Back
मधुबनी में ग्रामीणों का गुस्सा: सड़क निर्माण में अनियमितता पर किया प्रदर्शन!
Madhubani, Bihar
0507 ZBJ MDB ROAD R
LOCATION MADHUBANI BINDU BHUSHAN
एंकर मधुबनी में सड़क निर्माण में भारी अनियमितता से ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा,आक्रोशित ग्रामीणों ने निर्माण कार्य को रोक किया प्रदर्शन।मामला खजौली प्रखण्ड के कन्हौली हरिषबाड़ा गांव की है।
ग्रामीणों ने घटिया पीसीसी सड़क निर्माण कार्य को रोककर ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता से जांच की कर रहे हैं मांग ।
खजौली प्रखंड क्षेत्र के कन्हौली-बैरबन्ना के हरिशबाड़ा गांव का मुख्य सड़क है।सियालाल यादव घर से वैरवाना गांव स्थित मुख्य सड़क दुखी महतो घर तक बन रही पीसीसी सड़क निर्माण में अनियमितता को लेकर ग्रामिणों ने RWD के अभियंता और संवेदक के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। सड़क निर्माण 620 मीटर लम्बाई तक किया जाना है। तय मानक के अनुरूप सड़क निर्माण नहीं होने से ग्रामीण उग्र हो गये। कन्हौली पंचायत के भूत पूर्व मुखिया नीलम देवी ने बताया कि गांव में वर्षों से सड़क नहीं था अब पीसीसी सड़क बनाया जा रहा है तो निर्माण में मानक के अनुरूप कार्य नही किया जा रहा है। 5 इंज ढलाई के बदले सिर्फ साढ़े तीन से 4 इंज ढलाई की जा रही है। पाकुड़ गिट्टी के बदले लोकल उजला गिट्टी का प्रयोग किया जा रहा है। कल सड़क ढाला गया और आज ही टूट रहा है।पूर्व मुखिया नीलम देवी ने सड़क निर्माण में मानक के अनुरूप कार्य नहीं करने को लेकर ग्रामीणों के सहयोग से स्थल पर तत्काल कार्य को बंद करवा दिया है। वही ग्रामीण राकेश सिंह,वार्ड सदस्य ललन सिंह ने बताया कि सड़क निर्माण कंपनी द्वारा कार्य को लेकर किसी तरह का एस्टीमेट का बोर्ड नहीं लगाया है, इस अनियमितता को लेकर दर्जनों ग्रामणों द्वारा एसडीओ एवं कार्यपालक अभियंता को स्थल पर बुलाने कि मांग की है। ग्रामीण महिला विनीता कुमारी,किरण देवी,प्रतिभा कुमारी,वार्ड सदस्य ललन सिंह,श्याम कुमार सिंह,कपिलदेव प्रसाद सिंह सहित अन्य लोगो ने ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता मधुबनी को चेतावनी देते हुए कहा है कि शीघ्र गुणवत्तापूर्ण सड़क का निर्माण नही किया जाएगा तो धरना प्रदर्शन और सड़क जाम की जाएगी। प्रदर्शनकारी में उमेश सिंह,राम दुलार सिंह,राजेंद्र महतो, चंद्र शेखर सिंह सहित दर्जनों महिला,पुरुष शामिल थे।
ग्रामीण कार्य विभाग के जेई धनंजय प्रसाद ने बताया कि पीसीसी ढलाई में अनियमितता की शिकायत मिली है,जांच किया जाएगा, अनियमितता होने पर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।
बाइट ग्रामीण
बाइट जनप्रतिनिधि
बाइट ग्रामीण
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement