Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Churu331001

वायु सेना ने खोजा जगुआर फाइटर जेट का ब्लैक बॉक्स, जानें कैसे!

NPNavratan Prajapat
Jul 12, 2025 10:36:31
Churu, Rajasthan
चूरू विधानसभा- चूरू लोकेशन--चूरू संवाददाता- नवरतन प्रजापत मोबाइल-9414776072  सर्च ऑपरेशन में वायु सेना को फाइटर प्लेन जगुआर क्रैश मामले मिली बड़ी सफलता, सर्च ऑपरेशन में क्रैश जगुआर का ब्लैक बॉक्स खोज पाने में सेना हुई सफल, ब्लैक बॉक्स खोजने में 4 दिन से जारी वायु सेना का सर्च अभियान था जारी, दिल्ली गुजरात और सूरतगढ़ वायु सेना की टीमें लगी थी कॉबिंग सर्च अभियान में,  ब्लैक बॉक्स की खोजबीन में वायु सेना की टीम ओर स्थानीय प्रशासन भी रहे थे मौजूद, फाइटर जेट के रूट पर चलाया था कौबिंग सर्च ऑपरेशन, भानुदा रोही में गिरा था आईएएफ का जगुआर फाइटर जेट। चूरू। जिले के भानुदा गांव के पास सिकराली रोड पर 9 जुलाई को वायुसेना के फाइटर जेट क्रैश हादसे के बाद ब्लैक बॉक्स की तलाशी अभियान को आज 72घण्टे बाद सफलता मिल गई हैं। वायु सेना का जगुआर फाइटर प्लेन क्रैश मामले में आखिरकार फाइटर जेट का ब्लैक बॉक्स मिल गया। चार दिन से लगातार वायु सेना का सर्च अभियान ब्लैक बॉक्स ढूंढने में लगा हुआ था। आज वायु सेना की विशेष टीम भी भानुदा गांव पहुंची। इससे पहले लगातार ब्लैक बॉक्स को ढूंढने के लिए दिल्ली, गुजरात व सूरतगढ़ वायु सेना की टीमें लगी हुई थी। कल से आजतक चले तीन बार कौबिंग सर्च ऑपरेशन के बाद टीम को बड़ी सफलता मिली है। टिम ने फाइटर जेट के आगे और पीछे के रूट पर लगातार कोंबिग सर्च ऑपरेशन चलाया जिसके बाद आज सेना को सफलता मिल गई। वहीं बीते शुक्रवार को भी दिनभर सर्च अभियान जारी रहा। देर शाम तक वायुसेना को ब्लैक बॉक्स नहीं मिला। जिसके चलते सेना के सहयोग के लिए एसडीएम रामकुमार वर्मा ने भानुदा, हामूसर, सिकराली व पाबूसर गांव में सार्वजनिक घोषणा करवाई कि यदि किसी को प्लेन से संबंधित कोई पार्ट्स मिला है तो वे उसे वायु सेना के जवानों को सौंप दें। उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होगी, बल्कि उचित इनाम दिया जाएगा। शुक्रवार सुबह वायु सेना का हेलिकॉप्टर भानूदा के स्कूल के मैदान में उतरा, जिसमें अधिकारियों सहित 22 जवान थे। ब्लैक बॉक्स की तलाशी के लिए स्थानीय ग्रामीणों से सेना के अधिकारियों ने मदद के लिए गांव के 30-40 लोगों की आवश्यकता जताई गई। इस पर ग्रामीण भी जवानों के साथ जेट के पार्ट्स की तलाश में जुट गए। जवानों ने खेतों व जंगल में पांच किमी पैदल चलकर सर्च किया। घटना के प्रत्यक्षदर्शी रुघाराम भुवाल को बुलाकर पूरी स्थिति को पुनः समझा और अन्य प्रत्यक्षदर्शियों से भी जानकारी जुटाई। राजलदेसर पुलिस का जाब्ता मौके पर रहा। वहीं अब ब्लैक बॉक्स मिलने के बाद संभवतः वायुसेना के फाइटर जेट क्रैश हादसे के राज हैं वो खुल जाएंगे। इस दुखद हादसे में भारतीय वायुसेना (IAF) के 2 जाबाज पायलट भी शहीद हो गए थे। हादसे में हरियाणा के रोहतक निवासी स्क्वाड्रन लीडर लोकेंद्र सिंह सिंधु (44) और राजस्थान के पाली निवासी फ्लाइट लेफ्टिनेंट ऋषि राज सिंह (23) को हमने इस हादसे में खो दिया । हादसे का पता लगाने के लिए IAF ने कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का गठन किया है। सूत्रों की माने तो दो तीन दिन तक वायु सेना इस क्षेत्र को अपने कब्जे में रख कर विमान का मलबा एकत्रित किया जाएगा। इस दौरान सेना के अधिकारी हादसे को लेकर अपनी ओर से सभी तरह से पूरी जांच करेंगे। नवरतन प्रजापत  जी मीडिया चूरू मो. 9414776072
1
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top