Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Ambala134005

अंबाला का नागरिक अस्पताल: हरियाणा का नंबर 1 ब्लड टेस्टिंग सेंटर!

AKAMAN KAPOOR
Jul 18, 2025 09:30:31
Ambala, Haryana
एंकर : अंबाला छावनी के नागरिक हस्पताल में बना ब्लड टेस्टिंग सेंटर अंबाला ही नहीं बल्कि हरियाणा का नंबर 1 ब्लड टेस्टिंग सेंटर है। अनिल विज के ड्रीम प्रोजेक्ट यानी अंबाला छावनी के नागरिक हस्पताल के इस ब्लड टेस्टिंग सेंटर में लगी आधुनिक मशीनें वर्ल्ड क्लास टेक्नोलॉजी के मापदंडो को ध्यान में रख कर लगाईं गई हैँ। इस ब्लड टेस्टिंग सेंटर से हरियाणा, पंजाब, हिमाचल और बाहर के कई प्रदेशों के लोग लगभग निशुल्क दामों में अपने टेस्ट करवाते हैँ। वीओ : आज के महंगाई के दौर में जहाँ प्राइवेट हस्पतालों में इलाज करवाना आम आदमी के बस की बात नहीं रही वही अंबाला छावनी का नागरिक हस्पताल बिमारी से परेशान मरीजों के लिए किसी संजीवनी से कम नहीं। अंबाला छावनी का नागरिक हस्पताल हरियाणा के केबिनेट मंत्री अनिल विज का ड्रीम प्रोजेक्ट था जिसे पूरा करने के लिए विज ने अथक प्रयास किये। हर तरह के मरीज की बिमारी को जाँचने के लिए सबसे पहले डॉक्टर ब्लड टेस्ट करवाते हैँ। ये टेस्ट अगर बाहर ओपन मार्किट में बनी ब्लड टेस्टिंग लैब से करवाये जाये तो इसके लिए मरीजों को मोटे दाम चुकाने पड़ते हैँ, लेकिन अंबाला छावनी के नागरिक हॉस्पिटल में यही टेस्ट लगभग निशुल्क दामों में हो जाते हैँ। बड़ी बात ये की यहाँ लगी आधुनिक मशीनें वर्ल्ड क्लास टेक्नोलॉजी के मापदंडो को ध्यान में रख कर लगाईं गई हैँ। यहाँ की मशीने किसी भी प्राइवेट लैब में लगी मशीनों से कई गुना बेहतर है और इनके रिजल्ट भी बिलकुल एकुरेट हैँ। यहीं कारण है की आम लोगों का विश्वास नागरिक हस्पताल की तरफ बढ़ता जा रहा है एयर यहाँ को ओपीडी दिनप्रतिदिन बढ़ती जा रही है। ब्लड टेस्ट करवाने आये ऐसे ही मरीजों से हमने बात की। बाइट 01 - ब्लड टेस्ट करवाने आई महिला बाइट 02 - ब्लड टेस्ट करवाने आया व्यक्ति वीओ - अम्बाला छावनी के नागरिक हस्पताल में लगी इन वर्ल्ड क्लास मशीनों को हमने अपने कैमरे में कैद किया को आखिर ये मशीने कैसे काम करती हैँ। हमने ब्लड बैंक में कार्यरत विशेषज्ञ देवेंद्र हुड्डा से भी बात की तो उन्होंने बताया की यहाँ पर कैंसर से लेकर जरनल हर तरह के सैकड़ो मरीज रोजाना यहाँ टेस्ट करवाने आते हैँ। हुड्डा ने बताया की इस नागरिक हॉस्पिटल में लगी सभी मशीनें अंतराष्ट्रीय मापदंडो को ध्यान में रख कर लगाई गई हैँ। अच्छी बात यह की ये सारे टेस्ट लगभग निशुल्क जैसे दामों पर किये जाते हैँ ताकी गरीब से गरीब आदमी यहाँ अपना इलाज करवा सके। बाइट : 03 : दविंद्र हुड्डा - टेक्निकल हेड
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top