Back
बाबा श्याम का मेला: श्रद्धा का सैलाब उमड़ा खाटूश्यामजी में!
Sikar, Rajasthan
जिला - सीकर
लोकेशन - खाटूश्यामजी (सीकर)
नाम स्थानीय रिपोर्टर सीताराम मर्मी
SKR-9
8503986974
Twitter-sitaram78172293
हेडलाइन - बाबा श्याम का दो दिवसीय मासिक मेला हुआ शुरू,बाबा श्याम के दरबार में उमड़ा रहा श्रद्धा का सैलाब,
एंकर
सीकर जिले के खाटूश्यामजी में विश्व प्रसिद्ध बाबा श्याम का देवशयनी एकादशी व द्वादशी का दो दिवसीय मासिक मेला शुरू हो गया। अलसुबह से ही श्रद्धालुओं का जनसैलाब बाबा श्याम के दरबार में उमड़ पड़ा। देश के कोने-कोने से आये भक्त बाबा श्याम की चौखट पर पहुंच मत्था टेक दर्शन कर रहे थे।रींगस से भक्तों की टोलियां निशान लेकर पदयात्रा करती हुई बाबा के दरबार में पहुंच अपने मन्नत के निशान अर्पित कर श्याम के दीदार कर अपने परिवार और व्यापार के लिए मन्नत मांग रहे थे। वही भक्त 17 किलोमीटर की कठिन पदयात्रा के बाद बाबा श्याम के एक झलक मात्र से भक्तों की सारी थकान दूर हो रही थी और उनके चेहरे श्रद्धा और आनंद से खिले हुए नजर आ रहे हैं।श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। चप्पे-चप्पे पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी तैनात हैं। थानाधिकारी पवन चौबे के नेतृत्व में लगभग 2200 पुलिसकर्मियों का जाप्ता मेले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात किया गया है।श्याम मंदिर कमेटी के अध्यक्ष पृथ्वी सिंह चौहान ने बताया कि श्रद्धालुओं को सुगमता से दर्शन करवाने के लिए मंदिर कमेटी के गार्डों को भी तैनात किया गया है। वहीं उपखंड अधिकारी मोनिका सामोर और तहसीलदार महिपाल सिंह राजावत मेले की व्यवस्थाओं पर निगरानी बनाए हुए हैं। प्रशासन और मंदिर कमेटी मिलकर मेले को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित रूप से संपन्न करवाने में जुटे हुए हैं।
बाईट - श्याम भक्तों की
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement