Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Raebareli229001

रायबरेली में आदिती सिंह ने अवैध वसूली के आरोप पर कार्रवाई की

SHSAYED HUSSAIN AKHTAR
Sept 20, 2025 15:47:05
Raebareli, Uttar Pradesh
reporter.. syed husain akhtar location.. raebareli एंकर.. रायबरेली में आज अजीबो गरीब स्थिती देखने को मिली है। यहाँ की सदर भाजपा विधायक आदिती सिंह ने आज अपनी ही सरकार के कर्मचारियों पर अवैध वसूली का आरोप लगाया है। आदिती सिंह में उस समय लोगों ने उनके पिता अखिलेश सिंह की तस्वीर देखी जब पटरी दुकानदारों की हिमायत में वह यह भूल गईं कि जिन पर वह अवैध वसूली का आरोप लगा रही हैं वह उन्ही की सरकार के कर्मचारी हैं। बताया जाता है कि कभी उनके पिता इसी तरह छोटे व गरीब तबके के लोगों की आवाज़ पर खुद मौके पर पहुँच कर उनकी हिमायत में प्रशासन को खुली चुनौती देते थे। आज का मामला रायबरेली की मुख्य बाजार घंटा घर मार्केट का है। यहाँ ज़िले में चल रहे अतिक्रमण अभियान के तहत पटरी दुकानदारों को हटाया जाने लगा और नगर पालिका के कर्मचारी भी उनसे पांच पांच सौ वसूलने लगे तो किसी ने सदर विधायक आदिती सिंह को फ़ोन कर दिया। आदिती सिंह मौके पर पहुंची, वहीं इओ नगर पालिका को बुलाया और सड़क पर ही लगा दी क्लास। त्वरित न्याय करते हुए उन्होंने फरमान सुनाया कि पटरी दुकानदार नहीं हटेंगे। वहीं नगर पालिका का जो कर्मचारी पांच पांच सौ वसूल रहा था उसे चौकी इंचार्ज बुलाकर उसके हवाले कर दिया। आप भी देखिये वायरल तस्वीरें। बाइट.. आदिती सिंह... सदर भाजपा विधायक
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
WJWalmik Joshi
Sept 20, 2025 17:15:55
Jalgaon, Maharashtra: Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi AV FEED ON  2C SLUG- 2009ZTJALG_GIRISH MAHAJAN JOURNALIST NASHIK Assigned by - Date- 20-09-25 File _VDO 1Photo Byte -1 जळगाव ब्रेक मंत्री गिरीश महाजन ऑन नाशिक पत्रकार मारहाण नाशिक मध्ये झालेल्या पत्रकार मारहाण प्रकाराची गंभीर दखल घेतली असून यातील दोषींवर कठोर कारवाई केली जाणार असल्याचं मंत्री गिरीश महाजन यांनी म्हटल आहे ओळख सांगितल्या वर ही पत्रकारांना मारहाण करणे ही अतिशय चुकीची गोष्ट असून,याची आम्ही गंभीर दखल घेतली आहे ,यातील दोषींना कठोर कारवाई केली जाईल, या सगळ्या संदर्भात आपण पोलिस अधीक्षक,कलेक्टर यांच्याशी बोलणे केले असून,जखमी पत्रकाराची सुद्धा आपण भेट घेणार असल्याचं मंत्री गिरीश महाजन यांनी म्हटल आहे ऑन बच्चू कडू बच्चू कडू यांच्या कडे सध्या भरपूर वेळ असल्याने ते टीका करत आहे, माझे मित्र आहेत पण ते नेहमीच मोठे विधान करत असल्याचं मंत्री गिरीश महाजन यांनी म्हटलं आहे गिरीश महाजन हे भाजपचे संकट मोचक असून जनतेचे किंवा सर्वसामान्य जनतेचे नाही अशी टीका बच्चू कडू केली होती. या टीकेवर मंत्री गिरीश महाजन यांनी प्रतिक्रिया दिली आहे बाईट _मंत्री गिरीश महाजन..
1
comment0
Report
DSDevendra Singh
Sept 20, 2025 17:15:41
Bharatpur, Rajasthan:भरतपुर रियासत कालीन झंडे को लेकर कल नहीं होगी कोई पंचायत, राज परिवार के सदस्य विश्वेन्द्र सिंह सहित पंचायत का आहवान करने वालो ने भी लोगों से कल भरतपुर नहीं आने की करी अपील,लेकिन पुलिस प्रशासन नहीं बरतना चाहता कोई चूक,कल कानून व्यवस्था ना बिगड़े इसके लिए एसपी दिगंत आनन्द ने किया जाब्ता तैनात, 1 एसटीएफ की कम्पनी 6 बटालियन आरएसी धौलपुर , 3 प्लाटून कम्पनी 14 बटालियन पहाड़ी, धौलपुर,डीग,सवाई माधोपुर व भरतपुर जिले का 200 लोगों का अतिरिक्त जाब्ता रहेगा तैनात,मोती महल को जाने वाले रास्तों पर बेरीकेटिंग व फ़ोर्स रहेगी तैनात,टोल नाकों सहित शहर के प्रमुख चौराहों पर भी जाब्ता तैनात,1 IPS, 8 RPS अफसर,10 सीआई ,10 सब इंस्पेक्टर की तैनाती,किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैनाती,मोती महल को जाने वाले हर रास्ते पर पुलिस जाब्ता रहेगा तैनात..
0
comment0
Report
AKAshok Kumar sharma
Sept 20, 2025 17:15:20
0
comment0
Report
ABAnnu Babu Chaurasia
Sept 20, 2025 17:15:08
Etawah, Uttar Pradesh:स्लग:-इटावा में शिवपाल का बयान/इटावा/अन्नू चौरसिया/20/09/2025/09410078610 एंकरइंट्रो:-इटावा के महेवा ब्लाक के अंतर्गत अहेरीपुर में शिवपाल सिंह यादव ने पीडीए महापंचायत कार्यक्रम में शामिल हुए है। वहीं कार्यक्रम में कई योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया है। वहीं सपा महासचिव शिवपाल सिंह यादव का पार्टी के नेताओं द्वारा स्वागत किया गया। शिवपाल सिंह यादव ने जी मीडिया से बात करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी और पड़ा के लोग लोगों के बीच में जाकर मीटिंग और जनसभा कर रही है वोटर लिस्ट और बहुत कमेटी पर ध्यान दे रही है और वोटर लिस्ट में जो फर्जी नाम है उनको कटवा रहे है जो सही नाम है वो जुड़ रहे है समाजवादी पार्टी के लोग समाजवादी नीतियों को लेकर लोगों के बीच जा रहे हैं 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाएंगे भारतीय जनता पार्टी लुटेरों की पार्टी है झूठ बोलने वाली पार्टी है इनको हटाएंगे। वहीं शिवपाल सिंह यादव ने डिप्टी सीएम के द्वारा सपा विधायक को मीटिंग से बाहर निकालने के सवाल पर कहा कि जब जिले में कोई महानुभाव आते हैं तो जिले के जिलाधिकारी सभी जनप्रतिनिधियों को सूचना देता है विधायक और सांसदों को मीटिंग की सूचना देते हैं यह जनप्रतिनिधियों के विवेक पर है कि वह जाएं या ना जाए और अगर मीटिंग में वह जनप्रतिनती पहुंच गया है तो वह उसे मीटिंग में रहेगा उनको मीटिंग ही करना था तो पार्टी कार्यालय पर मीटिंग करना चाहिए था। डीएम से कहना चाहिए था कि कोई जनप्रतिनिधि को ना बुलाते । यह तो विधायक के प्रोटोकॉल और संविधान का हनन किया है संविधान में शपथ लेते हैं तो कि किसी का अपमान नहीं करेंगे खास तौर से विधायक और संसद का यह तो अपमान किया है संविधान और हनन की इन पर कार्यवाही होनी चाहिए। वहीं शिवपाल सिंह ने बुलंदशहर के डीएम के द्वारा जवाब ना देने के सवाल पर कुछ भी बोलने से बचते नजर आए। बाइट:-शिवपाल सिंह यादव-महासचिव समाजवादी पार्टी
0
comment0
Report
RKRaj Kishore Soni
Sept 20, 2025 17:02:04
3
comment0
Report
VVvirendra vasinde
Sept 20, 2025 17:01:52
Noida, Uttar Pradesh:बड़वानी-तेंदुए के हमले में बालिका की मौत के बाद फूटा ग्रामीणों का आक्रोश वन विभाग कार्यालय के सामने खंडवा बड़ौदा स्टेट हाइवे पर मृत बालिका का शव सड़क पर रख किया चक्का जाम पुलिस प्रशासन मौके पर Vo-लगातार दो बच्चों की तेंदुए के हमले में मौत के बाद ग्रामीण आज फिर रात में वन विभाग कार्यालय के सामने खंडवा बड़ौदा स्टेट हाइवे पर छक्का जाम कर बालिका का शव लिए सड़क पर बैठ गए है बैठ गए है बता दें के राजपुर थाना अंतर्गत ग्राम लिम्बई में 17,08,2025 को 8 वर्षीय बालक सुभाष मांगीलाल पर तेंदुए ने हमला कर दिया था जिसमे उसकी मौत हो गई थी जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने रेंजर सहित स्टॉफ के कुछ लोगों को हटाने की मांग की थी जिसको लेकर धरना प्रदर्शन भी किया गया था तब उच्च अधिकारियों ने आश्वासन दिया था के जल्द तेंदुए को पकड़ लिया जाएगा बावजूद आज फिर तेंदुए ने एक बालिका को घर से उसकी गर्दन पकड़ कर ले गया जिससे 7 वर्षीय गीता नामक बालिका की मौत हो गई जिसके बाद ग्रामीण डीएफओ से मिलने की मांग को लेकर बालिका का शव खंडवा स्टेट हाइवे पर रख कर बैठ गए है
0
comment0
Report
SBSharad Bhardwaj
Sept 20, 2025 17:01:40
Delhi, Delhi:साउथ दिल्ली महरौली जिले मे प्रबुद्ध सम्मेलन” आयोजन मे सांसद रामबीर बधुड़ी पहुँचे जिले मे वरिष्ठ नागरिक को सम्मानित किया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा विकास कार्यों को घर घर पहुँचे के लिऐ बीजेपी कार्यकर्ताओ को जागरूक किया लोकेशन..... महरौली एंकर.... देश भर मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस को सेवा पख्वाडा के रूप मनाया जा रहा है साउथ दिल्ली महरौली जिले मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत “प्रबुद्ध सम्मेलन” का आयोजन किया गया इस खास मौके पर वरिष्ठ नागरिक सम्मानित किये गये सांसद रामबीर बधुड़ी भी पहुँचे ओर कहा दिल्ली मे बहुत विकास कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किए जा रहे हैं दिल्ली सरकार 75 कार्यों को आगे लेकर चल रही है बाइट.... रामवीर बधुड़ी बीजेपी सांसद महरौली बाइट....
0
comment0
Report
KSKULWANT SINGH
Sept 20, 2025 17:01:33
Yamuna Nagar, Haryana:एंकर -- यमुनानगर के साढौरा थाना में तैनात एएसआई पवन कुमार और थाना प्रभारी अजय कुमार के चालक संदीप कुमार को एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। घटना शनिवार 20 सितम्बर को शाम 6 बजे सामने आई। वीओ -- जानकारी के अनुसार, पंजाब के पटियाला जिले के गांव सोंटी निवासी सुरेंद्र सिंह ने एसीबी को शिकायत दी थी कि वर्ष 2023 में दर्ज एक धोखाधड़ी केस को लेकर थाना पुलिस उससे एक लाख रुपये रिश्वत मांग रही है। शिकायत की जांच के बाद एसीबी ने जाल बिछाया और योजना के अनुसार सुरेंद्र सिंह को 10 हजार रुपये लेकर साढौरा थाना भेजा। जैसे ही एएसआई पवन कुमार ने रिश्वत की रकम ली और थाना प्रभारी अजय कुमार को सौंपा, एसीबी टीम ने रेड कर दी। रेड की भनक लगते ही थाना प्रभारी अजय कुमार अपना पर्स फेंक मौके से फरार हो गए। जब्त किए गए पर्स से वही 10 हजार रुपये बरामद हुए, जो शिकायतकर्ता ने दिए थे। बाइट -- इंस्पेक्टर विजिलेंस पंचकूला बाइट -- सुरेंद्र शिकायतकर्ता वीओ -- पुष्टि के लिए एएसआई पवन कुमार की उंगलियां रसायनयुक्त पानी में डुबोई गईं, जिसमें रिश्वत की रकम छूने की पुष्टि हो गई। इसके बाद एएसआई और चालक को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि थाना प्रभारी अजय कुमार की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
0
comment0
Report
RJRakesh Jaiswal
Sept 20, 2025 17:01:18
Khargone, Madhya Pradesh:एंकर-खरगोन जिले के कसरावद थाना क्षेत्र के खराडी बुजुर्ग में एक आरोपी प्रेमी मांगीलाल अलावे ने अपनी प्रेमिका की गर्दन में वार कर कुल्हाड़ी से हत्या कर दी। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी प्रेमी को 24 घंटे में ही गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। घटना कसरावद थाना क्षेत्र के खराडी बुजुर्ग गांव की है। जहां एक प्रेमी ने अपनी 33 वर्षीय प्रेमिका की कुल्हाड़ी मारकर निर्मम हत्या कर दी।बताया जा रहा है कि कई वर्षों से आरोपी प्रेमी मांगीलाल के गांव की ही एक शादीशुदा महिला से अवैध संबंध थे। अवैध संबंधों का यह सिलसिला कई वर्षों तक चला। इस बात की जानकारी मृतक महिला के पति को भी जानकारी थी। लेकिन कुछ दिनों से प्रेमी से तंग आकर मृतक प्रेमिका अपने मायके चली गई। जब वह वापस घर लौटी तो आरोपी प्रेमी ने मृतक महिला से बातचीत करने की कोशिश की। लेकिन महिला ने कोई रिस्पॉन्स नहीं दिया। इसके बाद जब महिला अपनी बच्ची के साथ जंगल में लकड़ी लेने गई तभी मौका पाकर आरोपी मांगीलाल उसे खींचकर सुनसान स्थान पर ले गया जहां उसकी गर्दन पर वार कर एक ही झटके में उसकी हत्या कर दी। घटना के बाद डरी ओर सहमी बच्ची ने इस बात की जानकारी अपने पिता को दी। जिसके बाद कसरावद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला की लाश को बरामद कर कसरावद स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहीं पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर आरोपी प्रेमी मांगीलाल अलावे को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी जब्त की है। आरोपी ने पुलिस के सामने काबुल किया है कि प्रेम प्रसंग के चलते ही उसने महिला की हत्या की है। इस घटना को लेकर खरगोन जिले के एसपी रविन्द्र वर्मा का कहना है कि एक महिला की हत्या उसके ही प्रेमी ने कर दी। महिला ओर आरोपी का कई वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। लेकिन महिला ने कुछ दिनों से आरोपी प्रेमी से बातचीत बंद कर दी थी। इसी के चलते उसने अपनी ही प्रेमिका की कुल्हाड़ी मार कर हत्या कर दी। आरोपी प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है उससे कड़ी पूछताछ भी है रही है। VISUAL -1 बाइट-रविन्द्र वर्मा, एसपी खरगोन rakesh Jaiswal khargone mp
0
comment0
Report
PSPritesh Sharda
Sept 20, 2025 17:01:06
Neemuch, Madhya Pradesh:नीमच। केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन), मध्य प्रदेश इकाई ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अपने अभियान में एक और बड़ी सफलता हासिल की है। शनिवार को एक खुफिया सूचना पर कार्रवाई करते हुए सीबीएन की टीम ने महू-नीमच रोड पर एक ट्रक को रोककर उसके अंदर बनाए गए गुप्त तहखाने से लगभग एक किलोग्राम उच्च शुद्धता वाला एमडीएमए (मिथाइलीनडाइऑक्सी मेथामफेटामाइन) बरामद किया है। इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है और ट्रक को जब्त कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार, सीबीएन की जावरा सेल को सूचना मिली थी कि महाराष्ट्र से एक ट्रक में एमडीएमए की बड़ी खेप लाई जा रही है, जिसे गुजरात में किसी अन्य तस्कर को सौंपा जाना है। इस सूचना के आधार पर सीबीएन अधिकारियों की एक टीम का गठन किया गया और संदिग्ध मार्ग पर निगरानी के लिए भेजा गया। ​टीम ने रतलाम जिले के जावरा तहसील स्थित ग्राम हसनपालिया में पात्रा ढाबा के सामने महू-नीमच रोड पर संदिग्ध ट्रक की पहचान कर उसे रोक लिया। जब ट्रक के ड्राइवर से सख्ती से पूछताछ की गई, तो उसने पहले तो अधिकारियों को गुमराह करने का प्रयास किया, लेकिन बाद में उसने स्वीकार किया कि ट्रक के एयर फिल्टर के अंदर एक विशेष रूप से बनाया गया गुप्त कक्ष है जिसमें नशीले पदार्थ छिपाए गए हैं। ​मौके पर ट्रक की पूरी तरह से तलाशी लेना संभव नहीं था, इसलिए टीम ट्रक को जावरा स्थित सीबीएन कार्यालय ले आई। कार्यालय में कई घंटों की गहन जांच और मशक्कत के बाद, एयर फिल्टर के भीतर बने गुप्त डिब्बे से तीन पैकेट बरामद हुए। इन पैकेटों में कुल 0.939 किलोग्राम एमडीएमए पाया गया। ​अधिकारियों ने बताया कि तस्करों ने मक्के की 530 बोरियों के नीचे इस नशीले पदार्थ को छिपा रखा था ताकि किसी को शक न हो। सीबीएन ने ट्रक और उसमें लदे मक्के के साथ-साथ बरामद एमडीएमए को भी जब्त कर लिया है। गिरफ्तार किए गए व्यक्ति के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम, 1985 की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
0
comment0
Report
VSVishnu Sharma
Sept 20, 2025 17:00:47
Jaipur, Rajasthan:RLD का 22 सितंबर को जयपुर में लीडरशिप कैंप, 5 अक्टूबर को बयाना के होगी रैली नोट PC के8 बाइट अटैक जयपुर VISHNU । राष्ट्रीय लोकदल (RLD) अब राजस्थान की राजनीति में तीसरे विकल्प के रूप में पूरी मजबूती से उतरने जा रही है। इसी क्रम में पार्टी 22 सितंबर को राजधानी जयपुर स्थित कॉन्स्टिट्यूशनल क्लब में लीडरशिप कैंप आयोजित करेगी। इस कैंप में प्रदेश के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को संगठन, अनुशासन, रणनीति और भविष्य की दिशा को लेकर राष्ट्रीय पदाधिकारी विशेष प्रशिक्षण देंगे। प्रदेश अध्यक्ष जोगिंदर सिंह अवाना ने शनिवार को प्रेस वार्ता में कहा कि "1980 के दशक में राष्ट्रीय लोकदल का राजस्थान में बड़ा वजूद था। तब हमारी पार्टी के 50 से अधिक विधायक और 7 से 8 मंत्री थे। वही इतिहास अब एक बार फिर दोहराने का समय आ गया है। इस बार राजस्थान में RLD कांग्रेस और भाजपा दोनों को सीधी चुनौती देगी और जनता को एक सशक्त विकल्प मिलेगा।" राष्ट्रीय नेताओं की मौजूदगी और प्रशिक्षण 22 सितम्बर को लीडरशिप कैंप में पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री त्रिलोक त्यागी और प्रदेश प्रभारी मलूक नागर विशेष रूप से शामिल होंगे। ये दोनों नेता संगठनात्मक गतिविधियों की समीक्षा करेंगे और प्रदेशभर से आए कार्यकर्ताओं को गुरुमंत्र देंगे। इसके अलावा प्रदेश स्तर पर चल रही गतिविधियों और आने वाले चुनावी कार्यक्रमों का भी खाका खींचा जाएगा। जयपुर में संगठनात्मक विस्तार – जिला अध्यक्ष का नाम तय अवाना ने बताया कि पार्टी प्रदेश के सातों संभागों में संगठनात्मक ढांचा खड़ा कर रही है। इसी क्रम में जयपुर शहर अध्यक्ष के रूप में कर्मचारी यूनियन के पूर्व महासचिव दिनेश शर्मा का चयन लगभग तय कर लिया गया है। इसकी आधिकारिक घोषणा 22 सितंबर को नवरात्रि के प्रथम दिन की जाएगी। इसके साथ ही सातों संभाग और जिलों की कार्यकारिणी सूची अंतिम चरण में है और जल्द ही घोषित होगी। 5 अक्टूबर को होगी बयाना रैली प्रदेश अध्यक्ष अवाना ने बताया कि 5 अक्टूबर को बयाना में राष्ट्रीय लोकदल की पहली सर्वसमाज एकता रैली आयोजित होगी, जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी सहित राष्ट्रीय स्तर के वरिष्ठ नेता हिस्सा लेंगे। यह रैली राजस्थान की राजनीति में नए समीकरण बनाने का काम करेगी। इसके बाद नवंबर और दिसंबर में भी प्रदेश के अन्य संभागों में विशाल रैलियों का आयोजन किया जाएगा। निकाय और पंचायत चुनाव में ‘हैंडपंप’ पर नजर* अवाना ने बताया कि राष्ट्रीय लोकदल पहले ही 11 जुलाई को राजस्थान में निकाय व पंचायत चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुकी है। पार्टी ने चुनाव आयोग में अपने चुनावी चिन्ह ‘हैंडपंप’ के लिए आवेदन किया है और विश्वास जताया है कि इसी सिंबल पर राजस्थान की जनता के बीच उतरेंगे। अवाना ने कहा कि प्रदेशभर से लोग लगातार RLD से जुड़ रहे हैं। दूसरी पार्टियों के कई नेता भी संपर्क में हैं। उन्होंने कहा कि जनता का उत्साह और जोश बता रहा है कि राजस्थान में अब RLD तीसरे विकल्प के रूप में मजबूती से उभरेगी। हमारी पार्टी कांग्रेस और भाजपा दोनों को सीधी टक्कर देने को तैयार है। बाइट ... जोगिंदर सिंह, प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय लोक दल RLD का 22 सितंबर को जयपुर में लीडरशिप कैंप, 5 अक्टूबर को बयाना के होगी रैली नोट PC के8 बाइट अटैक जयपुर VISHNU । राष्ट्रीय लोकदल (RLD) अब राजस्थान की राजनीति में तीसरे विकल्प के रूप में पूरी मजबूती से उतरने जा रही है। इसी क्रम में पार्टी 22 सितंबर को राजधानी जयपुर स्थित कॉन्स्टिट्यूशनल क्लब में लीडरशिप कैंप आयोजित करेगी। इस कैंप में प्रदेश के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को संगठन, अनुशासन, रणनीति और भविष्य की दिशा को लेकर राष्ट्रीय पदाधिकारी विशेष प्रशिक्षण देंगे। प्रदेश अध्यक्ष जोगिंदर सिंह अवाना ने शनिवार को प्रेस वार्ता में कहा कि "1980 के दशक में राष्ट्रीय लोकदल का राजस्थान में बड़ा वजूद था। तब हमारी पार्टी के 50 से अधिक विधायक और 7 से 8 मंत्री थे। वही इतिहास अब एक बार फिर दोहराने का समय आ गया है। इस बार राजस्थान में RLD कांग्रेस और भाजपा दोनों को सीधी चुनौती देगी और जनता को एक सशक्त विकल्प मिलेगा।" राष्ट्रीय नेताओं की मौजूदगी और प्रशिक्षण 22 सितम्बर को लीडरशिप कैंप में पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री त्रिलोक त्यागी और प्रदेश प्रभारी मलूक नागर विशेष रूप से शामिल होंगे। ये दोनों नेता संगठनात्मक गतिविधियों की समीक्षा करेंगे और प्रदेशभर से आए कार्यकर्ताओं को गुरुमंत्र देंगे। इसके अलावा प्रदेश स्तर पर चल रही गतिविधियों और आने वाले चुनावी कार्यक्रमों का भी खाका खींचा जाएगा। जयपुर में संगठनात्मक विस्तार – जिला अध्यक्ष का नाम तय अवाना ने बताया कि पार्टी प्रदेश के सातों संभागों में संगठनात्मक ढांचा खड़ा कर रही है। इसी क्रम में जयपुर शहर अध्यक्ष के रूप में कर्मचारी यूनियन के पूर्व महासचिव दिनेश शर्मा का चयन लगभग तय कर लिया गया है। इसकी आधिकारिक घोषणा 22 सितंबर को नवरात्रि के प्रथम दिन की जाएगी। इसके साथ ही सातों संभाग और जिलों की कार्यकारिणी सूची अंतिम चरण में है और जल्द ही घोषित होगी। 5 अक्टूबर को होगी बयाना रैली प्रदेश अध्यक्ष अवाना ने बताया कि 5 अक्टूबर को बयाना में राष्ट्रीय लोकदल की पहली सर्वसमाज एकता रैली आयोजित होगी, जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी सहित राष्ट्रीय स्तर के वरिष्ठ नेता हिस्सा लेंगे। यह रैली राजस्थान की राजनीति में नए समीकरण बनाने का काम करेगी। इसके बाद नवंबर और दिसंबर में भी प्रदेश के अन्य संभागों में विशाल रैलियों का आयोजन किया जाएगा। निकाय और पंचायत चुनाव में ‘हैंडपंप’ पर नजर* अवाना ने बताया कि राष्ट्रीय लोकदल पहले ही 11 जुलाई को राजस्थान में निकाय व पंचायत चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुकी है। पार्टी ने चुनाव आयोग में अपने चुनावी चिन्ह ‘हैंडपंप’ के लिए आवेदन किया है और विश्वास जताया है कि इसी सिंबल पर राजस्थान की जनता के बीच उतरेंगे। अवाना ने कहा कि प्रदेशभर से लोग लगातार RLD से जुड़ रहे हैं। दूसरी पार्टियों के कई नेता भी संपर्क में हैं। उन्होंने कहा कि जनता का उत्साह और जोश बता रहा है कि राजस्थान में अब RLD तीसरे विकल्प के रूप में मजबूती से उभरेगी। हमारी पार्टी कांग्रेस और भाजपा दोनों को सीधी टक्कर देने को तैयार है। बाइट ... जोगिंदर सिंह, प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय लोक दल
0
comment0
Report
PSPramod Sinha
Sept 20, 2025 17:00:32
Khandwa, Madhya Pradesh:एंकर... खंडवा में पति-पत्नी के विवाद में जीजा ने साले की हत्या कर दी। मामला खंडवा से सटे सिहाड़ा गांव का है। यहां पति-पत्नी के बीच आपसी विवाद चले आ रहा था इसी दौरान जीजा का साल से विवाद हो गया। गुस्से में आकर जीजा ने साले पर चाकू से हमला कर दिया ।  साला मनीष चांगेरे दिव्यांग था अपना बचाव नहीं कर पाया। परिजन तुरंत ही उसे अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन डॉक्टरों ने उसे अमृत घोषित कर दिया। आरोपी जीजा  गणेश शिंदे फरार हो गया पुलिस उसकी तलाश कर रही है। वी ओ , पता चला है कि आरोपी  गणेश  शिंदे का अपनी पत्नी से विवाद चल रहा था। इसी दौरान बातचीत में साला भी बीच में आ गया।  दोनों के बीच विवाद इतना बड़ा की जीजा  गणेश शिंदे ने अपने साले मनीष पर चाकू से हमला कर दिया । मृतक मनीष विकलांग था वह कुर्सी पर बैठा हुआ था ,अपना बचाव नहीं कर पाया। तुरंत ही परीजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस गांव पहुंची  तब तक आरोपी फरार हो चुका था। इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक की पत्नी और एक बेटी भी दिव्यांग है। मृतक की पत्नी ने पुलिस से आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की। बाइट, मृतक की पत्नी  बाइट, डॉ  एम एल कलमे मेडिकल ऑफिसर
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top