Back
कृषि मंत्री की जनसुनवाई: समस्याओं का समाधान, क्या मिलेगी राहत?
Sawai Madhopur, Rajasthan
स्लग-कृषि मंत्री की जनसुनवाई-अरविंद सिंह-सवाई माधोपुर 07 जुलाई 2025
एंकर-सूबे के कृषि मंत्री डॉक्टर किरोडी लाल मीणा आज अपने विधानसभा क्षेत्र के सवाई माधोपुर के दौरे पर रहे । जहाँ उन्होंने जिला मुख्यालय के फूल उत्कृष्टता केंद्र परिसर में जनसुनवाई कर आमजन की समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के जल्द समाधान के निर्देश दिये । कृषि मंत्री की जनसुनवाई के दौरान परिवादियों की जमकर भीड़ उमड़ी ,जिसके चलते कृषि मंत्री सुबह से शाम तक परिवादियों की समस्याएं सुनते रहे और एक एक समस्या को लेकर मौके पर मौजूद संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते रहे । मंत्री की जनसुनवाई के दौरान अधिकतर मानसून सत्र में जलभराव एंव अतिक्रमण की समस्याएं सामने आई ,बारिश के दौरान जगह जगह सड़क एंव कॉलोनी मोहल्लों में जलभराव की समस्या को लेकर कई परिवादियों ने मंत्री किरोडी लाल मीणा को शिकायत दर्ज कराई और पानी निकासी के उचित प्रबंध करने की मांग की ,जिस पर कृषि मंत्री डॉक्टर किरोडी लाल मीणा ने एसडीएम सहित संबंधित विभागीय अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुवे कहा कि बारिश के दौरान जलभराव वाले स्थानों को चिन्हित किया जाए और पानी निकासी के उचित प्रबंध कर आमजन को राहत प्रदान की जाए ,साथ ही मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि बारिश के दौरान अधिकारी पूरी तरह से अलर्ट मोड़ पर रहे और जहाँ भी किसी भी तरह की दिक्कत हो वहाँ तुरंत प्रभाव से सहायता पहुंचाई जाये , साथ ही जलभराव वाली जगहों एंव बारिश के दौरान पानी की आवक अधिक होने पर खतरे वाली जगहों को चिन्हित करे और ऐसी जगहों पर सूचना बोर्ड लगाये एंव लोगो को जागरूक कर पानी वाली जगहों से दूर रहने की अपील के निर्देश दिये । ताकि बारिश के दौरान क्षेत्र में कोई अनहोनी घटना नही हो ,जनसुनवाई के दौरान बिजली ,पानी , सड़क सहित अतिक्रमण जैसे समस्याएं भी सामने आई ,जिस पर मंत्री ने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये ।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement