Back
अलीगढ़ में अवैध कब्जे पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, जानें क्या हुआ!
MSManish Sharma
FollowJul 11, 2025 09:38:30
Aligarh, Uttar Pradesh
एंकर... अलीगढ सिंचाई विभाग और जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, मुस्लिम आबादी द्वारा रजबहा पर हो रहे अवैध कब्जे की नपाई करके लोगों को दिया नोटिस,
वीओ...जनपद अलीगढ़ के थाना क्वार्सी क्षेत्र अंतर्गत महेशपुर फाटक से कमिश्नरी बाईपास पर हो रहे मुस्लिम आबादी द्वारा राजबहा पर अवैध कब्जों के खिलाफ सिंचाई विभाग और जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की।सिंचाई विभाग की टीम पुलिस बल और जेसीबी मशीन के साथ मौके पर पहुंची और अवैध कब्जे हटवाने की प्रक्रिया शुरू की। सबसे पहले विभाग ने रोड से दूरी नापते हुए फीता डालकर चिन्हित स्थानों की निशानदेही की।
अधिकारियों के अनुसार राजबहा पर हो रहे अवैध निर्माण और अतिक्रमण के कारण जल निकासी और किसानों को खेती के लिए व विभागीय कार्यों में काफी बाधा उत्पन्न हो रही थी। पूर्व में कई बार नोटिस देने के बावजूद अतिक्रमण नहीं हटा, अब सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी
पुलिस बल की मौजूदगी में कार्रवाई शांतिपूर्ण ढंग से पूरी की गई। इस दौरान मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुटी रही, लेकिन कोई विरोध नहीं हुआ।
स्थानीय निवासी नूर बानो का मकान और मार्केट भी इसकी चपेट में आ रहा है उसका कहना है कि हमें नहीं मालूम था कि यह जगह सरकार की है हमें तो किसान ने बेच दी थी हमारी यही रोजी-रोटी है अब हम कहां जाएंगे
वीओ... सिंचाई विभाग के रजवाह पर हो रेल लगातार कब्जे की शिकायत एएमयू के पूर्व स्टूडेंट व भाजपा नेता निशित शर्मा प्रशासन से इसकी लगातार शिकायत करते रहे और इस पूरे मामले को प्रमुखता से उठाया निशित का कहना है कि एक दशक से लगातार एक धर्म विशेष के लोगों के द्वारा मस्जिद, मदरसे,दुकाने बनाकर रजवाह की जमीन पर कब्जा किया जा रहा है किसान चाहते हैं कि राजवाह कब्जा मुक्त हो और इसमें पानी छूटे ताकि किसान अच्छे से खेती कर सके रजबहा पर हो रहे कब्जे से किसानों को भी भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि रजबहा का पानी खेती के लिए प्रयोग में आता था अब काफी सालों से राजभर सूखा पड़ा है जिस कारण किसानों को खेती करने में दिक्कत हो रही है
वहीं, कुछ स्थानीय लोगों ने इस कार्रवाई को सही ठहराते हुए सरकार की सराहना की। लोगों का कहना है कि लंबे समय से राजबाह की सफाई न होने के कारण जलभराव की समस्या बनी रहती थी, लेकिन अब इस पहल से जल निकासी का रास्ता साफ होगा।
रजबहा पर हो रहे कब्जे कों लेकर को जिला अधिकारी राजीव रंजन का कहना है कि टीम बनाकर जांच की गई है कब्जा करने वालों को नोटिस दिया गया है अगर वह कब्जा नहीं हटाते हैं तो कब्जा हटाया जाएगा और कार्रवाई की जाएगी
वॉकथ्रू..
बाईट.. राजीव रंजन (जिलाधिकारी )
बाईट.. निशित शर्मा ( भाजपा नेता)
बाइट :-नूर बानो (स्थानीय निवासी)*
बाइट :-लाल मोहम्मद (स्थानीय निवासी)*
बाइट:- मोहम्मद तालिब (स्थानीय निवासी)*
बाईट... रामबाबू( किसान)
13
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement