Back
नीतू पर प्रशासन की सख्त कार्रवाई, क्या छांगुर बाबा का राज खुलने वाला है?
Balrampur, Uttar Pradesh
बलरामपुर में धर्मांतरण के चर्चित मामले में मुख्य आरोपी छांगुर बाबा की सहयोगी मानी जा रही नीतू पत्नी नवीन रोहरा के खिलाफ जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। सोमवार दोपहर बाद प्रशासन की ओर से ग्राम मधपुर स्थित नीतू के मकान पर बेदखली का नोटिस चस्पा किया गया। इनके द्वारा बंजर जमीन पर करीब डेढ़ बिस्सा कब्जा किया गया था। जिस पर जिला प्रशासन अब कार्रवाई करने जा रहा है।
प्रशासन द्वारा चस्पा किए गए नोटिस में बताया गया है कि नीतू द्वारा गाटा संख्या 337/370, रकबा 0.0060 हेक्टेयर भूमि पर अवैध अतिक्रमण किया गया है। तहसीलदार उतरौला न्यायालय के आदेश दिनांक 15 मई 2025 के तहत यह अतिक्रमण हटाने का आदेश पहले ही पारित हो चुका है।
नोटिस में स्पष्ट चेतावनी दी गई है कि यदि नीतू द्वारा सात दिनों के भीतर स्वयं अतिक्रमण नहीं हटाया गया, तो प्रशासन द्वारा नियमानुसार बलपूर्वक कार्रवाई की जाएगी और इसके लिए जिम्मेदार स्वयं संबंधित पक्ष होंगे।
तहसीलदार बोले: नहीं खोला गया मकान, अब अंतिम चेतावनी
इस संबंध में तहसीलदार उतरौला सतपाल प्रजापति ने जानकारी देते हुए बताया कि इससे पूर्व भी दो बार नोटिस जारी की जा चुकी है, लेकिन नीतू द्वारा मकान को नहीं खोला गया। अधिकारियों को आशंका थी कि मकान के भीतर किसी को बंधक तो नहीं बनाया गया, इसलिए भवन की जांच की आवश्यकता थी।
उन्होंने कहा, “अब अंतिम चेतावनी जारी कर दी गई है। यदि सात दिनों में अतिक्रमण नहीं हटाया गया, तो प्रशासन स्वयं स्थल से निर्माण हटाने की कार्रवाई करेगा।”
गौरतलब है कि नीतू का नाम धर्मांतरण प्रकरण में छांगुर बाबा के करीबी के रूप में सामने आया था। मामले की जांच पहले से ही प्रशासन और पुलिस स्तर पर जारी है, और संबंधित पक्षों की संपत्तियों की विधिक समीक्षा भी हो रही है।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement