Back
8 महीने के बच्चे की खरीद-फरोख्त पर पुलिस पर हमला, जानें पूरा मामला!
Darbhanga, Bihar
Slug - 8 महीने के बच्चे की रिकवरी के लिये पहुँची पुलिस पर हमला, पुलिस ने आत्मरक्षा में तीन राउंड की फायरिंग और लाठी चार्ज, 2 लाख में पिता ने ही बेचा था बेटा, मां ने पति पर बच्चे बेचने का लगाया आरोप, थाने में दिया आवेदन, भालपट्टी थाना क्षेत्र के अहियारपुर के लक्ष्मी पासवान के यहां बच्चा लेने पहुंची थी पुलिस।
एंकर - दरभंगा जिले के भालपट्टी थाना क्षेत्र के अहियापुर गांव में 8 माह के नवजात की खरीद-फरोख्त का मामला सामने आया है। मां राजमति देवी की शिकायत पर सोनकी थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नवजात को बरामद कर लिया। बच्चा फिलहाल मां के साथ थाने में है।
पुलिस जब अहियापुर गांव पहुंची तो ग्रामीणों ने विरोध किया। पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा। इस दौरान झड़प हुई। पुलिस ने आत्मरक्षा में तीन राउंड हवाई फायरिंग कर हल्का बल प्रयोग भी किया ।
नवजात को उसके पिता सोन लाल महतो ने मंगलवार को दो लाख रुपए में राज किशोर चौपाल को बेच दिया था। राज किशोर ने फिर बच्चे को अहियापुर की रोशनी कुमारी पति लक्ष्मी पासवान को दो लाख में बेच दिया। रोशनी को बेटा नहीं है, उसकी दो बेटियां हैं।
राजमति देवी ने गुरुवार को सोनकी थाने में आवेदन देकर पति पर बेटे को बेचने का आरोप लगाया। पुलिस ने मां के साथ अहियापुर पहुंचकर नवजात को बरामद किया। राजमति और सोन लाल पूर्वी चंपारण के तिरकोलिया के रहने वाले हैं। दोनों सोनकी थाना क्षेत्र के चिकनी गांव में किराए पर रहते हैं और आर्केस्ट्रा में काम करते हैं।
नवजात का पिता सोन लाल और राज किशोर फरार हैं। अहियापुर वार्ड संख्या 2 के लक्ष्मी चौपाल ने बताया कि बच्चा लेने के लिए राम भरोस चौपाल के दामाद राजकिशोर और बेटे ने सौदा तय किया था। शनिवार को दो लाख रुपए दिए गए। सोमवार को बच्चा सौंपा गया।
पुलिस जब अहियापुर पहुंची तो ग्रामीणों ने घेर लिया। विरोध बढ़ा तो पुलिस को लाठीचार्ज और तीन राउंड हवाई फायरिंग करनी पड़ी। सूचना पर डीएसपी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
एसडीपीओ राजीव कुमार ने बताया कि महिला ने सूचना दी थी कि उसके पति ने बच्चा बेच दिया है। पुलिस ने जांच कर बच्चे को बरामद किया। ग्रामीणों ने विरोध किया। कुछ लोगों ने सहयोग भी किया। जो लोग सरकारी काम में बाधा डाल रहे थे, उनकी पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।
बाइट
1,रोशनी देवी,बच्चा खरीदने वाली
2,लक्ष्मी पासवान,बच्चा खरीदने वाला
3,राजीव कुमार ,SDPO सदर
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement