Back
अलवर में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा ने भक्तों को किया मंत्रमुग्ध!
Alwar, Rajasthan
एंकर,विजुअल,बाइट
अलवर शहर में भगवान जगन्नाथ जी की रथ यात्रा आज सुबह 4 बजे रूपबास पहुंचकर भक्तों के जयकारों के बीच संपन्न हुई. जैसे ही रथ ने शहर की सीमाएं पार कीं. पूरा वातावरण ढोल-नगाड़ों और हर हर महादेव, जय जगन्नाथ के नारों से गूंज उठा. सजी-धजी झांकियों ने शहर के कोने-कोने को भक्ति और उल्लास से भर दिया. रथ यात्रा के संपन्न होते ही रूपबास में जगन्नाथ जी ने अपने श्रद्धालुओं को दर्शन दिए. इसके साथ ही मेले की भव्य शुरुआत हो गई है. मेले में झूले, खान-पान के स्टॉल और धार्मिक झांकियां सज चुकी हैं. न सिर्फ अलवर, बल्कि दिल्ली, जयपुर, हरियाणा सहित कई राज्यों से श्रद्धालु इस मेले का हिस्सा बनने पहुंच रहे हैं.
नगर निगम आयुक्त जितेंद्र सिंह नरूका ने मेले स्थल का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि मेले को सुव्यवस्थित और स्वच्छ बनाए रखने के लिए व्यापारी वर्ग को एक विशेष डस्टबिन उपलब्ध कराया गया है. जिसमें वे कचरा डालेंगे, ताकि आसपास गंदगी ना फैले. आयुक्त ने आमजन से अपील की है कि वे भी साफ-सफाई में सहयोग करें.
वहीं दूसरी ओर पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद है. मेले में सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस के ब्रज वाहन सहित दमकल वाहन भी तैनात हैं. समय-समय पर पुलिस गश्त कर रही है और भीड़ पर नजर बनाए हुए है. फिलहाल श्रद्धा, सुरक्षा और सफाई के त्रिवेणी संगम के साथ मेले की शुरुआत जोश और उल्लास के साथ हो चुकी है.
बाइट___ पुष्पेंद्र शर्मा,, मंदिर के महंत
बाइट___ जितेंद्र नरूका.,,नगर निगम आयुक्त
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement