Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jamui811307

सुधीर दास का नियुक्ति पत्र फाड़ने वाले शिक्षक पर होगी कार्रवाई!

ANAbhishek Nirla
Jul 24, 2025 04:32:00
Jamui, Bihar
जमुई जिले के सोनो प्रखंड स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय रक्त रोहनिया में नए हेडमास्टर के रूप में योगदान लेने पहुंचे सुधीर कुमार दास के साथ विद्यालय के प्रभारी शिक्षक नंदकिशोर पासवान ने अभद्र व्यवहार किया और उनके ओरिजिनल नियुक्ति पत्र सहित अन्य दस्तावेज फाड़ कर फेंक दिए। इस घटना के बाद शिक्षक ने बुधवार को डीईओ दयाशंकर कुमार सिंह से मिलकर पूरे मामले की लिखित शिकायत दी है और दोषी पर उचित कार्रवाई की मांग की है। शिक्षक सुधीर कुमार दास का कहना है कि वे निर्धारित समय पर 21 जुलाई को विद्यालय पहुंचे थे ताकि योगदान की प्रक्रिया पूरी कर सकें, लेकिन प्रभारी शिक्षक नंदकिशोर पासवान अनुपस्थित मिले। फोन पर संपर्क करने पर उन्होंने दोपहर 2 बजे तक स्कूल पहुंचने की बात कही, लेकिन वे निर्धारित समय पर भी नहीं आए और बाद में उनका मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ हो गया।सुधीर दास ने बताया कि उन्होंने पुनः 22 जुलाई को विद्यालय जाकर योगदान देने की कोशिश की, लेकिन इस बार उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया। प्रभारी शिक्षक ने न सिर्फ उनके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया बल्कि उनके ओरिजिनल नियुक्ति पत्र व अन्य आवश्यक दस्तावेज भी फाड़ दिए। उन्होंने आरोप लगाया कि विद्यालय प्रशासन की मिलीभगत से उन्हें जानबूझकर योगदान से रोका जा रहा है। इससे उन्हें मानसिक पीड़ा के साथ आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ा है। इस संबंध में डीईओ दयाशंकर कुमार सिंह ने बताया कि शिक्षक सुधीर कुमार दास द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए आज ही प्रभारी शिक्षक नंदकिशोर पासवान से स्पष्टीकरण मांगा गया है। यदि जांच में गलती पाई गई तो संबंधित पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। बाइट..... सुधीर कुमार दास, वर्तमान प्रभारी शिक्षक
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Jul 25, 2025 14:21:54
Sheikhpura, Bihar:
बिहार सरकार के उद्योग विभाग की प्रमुख पहल "बिहार आइडिया फेस्टिवल का आयोजन किया गया। शेखपुरा के वाजिदपुर स्थित गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज शेखपुरा में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया।जहां शेखपुरा डीएम आरिफ अहसन ने जिला स्तरीय बिहार आईडिया फेस्टिवल कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया । आयोजित फेस्टिवल राज्यभर के युवाओं और छात्रों को नवाचार, स्टार्टअप और उद्यमिता की ओर प्रेरित करने का एक बड़ा कदम है। इसका उद्देश्य है बिहार के 38 जिलों से 10,000+ आइडिया इकट्ठा करना और उन्हें सरकारी सहयोग, मेंटरशिप और प्लेटफॉर्म के माध्यम से सशक्त बनाना। इस मौके पर गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रचार जयशंकर केसरी, उद्योग महाप्रबंधक सुजात,जीविका के परियोजना पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में युवक युवती के साथ जीविका से जुड़ी
0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Jul 25, 2025 14:19:10
Jodhpur, Rajasthan:
_बालेसर नगर कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष और एक अन्य युवा की जयपुर के श्याम नगर सोडाला में गुरूवार को रात्रि हुई सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी । वही एक अन्य युवा घायल हुआ है। हादसा दिल्ली से वापिस लौटते समय जयपुर के पास एक होटल के आगे खड़ी कार में पीछे से एक आई एक सफारी कार के टक्कर मारने से हुआ । प्रत्यक्षदर्शियों और परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष और बालेसर ब्लॉक कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष मुकेश सांखला पुत्र शिवलाल सांखला निवासी गुमाणियों का बेरा बालेसर और उसके तीन दोस्त किसी कार्य के लिए दो दिन पहले दिल्ली गये हुऐ थे। गुरूवार को रात्रि के लगभग 2 बजकर 20 मिनट के आसपास वे जयपुर के पास सोडाला श्याम नगर एक होटल के बाहर रूके जहां पर ठहरने के लिए कमरा देखने जाने वाले थे। इनकी गाड़ी सड़क के किनारे खड़ी थी कि अचानक पीछे से तेज गति एवं लापरवाही से आयी एक सफारी गाड़ी पीछे से आकर टकराई । और इस गाड़ी को टकराते हुऐ होटल के आगे खड़ी अन्य गाड़ियों से टकरा कर रूक गयी । इस गाड़ी में पीछे की सीट पर बैठे कांग्रेस के नगर अध्यक्ष 35 वर्षिय मुकेश सांखला पुत्र शिवलाल सांखला एवं बालेसर कस्बे के पदोणियों का बेरा निवासी 30 वर्षिय दलाराम पुत्र नेमाराम माली की मौके पर मौत हो गयी । वही आगे की तरफ बैठा 28 वर्षिय कृष्णा सांखला ऊर्फ भीमसेन जिसके पचलियों में चोट लगने से घायल हुआ । वही एक अन्य युवक मुकेश सांखला पुत्र कबाराम जो कि बिलकुल सुरक्षित हैं। दुर्घटना होते ही होटल से कर्मचारी और अन्य लोग दोड़कर बाहर आये और गाड़ी से बाहर निकाला और जयपुर के एसएमएस होस्पीटल लेकर गये। जहां पर चिकित्सकों ने नगर अध्यक्ष मुकेश सांखला एवं दलाराम सहित दो को को मृत घोषित कर दिया । जबकी कृष्णा सांखला का उपचार चल रहा हैं। घटना की जानकारी परिजनों को मिलने पर परिजन रात में ही जयपुर के लिए रवाना हो गये। वही इनके निधन की खबर पहुंचने पर शेरगढ विधानसभा में शोक की लहर दोड़ गयी । वही स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने शोक प्रकट किया । वही उनके घर में कोहराम मच गया हैं। वही होटल के आगे का सीसीटीवी फूटेज सामनें आया जिसमें खड़ी कार को एक सफारी कार ने टक्कर मारते हुई दिखाई दे रही है। दोनो मृतकों के शव बालेसर पहुंच गए हैं जिनका अंतिम संस्कार किया जा रहा है।
4
Report
NMNitesh Mishra
Jul 25, 2025 14:19:03
Dhanbad, Jharkhand:
एंकर ---- धनबाद जिले के झरिया के घनुवाडीह ओपी क्षेत्र अंतर्गत कुजामा स्थित एटी देवप्रभा आउटसोर्सिंग में हुई हैवी ब्लास्टिंग ने शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। ब्लास्टिंग के दौरान उड़कर आया पत्थर फुटबॉल मैच खेलने आए एक युवक को जा लगा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।घायल युवक की पहचान लोदना चार नंबर निवासी संजय पासवान के रूप में हुई है। वह अपने दोस्तों के साथ फुटबॉल खेलने मोहरीबांध फुटबॉल मैदान आया था, तभी अचानक ब्लास्टिंग के बाद एक भारी पत्थर उड़कर आ गया और उसके सर में जा लगा। आनन-फानन में संजय को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। वही घायल युवक ने बताया कि मैच खेलने आए थे अचानक बड़ा पत्थर उड़कर मेरे ऊपर लगा जिसमें चोट आई वही घटना के बाद गुस्साए लोगों ने झरिया-बलियापुर मुख्य मार्ग को जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने आउटसोर्सिंग प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया। लोगों का कहना है कि प्रबंधन बिना किसी पूर्व सूचना और सायरन बजाए बिना ही हैवी ब्लास्टिंग कर रहा है, जो कि नियमों का खुला उल्लंघन है। बाइट --- मनोज कुमार यादव , स्थानीय बाइट --- संजय कुमार पासवान , घायल
3
Report
MPManish Purohit
Jul 25, 2025 14:18:47
Mandsaur, Madhya Pradesh:
मनीष पुरोहित/मंदसौर: मध्य प्रदेश के मंदसौर में मानवता को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है,,घटनाक्रम के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है ,,दावा किया जा रहा है कि मंदसौर के नेहरू बस स्टैंड पर एक टेंपो में डालकर अस्पताल के कर्मचारी एक वृद्ध को छोड़ने पहुंचे हालांकि जब लोगों ने उनसे पूछताछ शुरू की तब वे उस वृद्ध को वापस लेकर चले गए,, दावा किया जा रहा है कि जिला चिकित्सालय के कर्मचारी बीमा र को टेंपो में डालकर छोड़ने पहुंचे थे इस घटनाक्रम के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं,, zee मीडिया वायरल फोटो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है
3
Report
RSR.B. Singh
Jul 25, 2025 14:18:32
Tikamgarh, Madhya Pradesh:
एंकर- टीकमगढ़ जिले में जब शिक्षक ही नहीं सुधरे तो कैसे सुधरेगा मासूमों का भविष्य, अपने शराबी साथी के साथ स्कूल पहुंचे शिक्षक ने जमकर मचाया हंगामा, तमाशबीन बने बच्चों को जहां शराब के नशे में चूर शिक्षक ने जानवरों की तरह खदेड़ा, वही शिक्षक के शराबी साथी ने जिला शिक्षाधिकारी सहित कलेक्टर को दी अश्लील गालियां, मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बनाया वीडियो, जो अब सोशल मीडिया वायरल हो रहा है, यह पूरा मामला मोहनगढ़ क्षेत्र के प्राथमिक पाठशाला ढिमरपुरा का बताया जा रहा है, शिक्षक सुखलाल सौर अपने शराबी साथी के साथ बच्चों से भी गाली गलौच करते नजर आ रहे है। नोट- इस वीडियो में गाली गलौज है, कृपया बीप करके वीडियो प्ले करें...
4
Report
KSKartar Singh Rajput
Jul 25, 2025 14:18:13
Morena, Madhya Pradesh:
-मुरैना के थाना सरायछोला क्षेत्र में हुआ खूनी संघर्ष एक युवक की पुरानी रंजिश के चलते की हत्या युवक को गोली मारकर उतारा मौत के घाट घटना सरायछोला थाना क्षेत्र के वरबासिन घाट के पास की है घटना के बाद शव को लाया गया PM हाउस मौके पर ओर PM हाउस पर भारी पुलिसबल तैनात
1
Report
APAshwini Pandey
Jul 25, 2025 14:18:03
Mumbai, Maharashtra:
गुजराती नाम से होटल के नाम लिखे जाने पर एमएनएस कार्यकर्ताओं ने पोस्टर को तोड़ा और उसपर कला कपड़ा लगा दिया इस पर प्रतिक्रिया देते हुए गुजराती समाज के लोगो का कहना था कि भाषा को लेकर इस तरह की ज़बरदस्ती ठीक नहीं और भाषा सीखने को लेकर किसी को आपत्ति नहीं है लेकिन मारपीट जैसी चीजे नहीं होनी चाहिए .
4
Report
AMAjay Mishra
Jul 25, 2025 14:17:51
Rewa, Madhya Pradesh:
रीवा। सेमरिया विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक अभय मिश्रा पर अपने ही कर्मचारी के साथ मारपीट के आरोप सामने आए हैं जिसके बाद विधायक के खिलाफ थाने में प्रकरण पंजीबद्ध कराने की मांग को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया है। भाजपा के विरोध प्रदर्शन में सेमरिया से पूर्व भाजपा विधायक के पी त्रिपाठी की पुलिसकर्मियों से तीखी नोंक झोंक हुई है जिसमें पूर्व विधायक कांग्रेस के वर्तमान विधायक के ऊपर मामला पंजीबद्ध कराने में जुटे रहे दरअसल कांग्रेस पार्टी से विधायक अभय मिश्रा के फॉर्म हाउस में अभिषेक तिवारी नाम का युवक नौकरी करता था जिसके ऊपर गुरुवार को प्राणघातक हमला हुआ है जिसके बाद पीड़ित युवक ने थाने पहुंचकर कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा के ऊपर मारपीट का आरोप मढ़ते हुए शिकायत की है जिसपर अब मामले को तूल देते हुए सेमरिया के ही कुछ भाजपा नेताओं ने थाने का घेराव कर विधायक के खिलाफ मामला पंजीबद्ध करने की मांग करी है। भाजपा के पूर्व विधायक के पी त्रिपाठी का कहना है कि पुलिसकर्मी कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा से मिले हुए हैं जिसकी वजह से उन्होंने झूठ की कार्यवाही दिखाने की कोशिश की है इसके साथ ही पीड़ित युवक का आरोप है कि वह कांग्रेस के विधायक अभय मिश्रा के यहां नौकरी करता था जहां करीब 3-4 महीने की मासिक वेतन उसे नहीं मिली और जब उसने अपनी तनख्वाह की मांग की तो विधायक ने स्वयं उसके ऊपर हमला कर दिया और डंडे की बरसात से वह बुरी तरह जख्मी हो गया है जिसपर उसने विधायक के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित का कहना है कि थाने में पुलिसकर्मियों के द्वारा उससे किसी दूसरे अंजान कागज पर हस्ताक्षर करा लिया गया है जिसे वह नहीं जानता और अब पुलिसकर्मी विधायक के खिलाफ कार्यवाही से पलट रहे हैं। वहीं मामले को कांग्रेस विधायक ने भाजपाइयों की साजिश करार दिया है। विधायक का कहना है कि मेरे कुछ अन्य कर्मचारियों के साथ पीड़ित युवक की झूमा झटकी हुई है जिसमें वह जख्मी हुआ है परंतु जब वह शिकायत लेकर थाने पहुंचा तो उसपर जबरन दबाव बनाया गया कि विधायक का भी नाम डाल दो तो एफ आई आर दर्ज करा दें। जिसके कारण दबाव में आकर उक्त युवक हमारा नाम उछाल रहा है। बाइट - पीड़ित के परिजन.... बाइट - अभय मिश्रा, कांग्रेस विधायक सेमरिया रीवा... बाइट - के पी त्रिपाठी, BJP पूर्व विधायक सेमरिया...
3
Report
SMSHARAD MAURYA
Jul 25, 2025 14:17:40
Bhadohi Nagar Palika, Khamaria, Uttar Pradesh:
एंकर/वीओ—खबर भदोही से है जहां दुर्गागंज थाना पुलिस ने पशु तस्करी के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए दो गौ-तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तस्करों के पास से एक गाय और एक पिकअप वाहन बरामद किया गया, जिसमें गाय को क्रूरतापूर्वक वध के लिए ले जाया जा रहा था दुर्गागंज पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक पिकअप वाहन में गाय को वध के उद्देश्य से बिहार के रास्ते बंगाल ले जाया जा रहा है। बीरापुर नहर पुलिया के पास चेकिंग के दौरान पुलिस ने संदिग्ध वाहन को रोका और दो तस्करों विपिन कुमार गौतम और नंदलाल यादव को मौके से गिरफ्तार कर लिया पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे एक संगठित गिरोह का हिस्सा हैं, जिसमें तीन और सदस्य संजय यादव, भोला यादव और उमेश गौतम शामिल हैं। ये लोग मिलकर पशुओं की तस्करी करते हैं और उन्हें ऊँचे दामों में बेचते हैं। पुलिस ने पशु क्रूरता निवारण अधिनियम और गोवध निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। बाइट—शुभम अग्रवाल, एएसपी भदोही
0
Report
ADArvind Dubey
Jul 25, 2025 14:17:30
Lucknow, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- सोनभद्र में प्रशासन ने अतिक्रमण पर बुलडोजर कार्रवाई की है CLOSE PTC- बुलडोजर कार्रवाई के दौरान मौके पर भारी पुलिस बल भी तैनात रहा
0
Report
ANAbhishek Nirla
Jul 25, 2025 14:17:18
Jamui, Bihar:
जमुई: जिले के सोनो प्रखंड अंतर्गत तिलवेरिया गांव स्थित राजा बांध आहर में गुरुवार को नहाने के दौरान एक दर्दनाक हादसे में दो मासूम बच्चों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य बच्चे को ग्रामीणों की मदद से सुरक्षित बचा लिया गया। इस दिल दहला देने वाली घटना से पूरे गांव में मातम छा गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, तिलवेरिया गांव के तीन बच्चे दोपहर के समय तालाब में नहाने गए थे। नहाने के दौरान गहराई का अंदाज़ा नहीं होने के कारण तीनों बच्चे डूबने लगे। शोर मचते ही आस-पास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और प्रयास कर एक बच्चे को सकुशल बाहर निकाल लिया। हालांकि, अन्य दो बच्चों को बचाया नहीं जा सका और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। दोनों मृतक बच्चों की पहचान संजय किस्कू की पुत्री चांदनी कुमारी और लाटो मुर्मु के पुत्र गेडम मुर्मू के रूप में की गई है। दोनों की उम्र लगभग 10 से 12 वर्ष बताई जा रही है। घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना मिलते ही सोनो थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और कानूनी प्रक्रिया पूरी कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए जमुई सदर अस्पताल भेज दिया गया। इस दुखद घटना ने एक बार फिर ग्रामीण इलाकों में बच्चों की सुरक्षा और तालाबों की निगरानी व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
0
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
Jul 25, 2025 14:17:03
Baghpat, Uttar Pradesh:
नाम :: कुलदीप चौहान PTC ON AZGAR OPEN PTC- बुलंदशहर के चांदपुर में उस वक्त हड़कंप मच गया...जब एक घर में बड़ा अजगर निकल आया CLOSE PTC- कड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम ने अजगर का रेस्क्यू किया
0
Report
SPSatya Prakash
Jul 25, 2025 14:16:44
Raipur, Chhattisgarh:
विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह का बड़ा बयान, दीपक बैज के प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर छत्तीसगढ़ के भाजपा नेता को उपराष्ट्रपति बनाने और बयान में डॉ रमन सिंह के नाम का भी सुझाव देने के मसले पर डॉ रमन सिंह का पलटवार, कहा- अपनी पार्टी तो संभाल नहीं पा रहे हैं, उनकी हालत क्या है पार्टी में ये दीपक बैज देख लें, बीजेपी की चिंता करना छोड़ दें. बीजेपी में योग्य लोग बहुत हैं, पूरी पीढ़ी है जो इस दिशा में काम कर रही है, इसलिए दीपक बैज के सुझाव की जरूरत नहीं है, पहले अपने प्रदेश की इकाई को ठीक कर लें, उनके साथ कोई विधायक नहीं रहता. जिसका शुभचिंतक दीपक, उसका बंटाधार होता है दिल्ली में राहुल गांधी की ओर से ओबीसी नेताओं की बैठक और बैठक में दिए गए बयान पर डॉ रमन सिंह का बड़ा बयान, कहा- राहुल गांधी अभी भी चीर युवा है और 25 साल से अभी भी युवा का युवा है, लेकिन इतने सालों में भी राहुल गांधी को राजनीति की समझ नहीं आई. अब 25 साल बाद ये अकल आ रहा है कि ओबीसी की चिंता की जाए, इसीलिए कांग्रेस का बंटाधार हो रहा है, महलों में रहने वाले वो क्या जानेंगे गरीबों और छत्तीसगढ़ की क्या स्थिति है, उनको जितना सीखा दिया जाता है उतना बोलते हैं. भूपेश बघेल पर तंज कसते हुए कहा- भूपेश बघेल को यहां मौका दिया देख ही रहे हैं क्या हालत हुआ, कई घोटाले हुए, पीएससी का सिस्टम तक भ्रष्ट कर दिया, उनके भ्रष्टाचार पर बोलूंगा तो आधा घंटा भी कम पड़ जायेगा बाईट- डॉ रमन सिंह, विधानसभा अध्यक्ष, छत्तीसगढ़.....
0
Report
AKAjay Kashyap
Jul 25, 2025 14:16:25
Bareilly, Uttar Pradesh:
VANDOR CODE 411545 REPORT....AJAY KASHYAP BAREILLY बरेली ब्रेकिंग बरेली। प्राइमरी स्कूल में पेड़ की डाल टूटने से हुआ हादसा चपेट में आने से 3 छात्राएं हुई गम्भीर रूप से घायल घायल छत्राओ को ईलाज के लिए जिला अस्पताल में कराया भर्ती छत्राओ की हालत गम्भीर ईलाज जारी कैंट थाना क्षेत्र क्यारा ब्लॉक के प्राइमरी स्कूल की घटना ।
0
Report
UJUmesh Jadhav
Jul 25, 2025 14:16:09
Thane, Maharashtra:
ब्रेकिंग... शहापूरातील धक्कादायक घटना... एकाच कुटुंबातील तीन बहिणींचा विषबाधा होऊन मृत्यू... ॲंकर... शहापूर तालुक्याच्या चेरपोली गावामध्ये एक धक्कादायक घटना समोर आली आहे. एकाच कुटुंबातील सख्या तीन लहान बहिणींना विषबाधा झाल्याने‌ त्यांचा मृत्यू झालाय. काव्या संदीप भरे (१०), दिव्या संदीप भरे (८) व गार्गी संदीप भरे (६) अशी या मुलींची नावे आहेत. सासरी भांडण झाल्यामुळे मुलींची आई ही काही महिन्यांपासून आस्नोली या गावी आपल्या माहेरी मुलींना घेऊन गेलेली होती. त्याच ठिकाणी मुलींना जेवणातून विषबाधा झाली असून नातेवाईकांनी दोन मुलींना उपचारासाठी मुंबई येथील नायर रुग्णालयात दाखल केलं होते. मात्र उपचारा दरम्या त्यांचा मृत्यू झाला‌यं. तसेच एका मुलीला घोटी येथील एसएमबीटी रुग्णालयात दाखल केली होती. तीचा ही आज उपचारा दरम्यान मृत्यू झाला आहे. मात्र या घटनेमुळे मुलींच्या आईची संशयास्पद भूमिका असल्याचे तिच्या सासरच्या मंडळींकडून बोलले‌ जाते. पोलीसांनी मुलींच्या आईला ताब्यात घेतले असून शवविच्छेदनाचा अहवाल आल्यानंतरच या घटनेची सत्यता समोर येईल अशी माहिती किनव्हली पोलीस ठाण्याचे सहायक पोलिस निरीक्षक नितीन खैरनार यांनी दिली.
0
Report
Advertisement
Back to top