Back
अजीतगढ़ में 18 लाख की एटीएम लूट, पुलिस को नहीं मिला कोई सुराग!
Sikar, Rajasthan
अजीतगढ़ सीकर
सीकर के अजीतगढ़ के चोमू सड़क मार्ग पर एसबीआई के एटीएम लूट के आरोपियों का दूसरे दिन भी कोई सुराग नहीं लगा है। पुलिस की चार टीमें
लुटेरों की सीसीटीवी कैमरे से लोकेशन खंगाल रही है। एटीएम में करीबन 18 लाख 24 हजार रुपए थे। स्कॉर्पियो में सवार होकर छह आरोपियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Kurukshetra, Haryana:
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में स्तिथ 2 मंदिरों में हुई चोरी,ताले तोड़कर की चोरी,कई हजारो रुपए की हुई चोरी, एक मंदिर के नजदीक है सिक्योरिटी चोंकि,पुलिस को दी शिकायत
कुरुक्षेत्र:- कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में स्तिथ 2 मंदिरों को बीती रात चोरों ने निशाना बनाया है। दोनों मंदिरों के ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। मंदिर के दान पत्र का ताला तोड़कर चोरों ने कई हजार रुपए की दानराशि चोरी की है। आपको बता दे की पांडेश्वर महादेव मंदिर के समीप सिक्योरिटी गार्ड की चौकी है। जो बंद पड़ी हुई है। और बताया गया है कि इसमें लगभग कई महीने से कोई सिक्योरिटी गार्ड नहीं है। जिसकी वजह से चोरी की वारदातें हो रही है। मंदिर के पुजारी पंडित दिनेश ने जानकारी देते हुए बताया कि हर रोज की तरह बीती रात भी मंदिर का ताला लगाकर घर चला गया था। और जब सुबह आकर देखा तो मंदिर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। और अंदर जाकर चेक किया तो देखा कि दानपात्र का ताला टूटा हुआ था। और दान पत्र से सारी धनराशि गायब थे। उन्होंने कहा कि लगभग तीन से चार महीने की दान पत्र में दान राशि थी जिसको चोर चुरा कर ले गए हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस को शिकायत दे दी है।
बाईट:- मंदिर के पुजारी पंडित कनिया
0
Share
Report
Churu, Rajasthan:
चूरू
विधानसभा- रतनगढ़
लोकेशन--रतनगढ़
संवाददाता- नवरतन प्रजापत
मोबाइल-9414776072
10 मिनट की बरसात से बाजारों के बिगड़े हालात,
हल्की बरसात से बढ़ी गर्मी व उमस
चूरू। जिले के रतनगढ़ में हुई हल्की बरसात से जहां उमस व गर्मी बढ़ने से लोग परेशान हुए, तो वही मात्र 10 मिनट की बरसात से मुख्य बाजारों के हालात भी बिगड़ते नजर आए, कुछ मिनट की बरसात से शहर के मुख्य बाजारों में पानी फैल गया और आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस हल्की बरसात से बाजारों में पानी निकासी नहीं होने से नगर पालिका के दावों की पोल भी खुल गई है, जहां नगर पालिका लाखों का बजट खर्च कर मिट्ठू मियां बन रही है, तो वही आज हुई मात्र 10 से 15 मिनट की हल्की बरसात से पालिका के दावों की पोल खुल गई है। कुछ देर हुई हल्की बरसात से जहां उमस व गर्मी बढ़ गई, तो बाजारों में भी व्यापारियों एवं आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ा। मुख्य बाजार घंटाघर के पास अगुण बाजार, आथुना बाजार एवं उतरादा बाजार मैं पानी भरने से व्यापारियों ओर राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा, पैदल चल रहे स्कूली छात्रों एवं महिलाओं को पानी के अंदर से गुजरना पड़ा। वही थोड़ी सी बरसात में मुख्य बाजारों में इस तरह पानी फैल जाने से शहर के व्यापारी व आमजन पालिका व प्रशासन को कोसते नजर आए।
बाईट--रामवीर राईका, कांग्रेस नेता।
नवरतन प्रजापत
जी मीडिया चूरू
Mob. 9414776072
0
Share
Report
Jaunpur, Uttar Pradesh:
जौनपुर जफराबाद थाना क्षेत्र के कीरतपुर में बनी पुलिस बूथ को हाई कोर्ट के आदेश के बाद गिराये जाने के मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ ने बताया कि कुछ टूटियो के चलते गलत जगह चौकी बन गई थी उसी गांव के निवासी ने एक व्यक्ति ने इलाहाबाद हाई कोर्ट में पीआईएल दाखिल किया था माननीय उच्च न्यायालय के आदेश पर पुलिस बूथ को गिराया गया है अब दूसरे जगह चिन्हित करके दोबारा बूथ बनाया जाएगा
बाईट डॉक्टर कौस्तुभ एसपी जबलपुर
0
Share
Report
Jammu, :
ZEE NEWS EXCLUSIVE
REPORTER: RAJAT VOHRA, ZEE MEDIA JAMMU
VIDEO JOURNALIST: MANIK KERNI
FEED INGESTED THROUGH TVU29
1) WALKTHROUGH FROM JUNCTION BOX AND TT OF EMPLOYEES REPAIRING THE LINE
2) BYTE: MUMTAZ AHMED, GENERAL MANAGER JAMMU CIRCLE (BSNL)
3) SHOTS
4) BYTE: AJAY SHARMA (SP SOUTH) (IN 2C)
5) SHOTS OF ARRESTED WOMEN THIEF (IN 2C)
अमरनाथ यात्रा के दौरान जम्मू पुलिस ने एक अनोखी और गंभीर चोरी के मामले का पर्दाफाश किया है। इस मामले में पंजाब की रहने वाली पांच महिला चोरों को गिरफ्तार किया गया है, जो BSNL के जंक्शन से ज़रूरी उपकरण और वायर चोरी कर रही थीं। इन चोरियों के कारण पुलिस कंट्रोल रूम समेत 2000 से ज्यादा लैंडलाइन नंबर बंद हो गए थे।
पुलिस के अनुसार, ये महिलाएं कबाड़ बिनने के बहाने हर रात पंजाब से जम्मू पहुंचती थीं और रात के 2 से 4 बजे के बीच अंधेरे में BSNL के जंक्शन से तार और ज़रूरी उपकरण चुराती थीं। सुबह होते ही ये वापस पंजाब लौट जाती थीं। अब तक ये महिलाएं 150 से अधिक BSNL जंक्शन से उपकरण चुरा चुकी थीं, जिससे शहर का नेटवर्क सिस्टम बुरी तरह प्रभावित हुआ।
SP साउथ जम्मू अजय शर्मा ने बताया कि कुछ दिन पहले BSNL अधिकारियों ने गांधी नगर थाना में शिकायत दी थी कि बाहु प्लाजा स्थित BSNL ऑफिस से जुड़े 150 जंक्शन के ज़रूरी हिस्से चोरी हो चुके हैं। इससे पुलिस कंट्रोल रूम, सरकारी दफ्तरों और अन्य जगहों की लैंडलाइन सेवाएं ठप हो गई थीं, जो अमरनाथ यात्रा के दौरान सुरक्षा के लिहाज़ से बड़ी चिंता बन चुकी थीं।
शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने विशेष जांच शुरू की। बुधवार देर रात गांधी नगर के वाल्मीकि कॉलोनी क्षेत्र में कबाड़ इकट्ठा करने वाली पांच महिलाओं को संदिग्ध हालत में पकड़ा गया। तलाशी लेने पर उनके बैग से BSNL वायर और संचार उपकरण बरामद हुए। पूछताछ में उन्होंने चोरी की बात कबूल की।
गिरफ्तार महिलाओं की पहचान बनती, सपनी, बबली, रजनी और सुलोचना के रूप में हुई है, जो पंजाब के बरनाला जिले के पटी रोड की निवासी हैं। पूछताछ में पता चला कि ये महिलाएं चोरी किए गए उपकरणों को जम्मू में ही एक ऑटो चालक के ज़रिए बेचती थीं। अब पुलिस उस ऑटो चालक की तलाश में जुट गई है।
फिलहाल, पांचों आरोपित महिलाओं को पांच दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस ने इसे अमरनाथ यात्रा के दौरान एक बड़ी सफलता बताया है क्योंकि इससे यात्रियों और सुरक्षा एजेंसियों को होने वाली परेशानियों से समय रहते बचाव हो गया।
BSNL जम्मू circle के जनरल मैनेजर मुमताज अहमद ने बताया कि पिछले कईं दिनों से हमें ये परेशानी आ रही थी और लगातार हमारे जंक्शन से जरूरी सामान चोरी हो रहा था. इसके बाद हमने कंप्लेंट की और पुलिस ने इन्हें पकड़ा. इनमें सिटी box, और कॉपर वायर लगातार चोरी हो रही थी, जिसकी मार्केट में हजारों की कीमत है. लेकिन उससे भी ज्यादा अमरनाथ यात्रा के दौरान पुलिस कंट्रोल रूम और अन्य सरकारी नंबर बंद होने से श्रद्धालुओं को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता था.
0
Share
Report
Jalore, Rajasthan:
जालोर जिले के भीनमाल विकास भवन में सीआरजी फाउंडेशन द्वारा निशुल्क मोबाइल रिपेयरिंग प्रशिक्षण शिविर का समापन एवं समान समारोह तहसीलदार मीठालाल जोशी, फाउंडेशन के सुरेंद्र सिंह, डॉ. श्रवण मोदी और अमित व्यास की मौजूदगी में आयोजित हुआ जिसमें सीआरजी फाउंडेशन द्वारा आयोजित किए गए मोबाइल रिपेयरिंग निशुल्क प्रशिक्षण के बाद परीक्षा में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले युवाओं को लैपटॉप मोबाइल और टेब देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम में निशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त 50 युवाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया इस दौरान सीआरजी फाउंडेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर गजेंद्र सिंह करोला सहित लोग मौजूद रहे।
0
Share
Report
Chhatrapati Sambhajinagar, Maharashtra:
औरंगाबाद के नबीनगर में प्रियांशु की हत्या के बाद उसकी पत्नी गुंजा के टंडवा थाना क्षेत्र के घूरानंद गांव में भी सन्नाटा पसरा है और उसके परिजन इस घटना को लेकर हैरान हैं।अपनी बेटी की इस घिनौनी करतूत से शर्मिंदगी महसूस कर रहे गूंजा के पिता ने अपनी बेटी तथा उसके प्रेमी फूफा जीवन सिंह के लिए फांसी की सजा की मांग कर रहे है। इधर नबीनगर थाना क्षेत्र के बड़वान स्थित मृतक प्रियांशु के गांव के लोग गुस्से में हैं और हैरान भी हैं।फिलहाल यहां भी मातमी सन्नाटा पसरा है और परिजन उसके क्रियाकर्म करने में जुटे हुए हैं ।प्रियांशु के परिजनो ने बताया कि उन्हें तनिक भी आभास होता कि गूंजा का अनैतिक संबंध उसके अपने ही फूफा से है तो ये शादी हरगिज नहीं करते।उन्होंने बताया कि इसका पता तो उन्हें तब चला जब हत्या को लेकर पुलिस के हवाले से मीडिया में इस तरह की खबरें आने लगीं।उन्होंने भी गूंजा और जीवन को फांसी की सख्त सजा दिए जाने की मांग सरकार और प्रशासन से की है ताकि ऐसी घिनौनी करतूतों पर विराम लग सके और लोगो को एक सबक मिल सके ।
बाइट 1- रामू सिंह,गूंजा के पिता
बाइट 2- हिमांशु सिंह, मृतक प्रियांशु का भाई।
0
Share
Report
Barwadih, Jharkhand:
आगामी मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण एवं सुरक्षित माहौल में संपन्न कराने के उद्देश्य से शनिवार को मेदिनीनगर में जिला प्रशासन और पलामू पुलिस की ओर से संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च निकाला गया। यह मार्च मेदिनीनगर थाना परिसर से प्रारंभ होकर हॉपिटल चौक, सतार सेठ चौक, माली मोहल्ला और अन्य संवेदनशील क्षेत्रों से होकर गुजरा। फ्लैग मार्च में उपायुक्त, उप विकास आयुक्त, पुलिस अधीक्षक अनुमंडल पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सीआरपीएफ, थाना प्रभारी, जिला बल, क्यूआरटी, एंटी रॉयट टीम तथा अन्य सुरक्षा बलों के जवान बड़ी संख्या में शामिल रहे। मार्च के दौरान पूरे मार्ग पर सुरक्षा बलों की पैनी नजर के साथ-साथ ड्रोन कैमरों से निगरानी भी की गई।
उपायुक्त श्रीमती समीरा एस. ने कहा कि “जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। सुरक्षा के सभी आवश्यक इंतज़ाम किए गए हैं। लोग निश्चिंत होकर अपना पर्व मनाएं।” उन्होंने आम नागरिकों से अपील की कि “किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें। सोशल मीडिया पर प्रसारित किसी भी संदेश को साझा करने से पहले उसकी सत्यता अवश्य जांचें। प्रशासन आपके साथ है।” वहीं पुलिस अधीक्षक श्रीमती रीष्मा रमेशन ने जानकारी दी कि "4 जुलाई से ही जिले के प्रत्येक थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है। 4 जुलाई को ही बिहार सीमावर्ती थाना हरिहरगंज में औरंगाबाद पुलिस के साथ संयुक्त रूप से शांति समिति की बैठक आयोजित की गई, तथा फ्लैग मार्च भी निकाला गया। लोगों से पर्व को शांति, भाईचारे और सौहार्द के साथ मनाने की अपील की गई है।" उन्होंने यह भी बताया कि पलामू पुलिस द्वारा कंट्रोल रूम एवं हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं, जिन पर कोई भी नागरिक संदेहास्पद गतिविधि, भ्रामक संदेश या अफवाह की सूचना दे सकता है। उन्होंने कहा, "किसी भी संदेश, वीडियो या फोटो को बिना पुष्टि के फॉरवर्ड न करें। यदि कोई जानकारी मिलती है, तो उसे संबंधित पुलिस पदाधिकारी या कंट्रोल रूम को तुरंत सूचित करें।"
0
Share
Report
Sheikhpura, Bihar:
शेखपुरा में दो युवक के साथ बर्बरता पूर्वक पिटाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है मारपीट का यह वीडियो शेखपुरा जिले के केवटी थाना क्षेत्र के बरबीघा-मेहुस रोड में अहियापुर कुटौत गांव के पास का बताया जा रहा है। जहां बस से उतार कर दो छात्रों के साथ कुछ युवक बेरहमी से पिटाई करते दिख रहे है।यह घटना बुधवार की बताई जा रही है। मारपीट में मेहुस थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव के दो छात्र गंभीर रूप से जख्मी हो गए। हालांकि, इस मामले में किसी ने थाने में शिकायत नहीं की। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि कोचिंग संस्थान में पढ़ने जाने वाली छात्राओं से छेड़खानी के विवाद में मारपीट की जा रही है। वायरल वीडियो में यह दिख रहा है कि एक दर्जन युवक दो छात्रों को बस से उतारते हैं। पहले उनकी लात-घूसों से जमकर पिटाई करते हैं, फिर दो युवक लाठी लेकर वार करने लगते हैं। पिट रहे छात्रों से माफी मंगवाई जाती है। वीडियो में पिटाई कर रहे युवक छात्रों पर लड़कियों से छेड़खानी का आरोप लगा रहे हैं। हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि जी मीडिया नहीं करता है।
0
Share
Report
Chapra, Bihar:
RAKESH/CHHAPRA
ANCHOR: डीएम ने मतदाता सूची पुनरीक्षण जागरूकता को लेकर मुखिया, डीलर, जीविका के साथ बैठक
छपरा के भिखारी ठाकुर प्रेक्षागृह में जिलाधिकारी अमन समीर, एसडीएम नितेश कुमार सहित अन्य पदाधिकारियों ने मतदाता सूची जागरूकता एवं प्रचार - प्रसार करने हेतु विशेष गहन पुनरीक्षण की बैठक में जन वितरण प्रणाली विक्रेता, मुखिया,जीविका को मतदाता सूची पुनरीक्षण के बारे जागरूक किया, साथ ही आमजनों को इसके बारे में जागरूक करने को लेकर प्रेरित किया। वही जिलाधिकारी अमन समीर ने बताया कि 1987 से पहले जन्मे लोगों को अपने पुराने 2003 वाले वोटर लिस्ट से मिलान करके उसका कॉपी लगाना है, जबकि उसके बाद 2004 तक वाले अपने माता या पिता के पुराने वाले वोटर लिस्ट की कॉपी के साथ अपना शैक्षणिक प्रमाण पत्र जिसमे जन्मतिथि अंकित हो लगाएं, बहुत ही सरल है, एक दूसरे के सहयोग से इसे जल्द पूरा कराने में सभी सहयोग करें
Byte - जिलाधिकारी अमन समीर
0
Share
Report
Sikar, Rajasthan:
जिला - सीकर
लोकेशन - खाटूश्यामजी (सीकर)
नाम स्थानीय रिपोर्टर सीताराम मर्मी
SKR-9
8503986974
Twitter-sitaram78172293
हेडलाइन - बाबा श्याम का दो दिवसीय मासिक मेला कल से,मासिक मेले में करीब 10 लाख भक्त पहुंचने की है संभावना, 22 सौ का पुलिस का जाब्ता रहेगा सुरक्षा में तैनात,
एंकर
सीकर जिले के खाटूश्यामजी कस्बे में बाबा श्याम का दो दिवसीय मासिक मेला 6 जुलाई रविवार से शुरू होगा। यह मेला हर माह चांदनी एकादशी और द्वादशी पर आयोजित होता है। देशभर से लाखों श्रद्धालु बाबा श्याम के दरबार में शीश नवाने पहुंचते हैं और मन्नतें मांगते हैं। इस बार भी मेले में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। अनुमान है कि दो दिनों में करीब 10 लाख श्रद्धालु खाटूधाम में बाबा श्याम के दर्शन करेंगे।श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रशासन और श्री श्याम मंदिर कमेटी ने तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनज़र 2200 पुलिसकर्मी और गार्ड तैनात किए गए हैं। खाटूश्यामजी से रींगस तक कुल 115 सुरक्षा प्वाइंट बनाए गए हैं। थानाधिकारी पवन चौबे की निगरानी में पुलिस बल को तैनात किया गया है जो मेले के दौरान कानून व्यवस्था को संभालेगा।मेले में निर्बाध दर्शन और व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के लिए श्री श्याम मंदिर कमेटी ने विशेष इंतजाम किए हैं। दर्शन पंक्ति, पेयजल, चिकित्सा, पार्किंग और लावारिस वस्तु केंद्र जैसे सुविधाओं को मजबूत किया गया है। निर्जला एकादशी से श्रद्धालुओं का भारी सैलाब आना शुरू हुआ वो एक माह से लगातार जारी है। देवशयनी एकादशी की व्यवस्थाएं फाल्गुन मेले की तर्ज पर की गई हैं ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था ना हो।
0
Share
Report