Back

भूतपूर्व सांसद- श्री महाबल मिश्रा जी का जन्मदिन उनके प्रशंसकों ने बहुत धूम धाम से मनाया!!
New Delhi, Delhi:
भूतपूर्व सांसद- श्री महाबल मिश्रा जी का जन्मदिन उनके प्रशंसकों ने बहुत धूम धाम से मनाया!! पूर्वांचल के सबसे चहेते चेहरे में से एक हैं महाबल मिश्रा जी, हर साल की तरह इस बार भी पार्टीलाइन से ऊपर उठकर दिल्लीवासीयों ने उनका जन्मदिन मनाया । उनका व्यक्तित्व किसी भी सांसद और नेता से ऊपर है दिल्ली के परिवेश में देखा जाए तो ।
14
Report