जन्माष्टमी पर तीन मंदिरों का अद्भुत त्रिवेणी दर्शन!
DGDeepak Goyal
Aug 15, 2025 09:02:22
Jaipur, Rajasthan
DEEPAK GOYAL-99829-33000
LOCATION-JPR
FEED-OFC_GOPINATH_R_R1
____________________________
Anchor:::जन्माष्टमी के पावन अवसर पर करौली, जयपुर और आमेर एक अद्भुत आध्यात्मिक संगम के साक्षी बनेंगे। धार्मिक मान्यता है कि जन्माष्टमी के दिन सूर्योदय से सूर्यास्त के बीच करौली के मदन मोहन जी के चरण, जयपुर की पुरानी बस्ती के गोपीनाथ जी का वक्षस्थल-भुजाएं और गोविंददेव जी का मुखारविंद दर्शन करने से भगवान श्रीकृष्ण के संपूर्ण दर्शन का पुण्य फल प्राप्त होता है। श्रद्धालु इस परंपरा का निर्वहन करते हुए एक ही दिन में तीनों विग्रहों के दर्शन कर अपनी मनोकामनाएं पूर्ण करने की आस्था के साथ पहुंचते हैं।
___________________________________
VO-1-जन्माष्टमी के दिन आस्था का अद्भुत संगम...एक ही दिन में होंगे भगवान श्रीकृष्ण के संपूर्ण दर्शन...करौली से जयपुर तक...तीन मंदिर, तीन विग्रह और एक दिव्य परंपरा त्रिवेणी दर्शन। मान्यता है कि सूर्योदय से सूर्यास्त के बीच करौली के मदन मोहनजी के चरण, जयपुर के गोपीनाथ जी का वक्षस्थल-भुजाएं और गोविंददेव जी के मुखारविंद के दर्शन करने से मिलता है भगवान श्रीकृष्ण का संपूर्ण स्वरूप देखने का सौभाग्य। कई श्रद्धालु इस परंपरा का निर्वहन करते हैं। कहते हैं...तीनों मंदिर का इतिहास के साथ भव्यता के लिए भी बेहद खास हैं। इन तीनों विग्रहों का इतिहास बरसों पुराना है और इनका निर्माण स्वयं भगवान श्रीकृष्ण के प्रपौत्र वज्रनाभ ने किया था। कथा के अनुसार श्रीकृष्ण की बहू और वज्रनाभ की दादी ने भगवान का प्रत्यक्ष दर्शन किया था। उनके बताए स्वरूप के अनुसार तीन बार एक ही काले पत्थर के अलग-अलग विग्रह बने। पहले में चरण, दूसरे में वक्षस्थल और तीसरे में मुख-नयन। गोपीनाथजी आज भी हाथ पर घड़ी पहने दर्शन देते हैं..करौली से जयपुर तक फैला यह आस्था का सफर सिर्फ एक धार्मिक परंपरा नहीं... बल्कि कृष्ण प्रेम का जीवंत प्रमाण है।
____________________________________
Bite-महंत सिद्धार्थ गोस्वामी ,गोपीनाथ जी मंदिर।
____________________________________
VO-2- इतिहासकार देवेंद्र भगत ने बताया कि त्रिवेणी दर्शन का यह अवसर भक्तों के लिए वर्ष का सबसे बड़ा आध्यात्मिक पर्व होता है। जन्माष्टमी पर यहां दर्शनार्थियों की संख्या लाखों में पहुंचती है। इन विग्रहों की रक्षा के लिए कई बार इन्हें आक्रमणकारियों से बचाकर गुप्त स्थानों में रखा गया। महमूद गजनवी के समय इन्हें धरती में छुपाया गया और सदियों बाद चैतन्य महाप्रभु के शिष्यों रूप और सनातन गोस्वामी ने इन्हें पुनः वृंदावन में प्राण-प्रतिष्ठित किया। पूर्व राजा मानसिंह ने भी इनकी पूजा की। वर्ष 1590 में वृंदावन में लाल पत्थर का सप्तखण्डी भव्य मंदिर बनाकर गोविन्द देवजी को विराजित किया गया। औरंगजेब के आदेश पर मंदिरों के विध्वंस का खतरा बढ़ा तो पुजारी इन्हें जंगलों में ले गए और बाद में आमेर और जयपुर के शाही संरक्षण में सुरक्षित रखा। सवाई जयसिंह ने जयपुर बसने पर इन्हें जयनिवास उद्यान के सूर्य महल में स्थापित कराया।गोपीनाथजी शेखावाटी सरदारों के साथ जयपुर आए। जबकि करौली के मदन मोहनजी पहले जयपुर आए थे, लेकिन विवाह परंपरा के कारण करौली लौट गए। तीनों मंदिरों में विशेष श्रृंगार, अभिषेक सहित अन्य कार्यक्रम होते हैं।
____________________________________
Bite-देवेंद्र भगत, इतिहासकार
____________________________________
बहरहाल, त्रिवेणी दर्शन की यह परंपरा केवल तीन मंदिरों का सफर नहीं, बल्कि सदियों से बहती उस आस्था की धारा है, जिसमें भक्ति, प्रेम और विरासत एक साथ बहते हैं। सूर्योदय से सूर्यास्त तक की यह यात्रा मानो जीवन के अंधकार से उजाले की ओर चलने का प्रतीक है। जहां हर पड़ाव पर सिर्फ भगवान का स्वरूप ही नहीं, बल्कि उनके साथ जुड़ी कहानियां, संघर्ष और प्रेम भी दर्शन देते हैं। करौली से जयपुर तक फैली यह राह बताती है कि कृष्ण से जुड़ने के लिए न समय की दूरी मायने रखती है, न स्थान की। बस दिल में प्रेम और आंखों में विश्वास होना चाहिए। दीपक गोयल जी मीडिया जयपुर
14
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म कुली रिलीज हो गई है…इसे लेकर उनके फैंस में गजब का जोश दिख रहा है…रात में लोग सिनेमाहॉल के बाहर नाचते गाथे दिखे…मुंबई के आईमैक्स यिएटर के बाहर रजनीकांत के प्रशंसकों ने जमकर जश्न मनाया ।
सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर की सगाई सानिया चंडोक से हुई है। सानिया, मशहूर उद्योगपति रवि घई की पोती हैं। सगाई का आयोजन निजी तौर पर हुआ, जिसमें दोनों परिवारों और करीबी दोस्तों ने शिरकत की। सानिया लक्ज़री पेट स्पा की संस्थापक हैं, जबकि अर्जुन गोवा के लिए घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में मुंबई इंडियंस से खेल चुके हैं।
टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर शुक्रवार को उज्जैन स्थित श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में भस्म आरती में शामिल हुए. इंग्लैंड दौरे से लौटने के बाद गंभीर ने यहां पहुंचकर भगवान महाकाल के दर्शन किए और देश की सुख-समृद्धि की कामना की. हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 2-2 से ड्रॉ रही, जिसे मौजूदा हालात में टीम इंडिया के लिए एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है.
RAKESH/CHHAPRA
ANCHOR: शहीद दीपक यादव की प्रतिमा का अनावरण — स्वतंत्रता दिवस पर गूंजा देशभक्ति का जज्बा,
स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर देश ने एक बार फिर अपने वीर जवानों को नमन किया। इसी कड़ी में, जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में शहीद हुए जवान दीपक यादव की प्रतिमा का अनावरण उनके पैतृक गांव लौवा के टेढ़ी घाट में किया गया।,10 अगस्त 2024 को आतंकवादियों से मुठभेड़ में शहीद हुए दीपक यादव को श्रद्धांजलि देने के लिए भारी संख्या में ग्रामीण, सेना के जवान, और परिजन मौजूद रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर स्थानीय विधायक सत्येंद्र राय ने हिस्सा लिया और प्रतिमा का अनावरण किया।"
विधायक सत्येंद्र राय ने कहा कि
"मैंने वादा किया था कि दीपक यादव जी की प्रतिमा स्वतंत्रता दिवस पर लगाई जाएगी। आज हम सब मिलकर उस वादे को निभा रहे हैं। देश के लिए बलिदान देने वाले जवानों के सम्मान में ये क्षेत्र हमेशा एकजुट रहेगा।विधायक सत्येंद्र राय ने इस मौके पर युवाओं के लिए सेना भर्ती की तैयारी हेतु जल्द ही एक जिम और लाइब्रेरी खोलने की भी घोषणा की।"
Byte - सत्येंद्र यादव विधायक
KIND ATTEN : ZEE BIHAR JHARKHAND
REPORTER JHULAN AGRAWAL PLACE: RAMGARH ( JHARKHAND) MOB: 7004279078 -9431923107 SLUG_1508ZBJ_RAM_15 AGUST_R
एंकर वीओ - प्रदेश के इकलौते छावनी परिषद रामगढ़ में आज पंजाब रेजीमेंट के डिप्टी कमांडेंट ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज, मौके पर कहा कि देश के सभी क्षेत्रों में कार्यरत नागरिक अपना कार्य सही प्रकार और देशभक्ति के साथ करेंगे तो हमारे राष्ट्र को ऊंचाइयों तक पहुंचाने से कोई नहीं रोक सकता है अच्छे नागरिक बने अच्छा कर्तव्य करें और देश के प्रति मन में हमेशा निष्ठा भाव बनाए रखें।
वीओ - राज्य के एकमात्र छावनी परिषद क्षेत्र रामगढ़ जिले के छावनी परिषद फुटबॉल मैदान में आज 79 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पंजाब रेजीमेंट सेंटर के डिप्टी कमांडेंट कर्नल मानवेंद्र श्रीवास विएसएम ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस मौके पर छावनी क्षेत्र में स्थित विभिन्न स्कूलों के छोटे-छोटे नन्हे मुन्ने बच्चों ने उत्कृष्ट परेड का नमूना पेश किया। इन बच्चों के साथ मिलिट्री के बैंड बजाते जवानों ने आकर्षक बैंड ध्वनि का नमूना पेश किया जिसकी सराहना डिप्टी कमांडेंट ने भी किया। मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए डिप्टी कमांडेंट ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस हम सब के लिए एक बहुत बड़ा पर्व है क्योंकि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है, और यह लोकतंत्र दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र इसलिए बना है कि हमारे जिन पूर्वजों ने अपने प्राण न्योछावर किये और हमें आजादी दिलाई उनके प्रति हमारे ऊपर ये जिम्मेदारी बनती है कि आज हम उन्हें याद करें और जिम्मेदारी के साथ अपने राष्ट्र को आगे लेकर चलें, राष्ट्र के तरक्की में हर नागरिक हर बच्चे का योगदान होता है जो आदमी जो भी कार्य कर रहा हो चाहे वो एजुकेशन के क्षेत्र में हो चाहे वह प्रबंधन के क्षेत्र में हो चाहे वो व्यापार के क्षेत्र में हो चाहे वो मीडिया के क्षेत्र में हो चाहे वो फौज या सिक्योरिटी के क्षेत्र में हो, यदि हर आदमी अपना कार्य सही प्रकार से करेगा और देशभक्ति के साथ करेगा तो हमारे राष्ट्र को ऊंचाइयों तक पहुंचाने से कोई नहीं रोक सकता है, यही संदेश मैं सबको देना चाहूंगा अच्छे नागरिक बने अच्छा कर्तव्य करें और देश के प्रति मन में हमेशा निष्ठा भाव बनाए रखें.....बाईट....कर्नल मानवेंद्र श्रीवास विएसएम, डिप्टी कमांडेंट पंजाब रेजीमेंट सेंटर रामगढ़ )
फुटेज - 1, बाईट - 1, टोटल फ़ाइल - 2
स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन को लेकर देश भर में चर्चा छिड़ी है। एक तरफ जहां विपक्ष एसआईआर के विरोध में है वहीं दूसरी तरफ सत्ता पक्ष एसआईआर को जरूरी बता रहा है। इसी बीच चुनाव आयोग को सुप्रीम कोर्ट की हिदायत भी मिली है। झारखंड में भी एसआईआर के मामले पर खूब सियासत हो रही है।
कांग्रेस ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहानी किस तरीके से चुनाव आयोग को आगे कर लिया और तीसरी बार सत्ता हासिल की गौर से निकलना है पर सवाल उठाना हमारा दायित्व है। संविधान को बचाने के लिए हमारी लड़ाई जारी रहेगी।
बाइट..... राकेश सिन्हा, कांग्रेस
धीरज ठाकुर,जी मीडिया रांची
बाबूलाल ने कहा जब से नरेंद्र मोदी जब से पीएम बने हैं तभी से राहुल गांधी के पेट में दर्द हो रहा है और बीच बीच में वो दर्द और बढ़ जाता है फिर चिल्लाने लगते हैं। जब भी वोटर लिस्ट का रिवीजन होता है हर राजनीतिक पार्टी को फ्री ऑफ कॉस्ट वोटर लिस्ट की ड्राफ्ट सूची निर्वाचन आयोग उपलब्ध कराती है , ताकि अपने कार्यकर्ता के माध्यम से सत्यापित कराएं कि कहीं किसी का नाम तो नहीं छूट रहा है कोई गलत नाम तो नहीं चढ़ गया। आप को लगता है कहीं कम वोटर है तो निर्चाचन आयोग को लिख कर दीजिए लेकिन आप कुछ भी नहीं करने देते हैं। ये लोग पीएम नरेंद्र मोदी को पचा नहीं पा रहे ।
बाइट....बाबूलाल मरांडी,अध्यक्ष बीजेपी
धौलपुर में करंट की चपेट में आने से एक पुलिस कॉन्स्टेबल की मौत हो गई। उसने पुलिस लाइन में जाते समय हरदेव नगर चौराहे के पास हाई मास्क लाइट के पोल को छू लिया था। शव का शुक्रवार को जिला अस्पताल में पोस्टमॉर्टम कराया गया
जानकारी के अनुसार पुलिस लाइन में तैनात जीवन राम पैदल ही लाइन की ओर जा रहा था। इसी दौरान हरदेव नगर चौराहे के पास उसने हाई मास्क लाइट के पोल को छू लिया। पोल में दौड़े करंट की चपेट में आने से वह वहीं गिर गया।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची। उन्होंने तुरंत जीवन राम को जिला अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवाया। साथ ही परिजनों को घटना की सूचना दी गई
मृतक जीवन राम की नियमित ड्यूटी पुलिस लाइन में थी। पुलिस अधिकारी करंट लगने के कारणों की जांच कर रहे हैं। मृतक के गांव और पुलिस महकमे में मातम का माहौल है।
जीवन राम वर्ष 2006 में धौलपुर पुलिस में भर्ती हुआ था। वह सीकर जिले के दातारामगढ़ इलाके के सुंदरपुर गांव का रहने वाला था। वर्तमान में परिवार के साथ धौलपुर पुलिस लाइन में ही रहता था
बाड़ी शहर के कोतवाली थाने में बाड़ी सीओ महेंद्र कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें शहर के मदरसा चौराहे पर अतिक्रमण आगामी मेलो को लेकर शहर में से निकलने वाले वाहनों को रिंग रोड एवं बाईपास से डायवर्ट करने का मामला उठाया गया।
सदस्यों ने पुलिस प्रशासन से मांग की की जन्माष्टमी के त्योहार पर शहर के मंदिरों पर सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराई जाए क्योंकि रात्रि के समय श्रद्धालुओं को छेड़छाड़ एवं अन्य समस्याओं का सामना करना पड़ता हैं
भाजपा नगर अध्यक्ष वंदना शिवहरे ने बैठक में सीताराम बाजार स्थित मदरसा चौराहे पर लगने वाले ठेल-ढकेल से पैदा होने वाली समस्या से सर्किल अधिकारी को अवगत कराया उन्होंने आरोप लगाया कि यहां ठेल-ढकेल स्थाई रूप से लगती है। दुकानदार भी इनको लगाने की एवज में पैसे वसूलते हैं। इस समस्या का आज तक समाधान नहीं हुआ। पूर्व में भी उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया था।जिसमें एक-दो दिन कार्रवाई कर खानापूर्ति की गई।
जन्माष्टमी त्योहार पर हर मंदिर पर सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने की भी सीएलजी सदस्यों ने मांग रखी और विशिनिगिर बाबा मेला,बाबू महाराज मेला एवं अन्य ग्रामीण क्षेत्र में लगने वाले लोक देवताओं के मेलों के दौरान शहर से ट्रैक्टर और अन्य वाहन नहीं गुजरे। जिससे जाम की समस्या पैदा हो। इसके लिए यातायात को रिंग रोड और बाईपास से डायवर्ट करने की मांग की गई।
@devendra_jpr
राजसमंद
राजसमंद की आमेट थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई,
आमेट थाना पुलिस ने महिला चोर गैंग का किया पर्दाफाश,
नट गिरोह की चार महिला व एक पुरुष को किया गिरफ्तार,
गिरोह सोना चांदी की दुकानों पर ग्राहक बनकर चोरी की वारदात को देते थे अंजाम,
गिरोह जोधपुर के पास भी कई वारदातों को दे चुका है अंजाम,
आमेट थानाधिकारी ओम सिंह चुंडावत के नेतृत्व में टीम ने की कार्रवाई,
फिलहाल पकड़े गए गिरोह के सदस्यों से पुलिस की पूछताछ जारी,
राजसमंद।
राजसमंद जिले की आमेट थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सक्रिय महिला चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस गिरोह में शामिल चार महिलाएं और एक पुरुष आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपी नट गिरोह से ताल्लुक रखते हैं, जो सोना-चांदी की दुकानों पर ग्राहक बनकर चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। आरोपी बड़ी चालाकी से दुकानों में पहुंचते, सामान देखने के बहाने दुकानदार को व्यस्त रखते और मौका मिलते ही जेवरात पार कर जाते। यह गिरोह जोधपुर के पास भी कई वारदातों को अंजाम दे चुका है। आमेट थानाधिकारी ओम सिंह चुंडावत के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की। फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है और गिरोह से जुड़ी अन्य वारदातों व नेटवर्क की भी जांच की जा रही है। पुलिस का मानना है कि गिरोह के और भी सदस्य सक्रिय हो सकते हैं और आने वाले दिनों में और भी गिरफ्तारियां संभव हैं।
जिला, राजसमंद
जिला संवाददाता,देवेंद्र शर्मा
धौलपुर में करंट की चपेट में आने से एक पुलिस कॉन्स्टेबल की मौत हो गई। उसने पुलिस लाइन में जाते समय हरदेव नगर चौराहे के पास हाई मास्क लाइट के पोल को छू लिया था। शव का शुक्रवार को जिला अस्पताल में पोस्टमॉर्टम कराया गया
जानकारी के अनुसार पुलिस लाइन में तैनात जीवन राम पैदल ही लाइन की ओर जा रहा था। इसी दौरान हरदेव नगर चौराहे के पास उसने हाई मास्क लाइट के पोल को छू लिया। पोल में दौड़े करंट की चपेट में आने से वह वहीं गिर गया।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची। उन्होंने तुरंत जीवन राम को जिला अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवाया। साथ ही परिजनों को घटना की सूचना दी गई
मृतक जीवन राम की नियमित ड्यूटी पुलिस लाइन में थी। पुलिस अधिकारी करंट लगने के कारणों की जांच कर रहे हैं। मृतक के गांव और पुलिस महकमे में मातम का माहौल है।
जीवन राम वर्ष 2006 में धौलपुर पुलिस में भर्ती हुआ था। वह सीकर जिले के दातारामगढ़ इलाके के सुंदरपुर गांव का रहने वाला था। वर्तमान में परिवार के साथ धौलपुर पुलिस लाइन में ही रहता था
फील्ड नेशनल सर्वर पर इंजस्ट है।
गाजियाबाद में कुछ देर की बारिश के बाद ही सड़के तालाब बनी हुई नजर आई तस्वीर राष्ट्रीय राजमार्ग अनोखी है जहां सड़कों पर खास जल भर देखा गया पानी साइड में बने नाले के जलस्तर तक पहुंचता हुआ नजर आया ऐसे मानले का पानी सड़क पर और सड़क का पानी नाले में मिलता हुआ नजर आया वहां के टायर भी डूबते हुए नजर आए ऐसे में वाहनों की लंबी कतार सड़कों पर देखी जाने लगी, लोगों ने बताया अक्सर यहां थोड़ी देर की बारिश के बाद पानी भर जाता है जिसके बाद जाम जैसी समस्या उत्पन्न हो जाती है तस्वीरों में देख सकते हैं किस तरीके से हजारों करोड़ की परियोजना राष्ट्रीय राजमार्ग 9 पर पानी भरा हुआ नजर आ रहा है ऐसे में अंदर पास के सामने से वहां पानी में से होते हुए गुजर रहे और लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
Wkt nh9 से पानी में खड़े होकर लोगों से बातचीत करते हुए
रिपोर्ट/राजीव शर्मा/बहराइच/
बहराइच. फूल तोड़ने गए दो भाइयों को लगा करंट,एक की मौत दूसरा घायल,15 अगस्त पर स्कूल में ले जाने के लिये तोड़ने गए थे फूल!
बहराइच से बड़ी ख़बर,
15 अगस्त के लिये फूल तोड़ने गए 02 भाईयों को लगा करंट,
स्कूल में फूल ले जाने के लिये गए थे दोनों भाई फूल तोड़ने,
कक्षा 04 व कक्षा 06 के छात्र है दोनों भाई,
क्लास 4th में पढ़ने वाले 10 वर्सीय छात्र मुकेश की करंट की चपेट में आकर हुई मौत, 12 वर्सीय राजाराम हुआ घायल,
थाना पयागपुर क्षेत्र के मधनगरा गांव की घटना,
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा,
गांव निवासी एक ग्रामीण जानवरों से फसलों की रखवाली के लिये अपने खेत में करा रखी ही लोहे के तार की फेंसिंग,
तार की फेंसिंग में लगा रहा था बिजली का करंट,
फूल तोड़ते समय करंट की चपेट में आकर 10 वर्सीय मासूम ने तोड़ा दम,
घटना से इलाके में मचा हड़कम्प,
पुलिस जाँच में जुटी,
आपको बता दें कि बहराइच में एक
कक्षा चार के छात्र मुकेश की करंट लगने से मौत हो गयउ,मृतक छात्र गांव में ही प्राथमिक विद्यालय का छात्र है, 15 अगस्त के लिए फूल तोड़ने के लिए दो सगे भाई सुबह सुबह गये हुए थे,फूल स्कूल ले जाना था,तभी गांव के ही राम धीरज मिश्रा के खेत में जानवरों से फसल की रखवाली के लिये तार फेंसिंग लगा था,वहीं पर एक दूसरा 12 वर्सीय भाई राजाराम भी फूल तोड़ रहा था,जो कक्षा 6 का छात्र है,गांव के बनकटा में स्थित जूनियर हाई स्कूल में पढ़ता है जिसको करंट लग गया इसका इलाज जारी है,
वहीं जिला अस्पताल में मुकेश की मौत हो गई है,पुलिस जांच में जुटी हुई है।
बाईट.. मृतक के परिजन,
हर घर तिरंगा' अभियान के तहत मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 14 अगस्त को बोट क्लब पर आयोजित 'नौका तिरंगा यात्रा' में शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने यहां मौजूद जनता का अभिवादन किया।सीएम डॉ. यादव ने कहा कि भोपाल के तालाब पर लहराते तिरंगे हमें ऊर्जा से लबरेज कर रहे हैं। तालाब की लहरें उन्हें लगातार आगे बढ़ने की प्रेरणा दे रही हैं। हमारी सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास के लिए संकल्पित है। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर भी सवाल खड़े किए। इस दौरान उन्होंने, 'ये देश है वीर जवानों का..,; गाना भी गाया। बोट क्लब से पहले सीएम डॉ. यादव मुख्यमंत्री निवास पर निकाली गई तिरंगा यात्रा में भी शामिल हुए।
गाजीपुर
79वां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कैबिनेट मंत्री ओपी राजभर ने पीएम-सीएम के विजन की सराहना की, सपा पर जमकर साधा निशाना
सपा सांसद अफ़ज़ाल अंसारी ने अखिलेश यादव को बताया भगतसिंह पर ओपी राजभर का पलटवार
ओपी राजभर का सपा मुखिया अखिलेश यादव पर तंज, अंबेडकर बनने के लिए 100 जन्म लेने होंगे
विधायक पूजा पाल को सपा से निकाले जाने को बताया पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक का अपमान
ओपी राजभर ने पीएम-सीएम के 2047 विजन की सराहना की
कहा, युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत
अंतरिक्ष स्टेशन बनाने की योजना को बताया ऐतिहासिक कदम
आतंकवाद पर भारत की वैश्विक बातचीत का जिक्र
ऑपरेशन सिंदूर में स्वदेशी हथियारों की सफलता पर जताया गर्व
अमेरिका को खरी-खोटी पर शायराना अंदाज भारत से पाला पड़ा है
गाजीपुर में 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया, कैबिनेट मंत्री ओपी राजभर रहे मुख्य अतिथि
स्वतंत्रता सेनानियों, परिजनों और खिलाड़ियों को किया सम्मानित
बच्चों ने पेश किए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम
गाजीपुर के विकास भवन स्थित ऑडिटोरियम हॉल में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर शामिल हुए। इस दौरान स्वतंत्रता सेनानियों और उनके परिजनों को सम्मानित किया गया, वहीं प्रतिभावान खिलाड़ियों को भी सम्मान देकर प्रोत्साहित किया गया। बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर माहौल को देशभक्ति के रंग में रंग दिया।
मीडिया से बातचीत में कैबिनेट मंत्री ओपी राजभर ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर वे गाजीपुर आए हैं और 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों और जनपदवासियों को शुभकामनाएं देते हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी के 2047 तक देश व प्रदेश को आत्मनिर्भर और विकसित बनाने के विजन की सराहना की। राजभर ने कहा कि गांव-गांव, जनप्रतिनिधियों और प्रबुद्धजनों से सुझाव लेकर इस सपने को साकार करने का प्रयास किया जा रहा है।
प्रधानमंत्री के एक लाख करोड़ की योजनाओं से युवाओं को जोड़ने की घोषणा पर उन्होंने कहा कि पीएम का हमेशा यही प्रयास रहता है कि युवाओं को रोजगार और अवसर मिले, ताकि देश के विकास में उनका योगदान बढ़ सके। अंतरिक्ष स्टेशन बनाने की योजना पर उन्होंने कहा कि कभी सोचा भी नहीं था कि चांद पर जा सकेंगे, लेकिन आज तकनीक ने असंभव को संभव बना दिया है।
मोहन भागवत के बयान पर कि आजादी के बाद भी शांति, सुरक्षा और सौहार्द के समाधान नहीं मिले, राजभर ने कहा कि आतंकवाद से पूरी दुनिया जूझ रही है और भारत इस पर वैश्विक स्तर पर बातचीत कर रहा है। ऑपरेशन सिंदूर पर उन्होंने गर्व जताते हुए कहा कि भारत ने स्वदेशी हथियारों से 100 किलोमीटर दूर जाकर आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूत करने का इतिहास रचा है।
सपा सांसद अफजाल अंसारी के अखिलेश यादव को भगत सिंह बताने पर राजभर ने कहा कि इससे पहले उन्हें आधा अंबेडकर कहा गया था, लेकिन अंबेडकर बनने के लिए 100 जन्म लेने होंगे। उन्होंने अखिलेश यादव को विरासत का नेता बताते हुए तंज कसा कि विदेश में पढ़े हैं, अगर देश में पढ़े होते तो अधिक ज्ञान होता।
सपा विधायक पूजा पाल को पार्टी से निकाले जाने पर राजभर ने कहा कि यह पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक वर्ग का अपमान है। पूजा पाल ने केवल इतना कहा था कि उनके पति के हत्यारों को मिट्टी में मिलाने और उन्हें न्याय दिलाने का काम योगी सरकार ने किया, इसमें गलत क्या है?
वहीं प्रधानमंत्री द्वारा लाल किले से अमेरिका को खरी-खोटी सुनाने पर राजभर ने शायराना अंदाज में कहा – "उनको भी पता है कि भारत से पाला पड़ा है।"
बाइट- ओमप्रकाश राजभर- कैबिनेट मंत्री प्रदेश सरकार