. इस क्षेत्र को मिनी पाकिस्तान भी कहा जाता है . इस क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति यह है की यह नेपाल की सीमा से जुड़ा है और यहाँ के हिन्दू बीजेपी के सपोटर है और इस कारण बीजेपी यहाँ से जीत रही है . अभी इस क्षेत्र से बीजेपी के पवन जायसवाल विधायक हैं और इसबार भी बीजेपी ने पवन जायसवाल को ही यहाँ से सिम्बल दिया है . पिछले दो बार से महागठबंधन के यहाँ से उम्मीदवार की पराजय के बाद ओबैसी की नज़र इस क्षेत्र पर पड़ी तो यहाँ का वोटरों की गणित ने ओबैसी को यहाँ से उम्मीदवार खडा करने पर मजबूर किया . हालांकि राजनीतिक पंडित कहते हैं की इसबार इस सीट से आरजेडी अपने उम्मीदवार के पक्ष में एक साल से अभियान चला रही थी लिहाजा यहाँ से महागठबंधन को पराजित करने के लिए ओबैसी बीजेपी की B टीम के रूप में उम्मीदवार उतार रही है ताकि बीजेपी की जीत सुनिश्चित हो सके . क्योंकि इस इलाके में मुस्लिम के बाद सर्वाधिक वोट राजपूत और वैश्य की है . और राणा रणजीत सिंह राजपूत समाज से होते हुए भी मुसलमानों में इस तरह की पकड़ बना ली है कि ढाका मे काफी लोकप्रिय हो गए. बिहार में किशनगंज के जोकीहाट, अमौर, किशनगंज जैसे परंपरागत गढ़ों के साथ AIMIM ने गोपालगंज, सीवान, नवादा और मधुबनी , जमुई , पूर्वी च्मपारण जैसे जिलों में भी उम्मीदवार उतारे हैं. एआईएमआईएम के शीर्ष सूत्रों के मुताबिक, पार्टी का मकसद सभी समुदायों को प्रतिनिधित्व देना है.
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
RSRAKESH SINGH
FollowOct 20, 2025 12:30:550
Report
RKRaj Kishore
FollowOct 20, 2025 12:26:132
Report
MSMrinal Sinha
FollowOct 20, 2025 12:25:560
Report
KSKULWANT SINGH
FollowOct 20, 2025 12:25:420
Report
JPJAY PRAKASH KUMAR
FollowOct 20, 2025 12:25:290
Report
JPJAY PRAKASH KUMAR
FollowOct 20, 2025 12:25:080
Report
SKSunny Kumar
FollowOct 20, 2025 12:24:520
Report
AKAshwani Kumar
FollowOct 20, 2025 12:24:390
Report
AKAshwani Kumar
FollowOct 20, 2025 12:24:150
Report
TSTripurari Sharan
FollowOct 20, 2025 12:23:360
Report
BSBIRENDRA SINHA
FollowOct 20, 2025 12:23:200
Report
RZRajnish zee
FollowOct 20, 2025 12:23:060
Report
RKRANJEET Kumar OJHA
FollowOct 20, 2025 12:22:520
Report
DMDILEEP MISHRA
FollowOct 20, 2025 12:22:310
Report
NTNagendra Tripathi
FollowOct 20, 2025 12:22:160
Report