Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Mandsaur458001
मंदसौर में अस्पताल के कर्मचारियों ने वृद्ध को टेंपो में क्यों छोड़ा?
MPManish Purohit
Jul 25, 2025 14:18:47
Mandsaur, Madhya Pradesh
मनीष पुरोहित/मंदसौर: मध्य प्रदेश के मंदसौर में मानवता को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है,,घटनाक्रम के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है ,,दावा किया जा रहा है कि मंदसौर के नेहरू बस स्टैंड पर एक टेंपो में डालकर अस्पताल के कर्मचारी एक वृद्ध को छोड़ने पहुंचे हालांकि जब लोगों ने उनसे पूछताछ शुरू की तब वे उस वृद्ध को वापस लेकर चले गए,, दावा किया जा रहा है कि जिला चिकित्सालय के कर्मचारी बीमा र को टेंपो में डालकर छोड़ने पहुंचे थे इस घटनाक्रम के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं,, zee मीडिया वायरल फोटो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ASArvind Singh
Jul 26, 2025 07:55:30
Sawai Madhopur, Rajasthan:
सवाई माधोपुरके बामनवास में जी राजस्थान की खबर का बड़ा असर देखने को मिला है बामनवास में स्थित बिंजारी-गुर्जर ठिकरिया को जोड़ने वाली सड़क को दुरूस्त कर दिया गया है। कल ही जी राजस्थान ने पानी से गुजरती महिलाओं की पीड़ा की उजागर थी। खबर प्रसारित होने के बाद स्थानीय प्रशासन ने डंपर और जेसीबी मशीन की मदद से मार्ग को दुरूस्त कर बहाल कर दिया। रास्ता ठीक होने के बाद स्थानीय निवासियों ने जी राजस्थान का आभार जताया।
0
Report
ADAnkush Dhobal
Jul 26, 2025 07:55:14
Shimla, Himachal Pradesh:
शिमला के रामनगर इलाके में शुक्रवार दोपहर भारी-भरकम पेड़ रिहायशी मकान पर आ गिरा. पेड़ गिरने से मकान की छत को नुकसान हुआ है. ज़ी मीडिया ने 19 जून को ग्राउंड रिपोर्ट में इसी पेड़ से पैदा हुए खतरे के बारे में आगाह किया था. पेड़ गिरने की वजह से सड़क किनारे खड़ी गाड़ी भी इसकी चपेट में आ गई. तीन साल पहले खतरनाक पेड़ को काटने की अनुमति मांगी गई थी, लेकिन प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की. प्रशासन के लापरवाह रवैये से स्थानीय लोगों में खड़ा रोष है.
0
Report
RKRupesh Kumar
Jul 26, 2025 07:54:59
Betul, Madhya Pradesh:
एंकर - बैतूल जिले में कल शाम से लगातार हो रही बारिश ने किसानों को बड़ी राहत दी है। बीते 15 दिनों से जिले में बारिश नहीं हो रही थी, जिससे फसलें सूखने लगी थीं और किसानों को सिंचाई करनी पड़ रही थी। पिछले 24 घंटे में 37 मिमी बारिश दर्ज की गई है। अब तक कुल 435 मिमी वर्षा हो चुकी है, जबकि जिले की औसत बारिश 1083 मिमी है। बारिश के चलते सतपुड़ा जलाशय के 7 गेट खोले गए थे, जिससे तवा नदी में बाढ़ जैसे हालात बने। हालांकि जिले के अन्य हिस्सों में स्थिति सामान्य बनी हुई है और कहीं भी जलभराव या बाढ़ जैसी स्थिति नहीं है। WT -RUPESH MANSURE ZEE MEDIA BETUL
0
Report
GBGovindram Bareth
Jul 26, 2025 07:54:34
Saiki, Bihar:
ब्रेकिंग/सारंगढ़ स्लग- नाला में फंसा मासूम एंकर/सारंगढ़-बिलाईगढ़- जिला मुख्यालय से लगे राजापारा घोघरा नाला में एक पांच वर्षीय मासूम तेज बहाव में एक घंटे तक फंसा रहा, और सिस्टम बस मूकदर्शक बना रहा। बच्चा पेड़ की डगाल पकड़ कर जान बचाने की जद्दोजहद करता रहा,जहां प्रशासन कहीं नजर नहीं आया। न आपदा प्रबंधन, न जनप्रतिनिधि, न चेतावनी बोर्ड, शायद जिम्मेदार छुट्टी पर थे या संवेदना मर चुकी है।मौके का लोग वीडियो बनाते रहे, मगर शुक्र है कुछ युवाओं ने हिम्मत दिखाई और बच्चे को बाहर निकाला। हर साल यही बहाव, वही खतरा,फिर भी कोई उपाय नहीं। क्या प्रशासन किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहा है।इस घटना ने सिस्टम की नाकामी को उजागर कर दिया है। सवाल उठता है,अगर यह बच्चा किसी नेता का होता तो क्या तब भी इंतजार होता या फिर गरीब की जान की कोई कीमत नहीं
0
Report
TSTripurari Sharan
Jul 26, 2025 07:54:26
Sitamarhi, Bihar:
त्रिपुरारी शरण एंकर - सीतामढ़ी के पुनौरा धाम में सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी मंत्री विजय चौधरी पुनौरा धाम स्थल का निरीक्षण किया इस अवसर पर स्थानीय सांसद और विधायक भी मौजूद रहे आपसे बता दे कि 8 अगस्त को गृह मंत्री अमित शाह के हाथों जानकी मंदिर निर्माण की आधार शिला रखी जाएगी
0
Report
DIDamodar Inaniya
Jul 26, 2025 07:54:14
Nagaur, Rajasthan:
डेगाना, नागौर राजस्थान में सरकारी स्कूलों की छतें गिरने का सिलसिला जारी,डेगाना के खरियाबास की ढाणी के प्राथमिक स्कूल के बरामदे की चार पट्टियां गिरीं, बच्चों की अनुपस्थिति से टला बड़ा हादसा राजस्थान में सरकारी विद्यालयों की छतों का गिरने का सिलसिला जारी है। झालावाड़ के बाद अब डेगाना विधानसभा क्षेत्र के खरियाबास की ढाणी के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में हादसा हुआ है।आज सुबह बारिश के कारण स्कूल के बरामदे की छत से चार पट्टियां टूटकर गिर गईं। सौभाग्य से उस समय स्कूल बंद था और कोई शिक्षक या बच्चे स्कूल में मौजूद नहीं थे। अगर स्कूल खुला होता तो बड़ा हादसा हो सकता था। स्कूल शिक्षक ने बताया कि स्कूल के बरामदे की छत पहले से ही जर्जर अवस्था में थी। 21 जुलाई को हुई बारिश में सीलन की वजह से दरारें आ गई थीं। इसी कारण स्कूल प्रशासन ने इस एरिया को जाली लगाकर बंद कर रखा था। 21 जुलाई को ही स्कूल के बरामदे की एक पट्टी टूटकर नीचे गिर गई थी। इसकी सूचना डेगाना सीबीओ और ब्लॉक पीओ को दी गई थी, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। आज सुबह 6:30 बजे बरामदे की चार और पट्टियां टूट गईं। स्कूल में दो शिक्षक और टोटल 18 बच्चे अध्यनरत हैं पीओ सोनू ने बताया कि इस स्कूल के जर्जर होने की सूचना डेगाना सीबीओ को दी गई थी। एसीबीओ गोरधन राम डूडी ने स्कूल का अवलोकन कर रिपेयरिंग की योजना बनाई थी। सीबीओ गीता शर्मा ने बताया कि स्कूल छत के जर्जर होने की सूचना मिलने पर एसीबीओ से स्कूल के मरम्मत कार्य का अवलोकन करवाया गया था। उन्होंने बताया कि उस जगह को प्लास्टिक की जाली लगाकर बंद करवा दिया गया था और बच्चों व शिक्षकों को वहां न जाने के निर्देश दिए गए थे। इसकी सूचना उपखंड अधिकारी को भी दी गई थी। सीबीओ ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही इस स्कूल की छत का निर्माण करवाया जाएगा। कांग्रेस के सीता राम बिंदा इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी कि स्थानीय और जिला प्रशासन सहित सरकार में बैठे आला अधिकारियों को जीर्ण-शीर्ण स्कूलों को चिन्हित करवा कर जब तक उनकी मरम्मत नहीं हो तब तक स्कूली बच्चों के अध्ययन के लिए अन्यंत्र व्यवस्था करवाने और डेगाना क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं को अपने-अपने गांव की स्कूल का अवलोकन कर प्रशासन को उचित कार्यवाही के लिए अवगत करवाने की मांग की
0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Jul 26, 2025 07:53:37
Bilaspur, Chhattisgarh:
बिलासपुर रेल मंडल के रायगढ़-झारसुगुडा तीसरी/चौथी लाइन विद्युतीकृत खंडों पर और करोड़ीमल नगर स्टेशन पर चौथी लाइन कनेक्टिविटी चालू करने के लिए संयुक्त एनआई का कार्य 22 से 28 अगस्त तक रेलवे करेंगी। इस वजह से रेल प्रशासन ने चक्रधरपुर रेल मंडल के टाटानगर, राउरकेला, झारसुगुडा और चक्रधरपुर स्टेशनों से गुजरने वाली 20 ट्रेनों का परिचालन विभिन्न तिथियों में रद कर दिया है, जबकि चार ट्रेनों को डायर्वट रूट से चलाने और दो ट्रेनों को शॉट टर्मिनेशन और शॉट ओरिजिनेशन कर चलाने की घोषणा कर दी है। इस संबंध में दक्षिण पूर्व रेलवे के सीनियर डीसीएम अनुराग सिंह ने बताया कि इस रूट से गुजरने वाली ट्रेनें रद्द रहेगी.. बाइट - अनुराग सिंह (सीनियर डीसीएम)
0
Report
ADAbhijeet Dave
Jul 26, 2025 07:53:29
Ajmer, Rajasthan:
अजमेर विधानसभा अजमेर सिटी अभिजीत दवे 9829102621 एंकर - नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी हिरासत से भागने की कोशिश में घायल किशनगढ़ में नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी धर्मेंद्र (55) ने पुलिस हिरासत से भागने का प्रयास किया। इस कोशिश में वह गिर गया और उसके सिर में गंभीर चोट लग गई। देर रात उसे राजकीय जिला वाई.एन. हॉस्पिटल लाया गया, जहाँ से उसे अजमेर रेफर कर दिया गया। थाना प्रभारी भीकाराम काला ने उच्च अधिकारियों को मामले से अवगत कराया है। आरोपी धर्मेंद्र पर पॉक्सो सहित दुष्कर्म की धाराओं में मुकदमा दर्ज है। चौंकाने वाली बात यह है कि धर्मेंद्र पूर्व में अपनी पत्नी की हत्या के मामले में आजीवन कारावास काट चुका है और पुलिस सेवा से भी बर्खास्त हो चुका है। उसने परचूनी की दुकान से नाबालिग को पूजा का सामान देने के बहाने घर ले जाकर दरिंदगी की थी। बच्ची के परिजनों को आपबीती बताने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की थी। आरोपी का उपचार पुलिस निगरानी में जारी है।
0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Jul 26, 2025 07:53:09
Sikar, Rajasthan:
लोकेशन श्रीमाधोपुर सीकर रिपोर्टर लक्की अग्रवाल 9784203178 @lakkyagarwal78 हांसपुर के बोरावाली में सींव के मामलें को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, एंकरः श्रीमाधोपुर थाना इलाके के हांसपुर गांव के बोरावाली ढाणी में सींव (सीमा) विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। दोनों ओर से लाठी-डंडे चलने से एक महिला व दो युवतियों सहित कुल पांच लोग घायल हो गए। प्रथम पक्ष की बिमला देवी, विनोद शर्मा, तनु शर्मा और रोशन कुमारी घायल हुए, जबकि दूसरे पक्ष के बजरंग लाल को हल्की चोटें आईं। गंभीर रूप से घायल रोशन कुमारी को श्रीमाधोपुर अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रैफर कर दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही श्रीमाधोपुर पुलिस मौके पर पहुंची और हालात पर काबू पाया। पुलिस ने दूसरे पक्ष के बजरंग लाल, रामोतार, विश्वनाथ और प्रमोद शर्मा को मौके से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, दोनों पक्षों के बीच सींव को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है, जिस पर न्यायालय द्वारा पहले से पाबंद है। बावजूद इसके आज विवाद फिर बढ़ गया और मारपीट में तब्दील हो गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। 01_BITE_महिपाल लोचिब-हैडकांस्टेबल पुलिस थाना श्रीमाधोपुर
0
Report
DKDebojyoti Kahali
Jul 26, 2025 07:53:00
Cooch Behar, West Bengal:
কোচবিহার - আবারো এনআরসি নোটিশ কোচবিহার জেলায় । কোচবিহার জেলার মাথাভাঙ্গা দুই নং ব্লকের লতাপাতা অঞ্চলের বাসিন্দা নমঃশূদ্র পরিবারের নিশিকান্ত দাস কে ফরেনার্স ট্রাইবুনাল-৪ কামরূপ, আসাম থেকে এনআরসির নোটিশ পাঠানো হয়েছে।।সংখ্যালঘু মুসলিম রাজবংশী সমাজ নমঃশূদ্র সমাজের সব শ্রেণীর মানুষকে আতঙ্কিত করে বিজেপি আসন্ন বিধানসভার ভোট বিতরণী পার হতে চাইছে।
0
Report
RRRAJA REHBER JAMAL
Jul 26, 2025 07:52:55
Kishtwar, :
Spl Story;Annual Shree Machail Mata Yatra-2025 commences amid religious fervour LoP/ MLA Sunil Sharma, Div Com Jammu & IGP pay obeisance at holy Shrine Take comprehensive review of arrangements for pilgrims Appeal devotees to strictly adhere to SOPs, Yatra cutoff timings Slug-2607ZS_KTR_MCHAIL_YATRA_R By Raja Rehber Jamal  Location-Kishtwar  Anchor: The Shree Machail Mata Yatra 2025 commenced amid religious fervor and traditional gaiety.    The annual pilgrimage, which will continue till September 5- 2025, draws a large number of devotees from across Jammu and Kashmir and outside to pay obeisance at the Chandi Mata temple Shrine in village Machail located in the Paddar Valley.   Member Legislative Assembly Paddar-Nagseni and Leader of Opposition in J&K Assembly Sunil Kumar Sharma, Divisional Commissioner Jammu Ramesh Kumar and Inspector General of Police,Bhim Sen Tuti paid obeisance at the holy temple of Shri Chandi Mata Machail on the day one. Meanwhile ARTO Kishtwar along with the team of MVD Kishtwar welcome yatries at the entry point and provided them drinking water, juices, fruits and other eatables.   Later, the dignitaries reviewed the arrangements made by the District and Police Administration Kishtwar to ensure smooth and secure conduct of the yatra.    Stress was laid on maintaining cleanliness and sanitation enroute, proper road maintenance especially in land slide prone area, providing adequate facilities at Langar points, ensuring uninterrupted electricity and water supply and provision of foolproof security measures.   Speaking to the media persons, the Divisional Commissioner said that the district administration and the police have made holistic arrangements for providing a smooth and hassle free yatra experience to the pilgrims of Shree Machail Mata Yatra.   “Adequate facilities have been put in place en-route from Kishtwar to Chisoti and to the Holy Shrine. The facilities include langars, toilets, help desks, medical booths and security measures for smooth and secure conduct of the annual holy Yatra,” he added.   The Div Com urged the pilgrims to strictly adhere to the Standard Operating Procedures (SOPs), guidelines and designated yatra timings, particularly cut-off timings for crossing specific locations.   Later, the dignitaries inaugurated a counter of traditional Laddu (Prasad) made from pure barley (Jou), run by a team from Machail.    The Divisional Commissioner also interacted with the devotees and enquired about the facilities and their experience. The review was attended by Deputy Commissioner Kishtwar, Pankaj Kumar Sharma, SSP Naresh Singh, ADC Pawan Kotwal, PO ICDS Dr. Rishi Sharma, SDM Paddar Dr. Amit Kumar, Tehsildar Headquarter Sunali Rani besides other concerned officers and officials who were directed to ensure all necessary arrangements are in place for the successful conduct of the yatra. FEED.  Shots  Byte of Div Com Jammu Ramesh Kumar.  Regards Raja Rehber Jamal Chenab Valley E-mail :- rehberjamal12@gmail.com, rehberjamal12@rediffmail.com Mob:- 8803163150, 7006027038 , 7051440613
0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Jul 26, 2025 07:52:50
Sikar, Rajasthan:
@omendra79851 जिला सीकर विधानसभा दातारामगढ़ लोकेशन दातारामगढ़ ओमेंद्र सिंह skr02 9829898385 तेज बरसात से दांता कस्बे का बाजार हुआ जलमग्न दुकानों में घुसा पानी एंकर सीकर जिले के दातारामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में आज जमकर बरसात हुई सुबह पांच बजे से लगातार तेज बारिश का दौर चालू हो गया था एक घंटे की मूसलाधार बारिश ने प्रशासन के दावों की पोल खोल दी बारिश से दांता कस्बे के जीण माता बस स्टैंड पर सब्जी मंडी क्षेत्र में पानी की निकासी सही नहीं होने से दुकानों में पानी भर गया जिससे दुकानदारों को माल का नुकसान हो गया सुबह बारिश शुरू होते ही कस्बे में चारों तरफ पानी ही अपनी नजर आ रहा था एक तरफ दुकानदारों की दुकान में पानी घुसने से दुकानदार चिंतित थे वहीं दूसरी ओर लोगों को गर्मी से राहत मिल गई लगातार दो-तीन दिन से गर्मी ने अपना तीव रूप दिखा रखा था जिसे आज सुबह की बरसात होने से गर्मी से राहत महसूस की जा रही है
0
Report
KMKuldeep Malwar
Jul 26, 2025 07:52:32
Bagheri Kalan, Rajasthan:
खबर - TV KHABER जिला - KHERTHAL_TIJARA विधानसभा किशनगढ़बास- रिपोर्टर - कुलदीप मावर (8432754602) लोकेशन-किशनगढ़बास(खैरथल) Twitter:@kuldeepmaw75614 कहने को तो शिक्षा का अधिकार इस देश में हर बच्चे को है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही कहानी कहती है। राजस्थान के खैरथल तिजारा जिले के किशनगढ़बास कस्बे के बीचोंबीच बना एक प्राइमरी स्कूल इन दिनों खंडहर में तब्दील हो चुका है। ये इमारत पिछले करीब पचास वर्षों से बिना मरम्मत के वैसे ही खड़ी है। जिम्मेदारों की बेरुखी का बोझ उठाती हुई स्कूल की दीवारें अब बोलने लगी हैं, दरारें किसी अनहोनी की आहट दे रही हैं और छतें हर पल गिर जाने की धमकी देती सी लगती हैं। यहां पढ़ने वाले चालीस से पचास बच्चे हर दिन एक ऐसे ढांचे में दाखिल होते हैं, जो कभी भी उनकी जिंदगी का आखिरी ठिकाना बन सकता है। झालावाड़ में हुए स्कूल हादसे के बाद पूरे प्रदेश में शिक्षा विभाग की नींद टूटनी चाहिए थी, लेकिन किशनगढ़बास के हालात देखकर लगता है कि शायद कुछ जिम्मेदार अफसर और नेता अब भी नींद में हैं। स्थिति की गंभीरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि स्कूल के ठीक पास ही क्षेत्रीय विधायक का निवास है, वहीं एसडीएम कार्यालय भी कुछ ही दूरी पर है। खैरथल मुख्यालय महज सात किलोमीटर दूर है, जहां कलेक्टर और अन्य अधिकारी बैठते हैं। लेकिन इसके बावजूद इस स्कूल की मरम्मत को लेकर अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। स्कूल स्टाफ खुद भयभीत है, लेकिन फिर भी बच्चों को पढ़ा रहा है। उन्होंने बताया कि कई बार उच्च अधिकारियों को इस समस्या से अवगत करवाया गया, लेकिन नतीजा हर बार सन्नाटा ही रहा। न तो कोई इंजीनियर आया, न कोई सर्वे हुआ, और न ही किसी ने ये देखा कि इन मासूमों की जान हर पल खतरे में है। भवन की हालत ऐसी है कि एक भी भारी बारिश या तेज हवा इसे गिरा सकती है। ऐसा लगता है जैसे कोई हादसा हो जाने के बाद ही इस स्कूल की सुध ली जाएगी। वॉक थ्रू कुलदीप मावर
0
Report
BBBhupendra Bishnoi
Jul 26, 2025 07:51:54
Jodhpur, Rajasthan:
स्कूलों के जर्जर भवन पर बोले जोराराम कुमावत पुरानी बिल्डिंगों के सर्वे के दिए गए हैं आदेश पुरानी बिल्डिंगो के सर्वे के लिए मुख्यमंत्री जी ने आदेश दे दिया है पूरे राजस्थान में जितने भी पुराने भवन है उनका सर्वे किया जाएगा फिर उनका नवीनीकरण और रिपेयर के लिए काम किया जाएगा नाकारा बिल्डिंग को नाकारा घोषित कर वहां नए भवन की व्यवस्था की जाएगी यह कहना है कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत का कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत आज जोधपुर प्रवास पर रहे जहां उन्होंने आमजन से मुलाकात की वही पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि झालावाड़ में कल की हुई हादसा दर्दनाक है स्कूल में बच्चे पढ़ रहे थे और दीवार गिरने से पूरी बिल्डिंग ध्वस्त हो गई 7 बच्चों की दर्दनाक मौत हुई कई बच्चे घायल है जिनका उपचार जारी है सरकार उन को सहायता प्रदान करने के लिए लगी हुई है समाजसेवी भी अपना काम कर रहे हैं राजस्थान भर में इस बार बरसात अच्छी हुई है और अच्छी बरसात से कई बार पुरानी बिल्डिंग जहां पानी भरने से दीवार ढह जाती है और दीवार जर्जर देने से छत भी डैमेज हो जाती है यह घटना इसी कारण से हुई है उस क्षेत्र में बरसात ज्यादा है और इसी से यह हुआ है सरकारी भवनों की जहां पुरानी बिल्डिंग है उन पुरानी बिल्डिंग के सर्वे के लिए मुख्यमंत्री जी ने आदेश दे दिया है पूरे राजस्थान में जितने भी पुराने भवन है उनका सर्वे किया जाएगा फिर उनका नवीनीकरण और रिपेयर के लिए काम किया जाएगा नाकारा बिल्डिंग को नाकारा घोषित कर वहां नए भवन की व्यवस्था की जाएगी हनुमान बेनीवाल के सरकारी कर्मचारी के बच्चे सरकारी स्कूलों में पढ़े के बयान पर बोलते हुए जोराराम ने कहा कि यह स्वतंत्रता है कि कोई भी आदमी अपने बच्चों को कहीं भी पढ़ सकता है चाहे वह सरकारी स्कूल हो या प्राइवेट स्कूल मेरा मानना है कि सरकारी स्कूल में ज्यादा से ज्यादा बच्चों को पढ़ाना चाहिए सरकार की जो स्कूल है वहां ट्रेंड अध्यापक होते हैं और योग्यताकारी अध्यापक होते हैं जहां बच्चों को पढ़ने से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जाती है और बच्चों को ज्यादा फायदा सरकारी स्कूलों में ही होता है सरकारी स्कूलों का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करना चाहिए कहीं स्कूलों के जर्जर भवन से जुड़े सवाल पर जोराराम कुमावत ने कहा कि हमारे समग्र शिक्षा अभियान के तहत स्कूलों के नए कमरे और रिपेयरिंग के काम दिए जाते हैं सरकार के अन्य योजनाओं में भी कमरे भी बनते हैं नवीन भवन बनते हैं और समय-समय पर रिपेयरिंग के काम भी आते हैं अभी भी बजट घोषणा में मुख्यमंत्री जी ने नए कमरे बनाने के लिए पुरानी बिल्डिंग के रिपेयरिंग के लिए घोषणा की है और उनके सभी प्रस्ताव बनाकर जयपुर गए हुए हैं फाइनेंस में है और जल्दी स्वीकृत होंगे तो नए काम शुरू हो जाएंगे
0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Jul 26, 2025 07:50:32
Bilaspur, Chhattisgarh:
बिलासपुर। देशभर में बढ़ते साइबर क्राइम के बीच ऑनलाइन ठगी के लिए म्यूल अकाउंट्स का इस्तेमाल अब साइबर अपराधियों का नया हथियार बन गया है। छत्तीसगढ़ में इसकी शुरुआत सबसे पहले बिलासपुर जिले से उजागर हुई थी, जहां सैकड़ों लोगों के बैंक खातों का उनके बिना जानकारी के इस्तेमाल कर ठगी की गई। शुरुआत में पुलिस ने कई मामलों में कार्रवाई कर आरोपियों को पकड़ा, लेकिन अब स्थिति और गंभीर हो गई है। अब कुछ लोग खुद ही कमीशन लेकर अपने खाते साइबर ठगों को सौंप रहे हैं। हाल ही में समन्वय पोर्टल पर कर्नाटक के एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई, जिसमें तखतपुर निवासी एक शख्स के खाते से 20 लाख रुपये से ज्यादा के संदिग्ध लेन-देन का खुलासा हुआ। जांच के बाद उस खाताधारक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया। बिलासपुर पुलिस ने म्यूल अकाउंट्स के खिलाफ सख्त अभियान शुरू कर रखा है और अब तक 100 से ज्यादा बैंक खातों की जांच के बाद 36 एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं। ऐसे खातों को फ्रिज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। बाइट – रजनेश सिंह, एसएसपी बिलासपुर
0
Report
Advertisement
Back to top