Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Azamgarh276001
Azamgarh: मिशन शक्ति 5.0 के तहत महिला पुलिस ने निकाली बाइक रैली
VPVEDENDRA PRATAP SHARMA
Sept 21, 2025 14:17:48
Azamgarh, Uttar Pradesh
रिपोर्ट - वेदेन्द्र प्रताप शर्मा स्थान - Azamgarh जिले में मिशन शक्ति 5.0 के तहत महिला पुलिस कर्मियों द्वारा निकाली गई रैली। Anchor :- प्रदेश के योगी सरकार ने मिशन शक्ति 5.0 के तहत जहां सशक्त नारी, समृद्ध प्रदेश और महिला सुरक्षा से जुड़ी हेल्पलाइन 1090, 181, 112, 1930, 1076, 102, 101, 108, 1098 को लेकर जागरूक व प्रशिक्षण के बाद हर थाने में मिशन शक्ति केंद्र और महिला बीट अधिकारी तैनात होंगे। वहीं आजमगढ़ जिले में नारी सुरक्षा सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए मिशन शक्ति के तहत आज नवरात्रि के एक दिन पहले महिला पुलिस कर्मियों द्वारा बाइक व स्कूटी द्वारा रैली निकाली गई। जिसे जनपद के DIG व SSP ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, वहीं लोगों ने जगह-जगह स्वागत किया। V.O. :- बता दें कि कल से जहां नवरात्रि की शुरुआत हो रही है, वहीं प्रदेश की योगी सरकार ने प्रदेशव्यापी मिशन शक्ति 5.0 की शुरुआत कर रही है। इस मिशन के तहत महिलाओं को अपराधों को लेकर जागरूक करना और अपने आसपास घट रही आपराधिक घटनाओं के सिलसिले में उन्हें सचेत करना है, इसके अलावा बच्चियों के साथ हो रहे अपराधों के लिए जागरूक करना है। शासन के निर्देश पर जहां सभी संबंधित विभागों को तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये, जो चरणबद्ध तरह से अभियान एक माह तक चलेगा। मिशन शक्ति 5.0 के तहत सशक्त नारी, समृद्ध प्रदेश और महिला सुरक्षा से जुड़ी तमाम हेल्पलाइन नंबरों को लेकर पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया है। वहीं लोगों को जागरूक करने के लिए प्रदेश के हर जनपद में तो वहीं आजमगढ़ जिले में आज महिला पुलिस कार्मिकों द्वारा बाइक रैली निकाली गई। यह रैली पुलिस लाइन से शहर के विभिन्न क्षेत्र सिविल लाइन, चौक, पहाड़पुर, कोट मोहल्ला से होते हुए पुलिस लाइन में समाप्त हुई। जहां कल से नवरात्रि और आगामी त्योहारों के दृष्टिगत सुरक्षा को लेकर सार्वजनिक स्थलों, बालिका विद्यालयों समेत कई जगह पर एंटी रोमियो स्क्वायड द्वारा प्रभावी कार्रवाई के साथ-साथ महिलाओं में सुरक्षा की भावना रहे। वॉक_थ्रू
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Sept 21, 2025 16:09:35
2
comment0
Report
BPBHUPESH PRATAP
Sept 21, 2025 16:02:51
Greater Noida, Uttar Pradesh:ग्रेटर नोएडा में थाना बीटा-2 क्षेत्र के चुहरपुर अंडरपास के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन छात्रों की मौत हो गई। हादसा तब हुआ जब बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार तीनों छात्र खाना खाने जा रहे थे और उनकी बाइक पेड़ों को पानी देने वाले टैंकर से टकरा गई। मृतक छात्रों की पहचान स्वयं सागर (19), कुश उपाध्याय (21) और समर्थ पुंडीर (18) के रूप में हुई है। स्वयं सागर गाजियाबाद की पंचवटी कॉलोनी का रहने वाला था। कुश उपाध्याय गाजीपुर जिले के घमौर थाना क्षेत्र के खुदुरा का निवासी था। समर्थ पुंडीर बरेली की सैटेलाइट कॉलोनी का रहने वाला था। तीनों एक निजी विश्वविद्यालय में पढ़ते थे। हादसे के बाद तीनों को तुरंत नजदीकी निजी अस्पताल ले जाया गया। स्वयं सागर और कुश को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल समर्थ पुंडीर को दूसरे निजी अस्पताल रेफर किया गया, जहां उसकी भी मौत हो गई। पुलिस ने मृतकों के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतकों के परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
0
comment0
Report
VKVIKRANT KUMAR
Sept 21, 2025 16:02:41
Patna, Bihar:रिपोर्टर - विक्रांत कुमार लोकेशन - पटना सिटी एंकर - बिहार एनडीए के विधानसभा क्षेत्र में संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन रविवार को पटना साहिब में आयोजन किया गया। इन सम्मेलन में भाजपा के अलावा एनडीए में शामिल अन्य दलों के नेता भी शामिल हुए। इस दौरान कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यकर्ताओं का जोश हाई दिखा। सभी कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत का संकल्प दोहराते हुए कहा कि इस चुनाव में जीत का रिकॉर्ड टूटना तय है। सम्मेलन का उद्घाटन भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल पटना साहिब के विधायक नंदकिशोर यादव पटना साहिब के सांसद रवि शंकर प्रसाद सहित अन्य एनडीए साथ गठबंधन के नेताओं ने दीप प्रज्वलित कर किया। पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र में 2025 चुनाव में नंदकिशोर यादव जीत सुनिश्चित करने के लिए कार्यकर्ताओं को जोश भरते नजर आए। पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र में 30 वर्षों से लगातार नंदकिशोर यादव चुनाव जीते आ रहे हैं। वही कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा कि बिहार में विकास रफ्तार पकड़ चुका है। उन्होंने राजद के शासनकाल की चर्चा करते हुए कहा कि पहले सड़क में गड्ढे होते थे या गड्ढों में सड़क थी, पता ही नहीं चलता था। आज गांव-गांव तक सड़क बन चुकी हैं, पहले गांव में लालटेन और ढिबरी जलाए जाते थे, लेकिन अब सभी घरों में रोशनी के रूप में एलईडी लाइट जल रहे हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार ने बिहार की तस्वीर और तकदीर दोनों बदल दी हैं। आज बिहार में बिजली भी मुफ्त मिल रही है। उन्होंने कहा कि बिहार पहला ऐसा राज्य है जहां 10 रुपये में इंजीनियरिंग की पढ़ाई हो रही है। भाजपा के अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा कि विपक्ष को विकास दिखाई नहीं दे रहा है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को रोजगार के लिए 10 हजार रुपए दिए जा रहे हैं। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत तय है। उन्होंने जीएसटी घटाने की भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि अयोध्या में भव्य भगवान श्रीराम का मंदिर बनने के बाद अब सीतामढ़ी में मां जानकी का भव्य मंदिर बनने जा रहा है। भाजपा अध्यक्ष डॉ. जायसवाल ने कहा कि विपक्ष हार को देखते हुए गाली-गलौज पर उतर आया है। विपक्ष को हार का डर सताने लगा है। विपक्ष आज पीएम मोदी की दिवंगत माताजी को गाली दिलवा रहा है। बिहार में डबल इंजन की सरकार विकास की लंबी लकीर खींच रही है –बिहार के विकास पर विपक्ष भी बहस के लिए तैयार नहीं है, यह साफ बताता है कि बिहार में कैसे विकास हो रहा है। उन्होंने कुछ पार्टियों को वोटकटवा बताते हुए कहा कि उनसे भी सावधान रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं के जोश और उमंग की यह भागीदारी जीत के संकल्प को दोहरा रही है। 2025 के चुनाव में जीत तय है और फिर से नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बनेंगे। कार्यकर्ता सम्मेलन में कई सांसद, विधायक, नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे। इस कार्यकर्ता सम्मेलन में पटना साहिब के सांसद रवि शंकर प्रसाद, विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव, सांसद धर्मशीला गुप्ता, जद यू प्रवक्ता एवं विधान पार्षद नीरज कुमार, रालोमो प्रदेश अध्यक्ष मदन चौधरी, लोजपा (आर) के प्रदेश उपाध्यक्ष रानी देवी, हम पार्टी के महिला मोर्चा अध्यक्ष स्मिता शर्मा, अनामिका पासवान, भाजपा प्रदेश मंत्री संजय गुप्ता, रत्नेश कुशवाहा, भाजपा प्रदेश मीडिया सह प्रभारी अमित प्रकाश बबलू, पटना मेयर सीता शाहू, उप मेयर रश्मी चंद्रवंशी, भाजपा पटना महानगर अध्यक्ष रूप नारायण मेहता, जद यू जिला अध्यक्ष आशिफ कमाल, लोजपा रामविलास जिला अध्यक्ष चंदन यादव, रालोमो जिला अध्यक्ष अरशद खुर्शीद, हम के जिला अध्यक्ष रणविजय पासवान, वार्ड सदस्य रजनी सिन्हा और सीमा वर्मा सहित सैंकड़ों की संख्या में एनडीए के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए। बाइट-दिलीप जयसवाल बीजेपी बिहार प्रदेश अध्यक्ष
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Sept 21, 2025 16:02:31
Jalgaon, Maharashtra:Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi AVB FEED ON  2C SLUG- 2109JALG_MNPA_DOCTOR_ARRESTED Assigned by - Date- 21-09-25 File _VDO 2 Photo Byte -1 जळगाव ब्रेक जळगावात महापालिकेच्या मुख्य वैद्यकीय अधिकाऱ्याने सहकारी अधिकारी महिलेला शरीर सुखाची मागणी करत तिचा विनयभंग केल्याची घटना समोर आली आहे याप्रकरणी शहर पोलिसात गुन्हा दाखल झाला असून मुख्य वैद्यकीय अधिकारी डॉ. विजय घोलप यांना अटक करण्यात आली आहे कर्तव्यावर असतांना डॉ. विजय घोलप याने मला घाणेरडे इशारे करत मनाला लज्जा उत्पन्न होईल असे कृत्य केले. तसेच शरीरसुखाची मागणी करून विनयभंग केल्याचे पीडित महिला वैद्यकीय अधिकाऱ्याने तक्रारीत म्हटले आहे जळगाव शहरातील महापालिकेच्या एका रुग्णालयात कार्यरत महिला वैद्यकीय अधिकाऱ्यासोबत कामाच्या ठिकाणी हा प्रकार घडला आहे.. याप्रकरणी कर्मचारी महिलेने आज जळगाव शहर पोलीस ठाण्यात फिर्याद दिली असून त्यानंतर पोलिसांनी डॉ. विजय घोलप यांना अटक केली आहे बाईट _ सागर शिंपी, (पोलिस निरीक्षक, शहर पोलीस स्टेशन)
0
comment0
Report
PKPrashant Kumar
Sept 21, 2025 16:02:24
Munger, Bihar:प्रशांत कुमार मुंगेर   शारदीय नवरात्रा में मंदिर प्रांगण के अंदर भक्तो की रोक। मंदिर के मुख्य गेट पर पूजा अर्चना कर सकते है भक्त।  मंदिर प्रसाशन ने माता के गृभ गृह सहित मंदिर में बाढ़ का पानी रहने के कारण लिया फैसला।   मुंगेर : शारदीय नवरात्र में शक्तिपीठ चंडिका स्थान में भक्तों की भीड़ उमड़ती है। गर्भगृह में अभी भी करीब  चार से पांच  फिट से अधिक बाढ़ का पानी रहने से सुरक्षा को लेकर मुख्य गेट करीब   40 दिनों से बंद है। भक्त मंदिर से पानी निकलने तक मुख्य गेट पर ही पूजा करेंगे।   शक्तिपीठ चंडिका स्थान प्रमुख शक्तिपीठों में एक है। यहां मां की बाईं नेत्र की पूजा होती है। चंडिका स्थान के पुजारी नंदन बाबा ने बताया कि गर्भगृह एवं इसके बाहर अब भी पानी है। पानी निकलते ही मंदिर की सफाई कराकर भक्तों के लिए मुख्य गेट खोल दिया जाएगा। उन्होंने कहा  40  दिनों से मंदिर प्रांगण और गृभ गृह में बाढ़ का पानी प्रवेश किया हुआ जिसके कारण  गृभ गृह के साथ मंदिर बंद है। वही माँ की पूजा की  गृभ  गृह के पीछे की जा रही है। उन्होंने कहा अभी बाढ़ का पानी मंदिर से निकलने में समय लगेगा लेकिन अभी धीरे -धीरे कम हो रहा है। उन्होंने कहा शारदीय नवरात्रा को भक्तो के लिए मुख्य गेट पर पूजा करने की व्यस्था मंदिर प्रसाशन द्वारा की गयी। उन्होंने आगे बताया की शारदीय नवरात्रा में माँ शक्तिपीठ चंडिका स्थान में भक्तो की काफी संख्या में भीड़ होती है मुंगेर सहित आस -पास जिले और अन्य राज्यों से भक्त पूजा करने के पहुंचते है। उन्होंने कहा शारदीय नवरात्रा में बाढ़ का पानी कई दिनों से बाढ़ का पानी प्रवेश रहने के कारण  सभी पुजारी और दुकनदार का को काफी नुकसान हो रहा है। जिसके कारण भक्त माँ के मुख्य गेट पर दर्शन कर लौट कर चले जाते है। बाइट : नन्द बाबा मुख्य पुजारी चंडिका स्थान वही  माँ शक्तिपीठ चंडिका के सचिव ने बतया की चालीस दिनों से मंदिर प्रांगण में  और गृभ गृह में बाढ़ का पानी प्रवेश किया हुआ है ,वही गंगा का जलस्तर स्थिर रहने के कारण बाढ़ का पानी नहीं निकल रहा है। उन्होंने कहा शारदीय नवरात्रा को लेकर मंदिर की रंग रोगन सहित साफ़ सफाई का कार्य किया गया है।  उन्होंने भक्तो से अपील की है बाढ़ का पानी जैसे ही गृभ गृह से निकल जाएगा वैसे ही मंदिर प्रांगण में भक्तो को  प्रवेश कराया जायेगा ,आपलोग माँ की  पूजा घर और अन्य मंदिरो में करे।  बाइट सौरभ निधि सचिव  
0
comment0
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
Sept 21, 2025 16:01:51
Bihar:समस्तीपुर दलसिंहसराय के चर्चित चिकित्सक डॉ. रंधीर कुमार गिरफ्तार, बिना डिग्री ऑपरेशन करने के आरोप में हुई गिरफ्तारी । एंकर : समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय थाना पुलिस ने शुक्रवार को नगर क्षेत्र स्थित साक्षी हॉस्पिटल के चिकित्सक डॉ. रंधीर कुमार उर्फ डॉ. आर. कुमार को एक गंभीर मामले में गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि इलाज में लापरवाही बरतने और अपमानित करने की घटनाओं के कारण मरीज की जान खतरे में डाल दी गई। मामला नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या-28, ढेपुरा निवासी सुरेश पासवान की पत्नी फूल देवी के इलाज से जुड़ा है। सुरेश पासवान ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि 20 सितंबर 2024 को उनकी पत्नी फूल देवी (उम्र लगभग 28 वर्ष) को पेट दर्द की शिकायत पर उनके भाई ने साक्षी हॉस्पिटल में भर्ती कराया। वहां डॉ. आर. कुमार और डॉ. श्यामा कुमारी ने चिकित्सीय जांच के बाद बच्चेदानी में सूजन की बात कहते हुए तत्काल ऑपरेशन कराने का दबाव बनाया। परिजनों पर 25 हजार रुपये जमा करने का दबाव डालते हुए कहा गया कि विशेषज्ञ डॉक्टर को बाहर से बुलाया जाएगा। 28 सितंबर को फूल देवी का ऑपरेशन किया गया और बच्चेदानी निकाल दी गई। इसके बाद उनकी हालत लगातार बिगड़ती रही। डॉक्टरों द्वारा आश्वासन के बावजूद स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ और 5 अक्टूबर को जल्द छुट्टी देने की बात कहकर मरीज को घर भेज दिया गया। परिजनों का आरोप है कि स्थिति खराब होने पर 15 अक्टूबर और 31 अक्टूबर को दोबारा जब अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टरों ने केवल जांच कर दवा दे दी। इस दौरान पेशाब अनियंत्रित रूप से बाहर आने लगी। बाद में अन्य डॉक्टर से परामर्श लेने पर पता चला कि ऑपरेशन के दौरान पेशाब की थैली कट गई है, जिसका इलाज केवल पटना या दिल्ली में संभव है। जब सुरेश पासवान इलाज से संबंधित संपूर्ण कागजात मांगने गए तो डॉक्टरों ने आंशिक दस्तावेज देकर और अधिक पर्चे देने से इनकार कर दिया। अनुसूचित जाति का सदस्य होने के कारण अपमानित करते हुए गाली-गलौज कर भगा दिया गया। इसके बाद फूल देवी को पटना ले जाकर इलाज कराया गया, जिसमें लाखों रुपये कर्ज लेकर खर्च करने पड़े। मरीज अभी भी गंभीर स्थिति में जीवन-मौत से जूझ रही है। परिजनों ने आरोप लगाया कि डॉक्टरों ने लापरवाही और जातिगत भेदभाव के कारण महिला की हत्या का प्रयास किया। डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि सुरेश पासवान के लिखित आवेदन और मेडिकल दस्तावेजों के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की गई है। प्राथमिक जांच में पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर डॉ. रंधीर कुमार को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस मामले की विस्तृत छानबीन कर रही है। वही डीएसपी ने बताया की दलसिंहसराय थाना क्षेत्र मे जो भी डॉक्टर मरीजो का सही इलाज नहीं करते है और उनका आर्थिक रूप से शोषण करते है, उनके विरुद्ध अगर कोई शिकायत करते है तो उनपर कार्य वाही की जाएगी l
0
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Sept 21, 2025 16:01:40
Dhanbad, Jharkhand:एंकर-- झारखंड विधानसभा की विशेष समिति (प्रश्न एवं ध्यानाकर्षण) ने आज समिति ने आज निरसा स्थित कुइयां कोलियरी, गोपालपुर एवं मुगमा क्षेत्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान समिति ने ग्रामीण रैयतों से उनकी समस्याओं एवं सुझावों की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। इसके बाद सर्किट हाउस में आयोजित पत्रकार वार्ता में सभापति ने मीडिया को बताया कि दौरे के दौरान समिति ने विभिन्न बिंदुओं का आकलन किया। ग्रामीणों की समस्या समझी। अब तक ग्रामीणों के विस्थापन की समस्या थी लेकिन उसका कोई निराकरण नहीं था। लेकिन समिति ने इसकी पहल की है। सभापति ने कहा कि रैयतों की समस्या का समाधान करने के लिए उपायुक्त आदित्य रंजन के निर्देश पर एक विशेष कोषांग का गठन किया जाएगा। इसमें उनसे कागजात प्राप्त कर शीघ्र निराकरण किया जाएगा। आवश्यकता पड़ने पर कोषांग में अतिरिक्त मानव बल की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। उन्होंने आशा व्यक्त की कि एक महीने के अंदर रैयतों की समस्या का निराकरण होगा। सभापति ने कहा कि खनन के लिए रैयतों से ली गई कई हेक्टयर भूमि की रजिस्ट्री नहीं हुई है। इसके कारण राज्य सरकार को राजस्व का भारी नुकसान हुआ है। समिति ने वैसी जमीन की रजिस्ट्री करने का भी निर्देश दिया है। सरकारी एवं फॉरेस्ट लैंड का भी उपयोग किया जा रहा है। उसका भी राजस्व वसूला जाएगा। उन्होंने कहा कि समिति ने जब सुरंगा का दौरा किया तब ग्रामीणों ने बताया कि उनकी सहमति के बिना रैयती जमीन पर ओवर बर्डन डंप किया है। जिसके कारण घर, सड़क, विद्यालय सहित अन्य को क्षति पहुंची है। क्षति का मुआवजा मिलना चाहिए और खनन कंपनियों को ओवर बर्डन डंप करने व ब्लास्टिंग के मानदंडों का पालन करना चाहिए।सभापति ने कहा कि आज सर्किट हाउस में स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के पदाधिकारियों को भी बैठक में आमंत्रित किया था। उनको स्पष्ट निर्देश दिया है कि सरकारी योजना के लिए 15 दिन में अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करें। अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं मिलने के से सरकार की कई जन कल्याणकारी योजनाएं लंबित रह जाती है। जिसके कारण बड़ी आबादी योजना के लाभ से वंचित रहती है। बाइट -- मथुरा प्रसाद महतो, विधायक भीओ --- समिति के सदस्य सह निरसा के विधायक अरुप चटर्जी ने मीडिया को बताया कि झरिया से बलियापुर तक भ्रमण के दौरान समिति ने पाया कि खनन कंपनियां खान सुरक्षा महानिदेशालय (डीजीएमएस) के निर्देशों का पालन नहीं कर रही है। इसलिए डीजीएमएस को विगत 3 साल में उल्लंघन के लिए किए गए पत्राचार का विवरण उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि खनन कंपनियों द्वारा 1972 के नेशनलाइजेशन एक्ट के बाहर की सरकारी भूमि पर खनन किया जा रहा है। जो लगभग 23000 हेक्टर से अधिक है। इसकी मापी करके खनन कंपनी से राजस्व वसूला जाएगा। बाइट-- अरुप चटर्जी, निरसा विधायक बाइट --- राज सिन्हा, विधायक धनबाद
0
comment0
Report
RSRavi sharma
Sept 21, 2025 16:01:02
Jammu, :Breaking सुंदरबनी के राहसयोट इलाके में पेश आया दर्दनाक सड़क हादसा ,दो लोगों की मौत, सुंदरबनी के राहसयोट इलाके में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जानकारी के मुताबिक जम्मू से सुंदरबनी की तरफ जा रही एक i10 कार को विपरीत दिशा से आ रहे लोड कैरियर वाहन ने टक्कर मार दी जिसके नतीजे में कार में बैठे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, घायलों को इलाज के लिए तुरंत उपजिला अस्पताल सुंदरबनी ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने दोनों का इलाज शुरू किया लेकिन इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया, जान गाने वाले दोनों लोग सुंदरबनी के लंमन इलाके के रहने वाले हैं, वहीं पुलिस ने भी इस संबंध में एक मामला दर्ज कर लिया है और सड़क हादसे की जांच की जा रही है कि आखिर किन परिस्थितयों में दोनों वाहन आपस में टकराए जिसमें दो लोगों की मौत हो गई !!
0
comment0
Report
VKVIKRANT KUMAR
Sept 21, 2025 16:00:45
Patna, Bihar:एंकर - बिहार विधानसभा 2025 चुनाव की घोषणा में कुछ महीने बाकी है। विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टिया अपने-अपने विधानसभा में चुनाव प्रचार में निकल चुके हैं। बिहार कांग्रेस पार्टी की ओर से पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र में रविवार को प्रकाश पुंज गुरु के बाग़ में युवा अधिकार संवाद का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने युवाओं के बीच अपने विचार रखें। बिहार में बेरोजगारी, स्वास्थ्य और शिक्षा के खराब स्थिति के बारे में चर्चा करते हुए युवाओं को जागरूक करने का काम किया। बिहार विधानसभा 2025 के चुनाव में कांग्रेस पार्टी के साथ गठबंधन के सहयोगी पार्टी 243 सीटों पर चुनाव लड़ रही है जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। बाइट ۔कन्हैया कुमार कांग्रेस नेता
0
comment0
Report
VKVishal Kumar
Sept 21, 2025 16:00:34
Saharsa, Bihar:LOCATION - SAHARSA REPORT - VISHAL KUMAR एंकर - खबर सहरसा से है जहाँ बनगाँव थाना क्षेत्र के गोढो वार्ड नम्बर - 18 स्थित एक बगीचे में 12 वर्षीय नाबालिग बच्चे का पेड़ से लटका हुआ शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. बच्चे का शव पेड़ के टहनी से झूल रहा था जिसके बाद आस पास लोगों की भीड़ जुट गई. घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि मृतक बालक कल दिन से ही अपने घर से लापता था. बच्चे के परिजनों ने खोजबीन के बाद बनगाँव थाना में शिकायत दर्ज कराई थी. इधर जब लोगों की नजर बगीचे में फंदे से झूल रहे बच्चे के शव पर पड़ी तो लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद सदर एसडीपीओ सहित पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मृतक बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बच्चे के परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की है, हालांकि परिजनों का कहना है कि उनका किसी से कोई विवाद नही था. वहीं मौके पर पहुंचे सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि मृतक बालक कल दोपहर से ही लापता था जिसकी शिकायत थाने में दर्ज की गई थी. आज पुलिस को जब सूचना मिली तो मौके पर पहुंच कर बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस सभी बिंदुओं पर बारीकी से तफ्तीश कर रही है. बाइट - आलोक कुमार, एसडीपीओ सदर सहरसा.
0
comment0
Report
AYAMARJEET YADAV
Sept 21, 2025 16:00:24
Sasaram, Bihar:खबर सासाराम से है। कल से नवरात्रि शुरू हो रही है। जिसको लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। वैसे में रोहतास के एसपी रौशन कुमार की नेतृत्व में आज पूरे नगर में फ्लैग मार्च निकाला गया। जिसमें पुलिस के जवान नगर के अलग-अलग इलाकों में गश्त किया। पैदल गस्ती के दौरान एसपी ने लोगों से सौहार्द के वातावरण में रामनवमी का त्यौहार मनाने की अपील की। सासाराम के नगर थाना इलाके से यह अलग क्षेत्रों में मार्च निकालकर नगर के अलग-अलग इलाकों में भ्रमण किया। इस दौरान नव नियुक्त पुलिस कर्मी को भी मार्च में शामिल किया गया। रोहतास के एसपी ने बताया कि तमाम संवेदनशील जगहों पर पुलिस बल की तनाती होगी। चुकी दशहरा के दौरान वीर-भर अधिक होती है ऐसे में विशेष चौकसी बरती जा रही है। बाइट -- रौशन कुमार (एसपी) रोहतास।
0
comment0
Report
JAJhulan Agrawal
Sept 21, 2025 16:00:11
Ramgarh Cantonment, Jharkhand:KIND ATTEN : ZEE BIHAR JHARKHAND REPORTER JHULAN AGRAWAL PLACE: RAMGARH ( JHARKHAND) MOB: 7004279078 -9431923107 SLUG_2109ZBJ_RAM_DURGHATNA_R एंकर --चुट्टुपालू घाटी में खड़ी बस अचानक लुढ़की,डिवाइडर से टकराकर पलटी घंटों बाधित रहा यातायात रांची- रामगढ़ हाईवे रामगढ़ । चुट्टुपालू घाटी में शनिवार देर रात रांची से पटना जाने वाली एक यात्री बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस संख्या जेएच 05 बीएक्स 1673 रांची से पटना जाने के दौरान तकनीकी खराबी आने के कारण घाटी में ही खड़ी थी। बस में सवार यात्रियों को उसी समय अन्य बसों से उनके गंतव्य तक भेज दिया गया था। रविवार सुबह खड़ी हुई ब्रेकडाउन एसी बस अचानक फोरलेन के ढलान पर लुढ़क कर डिवाइडर से टकराते हुए सड़क पर पलट गई। दुर्घटना में बस के सड़क पर पलट जाने से रांची-रामगढ़ फोरलेन पर यातायात बाधित हो गया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से पलटी बस को सड़क से हटवाकर सुरक्षित स्थान पर रखवाया। इस दौरान कई घंटे तक फोरलेन पर वाहनों की आवाजाही प्रभावित रही।
0
comment0
Report
APAVINASH PATEL
Sept 21, 2025 15:48:00
Sakti, Chhattisgarh: एंकर,,सक्ति जिले के हसौद क्षेत्र में ट्रांसफार्मर मेंटेनेंस का कार्य करने खंभे में चढ़े तीन कर्मचारी महासिंह 40 वर्ष, रामकुमार यादव 25 वर्ष मनीष 26 अचानक बिजली की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलसे है जिसमें एक युवक की हालत गंभीर है वही 2 युवकों की तबीयत स्थिर बनी है। घटना के बाद पुलिस ने जांच शुरू की है। दरअसल बिजली ऑफिस हसौद के पास की ट्रांसफार्मर मेंटेनेंस का काम किया जाना था । जिसके लिए तीन युवक महासिंह,रामकुमार यादव,मनीष निवासी बेलगहना के रहने वाले है ठेका में काम करते है और खंभे में चढ़े थे,इस दौरान 11 केवी की तार से विद्युत प्रवाहित हो रहा था उसे बंद नहीं किया गया था जिससे विद्युत विभाग की लापरवाही से तीनो करंट की चपेट में आने से झुलस गए। घायलों को उपचार के लिए हसौद में बने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे थे,जहां ताला जड़ा हुआ था। कोई डॉक्टर नहीं कोई नर्स स्टाफ नहीं मौजूद थे जिसके कारण से घायलों को तुरंत उपचार नहीं मिल पाया। स्थानीय लोगों ने जब फोन लगाया गया तो कर्मचारी पहुंचे एक घंटे तक घायल उपचार के लिए तरसते रहे हैं। जिसके बाद प्राथमिक उपचार किया गया है। जिसमें घायल राम कुमार यादव की हालत गंभीर है और मनीष महासिंह की हालत स्थिर बनी हुई हैं। तीनो को उपचार के लिए जांजगीर चांपा जिला अस्पताल भेजा गया है। हसौद थाने में लापरवाही के खिलाफ जुर्म दर्ज किया गया है आगे की जांच पड़ताल जारी है,जिसके बाद उचित कार्यवाही की जाएगी दोषियों को सजा जरूर मिलेगीं।
3
comment0
Report
Advertisement
Back to top