Back
पुलिस लाइन में चोरी: पुलिसकर्मी के खाते से निकले 56 हजार रुपये!
SSSHARVAN SHARMA
FollowJul 17, 2025 13:38:29
Shamli, Uttar Pradesh
श्रवण पंडित
शामली
स्लग ... पुलिस लाइन में चोरी
..... शामली जनपद की पुलिस लाइन में तैनात एक पीएससी के जवान के मोबाइल चोरी करते हुए उसके फोन अकाउंट से हजारों रुपए की ट्रांजैक्शन कर दी है।घटना के मामले में पीड़ित पुलिसकर्मी ने थाना कोतवाली में तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। जबकि आरोपी चोर ने अलग-अलग कई बार हजारों रुपए की ट्रांजैक्शन की है। जबकि घटना यह भी साबित करती है कि पुलिस कर्मियों का घर कई जाने वाली पुलिस लाइन में भी चोरों की घुसपैठ हो गई है जहां पुलिस कर्मियों के खुद के सामान सुरक्षित नहीं है
.... आपको बता दे कि मामला शामली जनपद की पुलिस लाइन का है।जहां पर मेरठ पीएससी में तैनात एक पुलिसकर्मी की ड्यूटी कार्ड मेले में लगी हुई है। यहां कावड़ मेले में ड्यूटी खत्म कर पीड़ित सिपाही असलम खान पुलिस लाइन बेरिंग में पहुंचा।और उसने अपना फोन चार्जिंग पर लगा दिया।वही फोन चार्जिंग पर से किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चोरी कर लिया गया ।और फिर देर रात के समय में 15 हजार,20 हजार,व करीब 21580 रुपये तीन बार अलग-अलग ट्रांजैक्शन करते हुए करीब 56 हजार से ज्यादा रुपये पीड़ित सिपाही के खाते से निकाल लिए। घटना के मामले में पुलिस कर्मी को जब पता चला तो उक्त मामले में पीड़ित पुलिसकर्मी असलम खान ने थाने में तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। थाना कोतवाली पुलिस ने तत्काल पीड़ित कांस्टेबल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक आरोपी कौन है इस चीज का खुलासा नहीं हो पाया। वही इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मेरठ पीएससी से कुछ जवान कार्ड मिलेगी ड्यूटी में आए हैं जहां देर रात एक जवान कार्ड मिलेगी ड्यूटी कर अपने बेरिंग पुलिस लाइन पहुंचा तो वहां उसने जब फोन चार्जिंग पर लगाया तो उसका फोन चोरी कर लिया गया और अलग-अलग ट्रांजैक्शन करती है उसके खाते से हजारों रुपए निकाल लिए पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच पड़ताल पुलिस कर रही है
byte .... संतोष कुमार एएसपी
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement