Back
गुमला में कृषि यंत्र वितरण: महिलाओं को मिला ट्रैक्टर, आत्मनिर्भरता का संदेश!
RNRandhir Nidhi
Jul 31, 2025 13:21:40
Gumla, Jharkhand
*गुमला में कृषि यंत्र वितरण कार्यक्रम सम्पन्न, ₹3.30 करोड़ की परिसंपत्तियां किसानों को मिलीं*
*महिला किसानों को ट्रैक्टर चला मंत्री शिल्पा नेहा तिर्की ने दियाआत्मनिर्भरता का संदेश*
गुमला – झारखंड सरकार के कृषि, पशुपालन और सहकारिता विभाग द्वारा गुमला में प्रमंडलीय कृषि यंत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम कार्तिक उरांव महाविद्यालय परिसर के बहुउद्देशीय भवन में आयोजित हुआ।
मुख्य अतिथि के रूप में कृषि मंत्री शिल्पा नेहा तिर्की मौजूद रहीं। उन्होंने दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। मंच पर JAMTTC के निदेशक आर.पी. सिंह, भूमि संरक्षण निदेशक अशोक सम्राट, तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया, उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
कार्यक्रम में गुमला, सिमडेगा, खूंटी, रांची और लोहरदगा से आए करीब 1800 किसानों ने भाग लिया।
मंत्री शिल्पा नेहा तिर्की ने कहा कि अब किसानों को आधुनिक तकनीक और संसाधनों से जोड़ना जरूरी है। उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर और यंत्र खरीदने में किसानों को खुद चयन की आज़ादी दी गई है और प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी है।
उन्होंने किसानों को ऑनलाइन ठगी से सतर्क रहने की सलाह भी दी। साथ ही बताया कि सोलर पंप जिसकी कीमत लगभग ₹1.5 लाख है, उसे किसान सिर्फ ₹18,000 में प्राप्त कर सकते हैं।
मंत्री ने खुद ट्रैक्टर चलाकर महिला किसानों को आत्मनिर्भर बनने का संदेश दिया और कहा कि अब महिलाएं खेती से लेकर मशीन चलाने तक हर क्षेत्र में आगे आ रही हैं।
गुमला जिले की 30 महिला कृषक समूहों को मुख्यमंत्री ट्रैक्टर योजना के तहत ट्रैक्टर और यंत्र वितरित किए गए, जिससे करीब 450 परिवारों को सीधा लाभ मिला।
इसके अलावा:
2 मिनी ट्रैक्टर समूहों को रोटावेटर समेत यंत्र दिए गए
100 पंपसेट और 4 सोलर पंप किसानों को 90% अनुदान पर दिए गए
कुल ₹3.30 करोड़ की परिसंपत्तियां वितरित की गईं
उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित ने बताया कि 2025-26 तक गुमला जिले में 120 ट्रैक्टर, 80 सहायक यंत्र, 26 मिनी ट्रैक्टर और 867 पंपसेट वितरित करने का लक्ष्य है। इससे 4,467 किसान परिवारों को लाभ मिलेगा और सिंचाई क्षमता भी बढ़ेगी।
कार्यक्रम के अंत में भूमि संरक्षण निदेशक अशोक सम्राट ने धन्यवाद ज्ञापन किया और किसानों से आधुनिक और वैज्ञानिक खेती अपनाने की अपील की।
वाइट -
1 शिल्पी नेहा तिर्की
मंत्री झारखंड सरकार
2 विधायक तोरपा
3 आरपी सिंह निर्देशक
4 प्रेरणा दीक्षित डीसी गुमला
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
DCDilip Chouhan
FollowAug 01, 2025 10:33:06Ajmer, Rajasthan:
BEAWAR ASSEMBLY
DILIP CHOUHAN
9252160080
ब्यावर। राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय की एमसीएच विंग में चल रहे मदर मिल्क बैंक में शुक्रवार से विश्व स्तनपान सप्ताह का शुभारंभ किया गया। बैंक में सप्ताह शुभारंभ कार्यक्रम में अस्पताल पीएमओ डा. एसएस चौहान, मदर मिल्क बैंक प्रभारी डा. एमएस चांदावत व नितेशा भाटी ने अतिथियों के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम का शुभारंभ सभी अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम के दौरान सभी अतिथियों का मदर मिल्क बैंक स्टाफ की और से स्वागत किया गया। सप्ताह शुभारंभ के मौके पर अपना उदबोधन देते हुए पीएमओ डा. एसएस चौहान ने कहा कि स्तनपान शिशु के लिए सर्वोत्तम आहार और माताओं को इसके लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। डा. चौहान ने बताया कि विगत आठ वर्षो में अब तक 5 हजार 45 नवजात को दूध उपलब्ध कराया गया। अब तक 8 हजार 183 माताओं ने दुग्धदान किया। मदर मिल्क बैंक में अब तक 14 लाख 73 हजार 340 एमएल दूध संग्रहित किया गया। इसमें से 44 हजार 67 यूनिट जारी की गई। जबकि तीन हजार यूनिट अजमेर अस्पताल में स्थानान्तरित की गई। मदर मिल्क बैंक में हाल में 1 हजार 147 यूनिट दूध का स्टॉक है। इसमें 21 हजार 764 माताएं पंजीकृत हैं। 85 हजार 101 माताओं की काउंसलिंग की गई। शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. एमएस चांदावत ने बताया कि मदर मिल्क बैंक की स्थापना 14 फरवरी 2017 को हुई। उदयपुर, अलवर, भीलवाड़ा और ब्यावर में मदर मिल्क बैंक की स्थापना शुरूआत में हुई थी। मदर मिल्क बैंक स्थापना के बाद बीमार नवजात की रिकवरी में करीब 40 प्रतिशत तेजी आई है। इसके अलावा शिशु मृत्यु दर में भी खासी कमी दर्ज की गई। कम वजन के बच्चों के लिए मदर मिल्क बैंक का दूध वरदान साबित हुआ है। केन्द्र प्रभारी ने बताया कि सप्ताह के दौरान शनिवार को पोस्टर व स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन होगा। तीन अगस्त को रक्षाबंधन आयोजन होगा। चार अगस्त को कार्यशाला आयोजित की जाएगी। इसमें आशाएं व चिकित्सा स्टाफ को विविध प्रकार की जानकारियां दी जाएंगी। पांच अगस्त को क्विज, भाषण, निबंध प्रतियोगिता होगी। सात अगस्त को समापन कार्यक्रम का आयोजन होगा। कार्यक्रम में मिल्क बैंक मैनेजर नीतिशा भाटी, डेजी सिस्टर, ललिता, संजय चौहान सहित अन्य उपस्थित रहे।
BITE_ पीएमओ डा. एस एस चौहान
0
Report
DPDharmendra Pathak
FollowAug 01, 2025 10:32:22Chatra, Jharkhand:
कंधों पर टिकी झारखंड की स्वास्थ्य व्यवस्था: सड़क के अभाव में बच्चे का शव लेकर पैदल चलने को मजबूर हुआ पिता
तालाब में डूबने से हुई थी बच्चे की मौत।
Anchor: झारखंड में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली एक बार फिर सामने आई है। इस बार, सड़क के अभाव में एक पिता को अपने 8 साल के बेटे का शव कंधे पर उठाकर मीलों पैदल चलना पड़ा, ताकि वह एम्बुलेंस तक पहुँच सके। यह दिल दहला देने वाली घटना चतरा जिले के प्रतापपुर प्रखंड की है, जहाँ कुब्बा गाँव के निवासी भोला गंझू ने अपने बेटे अजय कुमार को खो दिया। कुब्बा गाँव, जहाँ आदिम जनजाति जैसे बिरहोर, गंझू और भोक्ता समुदाय के लोग रहते हैं, योगीयारा के बाबा कुटी मंदिर से शुरू होने वाले घने जंगलों और दुर्गम पहाड़ों के बीच स्थित है। इस गाँव तक पहुँचने के लिए कोई सड़क नहीं है, जिसके कारण आपातकालीन स्थिति में एम्बुलेंस या कोई अन्य वाहन नहीं पहुँच पाता। यह घटना बीते गुरुवार की है, जब 8 वर्षीय अजय कुमार अपने दोस्तों के साथ स्कूल से लौटते समय नहाने के लिए एक तालाब में गया था। नहाते समय अचानक उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में डूब गया। जब तक गाँव के लोग उसे बचाने पहुँचते, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। दुर्भाग्यवश, गाँव तक सड़क न होने के कारण एम्बुलेंस गाँव के अंदर नहीं पहुँच पाई। एम्बुलेंस को योगीयारा मुख्य मार्ग पर ही रुकना पड़ा। ऐसे में, भोला गंझू को अपने मृत बेटे का शव अपने कंधों पर उठाकर कई किलोमीटर पैदल चलकर एम्बुलेंस तक लाना पड़ा। यह दृश्य न केवल हृदय विदारक था, बल्कि इसने एक बार फिर झारखंड की ग्रामीण स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोल दी।
पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएँ
यह प्रतापपुर में हुई पहली घटना नहीं है। सड़क के अभाव में लोगों को जान गँवानी पड़ी है। हाल ही में, प्रतापपुर प्रखंड मुख्यालय से सिर्फ 1 किलोमीटर दूर भोगड़ा गाँव में एक गर्भवती महिला की मौत हो गई थी, क्योंकि एम्बुलेंस उसके घर तक नहीं पहुँच पाई थी। इसी तरह की एक और घटना सिद्दीकी पंचायत के घोर नक्सल क्षेत्र हिंदीयखुर्द में हुई थी, जहाँ प्रसव पीड़ा से तड़प रही एक आदिवासी महिला को खाट पर ले जाना पड़ा था। उस महिला ने खाट पर ही बच्चे को जन्म दिया था।
सरकारी सहायता का इंतजार
इस घटना के बाद, प्रशासन ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया है और सरकार की ओर से मिलने वाली सहायता राशि भोला गंझू के परिवार को देने का आश्वासन दिया है। हालाँकि, यह सहायता राशि उस दुख को कम नहीं कर सकती जो एक पिता ने अपने बेटे के शव को कंधों पर ढोते हुए महसूस किया होगा।
क्या प्रशासन की नींद खुलेगी..?
इन घटनाओं से यह सवाल उठता है कि आखिर कब तक झारखंड के दूर-दराज के गाँवों में रहने वाले लोग मूलभूत सुविधाओं से वंचित रहेंगे? सड़क और स्वास्थ्य सेवाओं की कमी के कारण जान गंवाना क्या उनकी नियति बन गई है? कुब्बा जैसे गाँवों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए ठोस कदम उठाना अब समय की मांग है। इस दुखद घटना ने एक बार फिर सरकार और प्रशासन को यह सोचने पर मजबूर किया है कि आखिर कब तक झारखंड की स्वास्थ्य व्यवस्था एम्बुलेंस की बजाय लोगों के कंधों पर टिकी रहेगी।
बाइट 1: जिला परिषद प्रतिनिधि, संतोष राणा।
बाइट 2: मृतक का भाई, तुलसी कुमार।
0
Report
ATAlok Tripathi
FollowAug 01, 2025 10:31:20Ghazipur, Uttar Pradesh:
गाजीपुर के खानपुर थाना क्षेत्र के सौना के मठिया गांव में गुरुवार की देर शाम एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। जहां एक शराबी और मनबढ़ किस्म के पति ने घरेलू विवाद में अपनी पत्नी की बेरहमी से चाकू मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया।इस हत्याकांड की पुष्टि शुक्रवार दोपहर 2 बजे एसपी सिटी ज्ञानेंद्र नाथ प्रसाद ने की। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें लगाई गई हैं।
0
Report
VRVIJAY RANA
FollowAug 01, 2025 10:31:19DMC, Chandigarh:
शहीद उधम सिंह की जन्म भूमि पर आकर उन्हें नमन करने का अवसर मिला यह मेरे लिए गौरवपूर्ण- मुख्यमंत्री
13 अप्रैल 1919 को जलियांवाला हत्याकांड हुआ और शहीद उधम सिंह ने जनरल डायर को मौत के घाट उतारा
शहीद उधम सिंह ने हजारों निहत्थे लोगों की हत्या का बदला लिया और अपना सर्वस्व इस देश पर कुर्बान किया- मुख्यमंत्री
शहीद उधम सिंह की महान तपस्या उनका साहस और उनके बलिदान हमेशा हमें प्रेरणा देता रहेगा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प है कि भारत शहीदों के सपनों का भारत बने
हमें देश को उसे दिशा में लेकर जाना है जो सपना क्रांतिकारियों ने आजाद भारत के लिए देखा था- मुख्यमंत्री
*शहीद उधम सिंह के शहीदी दिवस पर किसान हितैषी फैसला*
शहीद उधम सिंह के शहीदी दिवस पर हरियाणा के किसानों को दी बड़ी सहायता
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी रबी 2025 के फसल खराबें के पैसे किए एक क्लिक से जारी
22617 किसानों को 52.14 करोड़ रूपये की राशि हुई जारी
अब तक पिछले लगभग 11 सालों में 15000 करोड़ रूपये किसानों को मुआवजा के तौर पर दिए गए
2004-14 तक केवल इसका एक तिहाई 5500 करोड़ के करीब मुआवजा किया गया था जारी
मौजूदा सरकार के समय में लगभग 1360 करोड़ के क़रीब औसतन मुआवजा प्रति वर्ष फसल ख़राबे का किसानों को मिला
अब तक किसानों के हक में हरियाणा सरकार द्वारा लिए गए फैसले
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 20 लाख किसानों के खातों में 6130 करोड़ रुपये डाले गये
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत अब तक 33 लाख 68 हजार से अधिक किसानों को 8624 करोड़ रुपये बीमा क्लेम दिया गया
मेरी फसल, मेरा ब्योरा डी.बी.टी. के माध्यम से 12 लाख किसानों के खातों में फसल खरीद के 1 लाख 25 हजार करोड रुपये डाले गए
भावांतर भरपाई योजना के अंतर्गत 16 हजार किसानों को 64 करोड़ रुपये की राशि दी गई
सभी 24 फसलों की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य पर करने वाला हरियाणा पहला एवं इकलौता राज्य
किसानों को 72 घण्टे के भीतर उनकी फसलों का भुगतान करना सुनिश्चित हुआ
अंग्रेजों के जमाने से चले आ रहे आबियाने को जड़ से खत्म किया तथा 134 करोड़ रुपये का बकाया आबियाना भी माफ किया
पहले विधानसभा सत्र में ही किसान हित में 3 नए कानून बनाए
हरियाणा कृषि भूमि पट्टा विधेयक-2024 पारित करके पट्टेदार किसानों और भूमि मालिकों के बीच विश्वास बहाली का काम किया
ईस्ट पंजाब यूटिलाइजेशन ऑफ लैंड एक्ट-1949 के तहत शामलात भूमि पर 20 वर्षों से काबिज कृषक पट्टेदारों को उस भूमि का मालिकाना हक दिया
गांवों में 20 वर्ष से अधिक समय से 500 वर्ग गज तक क्षेत्र में बने अवैध मकानों के कब्जाधारियों को उन मकानों का मालिकाना हक दिया
0
Report
NPNavratan Prajapat
FollowAug 01, 2025 10:30:31Churu, Rajasthan:
चूरू
विधानसभा सुजानगढ़ लोकेशन सुजानगढ़ स्थानीय संवाददाता राजकुमार चोटिया
मोबाइल 9214650451
चैक अनादरण के मामले में दो साल का कारावास
एसीजेएम विकास गजराज ने सुनाई सजा
जेडीजे ज्वेलर्स उधार लिए गहनों के बदले दिया था चैक
सुजानगढ़। चैक अनादरण के मामले में एसीजेएम विकास गजराज ने आरोपी राजेन्द्र कुमार पारीक को दो साल के कारावास एवं साढ़े तीन लाख रूपये प्रतिकर की सजा सुनाई है। एड. विनोद सोनी ने बताया कि परावा निवासी राजेन्द्र कुमार पारीक ने जेडीजे ज्वैलर्स 2,72,494 रूपये के जेवरात उधार में खरीद किये थे। जिनके भुगतान के बदले में पंजाब नेशनल बैंक शाखा सुजानगढ़ को चैक दिया था। परिवादी ने बैंक में चैक जमा दिया, लेकिन राजेन्द्र कुमार के खाते में पर्याप्त राशि नही होने से चैक अनादरित हो गया। जिसके संबंध में परिवादी ने वर्ष 2022 में एसीजेएम के समक्ष परिवाद पेश किया। एसीजेएम विकास गजराज ने दोनो पक्षों को सुनने के पश्चात आरोपी राजेन्द्र कुमार पारीक को दोषी मानते हुए दो साल के कारावास एवं साढ़े तीन लाख रूपये प्रतिकर के रूप में परिवादी को भुगतान करने के आदेश दिये। परिवादी की ओर से एड. विनोद सोनी एवं एड. स्वप्निल सोनी ने पैरवी की।
0
Report
ASAkhilesh Sharma
FollowAug 01, 2025 10:30:21Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा-डूंगरपुर
अखिलेश शर्मा
लोकेशन डूंगरपुर
हेडलाइन- जिला स्तरीय रोजगार मेला, 8 हजार से ज्यादा जॉब लेकर आई राजस्थान समेत गुजरात ओर एमपी की 25 कंपनियां, बेटियों समेत कई युवाओं को हाथों हाथ मिले जॉब लेटर
एंकर इंट्रो- डूंगरपुर जिले में जिला प्रशासन की ओर से आज रोजगार मेले का आयोजन किया गया। शहर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय भवन में आयोजित रोजगार मेले में राजस्थान समेत गुजरात ओर एमपी की 25 से ज्यादा कंपनिया 8 हजार रोजगार लेकर आई। आवेदन के बाद कई युवतियों और युवाओं को हाथों हाथ जॉब लेटर दिए गए। जॉब लेटर पाकर युवाओं के चेहरे खुशी से खिल उठे।
बॉडी- जिला रोजगार मेले में कलेक्टर अंकित कुमार सिंह, सागवाड़ा विधायक शंकरलाल डेचा, भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक पटेल, पूर्व सांसद कनकमल कटारा, सभापति अमृत कलासुआ समेत कई अधिकारी ओर जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। रोजगार मेले में राजस्थान समेत गुजरात ओर मध्यप्रदेश की प्राइवेट कंपनिया नौकरी लेकर आई। अध्यापक की पोस्ट के लिए एक एजुकेशन सेंटर दिल्ली से भी नौकरी लेकर आई । इसमें 8वी पास से लेकर स्नातक, आईटीआई, बीएड, बीएससी, एमबीए, सीए की योग्यता की कई नौकरियों की जानकारी दी है। युवाओं ने अपनी योग्यता अनुसार मौके पर ही फॉर्म लेकर आवेदन किया। कई कंपनियों ने हाथों हाथ इनका इंटरव्यू करते हुए जॉब लेटर भी ऑफर किया। इसके बाद कलेक्टर समेत अतिथियों ने उन्हें हाथों हाथ जॉब लेंटर भी दिए। इसमें सबसे ज्यादा बेटियां थी, जिन्हें जॉब दिया गया है। वही कई कंपनियों ने आवेदन लेने के बाद उनका बाद मे सलेक्शन लिस्ट जारी की जाएगी। जॉब लेटर मिलने के बाद कई बेटियां और युवा खुश नजर आए। सागवाड़ा विधायक शंकर डेचा ने कहा कि सरकार को युवाओं को सरकारी के साथ प्राइवेट सेक्टर में नौकरियों का वायदा किया था। आज कई कम्पनियां नौकरियां लेकर आई है और युवाओं का सलेक्शन हो रहा है। जिससे युवा रोजगार की ओर बढ़ रहे है। कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने कहा कि गुजरात ओर एमपी की कंपनियों में भी हमारे यहां के युवाओं को नौकरियों मिल रही है | इस मौके पर रोजगार पाने वाले युवाओं ने राज्य सरकार का आभार जताया |
बाईट-1 शंकर डेचा विधायक सागवाडा
बाईट-2 अंकित कुमार सिंह कलेक्टर
बाईट-3 कोमल पाटीदार नियुक्ति पाने वाली युवा
बाईट-4 गायत्री मीणा नियुक्ति पाने वाली युवा
अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
Report
KNKAILASH NATH VERMA
FollowAug 01, 2025 10:27:37Gonda, Uttar Pradesh:
गोंडा जिले का कार्यभार ग्रहण करने के दूसरे दिन आज शुक्रवार को जिलाधिकारी बाढ़ से संबंधित अधिकारियों के टीम के साथ बाढ़ क्षेत्र बहुवन मदार माझा पहुंच कर बंधे और बाढ़ क्षेत्र का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि बाढ़ से होने वाले क्षति फसल आदि का निरीक्षण कर ले और शासन से अनुमन्य सुविधाओं को प्रदान किया जाए,जिलाधिकारी बाढ़ खंड के अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की और कहा बाढ़ से पहले सारी तैयारी पूरी कर ली जाय जिससे किसी तरह की क्षति न होने पाए,जिलाधिकारी ने कहा घाघरा नदी उफान पर है
3
Report
New Delhi, Delhi:
भूतपूर्व सांसद- श्री महाबल मिश्रा जी का जन्मदिन उनके प्रशंसकों ने बहुत धूम धाम से मनाया!! पूर्वांचल के सबसे चहेते चेहरे में से एक हैं महाबल मिश्रा जी, हर साल की तरह इस बार भी पार्टीलाइन से ऊपर उठकर दिल्लीवासीयों ने उनका जन्मदिन मनाया । उनका व्यक्तित्व किसी भी सांसद और नेता से ऊपर है दिल्ली के परिवेश में देखा जाए तो ।
1
Report
Halia, Uttar Pradesh:
हलिया (मिर्ज़ापुर):स्थानीय विकास खंड के किसान यूरिया डीएपी खाद के लिए किसान परेशान है सुबह से ही किसान खाद के लिए एग्रो केंद्र के सामने लगे हुए है लेकिन इसके बाद भी किसानों को खाद नहीं मिल पा रहा है साधन सहकारी समिति भटवारी दिघिया साधन सहकारी समिति पर खाद के लिए किसान पहुँचे लेकिन समिति पर सचिव के नहीं आने से किसानों को समिति से खाद नहीं मिल पाया है खाद के लिए किसान दर दर फटक रहे है लेकिन किसानों को खाद नहीं मिल पा रही है एक ट्रक खाद ही आने से किसानों को खाद नहीं मिल पा रही है
1
Report
ANAJAY NATH
FollowAug 01, 2025 10:20:52Sambalpur, Odisha:
ସମ୍ବଲପୁର କଳାକାର ସଂଗୀତ ମାଧ୍ୟମ ମହାନ ଗାୟକ ମହମ୍ମଦ ରଫି ଙ୍କୁ ଦେଲେ ଶ୍ରଦ୍ଧାଞ୍ଜଳି |
3
Report
MMMRITYUNJAI MISHRA
FollowAug 01, 2025 10:20:26Bokaro Steel City, Jharkhand:
Bokaro,,
Mrityunjai Mishra -----
बोकारो में डीलरों का धरना, बकाया कमीशन समेत 10 सूत्रीय मांगों को लेकर उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन।
बोकारो जिला फेयर प्राइस डीलर्स एसोशिएशन ने ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन के तहत अपनी लंबित मांगों को लेकर आज उपायुक्त कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया और एक ज्ञापन सौंपा। एसोशिएशन के प्रतिनिधि हरिनंदन प्रसाद सिंह ने बताया कि राज्य के डीलर वर्षों से नियमपूर्वक खाद्यान्न वितरण कर रहे हैं, फिर भी उन्हें उनके कार्यों का कमीशन समय पर नहीं मिल रहा है।
डीलरों ने आरोप लगाया कि NFSA के तहत मार्च 2023 से अगस्त 2025 तक का कमीशन अब तक लंबित है। इसके साथ ही, ग्रीन कार्ड योजना के अंतर्गत वितरित चावल, दाल, चना और नमक की राशि 18 माह से अधिक समय से बकाया है।
ज्ञापन में 10 प्रमुख मांगें रखी गईं, जिनमें कोरोनाकाल की बकाया राशि, नोमिनी को लाइसेंस ट्रांसफर, इलेक्ट्रॉनिक वजन मशीन में शोषण बंद करने, पेपरलेस प्रणाली लागू करने, e-KYC की जिम्मेदारी लाभार्थियों पर डालने, Smart PDS के क्रियान्वयन से पहले उसकी खामियों को दूर करने, और सभी दुकानों में 4G E-POS मशीन भेजने की मांग शामिल हैं।
डीलरों ने चेतावनी दी कि यदि मांगें शीघ्र पूरी नहीं हुईं, तो राज्यव्यापी आंदोलन किया जाएगा। धरना शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ और प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई की उम्मीद जताई गई।
बाइट-- हरिनंदन प्रसाद सिंह जिला अध्यक्ष
2
Report
RZRajnish zee
FollowAug 01, 2025 10:20:20Patna, Bihar:
रजनीश
पटना
Anchor बिहार निर्वाचन विभाग कार्यालय पटना में साढ़े चार बजे सभी राजनैतिक दलों के साथ बैठक आयोजित है,राज्यस्तरीय इस बैठक एसआईआर के प्रारूप को लेकर चर्चा होगी,जिलों में बैठक करके जिलाधिकारी ने बीएलओ और राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि को प्रारूप उपलब्ध कराया है, शनिवार से दावा आपत्ति को लेकर विशेष शिविर लगाया जाना है,निर्वाचन विभाग मुख्यालय से एसआईआर को लेकर जानकारी दे रहे हैं जी मीडिया संवाददाता रजनीश
वॉक थ्रू
1
Report
SJSantosh Jaiswal
FollowAug 01, 2025 10:20:14Chandauli, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग : चंदौली...
- डीडीयू जंक्शन पर आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम ने पकड़ा भारी मात्रा में कैश
- दो युवकों से बैग में 29.33 लाख कैश बरामद
- हिरासत में लिए गए जौनपुर और प्रयागराज निवासी दो युवक
- आरोपी युवक कैश लेकर जा रहे थे प्रयागराज
- युवकों के पास कैश के ससंबंध में नहीं मिले दस्तावेज
- इन्कमटैक्स विभाग को कैश और आरोपी किये गए हैंडओवर
- डीडीयू जंक्शन के फुट ओवर ब्रीज पर आरपीफ जीआरपी को मिली सफलता.
Byte : प्रदीप रावत, इंस्पेक्टर, आरपीएफ, डीडीयू जंक्शन.
1
Report
SMSarfaraj Musa
FollowAug 01, 2025 10:20:07Sangli Miraj Kupwad, Maharashtra:
स्लग - राज्यातल्या मुख्यमंत्री युवा कार्य प्रशिक्षणार्थ्यांचे थेट कृष्णा नदी काठावरून बेमुदत उपोषण सुरू..
अँकर - नोकरीमध्ये कायम करा,या मागणीसाठी राज्यातल्या मुख्यमंत्री युवा कार्य प्रशिक्षण योजनेच्या कर्मचाऱ्यांनी थेट सांगलीतल्या कृष्णा नदीच्या काठावर बेमुदत उपोषण सुरू केले आहे.राज्यातल्या वेगवेगळ्या जिल्ह्यातील हजारो प्रशिक्षणार्थी कर्मचारी हे सांगलीत दाखल झाले असून कृष्णा नदीच्या काठावर आता तुकाराम बाबा महाराजांच्या नेतृत्वाखाली बेमुदत उपोषण सुरू करण्यात आला आहे,राज्य सरकारकडून कायमस्वरूपी करण्याची घोषणा करण्यात आली,मात्र सरकारकडून आता गुंजाळ करण्यात आल्याचा आरोप करण्यात आला आहे,तर सरकारच्या या धोरणामुळे दीड लाख कर्मचारी बेरोजगार होणार असून कर्मचाऱ्यांच्या न्याय हक्काच्या मागणीसाठी कृष्णामाईच्या काठावरून बेमुदत उपोषण सुरू करण्यात आले असून जोपर्यंत सरकार मागण्या मान्य करत नाही तोपर्यंत उष्ण काठावरून हटणार नाही अशी भूमिका घेण्यात आली आहे.
बाईट - तुकाराम बाबा महाराज - पश्चिम महाराष्ट्र प्रमुख - मुख्यमंत्री युवा प्रशिक्षण संघटना.
बाईट - अर्चना कुंडेकर - प्रशिक्षणार्थी कर्मचारी - चंद्रपूर.
बाईट - अमिया देसाई - प्रशिक्षणार्थी कर्मचारी - सांगली.
4
Report
BSBhanu Sharma
FollowAug 01, 2025 10:19:36Dholpur, Rajasthan:
निभी, धौलपुर:
निभी गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर श्रीनिधि बी.टी. को ज्ञापन सौंपकर उर्मिला सागर बांध से पानी की निकासी की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले दो वर्षों से बांध का जलस्तर अत्यधिक बढ़ा हुआ है, जिसके कारण उनकी कृषि भूमि और आवासीय क्षेत्र जलमग्न हो गए हैं। लगातार फसलें बर्बाद होने से ग्रामीणों के समक्ष आजीविका का संकट खड़ा हो गया है।
1
Report