Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Nawada805111

अरिस्टो के एमडी उमेश शर्मा का गांव विकास का संकल्प, नवादा में भव्य स्वागत!

YSYeswent Sinha
Jul 13, 2025 14:33:27
Nawada, Bihar
अरिस्टो के एमडी श्री उमेश शर्मा आज नवादा पहुंचे।गया,जहानाबाद में दौरा के बाद वो नवादा पहुँचे।जहाँ अपने सामाजिक यात्रा के तहत वो वारसलीगंज स्थित ठेरा गांव पहुचे जहा उनका जोरदार तरीके से अभिनन किया गया। उनका अभिनंदन सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जहां सबसे पहले उन्होंने ठेरा गांव स्थित टटेश्वर नाथ प्राचीन शिव मंदिर में पूजा अर्चना की।उनके आगमन पर वारसलीगंज विधायक अरुणा देवी, समाजसेवी गौतम कुमार जिला पार्षद सहित कई समाजसेवी एवं ग्रामीणों ने उनका जोरदार तरीके से स्वागत किया। मंच पर उन्हें चांदी का मुकुट पहनाकर सम्मानित किया गया।इस मौके पर अरिस्टो के एमडी उमेश शर्मा ने कहा कि वह गांव का विकाश उनका एकमात्र लक्ष्या है।गांव के ही विकास से देश का विकास हो सकता है।इसलिए उन्होंने कई गांवों को गोद लिया है और वहां की मूलभूत सुविधाओं को सुधार लाने के लिए वह प्रयास कर रहे हैं।अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि कोई भी देश तभी तरक्की कर सकता है जब उसका ग्रामीण इलाका खुशहाल होगा।शहर से विकाश की गाथा नही लिखी गयी।गांव के लोग ही पहले निकले और शहर का विकाश किया।इसलिए विकाश की इस यात्रा में गांव का विकाश पीछे कैसे छूट सकता है।हम सभी को आगे आकर गांव का विकाश करना होगा।क्योंकि यहां की प्रतिभा का मुकाबला कोई नही कर सकता है।आधुनिकता के दौर में सभी शहरों में चकाचौंध रह गए मगर गांव के बारे में किसी ने नही सोचा।इसलिए वक़्त है अब गांव को बदलने का।वहां की मूलभूत सुविधाओं को बढ़ाने का। गांव को कैसे समृद्ध बनाया जाए इसको लेकर वह लगातार प्रयासरत रहते हैं और उनकी टीम लगातार वैसे गांव का भी दौरा करती है जहां मूलभूत सुविधाएं नहीं पहुंची है।आपको बता दे अरिस्टो के एमडी ने विगत कुछ माह में वैसे पिछड़े गांव को गोद लिया है जो आजतक विकाश नही किया है।वैसे गांव को विकसित करना उनका सपना है।और उनकी कंपनी सीएसआर फण्ड के तहत ही उन गांव का विकाश करती है।इसी सिलसिले में ये बिहार के विभिन्न जिलों में जाकर पिछड़े गांव का दौरा करते है।
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top