Back
कांग्रेस विधायक पर कर्मचारी से मारपीट का गंभीर आरोप!
AMAjay Mishra
Jul 25, 2025 14:17:51
Rewa, Madhya Pradesh
रीवा। सेमरिया विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक अभय मिश्रा पर अपने ही कर्मचारी के साथ मारपीट के आरोप सामने आए हैं जिसके बाद विधायक के खिलाफ थाने में प्रकरण पंजीबद्ध कराने की मांग को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया है। भाजपा के विरोध प्रदर्शन में सेमरिया से पूर्व भाजपा विधायक के पी त्रिपाठी की पुलिसकर्मियों से तीखी नोंक झोंक हुई है जिसमें पूर्व विधायक कांग्रेस के वर्तमान विधायक के ऊपर मामला पंजीबद्ध कराने में जुटे रहे
दरअसल कांग्रेस पार्टी से विधायक अभय मिश्रा के फॉर्म हाउस में अभिषेक तिवारी नाम का युवक नौकरी करता था जिसके ऊपर गुरुवार को प्राणघातक हमला हुआ है जिसके बाद पीड़ित युवक ने थाने पहुंचकर कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा के ऊपर मारपीट का आरोप मढ़ते हुए शिकायत की है जिसपर अब मामले को तूल देते हुए सेमरिया के ही कुछ भाजपा नेताओं ने थाने का घेराव कर विधायक के खिलाफ मामला पंजीबद्ध करने की मांग करी है। भाजपा के पूर्व विधायक के पी त्रिपाठी का कहना है कि पुलिसकर्मी कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा से मिले हुए हैं जिसकी वजह से उन्होंने झूठ की कार्यवाही दिखाने की कोशिश की है
इसके साथ ही पीड़ित युवक का आरोप है कि वह कांग्रेस के विधायक अभय मिश्रा के यहां नौकरी करता था जहां करीब 3-4 महीने की मासिक वेतन उसे नहीं मिली और जब उसने अपनी तनख्वाह की मांग की तो विधायक ने स्वयं उसके ऊपर हमला कर दिया और डंडे की बरसात से वह बुरी तरह जख्मी हो गया है जिसपर उसने विधायक के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित का कहना है कि थाने में पुलिसकर्मियों के द्वारा उससे किसी दूसरे अंजान कागज पर हस्ताक्षर करा लिया गया है जिसे वह नहीं जानता और अब पुलिसकर्मी विधायक के खिलाफ कार्यवाही से पलट रहे हैं।
वहीं मामले को कांग्रेस विधायक ने भाजपाइयों की साजिश करार दिया है। विधायक का कहना है कि मेरे कुछ अन्य कर्मचारियों के साथ पीड़ित युवक की झूमा झटकी हुई है जिसमें वह जख्मी हुआ है परंतु जब वह शिकायत लेकर थाने पहुंचा तो उसपर जबरन दबाव बनाया गया कि विधायक का भी नाम डाल दो तो एफ आई आर दर्ज करा दें। जिसके कारण दबाव में आकर उक्त युवक हमारा नाम उछाल रहा है।
बाइट - पीड़ित के परिजन....
बाइट - अभय मिश्रा, कांग्रेस विधायक सेमरिया रीवा...
बाइट - के पी त्रिपाठी, BJP पूर्व विधायक सेमरिया...
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
FollowJul 26, 2025 07:48:11Bilaspur, Chhattisgarh:
बिलासपुर के तखतपुर ब्लॉक अंतर्गत खरगहना स्थित शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पदस्थ शिक्षक कल्याण कुमार भोई पर 11वीं की छात्रा से छेड़छाड़ का गंभीर आरोप लगा है। छात्रा से आपत्तिजनक व्यवहार करते हुए शिक्षक को रंगे हाथों पकड़ा गया, जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया। शिकायत के बाद मामले की जांच शुरू हुई और शिक्षा विभाग ने सख्त कार्रवाई करते हुए आरोपी शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। लोक शिक्षण संचालनालय की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है और छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल उठने लगे हैं......
0
Report
SPSatya Prakash
FollowJul 26, 2025 07:47:43Raipur, Chhattisgarh:
प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट पहुंचे रायपुर सेंट्रल जेल. पायलट ने पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे चैतन्य बघेल और कवासी लखमा से जेल में की मुलाकात. शराब घोटाला मामले में जेल में बंद है चैतन्य बघेल और कवासी लखमा. इस दौरान उनके साथ नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत और पूर्व मुख्यमंत्री शिव डहेरिया भी मौजूद रहें. मुलाकात के बाद प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने कहा-
जेल में पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे चैतन्य बघेल से चर्चा हुई. चैतन्य बघेल ने कहा लड़ाई मजबूती से लड़ेंगे. केंद्र सरकार विपक्षी दलों को दबाने का प्रायस कर रही है. भाजपा केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल विरोधी दलों के लिए कर रही है. 10 साल में किसी भाजपा नेता के विरुद्ध कोई जांच सेंट्रल एजेंसी ने नहीं की है
पुरंदर मिश्रा के बयान कि सचिन पायलट को परिवार की चिंता है कांग्रेस की नहीं पर पलटवार करते हुए पायलट ने कहा-
कांग्रेस अपने पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता के लिए खड़ी है, परिवार के एक-एक सदस्य के लिए कांग्रेस पार्टी लड़ाई लड़ेगी. जो भी कर ले, लेकिन हम और हमारी पार्टी एक कदम भी पीछे नहीं हटेगी
वहीं दीपक बैज की ओर से प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर छत्तीसगढ़ भाजपा के नेताओं में से किसी एक को उप राष्ट्रपति बनाने के सुझाव और क्या कांग्रेस दीपक बैज के सुझाव के साथ है के सवाल पर सचिन पायलट का गोलमोल जवाब, पायलट ने कहा-
प्रदेश अध्यक्ष को जो कहना था वो कह चुके हैं, मुझे इसपर कुछ नहीं कहना है. उन्होंने क्लिरिफिकेशन दिया कि किस सोच के साथ उन्होंने कहा अपनी चिट्ठी के बारे में उनके वीडियो में देख लीजिए
बाईट- सचिन पायलट, प्रदेश प्रभारी, छत्तीसगढ़ कांग्रेस.....
0
Report
SMSURYA MOHANTY
FollowJul 26, 2025 07:47:38Khordha, Odisha:
ଖୋର୍ଦ୍ଧା ରୋଡ଼ ରେଳମଣ୍ଡଳ ପକ୍ଷରୁ ମାନବ ଚାଲାଣ ବିରୋଧୀ ବିଶ୍ୱ ଦିବସ ପାଳନ ପାଇଁ ରେଳ ସୁରକ୍ଷା ବଳ (ଆରପିଏଫ) ଦ୍ୱାରା ପନ୍ଦର ଦିନ ବ୍ୟାପୀ ସଚେତନତା ଅଭିଯାନ ।
ଖୋର୍ଦ୍ଧା:- ୩୦ ଜୁଲାଇରେ ବିଶ୍ୱ ସ୍ତରରେ ପାଳିତ ହେଉଥିବା ବିଶ୍ୱ ମାନବ ଚାଲାଣ ବିରୋଧୀ ଦିବସକୁ ନଜରରେ ରଖି ଖୋର୍ଦ୍ଧା ରୋଡ୍ ରେଳମଣ୍ଡଳର ରେଳ ସୁରକ୍ଷା ବଳ (ଆରପିଏଫ) ଏହାର ପରିସୀମା ମଧ୍ୟରେ ବିଭିନ୍ନ ପ୍ରମୁଖ ରେଳ ଷ୍ଟେସନଗୁଡ଼ିକରେ ପନ୍ଦର ଦିନ ଧରି ସଚେତନତା ଅଭିଯାନ ଆରମ୍ଭ କରିଛି ।
ଏହି ପଦକ୍ଷେପର ଲକ୍ଷ୍ୟ ହେଉଛି ଯାତ୍ରୀ, ରେଳ କର୍ମଚାରୀ ଏବଂ ସାଧାରଣ ଲୋକଙ୍କୁ ମାନବ ଚାଲାଣର ବିପଦ ବିଷୟରେ ସଚେତନତା କରାଇବା, ବିଶେଷ ଭାବରେ ଶିଶୁ ଏବଂ ଦୁର୍ବଳ ଗୋଷ୍ଠୀଙ୍କ ସୁରକ୍ଷା ଉପରେ ଗୁରୁତ୍ୱାରୋପ କରିବା ।
ଭୁବନେଶ୍ୱର, ଖୋର୍ଦ୍ଧା ରୋଡ୍, କଟକ, ପୁରୀ, ତାଳଚେର, ଭଦ୍ରକ, ଯାଜପୁର କେନ୍ଦୁଝର ରୋଡ୍, କେନ୍ଦୁଝରଗଡ଼, ଅନୁଗୁଳ, ବ୍ରହ୍ମପୁର, ପଲାସା ଏବଂ ରେଳମଣ୍ଡଳର ଅନ୍ୟାନ୍ୟ ଗୁରୁତ୍ୱପୂର୍ଣ୍ଣ ଷ୍ଟେସନ ସମେତ ପ୍ରମୁଖ ଷ୍ଟେସନଗୁଡ଼ିକରେ ଏହି ସଚେତନତା ଅଭିଯାନ କରାଯାଉଛି । କାର୍ଯ୍ୟକଳାପରେ ସୂଚନାପ୍ରଦ ପ୍ରଦର୍ଶନ, ସାର୍ବଜନୀନ ଘୋଷଣା, ଯାତ୍ରୀ ପାରସ୍ପରିକ କ୍ରିୟା ଅଧିବେଶନ ଏବଂ ଶିଶୁ ହେଲ୍ପଲାଇନ୍ - ୧୦୯୮ ବିଷୟରେ ସ୍ୱତନ୍ତ୍ର ସଚେତନତା କାର୍ଯ୍ୟକ୍ରମ ଅନ୍ତର୍ଭୁକ୍ତ କରାଯାଇଅଛି ଯାହା ଲୋକମାନଙ୍କୁ ଶିଶୁ କିମ୍ବା ଦୁର୍ବଳ ବ୍ୟକ୍ତିମାନଙ୍କ ସହିତ ଜଡିତ ସନ୍ଦେହଜନକ କାର୍ଯ୍ୟକଳାପ ବିଷୟରେ ରିପୋର୍ଟ କରିବାକୁ ପ୍ରୋତ୍ସାହିତ କରିଥାଏ ।
ଏହି ଅଭିଯାନରେ ସରକାରୀ ରେଳବାଇ ପୋଲିସ (ଜିଆରପି), ରାଜ୍ୟ ସରକାରୀ କର୍ତ୍ତୃପକ୍ଷ, ସମନ୍ୱିତ ଶିଶୁ ସୁରକ୍ଷା ଯୋଜନା (ICPS) ଅଧିକାରୀ, ଶିଶୁ କଲ୍ୟାଣ କମିଟି (CWC), ଜିଲ୍ଲା ଶିଶୁ ସୁରକ୍ଷା କାର୍ଯ୍ୟାଳୟ (DCPO), ମହିଳା ଏବଂ ଶିଶୁ ବିକାଶ ବିଭାଗ (W&CD), ସ୍ୱେଚ୍ଛାସେବୀ କାର୍ଯ୍ୟ ସଂଘ (AVA) ଏବଂ ବଚପନ ବଚାଓ ଆନ୍ଦୋଳନ (BBA) ସମେତ ଅଣ-ସରକାରୀ ସଂଗଠନ (NGO) ଭଳି ଅନେକ ଅଂଶୀଦାରଙ୍କ ସହ ଘନିଷ୍ଠ ସମନ୍ୱୟରେ ପରିଚାଳିତ କରାଯାଇ ଏହି ସଚେତନତା ଅଭିଯାନ ଆରମ୍ଭ କରାଯାଇଅଛି ।
ଏହି ପଦକ୍ଷେପ ଓଡ଼ିଶା ଏବଂ ଆନ୍ଧ୍ରପ୍ରଦେଶରେ ମାନବ ଚାଲାଣ ମୁକାବିଲା ପାଇଁ ଏକ ସମନ୍ୱିତ ରାଜ୍ୟସ୍ତରୀୟ ପ୍ରତିକ୍ରିୟାକୁ ପ୍ରତିଫଳିତ କରୁଅଛି ଯାହାର ଲକ୍ଷ୍ୟ ରେଳବାଇ ମାଧ୍ୟମରେ ସଚେତନତା ବୃଦ୍ଧି ଏବଂ ସାମୁଦାୟିକ ସଚେତନତା ସୃଷ୍ଟି କରିବା - ପ୍ରାୟତଃ ଚାଲାଣ ଘଟଣାରେ ଏକ ପରିବହନ କେନ୍ଦ୍ରବିନ୍ଦୁ ।
ସମ୍ଭାବ୍ୟ ପୀଡିତ ଏବଂ ଚାଲାଣକାରୀଙ୍କୁ ଚିହ୍ନଟ କରିବା ଏବଂ ସଙ୍କଟରେ ଥିବା ପିଲାମାନଙ୍କୁ ତୁରନ୍ତ ଉଦ୍ଧାର ଏବଂ ସହାୟତା ସୁନିଶ୍ଚିତ କରିବା ପାଇଁ ଶିଶୁ ସୁରକ୍ଷା ଅଧିକାରୀଙ୍କ ସହିତ ମିଶି କାମ କରିବା ପାଇଁ ଆରପିଏଫ କର୍ମଚାରୀମାନଙ୍କୁ ସଚେତନ ଏବଂ ତାଲିମ ମଧ୍ୟ ଦିଆଯାଇଅଛି ।
0
Report
BABASHIR AHMED MIR (Sagar)
FollowJul 26, 2025 07:46:17Gulmarg, :
Tree Branches on Narbal–Tangmarg Road Causing Accidents, Public Demands Immediate Trimming
Tree branches overhanging onto the road from Narbal to Tangmarg are posing a serious threat to commuters, especially during night hours and foggy conditions. Due to the failure of concerned departments to regularly trim the overgrown branches, both small and large vehicles are facing frequent obstructions, and several accidents have been reported in recent months.
Locals say that the problem worsens during poor visibility when drivers often fail to notice the low-hanging branches in time. These collisions have resulted in damage to vehicles and injuries to passengers, raising grave concerns over road safety on this busy stretch.
Despite repeated appeals from local residents and daily commuters, the concerned authorities particularly the Social Forestry Department have failed to take timely action.
Public circles and transporters are now strongly urging the administration to initiate branch-trimming drives immediately across the Narbal–Tangmarg road and similar affected stretches.
Immediate attention and intervention from the concerned departments are essential not only to ensure smooth vehicular movement but also to prevent potential loss of life. Citizens hope that the issue will be addressed before further mishaps occur.
visual and bytes
0
Report
SBShowket Beigh
FollowJul 26, 2025 07:46:12Srinagar, :
NIA Court Declares Hizb Chief Syed Salahuddin as Proclaimed Offender under UAPA
A special court designated under the National Investigation Agency (NIA) Act in Srinagar declared Pakistan-based Hizb-ul-Mujahideen chief Muhammad Yousuf Shah, also known as Syed Salahuddin, a proclaimed offender under the Unlawful Activities (Prevention) Act (UAPA).
The proclamation was issued by the NIA Special Court in connection with a terror funding case. The court order came after multiple summons and warrants failed to secure Salahuddin’s appearance before the investigating agency.
The court has directed that the proclamation be published in newspapers and displayed at prominent places, including Salahuddin’s last known address in Kashmir, to ensure wide dissemination. The proclamation gives Salahuddin a deadline to appear before the court, failing which further legal actions—such as attachment of property under Section 83 of CrPC—may follow.
Syed Salahuddin is accused of orchestrating and funding terrorist activities in Jammu and Kashmir while being based in Pakistan. He has been heading the Hizb-ul-Mujahideen, a proscribed terror outfit, and is also the chairman of the United Jihad Council, a conglomerate of various Pakistan-based militant groups.
The NIA has already filed a charge sheet in the case, and the move to declare him a proclaimed offender marks a significant step in the crackdown on cross-border terrorism and terror financing.
0
Report
RBRAMESH BALI
FollowJul 26, 2025 07:46:08Poonch, :
एंकर: करगिल दिवस के मौके पर पुंछ में सेना ने किया शहीद स्मारक और वार मेमोरियल पार्क का लोकार्पण
वीओ: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास आज भारतीय सेना ने करगिल दिवस के मौके पर पुंछ में ऑपरेशन सिंदूर में शहीद हुए नागरिकों की स्मृति में एक शहीद स्मारक और वार मेमोरियल पार्क का लोकार्पण किया। इस विशेष मौके पर सेना की 25 डिवीजन के जनरल ऑफिसर कमांडिंग मेजर जनरल कौशिक मुखर्जी, ब्रिगेडियर मुधित महाजन, डी सी पुंछ विकास कुंडल एसएसपी पुंछ और सेना के अन्य वरिष्ठ अधिकारी, पूर्व सैनिक और ऑपरेशन सिंदूर में शहीद हुए नागरिकों के परिजन मौजूद रहे।
उद्घाटन समारोह के दौरान उपस्थित सभी लोगों ने स्मारक के माध्यम से शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और सेना द्वारा उठाए गए इस सराहनीय कदम की प्रशंसा की। सेना की इस पहल से ना सिर्फ शहीदों की स्मृति सदा के लिए अमर हो गई है, बल्कि स्थानीय लोगों में देशभक्ति और गर्व की भावना भी और मजबूत हुई है।
शॉट्स और बाईट
0
Report
MKMohammed Khan
FollowJul 26, 2025 07:45:58Ajmer, Rajasthan:
राजस्थान के अजमेर में एक बार फिर से मूसलाधार बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है। अजमेर की नदी नालों समेत तालाबों में पानी ओवरफ़्लो हो चुका है। ऐसे में दोबारा बारिश के चलते जिला कलेक्टर ने स्कूली बच्चों की छुट्टी का हुक्म भी जारी कर दिया है। बरसाती मौसम में सड़कों , कोलिनियो और कच्ची बस्तियों में पानी भराव और बहाव से जहा शहरी पहले ही परेशान हाल थे तो दूसरी तरफ आना सागर झील और फॉयसागर झील के ओवरफ़्लो होने से शहर में ख़तरा मंडला रहा है। हालांकि जिला इंतजामिया ने बाढ़, बारिश और नदी तालाबो के उफान से शहर में होने वाले नुक़सानात के इमकानात से हिफ़ाज़ती इंतजाम किए हुए है। बावजूद इसके अजमेर के नालो और झील के आस पास इंसानी नुक़सानात भी सामने आ रहे है। अजमेर पुलिस को 3 दिन में 2 लाशें पानी मे तैरती हुई पाई गई है। जबकि जिले भर में अब तक 8 इंसानी जानी नुक़सान हो चुका है। अजमेर के शहरी इलाके समेत देहात इलाको में जबरदस्त पानी का ठहराव देखा जा रहा है। ऐसे में अजमेर में दोबारा बारिश का सिलसिला शुरू होने पर कई इलाकों में जान माल का इमकान नज़र आता है।
बाईट, दिलीप माथुर, सिविल डिफेंस, अजमेर (टीका लगाए)
0
Report
RKRANJEET Kumar OJHA
FollowJul 26, 2025 07:45:49Jamshedpur, Jharkhand:
जमशेदपुर मे हुई कल शाम से बारिश के कारण बागबेड़ा इलाके में अचानक से खरकाई नदी का जलस्तर बढ़ने से करीबन 200 घरों में बाढ़ का पानी घुस गया है, बाढ़ का पानी अब तक लगभग 200 घरों को अपनी चपेट में ले लिया है लोग परेशान हैं, आखिरकार थोड़ी सी बारिश में ही नदी मे इतना उफान क्यों हो जाता है और जिला प्रशासन के तरफ से पहले से अलर्ट क्यों नहीं जारी किया जाता है, बाढ़ का पानी लोगों के घरों मे घुस जाने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, जमशेदपुर में कल शाम से ही लगातार बारिश हो रही है जानकारों की माने तो पहाड़ी इलाकों में खास करके उड़ीसा और बंगाल के इलाकों में लगातार बारिश के कारण जमशेदपुर में खरखाई नदी का जलस्तर अचानक से कल रात से बढ़ने लगा और आज सुबह होते-होते जमशेदपुर के बागबेड़ा इलाके में पानी घुस गया करीबन 200 से अधिक मकान जलमग्न हो गए यहां के लोगों का कहना है कि प्रशासन अगर पहले से अलर्ट कर देती तो हम लोग किसी सुरक्षित स्थान पर चल जाते लेकिन प्रशासन की तरफ से कोई पहल नहीं हुई और हम लोग बाढ़ के पानी में फंस गए हैं अचानक से आए बाढ़ में हम लोगों को परेशान कर दिया है और प्रशासन का कोई भी अधिकारी हमारी सुध लेने नहीं आ रहा है पहले हम देखा करते थे कि जब नदी का जलस्तर बढ़ता था या बढ़ाने वाला होता था तो प्रशासन की तरह से हमें चेतावनी दी जाती थी लेकिन कल शाम हमें कोई चेतावनी नहीं मिले और हम लोग किसी सुरक्षित स्थान में नहीं जा सके और अचानक से पानी हमारे घरों मे घुस गया है,
0
Report
APAnand Priyadarshi
FollowJul 26, 2025 07:45:45Chaibasa, Jharkhand:
पश्चिम सिंहभूम में कलयुगी माँ बाप की घिनौनी करतूत, झाड़ियों में फेंका नवजात बच्ची, समाजसेवी सिकंदर ने देवदूत बनकर बचायी बच्ची की जान
ANCHOR READ:- पश्चिम सिंहभूम में मानवता को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है. यहाँ एक नवजात बच्ची को एक कलयुगी माँ और उसके परिजनों ने मरने के लिए झाड़ियों में फेंक दिया था. लेकिन ऊपर वाले को शायद कुछ और ही मंजूर था. बच्ची की किलकारी ने उसकी जान बचा दी. अब यह बच्ची चक्रधरपुर के मशहूर समाजसेवी सिकंदर जामुदा के पास सुरक्षित अवस्था में रखी गयी है.
घटना पश्चिम सिंहभूम जिले के खुंटपानी प्रखंड के कियापता गांव की है. यहाँ एक नवजात बच्ची के झाड़ियां से मिलने से सनसनी फैल गई है. बताया जा रहा है कि इस बच्ची को जन्म लिए अभी चंद घंटे भी नहीं गुजरे होंगे की इस बच्ची को उसके कलयुगी माता पिता ने घर से बेदखल कर दिया. शायद यह बच्ची लड़की हो कर पैदा होने का दंश झेल रही है. तभी उसे पैदा होते ही झाड़ियाँ नसीब हुई है. जो ना तो कुछ बोल सकती थी, ना चल फिर सकती थी, ऐसे लाचार बेबस जान को पैदा करने वालों ने ही दुनिया में लाकर अमानवीय क्रूरता से सामना करा दिया. लेकिन वह कहते हैं ना, मारने वाले से बड़ा बचाने वाला होता है. इस बच्ची के लिए भी कियापता गाँव वाले देवदूत बनकर आये और उसकी जान बचा ली.
जानकारी के मुताबिक क्या पता गांव के जंगल झाड़ियां के बीच शनिवार सुबह जब ग्रामीण शौच के लिए जा रहे थे. तभी ग्रामीणों ने झाड़ियां के बीच से किसी बच्चे की जोर-जोर से रोने की आवाज सुनी. बच्चे की आवाज सुनकर ग्रामीण आवाज की और भागने लगे. पास जाकर देखा तो एक नवजात शिशु झाड़ियां के बीच अकेला असुरक्षित बेहाल अनाथ अवस्था में पड़ा हुआ है. ग्रामीणों ने आसपास नवजात शिशु के परिजन की खोज में आवाज लगाई. लेकिन कोई भी नवजात शिशु के परिजन के रूप सामने नहीं आए. नवजात बच्चे की जांच पर पता चला की वह लड़की है.
इसके बाद यह समझते देर नहीं लगी कि नवजात शिशु को पैदा होने के बाद उसे कलयुगी माँ बाप झाड़ियों में फेंक कर, बच्ची को मरता छोड़ भाग गए हैं. इसके बाद घटना की सूचना पाकर मौके पर चक्रधरपुर के समाजसेवी सिकंदर जमुदा पहुंचे. सिकंदर जामुदा ने नवजात बच्ची को अपने सुरक्षित हाथों में ले लिया. उसे अपने साथ अपने घर पर सुरक्षित रखा है. सिकंदर जामुदा का कहना है कि किसी निर्दयी कलयुगी माता पिता अन्य परिजनों की यह अमानवीय करतूत है कि नवजात बच्ची को झाड़ियां में फेंक कर भाग गए.
यह तो ग्रामीणों का सौभाग्य था की बच्ची को सही समय पर उन्होंने देख लिया. जिस कारण आज बच्ची उनके सुरक्षित हाथों में है. सिकंदर जामुदा ने मांग की है की बच्ची को जिसने भी झाड़ियां में फेंका है उसकी जांच पड़ताल कर उस पर प्रशासन सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई करें ताकि फिर कोई नवजात बच्ची झाड़ियों में फेंके जाने से बच सके. इस तरह की घटना से समाज में को काफी धक्का लगता है जहाँ मानव ही मानवता का दुश्मन बन जाता है, माँ की ममता भी शर्मसार हो जाती है. इसलिए ऐसे कुकर्म घिनौना कार्य करने वालों को कानून सबक सिखाए.
BYTE:- सिकंदर जामुदा - समाजसेवी, चक्रधरपुर
0
Report
SGSANJEEV GIRI
FollowJul 26, 2025 07:36:49Latehar, Jharkhand:
एंकर :- लातेहार जिले के सदर थाना क्षेत्र के एक गांव की आठवीं कक्षा की छात्रा ने शुक्रवार की रात आत्महत्या कर ली । मृतक छात्रा के परिजनों का आरोप है कि स्कूल के एक शिक्षक द्वारा छात्रा को कई तरह से प्रताड़ित किया जा रहा था । इसी कारण वह आत्महत्या जैसा खौफनाक कदम उठाने को मजबूर हुई इस घटना के बाद गांव में तनाव है और ग्रामीण बड़ी संख्या में स्कूल पहुंच कर हंगामा करने लगे । वहीं इस संबंध में लातेहार थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार महतो का कहना है कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है । परिजनों ने बताया कि छात्रा ने उन्हें बताया था कि स्कूल का एक शिक्षक उसके साथ गलत हरकत करता था । शिक्षक उसे लगातार कई तरह से प्रताड़ित भी करता था शिक्षक की प्रताड़ना से छात्रा काफी परेशान थी । इस मामले को लेकर छात्रा के परिजन ने स्कूल आकर हंगामा भी किया था परिजनों का आरोप है कि इसके बावजूद शिक्षक ने छात्रा को परेशान करना बंद नहीं किया शुक्रवार की रात परेशान छात्रा ने आत्महत्या कर ली । इधर, घटना के बाद शनिवार को बड़ी संख्या में ग्रामीण स्कूल पहुंचे और विरोध प्रदर्शन किया हालांकि, आरोपी शिक्षक शनिवार को स्कूल नहीं आया । घटना के बाद पूरे गांव में आक्रोश का माहौल है ग्रामीणों की शिकायत के बाद भुसूर पंचायत के मुखिया सुरेंद्र भगत सहित अन्य बुद्धिजीवी भी मामले की जानकारी लेने स्कूल पहुंचे । मुखिया ने मांग की कि पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच की जाए और जो भी दोषी हो, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए । वहीं इस पूरे मामले के बारे में पूछे जाने पर थाना प्रभारी सुरेंद्र महतो ने बताया कि पुलिस को रात में ही घटना की जानकारी मिली थी । मृतक छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल लाया गया है उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है पुलिस द्वारा आवश्यक कानूनी कार्रवाई भी की जा रही है ।
बाइट :- अरसेन तिर्की मुखिया
बाइट :- संतोष यादव छात्र नेता
बाइट :- विनोद उराव जिला परिषद सदस्य
संजीव कुमार गिरी लातेहार
2
Report
ASArvind Singh
FollowJul 26, 2025 07:35:47Sawai Madhopur, Rajasthan:
सवाई माधोपुर जिले के खंडार उपखण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत दौलतपुरा में स्थित टेमला बालाजी मंदिर में चोरों ने हनुमानजी और माताजी की मूर्ति से चांदी के मुकुट और छत्तर चुराये वहीं माताजी की मूर्ति को किया खंडित कर दिया जिससे लोगों में गुस्सा व्याप्त है।
4
Report
AKAtul Kumar Yadav
FollowJul 26, 2025 07:35:35Kanpur, Uttar Pradesh:
एंकर- वैसे तो अपने अलग-अलग तरीके से लोगों के स्टंट करते हुए देखा होगा। लेकिन गोंडा में कुछ अलग तरीके से ही एक युवक द्वारा मोटरसाइकिल के सीट पर खड़े होकर के जानलेवा स्टंट किया जा रहा है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और युवक द्वारा खुद राइडर रविंद्र के नाम से बनाए गए फेसबुक औऱ यूट्यूब अकाउंट पर वीडियो को पोस्ट भी किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर लगातार वीडियो पोस्ट किए जाने के बावजूद भी अभी तक गोंडा पुलिस द्वारा जानलेवा स्टंट करने वाले राइडर रविंद्र के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की थी। और बार-बार सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करके जानलेवा स्टंट को भी रविंद्र द्वारा बढ़ावा दिया जा रहा है। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरीके से अपने पल्सर मोटरसाइकिल पर दोनों पैर से खड़े होकर के किस तरीके से तेज रफ्तार में राइडर रविंद्र नाम का युवक जानलेवा स्टंट कर रहा है। बगल से आसपास जाने वाले लोग भी राइडर रविंद्र को देखकर के हैरान हो जा रहे हैं। कि आखिर यह किस तरीके से दोनों पैरों से खड़े होकर के जानलेवा स्टंट कर रहा है। हालांकि रविंद्र का एक वीडियो भी एक इंटरव्यू का वायरल हो रहा है जिसमें वह कह रहा है। कि हमको नवाबगंज की पुलिस द्वारा पकड़ा गया था लेकिन उन्होंने हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को देखा और हमें छोड़ दिया और कहां की इसी तरीके से करो और आगे जाओगे उसके बाद उन लोगों ने मेरा मनोबल बढ़ाया और हमने अब और करना शुरू कर दिया है।
1
Report
VTVinit Tyagi
FollowJul 26, 2025 07:34:46Roorkee, Uttarakhand:
रुड़की।
एंकर - उत्तराखंड के सहकारिता क्षेत्र में लापरवाही और ढीली कार्यप्रणाली अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के सख्त रुख के बाद जिला सहकारी बैंक हरिद्वार में बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की गई है। दो शाखा प्रबंधकों को जहां निलंबित कर दिया गया है, वहीं आठ के वेतन पर रोक लगा दी गई है। यह कार्रवाई जिला सहकारी बैंक हरिद्वार के बीटी. गंज रुड़की स्थित मुख्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान की गई। बैठक की अध्यक्षता अपर निबंधक सहकारिता आनंद ए.डी. शुक्ला कर रहे थे वही बैठक में एनपीए की समीक्षा, डिपॉजिट ग्रोथ, ऋण वितरण और शाखा प्रदर्शन जैसे मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। जिनमें कुछ शाखा प्रबंधकों की कार्यप्रणाली असंतुष्ट पाई गई। और दो शाखा प्रबंधक सस्पेंड समेत आठ शाखा प्रबंधकों के वेतन पर रोक लगा दी गई।
पीटीसी - विनीत त्यागी - मुख्यालय जिला सहकारी बैंक
4
Report
SKSandeep Kumar
FollowJul 26, 2025 07:34:37Hamirpur, Himachal Pradesh:
घर के बाहर खेल रहे 10 साल के बच्चे को गधों के झुंड ने रौंदा,इलाज के दौरान बच्चे की हुई मौत, मुवावजे और कार्रवाई की मांग को लेकर सड़क पर शव रखकर लगाया जाम।।
ANK-यूपी के हमीरपुर जिले में घर के बाहर खेल रहे कक्षा दो के छात्र को गधों के झुंड ने रौंद डाला... जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया...जिसे परिजन इलाज के लिए तत्काल जिला अस्पताल लेकर पहुंचे... जहां से हालत गंभीर होने पर उसे कानपुर रेफर किया गया...जिसकी हैलट अस्पताल में मौत हो गई...कानपुर से बच्चे का शव लेकर लौटे परिजनों ने आज सडक जाम कर हंगामा किया है...और गधों के मालिक पर कार्यवाही सहित मुवावजे की मांग की है...।।
V/O:- मामला सदर कोतवाली के कजियाना मुहल्ले का है.... यहां के निवासी विनेश निषाद का 10 वर्षीय पुत्र सागर घर के बाहर बनें मंदिर के पासखेल रहा था... इसी दौरान वहां पर चार से पांच गधों का झुंड आ गया...जिसमें एक गधे ने सागर के सिर पर लात मार दी... जिससे वह नीचे गिर गया और उसके बाद सभी गधे उसे रौंदते हुए निकल गए... इस घटना से सागर बुरी तरह से घायल होकर लहूलुहान हो गया...घटना की जानकारी होने पर स्वजन तत्काल मौके पर पहुंचे और घायल बेटे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया...जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे कानपुर रेफर दिया गया...जहां बीती शाम कानपुर स्थित हैलट अस्पताल में इलाज दौरान बच्चे की मौत हो गई...कानपुर से शव लेकर लौटे परिजनों ने आज शहर के कालपी चौराहे पर बच्चे का शव रखकर स्थानीय लोगों की मदद से सडक जाम कर हंगामा करते हुए गधों के मालिक पर कानूनी कार्यवाही और मुवावजे की मांग की है...वही मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस बल के साथ पहुंचे एसडीएम ने नियमानुसार उचित मुवावजा दिलाने का आश्वासन देकर जाम खुलवाया है।।
BYTE:-सूरज (परिजन)
BYTE-: केडी शर्मा (एसडीएम)
4
Report
YNYogesh Nagarkoti
FollowJul 26, 2025 07:34:26Bageshwar, Uttarakhand:
Anchor:बागेश्वर की मोहननगर-तूनेड़ा रोड पर चीड़ का एक विशाल पेड़ अचानक मुख्य सड़क पर गिर गया। इससे दोनों ओर वाहनों की कतारें लग गईं और यातायात पूरी तरह ठप हो गया। सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची।अग्निशमन अधिकारी के निर्देश पर टीम ने तत्काल ऑपरेशन शुरू किया। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद पेड़ को काटकर सड़क से हटाया गया। टीम की तत्परता से आवागमन फिर से सुचारू हुआ।
3
Report