Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
191111
श्रीनगर के खायाम इलाके में भीषण आग, कम से कम पाँच मकान जलकर राख
SBShowket Beigh
Dec 03, 2025 10:36:22
Badgam,
Srinagar, A major fire broke out this afternoon in the Khayam area of Srinagar, damaging at least five residential houses, officials said. The blaze, which started in one of the structures, quickly spread to the adjoining homes due to the close proximity of buildings in the congested locality. Fire and Emergency Services personnel rushed to the spot within minutes and launched an intensive firefighting operation to prevent the flames from spreading further. Dy Director, Fire & Emergency Services, said: "Our teams reached the spot immediately after receiving the call. The fire had already engulfed multiple houses, but our personnel are working tirelessly to contain the flames and prevent further damage. The cause of the fire is being ascertained, and no casualties have been reported so far." Locals said: "The fire spread very quickly. People from the neighbourhood rushed out to help before the fire tenders arrived. Several families have suffered major losses, and we appeal to the authorities for immediate assistance.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
HBHeeralal Bhati
Dec 03, 2025 10:49:05
Jalore, Rajasthan:भीनमाल विधानसभा क्षेत्र में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले 11 बीएलओ सुपरवाइजरों को जिला कलेक्टर प्रदीप गावड़े ने सम्मानित किया। निर्वाचन आयोग द्वारा संचालित इस महत्वपूर्ण अभियान में इन सभी सुपरवाइजरों ने अपने-अपने भाग संख्या में शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण कर सराहनीय उदाहरण प्रस्तुत किया है। सम्मान समारोह में जिला कलेक्टर ने कहा कि मतदाता सूची का शुद्धिकरण लोकतांत्रिक प्रक्रिया की नींव है। उन्होंने कहा कि इस कार्य को समय पर और शत-प्रतिशत पूर्ण करना इन सुपरवाइजरों की निष्ठा और जिम्मेदारी का प्रमाण है। सम्मानित सुपरवाइजरों में मोहनलाल, गोपालसिंह राव, पदमसिंह चौहान, महेन्द्रसिंह उमट, मलाराम, तुलसाराम, लाडूराम विश्नोई, चन्द्रप्रकाश, नियानन्द, माना राम चौधरी और मनमोहन चौधरी शामिल हैं। अधिकारियों ने इन सभी सुपरवाइजरों के कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि इनके प्रयासों से मतदाता सूची अधिक सटीक और मजबूत बन पाती है।
0
comment0
Report
ADAbhijeet Dave
Dec 03, 2025 10:48:48
Ajmer, Rajasthan:विधानसभा- नसीराबाद जिला- अजमेर नसीराबाद में अपराध पर अंकुश के लिए चलेगा विशेष अभियान नसीराबाद सिटी पुलिस थाना के सर्किल इंस्पेक्टर अनिल देव कल्ला का अजमेर स्थानांतरण हो जाने के बाद उनके रिक्त पद पर बीकानेर से स्थानांतरित होकर आए सर्किल इंस्पेक्टर पंकज कुमार ने पदभार ग्रहण कर लिया। उन्होंने शहर का सघन दौरा करने के बाद बताया कि शहर की भौगोलिक स्थिति का अवलोकन किया गया और इसी के साथ थाने की फाइलों का भी अवलोकन किया गया। शहर में चोरियों के बढ़ते ग्राफ पर अंकुश के लिए अब पुलिस सादी वर्दी में पैनी निगरानी करेगी। इतना ही नहीं बल्कि मुख्य बाजार के अतिरिक्त गली मोहल्ले में भी रात्रि गश्त की जाएगी। उन्होंने कहा की अप्रिय घटना से सुरक्षित रहने के लिए सीसी कैमरे की उपयोगिता समझते हुए अपने घर एवं प्रतिष्ठा पर सीसी कैमरे लगाए। थानाधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि अपराध किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। दुर्घटनाओं पर अंकुश के लिए नगरवासियों से अपील की कि अपने छोटे बच्चों को वाहन चलाने के लिए नहीं दें और बाइक को मॉडिफाइड करके साइलेंसर से तेज आवाज करने अथवा हॉर्न की विभिन्न आवाज निकालकर राहगीरों को परेशान करने पर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने शहर में कानून एवं शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए नगरवासियों को सकारात्मक सोच के साथ सहयोग की अपील की। बाईट- पंकज कुमार सर्किल इंस्पेक्टर सिटी पुलिस थाना नसीराबाद
0
comment0
Report
DSDevendra Singh
Dec 03, 2025 10:48:27
Bharatpur, Rajasthan:जयपुर और कोटा की तर्ज पर अब भरतपुर में भी 5 प्रमुख चौराहे -तिराहे सिग्नल फ्री होंगे, इसको लेकर भरतपुर डवलपमेंट अथॉरिटी ने कार्ययोजना तैयार कर ली जिसको अमलीजामा पहनाने के लिए बीडीए टेंडर करने जा रहा है। इसके तहत 5 प्रमुख चौराहों के सुदृढ़ीकरण और विकास कार्य को शीघ्र शुरू किया जावेगा, इन प्रमुख तिराहों एवं चौराहों के सौन्दर्यीकरण को बढ़ाने के लिए स्थानीय पहचान के अनुरूप विशिष्ट मूर्तियां भी स्थापित की जायेंगी। जिस पर लगभग 40 करोड़ रुपये बीडीए द्वारा खर्च किये जांवेगे। इनमें यातायात चौराहा ,सर्किट हाउस चौराहा,शीशम तिराहा, रैड क्रॉस सर्किल,काली बगीची चौराहा शामिल है। इन चौराहों के सौंदर्यीकरण के तहत ट्रैफिक जाम और दुर्घटनाओं से बचाने के लिए रीडेवलपमेंट, सड़कों का चौड़ीकरण और पैदल चलने वालों के लिए फुटपाथ का निर्माण शामिल है। कुछ चौराहों पर घना पक्षी विहार की थीम पर स्टैच्यू भी लगाए जाएंगे, शहर को आधुनिक और स्मार्ट लुक देने के लिए चौराहों के साथ-साथ यातायात संकेतों को भी पुनर्गठित किया जाएगा।
0
comment0
Report
HSHITESH SHARMA
Dec 03, 2025 10:47:47
Durg, Chhattisgarh:एंकर-दुर्ग जिले के भिलाई नगर निगम अंतर्गत सभी शैक्षणिक संस्थाओं के आसपास की दुकानों में भिलाई नगर निगम के कर्मचारियों ने छापेमार कार्रवाई की स्कूलों के आसपास दुकानों में बिक रहे सभी नशीले पदार्थ जैसे तंबाकू बीड़ी सिगरेट और गुटखा पर विशेष कार्यवाही की गई तो वही दुकानदारों पर 200 ₹ का फाइन भी किया गया सभी दुकानदारों को यह भी बताया और समझाया गया कि सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार शैक्षणिक संस्थाओं के आसपास तंबाकू से बने उत्पाद या फिर किसी भी तरह की नशे की सामग्री बेचना गैरकानूनी है इसीलिए सभी दुकानदार इस बात का ध्यान भी रखें कि किसी भी प्रकार की नशीली सामग्री ना बेचे यदि दोबारा फिर से उक्त दुकानों में नशे की कोई सामग्री पाई गई तो उनके खिलाफ उनके दुकान को सील करने की कार्यवाही की जाएगी.
0
comment0
Report
MGMohd Gufran
Dec 03, 2025 10:46:26
Prayagraj, Uttar Pradesh: Bangladeshi Rohingya infiltrators पर योगी सरकार के एक्शन का संगम नगरी प्रयागराज के लोगों ने किया समर्थन। बांग्लादेशी रोहंगिया घुसपैठियों पर योगी सरकार के एक्शन का संगम नगरी प्रयागराज के लोगों ने समर्थन किया है। लोगों का कहना है कि ऐसे लोग चिन्हित होने चाहिए और उनके खिलाफ कार्रवाई भी होनी चाहिए। क्योंकि देश के रिसोर्सेज पर पहला अधिकार भारतीयों का है। लेकिन घुसपैठियों के चलते देश में कई विसंगतियां आ जाती हैं। इस लिहाज से इनका चिन्हित होना जरूरी है। हालांकि मुस्लिम तबके से जुड़े लोगों का कहना है कि सरकार एक वर्ग के वोट के लिए हिन्दू और मुस्लिम कर रही है। सरकार की मंशा पर सीधे तौर पर मुस्लिम समाज के लोगों ने सवाल उठाए हैं। बाइट --‌ राहुल यादव, हिंदू बाइट --‌ इरशाद उल्ला, मुस्लिम बाइट --‌ तौफीक, मुस्लिम बाइट --‌ हमीदा बानो, मुस्लिम महिला
0
comment0
Report
MMMohd Mubashshir
Dec 03, 2025 10:36:33
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top