Back
झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से मासूम की मौत, हाईवे जाम!
Vidisha, Madhya Pradesh
झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से मासूम की मौत, गुस्साई भीड़ ने हाईवे किया जाम
विदिशा/लटेरी।
एंकर - विदिशा जिले की लटेरी तहसील में झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही ने एक मासूम की जान ले ली। इलाज के दौरान 2 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई, जिसके बाद आक्रोशित परिजन और स्थानीय लोग सड़क पर उतर आए। गुस्साई भीड़ ने लटेरी के समीप स्थित नेशनल हाईवे पर चक्का जाम कर दिया, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।
जानकारी लगते ही पुलिस और प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और हालात को नियंत्रित करने की कोशिश की। इस दौरान जब पुलिस आरोपी झोलाछाप डॉक्टर को हिरासत में लेकर जा रही थी, तभी भीड़ ने उसे घेर लिया और उसके साथ मारपीट कर दी। गुस्से से भरे लोगों ने डॉक्टर की क्लीनिक में पत्थरबाज़ी भी की और क्लीनिक को क्षतिग्रस्त कर दिया।
करीब दो घंटे तक चला चक्का जाम प्रशासन के आश्वासन के बाद समाप्त हुआ। परिजनों और स्थानीय लोगों ने डॉक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई और एफआईआर दर्ज करने की मांग की। मामले की गंभीरता को देखते हुए लटेरी के बीएमओ अभिषेक उपाध्याय और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपी डॉक्टर की क्लीनिक की जांच की।
बीएमओ ने बताया कि प्रथम दृष्टया डॉक्टर के पास कोई वैध चिकित्सकीय डिग्री या पंजीयन नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि विदिशा जिले में 500 से अधिक प्राइवेट क्लीनिक संचालित हैं, स्वास्थ्य विभाग की अनदेखी, जो आम जनता के लिए गंभीर खतरा बन चुकी हैं। अब प्रशासन इस मामले में कितना सख्त कदम उठाता है और झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ स्थायी कार्रवाई होती है या नहीं।
बाइट - अभिषेक उपाध्याय, बीएमओ
बाइट - डॉ. प्रशांत चौबे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement