Back
हांडी खेड़ा में बाबा संजय के दरबार पर उबाल, वीडियो वायरल बनाम विरोध
VKVIJAY KUMAR
Sept 17, 2025 17:45:43
Sirsa, Haryana
एंकर रीड सिरसा के गांव हांडी खेड़ा में भगत संजय पिछले कई दिनों से विवादों में आ गए है। गांव में ही दरबार बनाकर लोगों की लाइलाज बीमारियां दूर करने का दावा भगत संजय द्वारा और उनके श्रद्धालु कर रहे है लेकिन कल भगत संजय द्वारा एक महिला की छाती दबाकर उसका इलाज करने का दावा किया जा रहा है लेकिन जब इसकी वीडियो वायरल हुई तो लोगों ने भगत संजय और उनके श्रद्धालुओं का जमकर विरोध किया। ग्रामीणों ने बाबा संजय का धार्मिक कार्यक्रम बंद करवा दिया जिसके बाद अब गांव में तनाव का माहौल हो गया है हालाँकि मौके की स्थिति को भांपते हुए सिरसा पुलिस के जवानों ने मुस्तैदी दिखाई और अलर्ट मोड़ पर आकर स्थिति को काबू कर लिया। बता दे कि सप्ताह में हर मंगलवार और शनिवार को गांव हांडीखेड़ा में दो दिन के लिए धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है जिसमें काफी लोग आते है। कल भी ऐसा ही हुआ था बाबा के दरबार में काफी लोग अपनी बीमारी का इलाज करवाने के लिए आए हुए थे लेकिन ग्रामीणों के विरोध के चलते बाबा का धार्मिक कार्यक्रम नहीं हो सका। अब ग्रामीणों और पुलिस की नजर शनिवार को होने वाले धार्मिक कार्यक्रम पर होगी। वही पुलिस भी इस मामले को गंभीरता से ले रही है और किसी भी प्रकार की कोताही बरतने के मूड में दिखाई नहीं दे रही है। बाबा संजय से इस मामले को लेकर जब उनका पक्ष जानना चाहा तो बाबा संजय ने मीडिया से दूरी बनाई रखी लेकिन उनके श्रद्धालु जरूर मीडिया के सामने आए। मीडिया के समक्ष बातचीत करते हुए डेरा श्रधालुओं ने कहा कि उनके बाबा को बेवजह ही बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। बाबा ने कई सामाजिक कार्यक्रम किए है वो किसी का भी बुरा नहीं कर सकता वही गांव में बाबा का विरोध करने वाले लोगों ने भी बाबा की हरकतों पर हैरानी प्रकट की है। उन्होंने कहा कि बाबा संजय के लिए जो भी तथ्य सामने आ रहे है वो सब सच है। वही पुलिस दोनों पक्षों को ध्यान में रखते हुए मामले की तफ्तीश में जुट गई है।
वोल 1 कल आपको दिखाया था कि दरबार लगाने वाले बाबा संजय भगत का लगातार विरोध हो रहा है। बाबा का एक वीडियो भी सामने आया, जिसमें वह इलाज के नाम पर महिला के स्तन दबाता हुआ नजर आया था इस वीडियो के वायरल होने के बाद ग्रामीणों द्वारा बाबा का जोरदार विरोध किया गया है। इस विषय पर जब डेरा बाबा संजय से बातचीत करने के प्रयास किया गया लेकिन बाबा संजय ने कुछ भी कहने से साफ़ तौर पर मना कर दिया है। बाबा संजय के श्रद्धालुओं से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि महिला की छाती में गांठ की वजह से दर्द था। बाबा संजय ने दरबार में ही सबके सामने इलाज किया था महिला भी अब ठीक हो गई है। श्रद्धालुओं का कहना है कि डेरे में किसी भी व्यक्ति से इलाज करने के चलते कोई पैसा या फिर कोई सामान नहीं लिया जाता बाबा संजय को कुछ लोग बदनाम करने की कोशिश करते है। बाबा अपने भक्तों का भला करता रहता है।
वोल 2 मंगलवार को भड़के ग्रामीणों ने गांव के एंट्री पॉइंट पर नाकेबंदी कर दूसरे जिलों से दरबार में आने वाले लोगों को रोक लिया था। इसके बाद संजय भगत ने डायल 112 पर फोन कर पुलिस बुला ली थी।
जिसके बाद सिरसा सदर पुलिस हांडी खेड़ा गांव में विवाद के बाद संजय भगत के दरबार में पहुंची और बाबा संजय और उनके एक बॉक्सर को हिरासत में पुलिस ने ले लिया था जिसके बाद पीड़ित पक्ष द्वारा अपनी शिकायत वापस लेने के बाद बाबा संजय और उनके बॉक्सर को छोड़ दिया गया लेकिन बाबा को छोड़ने से ग्रामीण एक बार फिर से नाराज दिखाई दे रहे है।
वोल 3 डेरा के श्रद्धालुओं सोनू कुमार , मंजीत कौर और सुनीता रानी ने बताया कि बाबा संजय ने कुछ गलत नहीं किया है। किसी भी व्यक्ति से इलाज के लिए बाबा संजय ने कोई पैसा या फिर कोई सामान नहीं लिया है। बाबा संजय को कुछ लोग बेवजह ही बदनाम कर फंसाना चाहते है।
बाइट सोनू कुमार , श्रद्धालु। चेक शर्ट वाला
बाइट मनजीत कौर , श्रद्धालु। कपड़े से मुँह ढकी हुई महिला।
बाइट सुनीता रानी , श्रद्धालु। कपड़े से मुँह ढकी हुई महिला।
वोल 4 वही ग्रामीणों जय सिंह , महेंद्र सिंह और मंगत राम ने बताया कि बाबा एक पाखंडी है जो भोले भाले लोगों को अपने जाल में फंसाता है और लोगों से इलाज के बहाने हजारों रुपए लेता है। कल भी बाबा की एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें एक महिला की छाती दबा रहा है। बाबा ने गांव का माहौल खराब कर दिया है और गांव में तनाव का माहौल पैदा हो गया है। ग्रामीणों ने पुलिस से आरोपी बाबा के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने साथ ही पुलिस को चेतावनी भी दी है कि अगर पुलिस ने बाबा के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की तो वे एक जुट होकर बाबा के खिलाफ कार्रवाई करने को मजबूर हो जाएंगे जिसकी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी।
बाइट जय सिंह , ग्रामीण।
बाइट महेंद्र सिंह , ग्रामीण।
बाइट मंगत राम , ग्रामीण।
वोल 5 वही सिरसा सदर थाना प्रभारी सुखदेव सिंह ने बताया कि गांव हांडीखेड़ा में एक बाबा संजय ने अपने ही घर में दरबार बनाया हुआ है जहाँ वो लोगों का इलाज करता है। कुछ ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि बाबा गांव में शांति भंग करने का प्रयास करता है वही बाबा संजय ने भी एक शिकायत पुलिस को दी है कि गांव के कुछ लोगों ने गांव में ही नाके लगाकर श्रधालुओं को रोकने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों की और से शिकायत मिली है जिसकी जांच की जा रही है।
उन्होंने कहा कि राजस्थान के जयपुर से एक व्यक्ति ने शिकायत दी थी कि बाबा संजय ने उसकी पत्नी के इलाज के लिए 31 हजार रुपए लिए है लेकिन पीड़ित व्यक्ति और बाबा संजय में सुलझ हो गई और पीड़ित व्यक्ति ने अपनी शिकायत वापस ले ली है। फ़िलहाल बाबा संजय के खिलाफ और किसी भी व्यक्ति की और से शिकायत नहीं आई है और आगे भविष्य में बाबा संजय के खिलाफ कोई शिकायत आती है तो कानून के हिसाब से कार्रवाई की जाएगी।
बाइट सुखदेव सिंह, प्रभारी, सदर थाना।
4
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
DSDurag singh Rajpurohit
FollowSept 17, 2025 19:03:268
Report
ADArvind Dubey
FollowSept 17, 2025 19:03:005
Report
GDGAJANAN DESHMUKH
FollowSept 17, 2025 19:02:215
Report
AAASHISH AMBADE
FollowSept 17, 2025 19:02:120
Report
AAASHISH AMBADE
FollowSept 17, 2025 19:01:440
Report
AMAsheesh Maheshwari
FollowSept 17, 2025 19:01:11Noida, Uttar Pradesh:1709ZRJ_BUN_RESCUE_R1 1709ZRJ_BUN_RESCUE_R1 1709ZRJ_BUN_RESCUE_R1 1709ZRJ_BUN_RESCUE_R1
बूंदी
मैज नदी में एसडीआरएफ टीम द्वारा किए जा रहे रेस्क्यू ऑपरेशन से जुड़े वीडियो
0
Report
CBCHANDRASHEKHAR BHUYAR
FollowSept 17, 2025 19:00:590
Report
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
FollowSept 17, 2025 19:00:340
Report
RRRakesh Ranjan
FollowSept 17, 2025 19:00:110
Report
2
Report
4
Report
RKRaj Kumar Bhati
FollowSept 17, 2025 18:30:203
Report
10
Report
RRRakesh Ranjan
FollowSept 17, 2025 18:17:5113
Report