Back
नक्सली मालूराम की गिरफ्तारी: बड़ेसियानार हत्याकांड का बड़ा खुलासा!
Narayanpur, Chhattisgarh
एंकर - नारायणपुर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए वर्षों से फरार नक्सली मालूराम को गिरफ्तार किया है। आरोपी मालूराम पर ग्राम बड़ेसियानार हत्याकांड का आरोप है, जिसमें उसने अन्य नक्सली सदस्यों के साथ मिलकर ग्रामीणों की निर्मम हत्या की थी। मालूराम पूर्व में नक्सली संगठन जनताना सरकार में सक्रिय रूप से कार्यरत था और वर्ष 2016-17 में अध्यक्ष के रूप में कार्य करते हुए कई नक्सली वारदातों में शामिल रहा है। आरोपी ने अन्य नक्सली सदस्यों के साथ मिलकर ग्राम आसनार, बड़ेसियानार एवं कोचाकोडसी क्षेत्र में ग्रामीणों को डरा-धमकाकर मीटिंग आयोजित की थी।
14 मार्च 2018 को नक्सलियों द्वारा ग्राम बड़ेसियानार में हमला कर ग्रामवासियों की निर्मम हत्या की गई थी, जिसमें आरोपी मालूराम भी अन्य नक्सलियों के साथ सक्रिय रूप से शामिल था। पुलिस द्वारा लंबे समय से आरोपी की पतासाजी की जा रही थी। आरोपी मालूराम को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Gorakhpur, Uttar Pradesh:
गोरखपुर।
मैनपुरी से सांसद और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव पहुँची गोरखपुर।
एक निजी कार्यक्रम में सम्मिलित होने पहुची थी डिम्पल यादव।
जहां से निकलने के दौरान सड़क पर चलते हुए उन्होंने गाड़ी में बैठे-बैठे मीडिया के सवालों का जवाब दिया।
मीडिया से बात करते उन्होंने कहा।
भारतीय जनता पार्टी ने देश में महिलाओं, युवाओं समेत सभी को निराश किया है-डिम्पल।
लोगों से बीजेपी ने जो भी वादे किए थे उसे पूरा न करके उसने लोगों को निराश किया है-डिम्पल।
यही नहीं बीजेपी और उसके कार्यकर्ताओं के द्वारा विरोधी दल के नेताओं के साथ, ऐसे आचरण पेश किए जा रहे हैं जिसका लोकतंत्र में कहीं कोई स्थान नहीं है-डिंपल।
बीजेपी से महिलाओं के मोह भंग होने के सवाल पर डिंपल यादव ने कहा कि यह सभी जानते हैं कि, बीजेपी में लोगों का क्या हाल है-डिम्पल।
यही वजह है कि महिलाएं भी वहां खुद को अपमानित महसूस कर रही हैं-डिंपल
इसीलिए वह अपने आप को समाजवादी पार्टी से जोड़कर आगे ले जाना चाहती है,समाजवादी पार्टी सभी का सम्मान करती है। सबको साथ लेकर चलती है-डिंपल।
0
Share
Report
Jaipur, Rajasthan:
नोट— खबर की फीड 2 जुलाई के ओएफसी पर भेजे गए विडियों भी खबर के साथ चलाएं,
2सी पर बाइट भेजी गई
दामोदर प्रसाद
जयपुर
एंकर— राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ के आह्वान पर आज से 5 जुलाई तक राज्य की 247 मण्डियों में व्यापार बंद किया,,,,, आटा मिल, तेल मिल, दाल मिल तथा मसाला उद्योग ने बंद का समर्थन किया,,,,, राजस्थान की कई मण्डियों में धरने-प्रदर्शन कर विरोध जताया गया,,,,,, राज्य के बाहर से कृषि जिंसों की आवक नहीं हुई,,,,राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ ने राज्य सरकार द्वारा 1 जुलाई से लगाये गये एक प्रतिशत कृषक कल्याण फीस के विरोध में और बाहरी राज्यों से आयात की जाने वाली कृषि जिंसों पर मण्डी सेस और कृषक कल्याण फीस वसूलने व मोटे अनाज पर आड़त 2.25 प्रतिशत नहीं करने पर व्यापार बंद करने का आह्वान किया है,,,,,,प्रदेश की मण्डियों में दुकानों के ताले ही नहीं खुले और मुनीम,गुमास्ते, पल्लेदार मण्डी में इधर-उधर घूमते हुए नजर आएं,,,,,,
247 मंडियों के बंद से करीब 10 हजार करोड़ के टर्नऑवर का नुकसान—
राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ ने राज्य सरकार द्वारा 1 जुलाई से लगाएं गए एक प्रतिशत कृषक कल्याण फीस के विरोध में और बाहरी राज्यों से आयात की जाने वाली कृषि जिंसों पर मण्डी सेस व कृषक कल्याण फीस वसूलने और मोटे अनाज पर आड़त 2.25 प्रतिशत नहीं करने पर प्रदेशभर की मंडियों का व्यापार बंद का आह्वान किया गया,,,,प्रदेश की मंडियों का व्यापार बंद होने से करीब 10 हजार करोड के टर्नओवर का नुकसान माना जा रहा है,,,,,,
राजस्थान के विभिन्न जिलों की 247 मंडियां बंद रही जिसमें प्रदेश के जिले श्रीगंगानगर, पदमपुर, श्रीकरणपुर, अनूपगढ़, बीकानेर, खाजूवाला, नोहर, हनुमानगढ़ जिले की हनुमानगढ़ टाउन, हनुमानगढ़ जंक्शन, गोलूवाला, मटीली, भादरा, रावतसर तथा कोटा जिले की कोटा, रामगंजमण्डी, भवानीमण्डी, बारां, अटरू, छबड़ा, खानपुर, झालावाड़ की झालरापाटन, बूंदी, देवली, अजमेर जिले की अजमेर, केकड़ी, किशनगढ़, नसीराबाद, ब्यावर, अलवर जिले की खैरथल, खेरली, बड़ौदामेव, तिजारा, भरतपुर जिले की डीग, कामां, नगर, कुम्हेर, बयाना, नदबई, जोधपुर जिले की जोधपुर, ओसियां, फलौदी, मथानिया, बाड़मेर, बालोतरा, रानी, इसके अलावा नागौर जिले की नागौर, मेड़ता, कुचामनसिटी, डीडवाना, जैसलमेर, मोहनगढ़, नाचना, धोरीमन्ना सहित राज्य की सभी 247 मण्डियों में व्यापार बंद रहा। टर्नऑवर के रूप में करीब 10 हजार करोड़ के टर्नऑवर का नुकसान संभावित किया गया,,,,,,
खाद्य पदार्थ व्यापारियों की मांग—
राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ के चेयरमेन बाबूलाल गुप्ता ने राज्य सरकार से मांग की है कि तत्काल प्रभाव से 50 पैसे सैंकड़ा कृषक कल्याण फीस लगावें,,,,, बाहरी राज्यों से आने वाले कृषि उपज पर कोई टैक्स नहीं लगावें,,,,, मोटे अनाज पर आड़त 2.25 प्रतिशत करें और सभी कृषि जिंसों पर एकरूपता करते हुए 1 प्रतिशत मण्डी सेस रखा जाए,,,,,,चेयरमैन बाबूलाल गुप्ता ने मण्डियों को निर्देश दिये है कि 3, 4 व 5 जुलाई को पूरी तरह से व्यापार बंद रखें और धरने-प्रदर्शन करें व उचित अधिकारी को ज्ञापन दिये जाए,,,,,, गुप्ता ने बताया कि यदि राज्य सरकार अध्यादेश निकालने में विफल रहती है तो 5 जुलाई को राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ की जयपुर में आयोजित आमसभा में अनिश्चितकालीन मंडिया बंद का निर्णय लिया जा सकता है,,,,,,
बाइट— बाबूलाल गुप्ता, चेयरमैन राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ
0
Share
Report
Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विज़ुअल, बाइट
अलवर में धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है. मामले की जानकारी मिलने के बाद हिंदू संगठन के लोग सदर थाने पर पहुंचे और यहां विरोध प्रदर्शन करते हुए पुलिस को ज्ञापन दिया.
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने महिला को अपने कब्जे में लिया और जांच में जब महिला के फिंगरप्रिंट चेक कराए गए. तो आधार कार्ड में उसका नाम शबनम पाया गया. पूछताछ में उसने बताया कि वो 4 साल से तिजारा के शेखपुरा गांव में रह रही है और उसके 3 साल की बच्ची है. यहां उसकी शादी समयदीन नाम के व्यक्ति से हुई थी.
जानकारी__
8 साल की उम्र में एक बालिका उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में रेलवे लाइन का पास झुग्गी में रहती थी. वो ट्रेन में बैठकर जम्मू पहुंची. वहां लावारिस हालत में एक शीला नाम की महिला को घूमते हुए मिली. महिला के बच्चे नहीं थे. शीला ने उसे अपने बच्चों की तरह रखा और उसका नाम पूनम रखा. क्योंकि उस समय उम्र कम होने के कारण उसे अपना नाम व धर्म के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. कुछ समय बाद शीला के दो बच्चे हुए. इस पर पूनम अलवर के रहने वाले अहमद नाम के व्यक्ति के संपर्क में आई और उसके साथ अलवर पहुंची. कुछ समय बाद अहमद की मौत हो गई. अहमद ने पूनम की शादी अपने तिजारा के शेखपुर अहीर गांव में रहने वाले समयदीन नाम के व्यक्ति से शादी करवा दी. समयदीन मानसिक रूप से विकलांग है. समयदीन व महिला के एक बेटी हुई. समयदीन के परिजन महिला को परेशान करते थे. ऐसे में आए दिन घर में विवाद व लड़ाई होती थी. परेशान होकर महिला घर से भाग गई. बुधवार को अलवर के शालीमार सोसायटी में लावारिस हालात में घूमती हुई मिली.
___लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला को अपने कब्जे में लिया. इस दौरान मामले की जानकारी हिंदू संगठनों को मिली. हिंदू संगठन के लोग और पदाधिकारी अलवर के सदर थाने पहुंचे और यहां उन्होंने विरोध प्रदर्शन किया. इस बीच पुलिस ने जब मामले की जांच पड़ताल शुरू की और महिला का आधार कार्ड तलाश. तो आधार कार्ड में महिला का नाम शबनम पाया गया. जिसकी उम्र करीब 22 साल है. पुलिस ने शबनम के बयान दर्ज किया और उसे न्यायालय में पेश किया. वहीं पुलिस ने कहा कि शेखपुर अहीर में रहने वाले इसके परिजनों द्वारा वहां पुलिस को गुमशुदगी की रिपोर्ट दी गई है. अब पुलिस मामले की जांच में जुटी है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है. की लड़की हिंदू है या मुस्लिम. इस संबंध में उसका मेडिकल भी करवाया जाएगा. साथ ही अन्य जांच पड़ताल भी की जा रही है.
बाइट__जगजीवन ,सब इंस्पेक्टर सदर थाना पुलिस
बाइट__देवेंद्र छाबड़ा _ व्हिप उपाध्यक अलवर
बाइट__प्रेम गुप्ता,_ व्हिप मंत्री अलवर
0
Share
Report
Kurukshetra, Haryana:
कुरुक्षेत्र में मारकंडा नदी के टूटे तटबंध का SDM कपिल शर्मा ने किया निरक्षण,विभाग की कई टीमें लग रही हैं तटबंध को बंद करने में,SDM बोले- लगातार हो रहा है पानी कम,जल्दी स्थिति पर पा लिया जाएगा काबू,ग्रामीणों ने जताया रोष
कुरुक्षेत्र :जिले के गांव नैसी के पास से मारकंडा नदी का तटबंध टूट गया था। करीब 20 फुट चौड़े हिस्से में तटबंध टूटने के बाद नदी का तेज बहाव खेतों की ओर मुड़ गया और देखते ही देखते खेत पानी में डूब गए। वही मौके पर विभाग की कई टीमें राहत के कार्य में जुटी हुई है। पिहोवा एसडीएम कपिल शर्मा ने मौके का निरीक्षण किया। और ग्रामीणों से भी बातचीत की। वही ग्रामीणों ने रोष जताया है।और कहा कि पहले भी यह तटबंध टूट गया था। लेकिन अब तक कोई स्थाई प्रबंध नहीं किया गया है। एसडीएम कपिल शर्मा ने कहा कि पहाड़ों में हो रही लगातार बारिश की वजह से मारकंडा नदी का जलस्तर बढ़ गया है। जिसकी वजह से यह तटबंध टूटा है। उन्होंने कहा कि राहत टीमे तटबंध को बंद करने में लगातार लगी हुई है। और अभी मारकंडा नदी का जलस्तर लगातार घट रहा है। जैसे ही और ज्यादा कम जलस्तर होता है तो स्थिति पर काबू पा लिया जाएगा।
बाईट:- SDM कपिल शर्मा ,पिहेवा
बाईट,,,,ओमप्रकाश समाजसेवी
0
Share
Report
Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा आसपुर
अखिलेश शर्मा
लोकेशन आसपुर
हेडलाइन - निर्माणाधीन मकान में काम करते समय नीचे गिरने से मजदूर की मौत
एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले के आसपुर थाना क्षेत्र के धनेला गांव में निर्माणाधीन मकान में काम करते समय एक मजदूर नीचे गिर गया। हादसे में मजदूर की मौत हो गई। पुलिस ने शव को आसपुर अस्पताल की मोर्चरी में शव रखवाया है।
बॉडी - मामले के अनुसार हडमतिया जिला सलूंबर निवासी राजिया मीणा मजदूरी का काम करता है। वह आज धनेला गांव में निर्माणाधीन मकान पर मजदूरी करने के लिए गया था। आज दोपहर में राजीया काम कर रहा था। इस दौरान काम करते समय राजीया का संतुलन बिगड़ गया। जिससे वह पहली मंजिल से नीचे गिर गया। वही हादसे में मजदूर गंभीर घायल हो गया। मकान मालिक घायल मजदूर को लेकर आसपुर के एक निजी अस्पताल पहुंचा जहा जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। इधर सूचना पर परिजन भी अस्पताल पहुंचे और शव को निजी अस्पताल से आसपुर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
बाइट - मृतक का भाई
अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
Share
Report
Chhattisgarh:
बिग ब्रेकिंग एक्सक्लूजिव जांजगीर चांपा,,
पन्नी और तारपोलीन के सहारे हुआ अंतिम संस्कार,,
बारिश के कारण अंतिम संस्कार एक दिन विलंब से,,
गांव में मुक्तिधाम नहीं होने के कारण रुका था अंतिम संस्कार,,
बारिश छटने के बाद लोगों ने टेंट के सहारे किया दाह संस्कार कार्य,,
अकलतरा ब्लाक के बाना परसाही पंचायत का है मामला,,
आदिवासी बाहुल्य गांव होने के बाद भी अब तक नहीं बन सका गांव में मुक्तिधाम,,
0
Share
Report
Bhilwara, Rajasthan:
नाम दिनेश पारीक मोबाइल 9413150200
जिला भीलवाड़ा
विधानसभा जहाजपुर
लोकेशन कोटडी
बारिस बनी आफत - बनास नदी उफान पर
कोटडी क्षेत्र में बनास नदी आई उफान पर
बनास नदी पुलिया पार करते समय युवक पानी के तेज बहाव में बहा
काछोला कोटड़ी मार्ग कभी भी हो सकता बंद
पुलिया पर लगातार बढ़ रहा पानी
क्षेत्र में सुबह से मूसलाधार बारिश का दौर चल रहा है
पुलिया की दोनों तरफ वाहनों का लगा जमावड़ा
काछोला थाना प्रभारी श्रद्धा पचौरी पहुंची मौके पर
0
Share
Report
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:
राजसमंद के चारभुजा से खबर,
चारभुजा में टायर जलाकर किया गया विरोध ,
कुंभलगढ़ दुर्ग परिसर में मोहर्रम जुलूस को लेकर विरोध,
हिंदू संघर्ष समिति कुंभलगढ़ द्वारा किया गया विरोध प्रदर्शन
राजसमंद
राजसमंद जिले के चारभुजा इलाके में हिंदू संघर्ष समिति कुंभलगढ़ द्वारा टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया । यह विरोध प्रदर्शन कुंभलगढ़ दुर्ग परिसर में मोहर्रम जुलूस बंद करवाने लेकर किया गया । हिंदू संघर्ष समिति कुंभलगढ़ द्वारा इस विषय को लेकर काफी लंबे समय से विरोध जताया जा रहा है । ऐसे में आज एक बार फिर हिंदू संघर्ष समिति द्वारा नारेबाजी कर चारभुजा बस स्टैंड पर टायर जलाकर अपना विरोध दर्ज करवाया गया।
जिला, राजसमंद
जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
0
Share
Report
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:
साध्वी प्राची का बयान
DATE =02-07-2025
ANCHOR =मुज़फ्फरनगर कांवड़ यात्रा शुरू होने मे बस अब चंद ही दिन बचे है. कांवड़ यात्रा की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद दिखाई दे रहा है. वही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कडे निर्देश दिये थे की कांवड़ मार्ग पर पड़ने वाले खाद्यय पदार्थ की दुकानों पर बड़े बड़े अक्षरों मे दुकानदार का नाम लिखा होना चाहिए. जिसके बाद से मुज़फ्फरनगर मे स्वामी यशवीर महाराज ने भी कई टीमें बनाकर होटल ढाबो पर लिखें नाम और मालिक की पहचान के लिए चैकिंग अभियान चलाया था जिसके बाद स्वामी की टीम पर होटल के एक कर्मचारी द्वारा पेंट उतारकर धर्म की पहचान करने का आरोप लगाया गया था. जिसके बाद इस पुरे मामले मे सियासत गर्मा गयी और सपा के पूर्व सांसद एच टी हसन ने इस घटना को आतंकी घटना से जोड़ते हुए आतंकी घटना जैसा करार दिया वही ओवेशी ने भी एक प्रोग्राम मे इस घटना का जिक्र छेड़ा.
इस पुरे मामले मे दिल्ली से हरिद्वार जा रही विहिप नेत्री साध्वी प्राची ने ओवेशी व एचटी हसन को आड़े हाथो लेते हुए जमकर खरी खोटी सुनाई.
साध्वी ने इस पहचान अभियान को सही करार दिया कहा की हमारे हिंदू धर्म के नाम से अपने होटल का नाम क्यों रखते हो क्यों अपना बाप बदलना चाहते हो क्या इनके नाम मे कोई षड्यंत्र छुपा है नाम क्या बदलते हो खुद भी हिंदू धर्म मे अपना आगमन कर लो वही साध्वी प्राची ने एचटीहसन के बयान पर निशाना साधते हुए कहा की एचटी हसन को तमीज नही है उसे ये नही पता की आतंकवादी की परिभाषा क्या होती है वहाँ धर्म पूछकर गोली मारी गयी जिसने कलमा नही पढ़ा उसको मार दिया गया एचटी हसन.
बाइट =साध्वी प्राची (विहिप नेत्री )
0
Share
Report
Jamshedpur, Jharkhand:
जमशेदपुर झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता कुणाल षाड़गी ने बीजेपी पर कई गंभीर आरोप लगाया है, कुणाल षाड़गी ने बिस्टुपुर स्थित सर्किट हॉउस मे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह आरोप लगाया है, कुणाल षाड़गी ने बीजेपी नेता सह पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन पर भी कई गंभीर आरोप लगाया है, उन्होंने साफ कहा कि भोगनाडीह मे जंहा हुल दिवस के मौक़े पर सरकारी कार्यक्रम होना था, वंहा सरकार के सभा स्थल के समानानंतर बीजेपी का सभा का होना अपने आप मे साबित करता है कि यह कार्यक्रम को प्रभावित करना उनका लक्ष्य था, इतना ही नहीं गोड्डा पुलिस हुड़दंग के आरोपी को पकड़ा तो वह झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन का खास व्यक्ति निकला, ज़ब चंपाई सोरेन मुख्यमंत्री थे तब आरोपी उनका शोसल मीडिया देखता था, इतना ही नहीं पिछले 10 दिनों से से वह भोगनाडीह मे रह कर ग्रामीणों के बिच साड़ी और पैसे बांट रहा था, उन्होंने कहा कि ज़ब आरोपी भोगनाडीह मे रह रहा था, तब वह एक वाहन इस्तेमाल कर रहा था, जाँच होगी तो वह वाहन भी बीजेपी का ही निकलेगा, उन्होंने कहा कि आगे पुलिस जाँच कर रही है, आने वाले समय मे उस पवित्र जगह पर हमगामा करने वाले पर्दा के पीछे भी होंगे तो उन्हें भी पुलिस और राज्य सरकार सबक सिखाने का काम करेगी, उन्होंने साफ कहा कि भोगनाडीह मे हुए हंगामा का कारण एक सोची समझी साजिस थी, जंहा राज्य सरकार को बदनाम करने की साजिस थी, उन्होंने कहा कि इस हंगामा के पीछे जिनका भी हाथ होगा उसे जिला प्रशासन उजागर करने का काम करेगी।
बाईट.....कुणाल षाड़गी, केंद्रीय प्रवक्ता, झामुमो।
0
Share
Report