Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Thane400601
शहापूरात तीन बहिणींचा विषबाधेत मृत्यू, आईची भूमिका संशयास्पद!
UJUmesh Jadhav
Jul 25, 2025 14:16:09
Thane, Maharashtra
ब्रेकिंग... शहापूरातील धक्कादायक घटना... एकाच कुटुंबातील तीन बहिणींचा विषबाधा होऊन मृत्यू... ॲंकर... शहापूर तालुक्याच्या चेरपोली गावामध्ये एक धक्कादायक घटना समोर आली आहे. एकाच कुटुंबातील सख्या तीन लहान बहिणींना विषबाधा झाल्याने‌ त्यांचा मृत्यू झालाय. काव्या संदीप भरे (१०), दिव्या संदीप भरे (८) व गार्गी संदीप भरे (६) अशी या मुलींची नावे आहेत. सासरी भांडण झाल्यामुळे मुलींची आई ही काही महिन्यांपासून आस्नोली या गावी आपल्या माहेरी मुलींना घेऊन गेलेली होती. त्याच ठिकाणी मुलींना जेवणातून विषबाधा झाली असून नातेवाईकांनी दोन मुलींना उपचारासाठी मुंबई येथील नायर रुग्णालयात दाखल केलं होते. मात्र उपचारा दरम्या त्यांचा मृत्यू झाला‌यं. तसेच एका मुलीला घोटी येथील एसएमबीटी रुग्णालयात दाखल केली होती. तीचा ही आज उपचारा दरम्यान मृत्यू झाला आहे. मात्र या घटनेमुळे मुलींच्या आईची संशयास्पद भूमिका असल्याचे तिच्या सासरच्या मंडळींकडून बोलले‌ जाते. पोलीसांनी मुलींच्या आईला ताब्यात घेतले असून शवविच्छेदनाचा अहवाल आल्यानंतरच या घटनेची सत्यता समोर येईल अशी माहिती किनव्हली पोलीस ठाण्याचे सहायक पोलिस निरीक्षक नितीन खैरनार यांनी दिली.
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SKSandeep Kumar
Jul 26, 2025 08:01:15
Hamirpur, Himachal Pradesh:
हमीरपुर-स्कूल जा रही छात्रा का दिनदहाड़े अपहरण करने का प्रयास, बाइक सवार अपहरणकर्ताओं ने भरी बाजार से कक्षा 6 की छात्रा का अपहरण करने की कोशिश, साधू के भेष में थे अज्ञात अपहरणकर्ता, छात्रा के चिल्लाने पर मौके से भागे अपहरणकर्ता, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी कैमरों के रिकार्ड खंगालने सहित मामले की जांच में जुटी, सुमेरपुर थाना कस्बे का मामला। BYTE:- बीरेंद्र (छात्रा के परिजन) BYTE:- लक्ष्मी (पीड़ित छात्रा)
0
Report
AKAjay Kashyap
Jul 26, 2025 08:01:00
Bareilly, Uttar Pradesh:
VANDOR CODE 411545 REPORT....AJAY KASHYAP BAREILLY बरेली ब्रेकिंग बरेली। पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, दो शातिर बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार, बदमाश अवधेश के पैर में लगी गोली, बदमाश अवधेश और विष्णु पर दर्ज हैं कई मुकदमें, लूट और छिनैती की घटनाओं के देते थे अंजाम, थाना फतेहगंज पश्चिमी में हुई बदमाशों से मुठभेड़, बाइट नीलेश मिश्रा, सीओ हाइवे
0
Report
PKPradeep Kumar
Jul 26, 2025 08:00:45
Sri Ganganagar, Rajasthan:
एंकर रायसिंहनगर:- ब्लॉक क्षेत्र के कई सरकारी स्कूलों असुरक्षित माहौल में बच्चे पढ़ाई करने को मजबूर है। झालावाड़ के सरकारी स्कूल में हादसे के बाद प्रशासन व शिक्षा विभाग के अधिकारी हरकत में आए हैं‌शिक्षा विभाग के अधिकारी अब ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में भवनों को असुरक्षित घोषित कर रहे हैं। जी राजस्थान की टीम ने आज कई सरकारी स्कूलों के हालात जानने को लेकर मौके पर कई स्कूलों के हालात जाने। रायसिंहनगर के ग्रामीण क्षेत्र के गांव बगीचा सरकारी स्कूल के कमरों की हालत काफी खसता है। ग्रामीणों का कहना है कि इस मामले में शिक्षा विभाग के अधिकारियों को अवगत करवा जा चुका है लेकिन शिक्षा विभाग के अधिकारी इस मामले में कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। वही शहरी क्षेत्र के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में भी आधा दर्जन से अधिक कमरों को नाकारा घोषित किया जा चुके हैं। शहरी क्षेत्र का एकमात्र बालिका विद्यालय जहां 450 से अधिक बालिकाएं शिक्षा ग्रहण कर रही है। सरकारी स्तर की अनदेखी भी यहां सामने आ रही है। बाईट बबीता कलवा प्रिंसिपल राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बाईट राजकुमार अध्यापक राजकीय स्कूल बगीचा बाईट कालूराम ग्रामीण बाईट ग्रामीण गुरप्रीत सिंह ग्रामीण विजुअल https://we.tl/t-XDMabF5pQB
0
Report
MDMahendra Dubey
Jul 26, 2025 08:00:40
Sagar, Madhya Pradesh:
एक परिवार के 4 ने की आत्महत्या , फिलहाल कारण अज्ञात, पुलिस जांच में जुटी... एंकर / सागर के  खुरई ब्लाक के टीहर गांव में एक हृदय विदारक घटना सामने आई है शुक्रवार की रात लगभग 12 बजे एक ही परिवार के 4 लोगों ने सेल्फास की गोलियां खाकर आत्महत्या कर ली। मनोहर लोधी उसके बेटा बेटी और 70 वर्षीय मां की मौत हो गई है।  खुरई शहरी थाना क्षेत्र के टीहर गांव में शुक्रवार-शनिवार दरम्यानी रात को एक हृदय विदारक घटना सामने आई है। जहां एक परिवार के चार लोगों ने सल्फास की गोलियां खाकर आत्महत्या की है। चारों शवों को मर्चुरी में रखवा दिया गया है। जिसका आज पीएम किया जाएगा। जानकारी के अनुसार टीहर गांव में बीती रात एक खेत में बने मकान में रहने वाले मनोहर सिंह लोधी के पूरे परिवार ने आत्महत्या कर ली। आत्महत्या की वजह फिलहाल अज्ञात बताई जा रही है। मनोहर की पत्नी कुछ दिन पहले मायके गई हुई थी। घटना के समय परिवार में मनोहर की 70 वर्षीय मां फूलरानी लोधी,उसकी 18 वर्षीय बेटी शिवानी,उसका 16 वर्षीय बेटा अनिकेतघर में मौजूद थे। सभी लोगों की सल्फास की गोलियां खाने से मौत हो गई। घटना स्थल पर फूलरानी ओर उसके नाती अनिकेत की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि शिवानी की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई। मनोहर को गंभीर हालत में सागर रेफर कर दिया गया था। जिसकी रास्ते में ही मौत हो गई। अस्पताल स्टाफ ने बताया कि मनोहर ने 9 जबकि शिवानी ने 7 गोलियां खाई थी। घटना की सूचना के बाद पुलिस  टीम मौके पर गई है और पूरे मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आत्महत्या के कारणों का पता लगा रही है।
0
Report
MDMahendra Dubey
Jul 26, 2025 08:00:32
Sagar, Madhya Pradesh:
बॉईट- मृतक के परिजन बाईट- डॉ प्रिया सिंह ( चिकित्सक सिविल अस्पताल खुरई सागर)
0
Report
SJSantosh Jaiswal
Jul 26, 2025 08:00:10
Chandauli, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग : चंदौली..... - पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर तहसील में नहर टूटने का मामला - नहर टूटने की जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे डीएसपी और अधिकारी - मौके पर पहुंचे मुग़लसराय भाजपा विधायक रमेश जायसवाल - ग्रामीणों ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों की लापरवाही को लेकर की शिकायत - आक्रोषित और प्रभावित किसानों ने मुगलसराय चकिया मार्ग कुछ देर के लिए किया जाम - पूरा प्रशासनिक हमला मौके पर जुटा, NHAI की टीम भी पहुंची - नहर का पानी कई घरों में घुसा, अचानक कहीं बाढ़ से लोग हुए परेशान - मिर्जापुर के नारायणपुर पंप कैनाल को कराया गया बंद - गंगा नहर में पानी की रफ्तार धीरे-धीरे हो रही है कम - हाईवे 19 के किनारे पहुंचा गंगा नहर का पानी - नहर के टूटे तटबंध को ठीक करने की व्यवस्था में जुटा जिला प्रशासन. - मौके पर पहुंची भारी पुलिस फोर्स नहर को दोनों किनारो पर पुलिस की गयी तैनात. Byte: मौके से टिकटैक
0
Report
ASArvind Singh
Jul 26, 2025 07:55:30
Sawai Madhopur, Rajasthan:
सवाई माधोपुरके बामनवास में जी राजस्थान की खबर का बड़ा असर देखने को मिला है बामनवास में स्थित बिंजारी-गुर्जर ठिकरिया को जोड़ने वाली सड़क को दुरूस्त कर दिया गया है। कल ही जी राजस्थान ने पानी से गुजरती महिलाओं की पीड़ा की उजागर थी। खबर प्रसारित होने के बाद स्थानीय प्रशासन ने डंपर और जेसीबी मशीन की मदद से मार्ग को दुरूस्त कर बहाल कर दिया। रास्ता ठीक होने के बाद स्थानीय निवासियों ने जी राजस्थान का आभार जताया।
4
Report
ADAnkush Dhobal
Jul 26, 2025 07:55:14
Shimla, Himachal Pradesh:
शिमला के रामनगर इलाके में शुक्रवार दोपहर भारी-भरकम पेड़ रिहायशी मकान पर आ गिरा. पेड़ गिरने से मकान की छत को नुकसान हुआ है. ज़ी मीडिया ने 19 जून को ग्राउंड रिपोर्ट में इसी पेड़ से पैदा हुए खतरे के बारे में आगाह किया था. पेड़ गिरने की वजह से सड़क किनारे खड़ी गाड़ी भी इसकी चपेट में आ गई. तीन साल पहले खतरनाक पेड़ को काटने की अनुमति मांगी गई थी, लेकिन प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की. प्रशासन के लापरवाह रवैये से स्थानीय लोगों में खड़ा रोष है.
1
Report
RKRupesh Kumar
Jul 26, 2025 07:54:59
Betul, Madhya Pradesh:
एंकर - बैतूल जिले में कल शाम से लगातार हो रही बारिश ने किसानों को बड़ी राहत दी है। बीते 15 दिनों से जिले में बारिश नहीं हो रही थी, जिससे फसलें सूखने लगी थीं और किसानों को सिंचाई करनी पड़ रही थी। पिछले 24 घंटे में 37 मिमी बारिश दर्ज की गई है। अब तक कुल 435 मिमी वर्षा हो चुकी है, जबकि जिले की औसत बारिश 1083 मिमी है। बारिश के चलते सतपुड़ा जलाशय के 7 गेट खोले गए थे, जिससे तवा नदी में बाढ़ जैसे हालात बने। हालांकि जिले के अन्य हिस्सों में स्थिति सामान्य बनी हुई है और कहीं भी जलभराव या बाढ़ जैसी स्थिति नहीं है। WT -RUPESH MANSURE ZEE MEDIA BETUL
3
Report
GBGovindram Bareth
Jul 26, 2025 07:54:34
Saiki, Bihar:
ब्रेकिंग/सारंगढ़ स्लग- नाला में फंसा मासूम एंकर/सारंगढ़-बिलाईगढ़- जिला मुख्यालय से लगे राजापारा घोघरा नाला में एक पांच वर्षीय मासूम तेज बहाव में एक घंटे तक फंसा रहा, और सिस्टम बस मूकदर्शक बना रहा। बच्चा पेड़ की डगाल पकड़ कर जान बचाने की जद्दोजहद करता रहा,जहां प्रशासन कहीं नजर नहीं आया। न आपदा प्रबंधन, न जनप्रतिनिधि, न चेतावनी बोर्ड, शायद जिम्मेदार छुट्टी पर थे या संवेदना मर चुकी है।मौके का लोग वीडियो बनाते रहे, मगर शुक्र है कुछ युवाओं ने हिम्मत दिखाई और बच्चे को बाहर निकाला। हर साल यही बहाव, वही खतरा,फिर भी कोई उपाय नहीं। क्या प्रशासन किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहा है।इस घटना ने सिस्टम की नाकामी को उजागर कर दिया है। सवाल उठता है,अगर यह बच्चा किसी नेता का होता तो क्या तब भी इंतजार होता या फिर गरीब की जान की कोई कीमत नहीं
0
Report
TSTripurari Sharan
Jul 26, 2025 07:54:26
Sitamarhi, Bihar:
त्रिपुरारी शरण एंकर - सीतामढ़ी के पुनौरा धाम में सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी मंत्री विजय चौधरी पुनौरा धाम स्थल का निरीक्षण किया इस अवसर पर स्थानीय सांसद और विधायक भी मौजूद रहे आपसे बता दे कि 8 अगस्त को गृह मंत्री अमित शाह के हाथों जानकी मंदिर निर्माण की आधार शिला रखी जाएगी
0
Report
DIDamodar Inaniya
Jul 26, 2025 07:54:14
Nagaur, Rajasthan:
डेगाना, नागौर राजस्थान में सरकारी स्कूलों की छतें गिरने का सिलसिला जारी,डेगाना के खरियाबास की ढाणी के प्राथमिक स्कूल के बरामदे की चार पट्टियां गिरीं, बच्चों की अनुपस्थिति से टला बड़ा हादसा राजस्थान में सरकारी विद्यालयों की छतों का गिरने का सिलसिला जारी है। झालावाड़ के बाद अब डेगाना विधानसभा क्षेत्र के खरियाबास की ढाणी के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में हादसा हुआ है।आज सुबह बारिश के कारण स्कूल के बरामदे की छत से चार पट्टियां टूटकर गिर गईं। सौभाग्य से उस समय स्कूल बंद था और कोई शिक्षक या बच्चे स्कूल में मौजूद नहीं थे। अगर स्कूल खुला होता तो बड़ा हादसा हो सकता था। स्कूल शिक्षक ने बताया कि स्कूल के बरामदे की छत पहले से ही जर्जर अवस्था में थी। 21 जुलाई को हुई बारिश में सीलन की वजह से दरारें आ गई थीं। इसी कारण स्कूल प्रशासन ने इस एरिया को जाली लगाकर बंद कर रखा था। 21 जुलाई को ही स्कूल के बरामदे की एक पट्टी टूटकर नीचे गिर गई थी। इसकी सूचना डेगाना सीबीओ और ब्लॉक पीओ को दी गई थी, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। आज सुबह 6:30 बजे बरामदे की चार और पट्टियां टूट गईं। स्कूल में दो शिक्षक और टोटल 18 बच्चे अध्यनरत हैं पीओ सोनू ने बताया कि इस स्कूल के जर्जर होने की सूचना डेगाना सीबीओ को दी गई थी। एसीबीओ गोरधन राम डूडी ने स्कूल का अवलोकन कर रिपेयरिंग की योजना बनाई थी। सीबीओ गीता शर्मा ने बताया कि स्कूल छत के जर्जर होने की सूचना मिलने पर एसीबीओ से स्कूल के मरम्मत कार्य का अवलोकन करवाया गया था। उन्होंने बताया कि उस जगह को प्लास्टिक की जाली लगाकर बंद करवा दिया गया था और बच्चों व शिक्षकों को वहां न जाने के निर्देश दिए गए थे। इसकी सूचना उपखंड अधिकारी को भी दी गई थी। सीबीओ ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही इस स्कूल की छत का निर्माण करवाया जाएगा। कांग्रेस के सीता राम बिंदा इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी कि स्थानीय और जिला प्रशासन सहित सरकार में बैठे आला अधिकारियों को जीर्ण-शीर्ण स्कूलों को चिन्हित करवा कर जब तक उनकी मरम्मत नहीं हो तब तक स्कूली बच्चों के अध्ययन के लिए अन्यंत्र व्यवस्था करवाने और डेगाना क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं को अपने-अपने गांव की स्कूल का अवलोकन कर प्रशासन को उचित कार्यवाही के लिए अवगत करवाने की मांग की
0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Jul 26, 2025 07:53:37
Bilaspur, Chhattisgarh:
बिलासपुर रेल मंडल के रायगढ़-झारसुगुडा तीसरी/चौथी लाइन विद्युतीकृत खंडों पर और करोड़ीमल नगर स्टेशन पर चौथी लाइन कनेक्टिविटी चालू करने के लिए संयुक्त एनआई का कार्य 22 से 28 अगस्त तक रेलवे करेंगी। इस वजह से रेल प्रशासन ने चक्रधरपुर रेल मंडल के टाटानगर, राउरकेला, झारसुगुडा और चक्रधरपुर स्टेशनों से गुजरने वाली 20 ट्रेनों का परिचालन विभिन्न तिथियों में रद कर दिया है, जबकि चार ट्रेनों को डायर्वट रूट से चलाने और दो ट्रेनों को शॉट टर्मिनेशन और शॉट ओरिजिनेशन कर चलाने की घोषणा कर दी है। इस संबंध में दक्षिण पूर्व रेलवे के सीनियर डीसीएम अनुराग सिंह ने बताया कि इस रूट से गुजरने वाली ट्रेनें रद्द रहेगी.. बाइट - अनुराग सिंह (सीनियर डीसीएम)
0
Report
ADAbhijeet Dave
Jul 26, 2025 07:53:29
Ajmer, Rajasthan:
अजमेर विधानसभा अजमेर सिटी अभिजीत दवे 9829102621 एंकर - नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी हिरासत से भागने की कोशिश में घायल किशनगढ़ में नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी धर्मेंद्र (55) ने पुलिस हिरासत से भागने का प्रयास किया। इस कोशिश में वह गिर गया और उसके सिर में गंभीर चोट लग गई। देर रात उसे राजकीय जिला वाई.एन. हॉस्पिटल लाया गया, जहाँ से उसे अजमेर रेफर कर दिया गया। थाना प्रभारी भीकाराम काला ने उच्च अधिकारियों को मामले से अवगत कराया है। आरोपी धर्मेंद्र पर पॉक्सो सहित दुष्कर्म की धाराओं में मुकदमा दर्ज है। चौंकाने वाली बात यह है कि धर्मेंद्र पूर्व में अपनी पत्नी की हत्या के मामले में आजीवन कारावास काट चुका है और पुलिस सेवा से भी बर्खास्त हो चुका है। उसने परचूनी की दुकान से नाबालिग को पूजा का सामान देने के बहाने घर ले जाकर दरिंदगी की थी। बच्ची के परिजनों को आपबीती बताने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की थी। आरोपी का उपचार पुलिस निगरानी में जारी है।
0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Jul 26, 2025 07:53:09
Sikar, Rajasthan:
लोकेशन श्रीमाधोपुर सीकर रिपोर्टर लक्की अग्रवाल 9784203178 @lakkyagarwal78 हांसपुर के बोरावाली में सींव के मामलें को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, एंकरः श्रीमाधोपुर थाना इलाके के हांसपुर गांव के बोरावाली ढाणी में सींव (सीमा) विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। दोनों ओर से लाठी-डंडे चलने से एक महिला व दो युवतियों सहित कुल पांच लोग घायल हो गए। प्रथम पक्ष की बिमला देवी, विनोद शर्मा, तनु शर्मा और रोशन कुमारी घायल हुए, जबकि दूसरे पक्ष के बजरंग लाल को हल्की चोटें आईं। गंभीर रूप से घायल रोशन कुमारी को श्रीमाधोपुर अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रैफर कर दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही श्रीमाधोपुर पुलिस मौके पर पहुंची और हालात पर काबू पाया। पुलिस ने दूसरे पक्ष के बजरंग लाल, रामोतार, विश्वनाथ और प्रमोद शर्मा को मौके से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, दोनों पक्षों के बीच सींव को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है, जिस पर न्यायालय द्वारा पहले से पाबंद है। बावजूद इसके आज विवाद फिर बढ़ गया और मारपीट में तब्दील हो गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। 01_BITE_महिपाल लोचिब-हैडकांस्टेबल पुलिस थाना श्रीमाधोपुर
0
Report
Advertisement
Back to top