Back
सीकर में एटीएम चोरी: बदमाशों ने गार्ड को बंधक बनाया!
Sikar, Rajasthan
सीकर के अजीतगढ़ में एसबीआई बैंक के एटीएम को उखाड़ ले गए चोर
वाहन में सवार होकर आए आधा दर्जन बदमाशो ने एटीएम गार्ड को बंधक बनाकर वारदात को दिया अंजाम
देर रात करीब 2:30 बजे बदमाशों ने एटीएम गार्ड गजेंद्र सिंह को बंधक बनाकर की थी वारदात
एंकर....
सीकर जिले के अजीतगढ़ थाना इलाके में देर रात करीब 2:30 बजे चोमू रोड पर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के नजदीक लगे एसबीआई बैंक के एटीएम को अज्ञात बदमाशों द्वारा उखाड़ कर चोरी करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार करीब आधा दर्जन अज्ञात बदमाश एक वाहन में सवार होकर स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के एटीएम बूथ पर पहुंचे थे। इस दौरान बदमाशों ने एटीएम पर तैनात गार्डन गजेंद्र सिंह को बंधक बनाकर एटीएम चोरी की वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद अज्ञात बदमाश मौके से फरार हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जानकारी जुटाई। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालकर अज्ञात चोरों की तलाश करने में जुटी हुई है। फिलहाल एटीएम में कितना केस था इस बारे में जानकारी सामने नहीं आई है। बैंक के अधिकारियों के घटनास्थल पर पहुंचने के बाद ही एटीएम से लूटी गई राशि के बारे में जानकारी सामने आएगी।
जानकारी के अनुसार एटीएम चोरी की वारदात करने वाले करीब आधा दर्जन अज्ञात बदमाश वाहन में सवार होकर आए थे और रात करीब 2:30 बजे अंधेरे का फायदा उठाते हुए अजीतगढ़ के चोमू सड़क मार्ग पर लगे एसबीआई के एटीएम में घुसकर सबसे पहले एटीएम गार्ड गजेंद्र सिंह को बंधक बनाया। इसके बाद चोरों ने एटीएम को उखाड़ कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए। एटीएम में चोरी की सूचना मिलने के बाद अजीतगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुवायना कर एटीएम के आसपास लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगाले और आरोपियों की लोकेशन ट्रेस करने में पुलिस जुटी हुई है। एटीएम में गार्ड को बंधक बनाकर चोरी की घटना को अंजाम देने से इलाके में लोगों में दहशत का माहौल भी है और पुलिस से की गस्त पर भी कई सवालिया निशान खड़ा हो रहे हैं। फिलहाल अभी तक यह सामने नहीं आ पाया है कि एटीएम से अज्ञात चोर कितनी नगद राशि चुराकर ले गए हैं। बैंक के अधिकारियों के पुलिस को सूचना देने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि एटीएम में कितने रुपए डाले गए थे और अज्ञात चोर कितने रुपए चुरा कर फरार हुए हैं।
बाइट उमेश गुप्ता डिप्टी अजीतगढ
बाइट गजेंद्र सिंह गार्ड
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement