Back
नरबल-तनगरम रोड पर पेड़ की शाखाओं से बढ़ रही दुर्घटनाएं, तुरंत काटने की मांग!
BABASHIR AHMED MIR (Sagar)
Jul 26, 2025 07:46:17
Gulmarg,
Tree Branches on Narbal–Tangmarg Road Causing Accidents, Public Demands Immediate Trimming
Tree branches overhanging onto the road from Narbal to Tangmarg are posing a serious threat to commuters, especially during night hours and foggy conditions. Due to the failure of concerned departments to regularly trim the overgrown branches, both small and large vehicles are facing frequent obstructions, and several accidents have been reported in recent months.
Locals say that the problem worsens during poor visibility when drivers often fail to notice the low-hanging branches in time. These collisions have resulted in damage to vehicles and injuries to passengers, raising grave concerns over road safety on this busy stretch.
Despite repeated appeals from local residents and daily commuters, the concerned authorities particularly the Social Forestry Department have failed to take timely action.
Public circles and transporters are now strongly urging the administration to initiate branch-trimming drives immediately across the Narbal–Tangmarg road and similar affected stretches.
Immediate attention and intervention from the concerned departments are essential not only to ensure smooth vehicular movement but also to prevent potential loss of life. Citizens hope that the issue will be addressed before further mishaps occur.
visual and bytes
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
ASAJEET SINGH
FollowJul 26, 2025 16:30:47Jaunpur, Uttar Pradesh:
आरओ/एआरओ परीक्षा को लेकर डीएम-एसपी ने किया टीडी कॉलेज का निरीक्षण, 47 केंद्रों पर होंगे 22,176 परीक्षार्थी शामिल
जौनपुर।उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा 27 जुलाई प्रस्तावित समीक्षा अधिकारी / सहायक समीक्षा अधिकारी (आरओ/एआरओ) प्रारंभिक परीक्षा-2023 को लेकर जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ की उपस्थिति में टीडी डिग्री कॉलेज का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान परीक्षा की तैयारियों की बारीकी से समीक्षा की गई।
जिलाधिकारी ने बताया कि यह परीक्षा 27 जुलाई को तक एक पाली में आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए जनपद में कुल 47 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिन पर 22,176 परीक्षार्थी प्रतिभाग करेंगे।
परीक्षा को नकलविहीन, पारदर्शी और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इसके लिए 47 सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं 47 स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है।
बाईट दिनेश चन्द्र डीएम जौनपुर
0
Report
BSBhanu Sharma
FollowJul 26, 2025 16:30:20Dholpur, Rajasthan:
धौलपुर जिले में आगामी त्योहारों को देखते हुए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी।
धौलपुर जिले में आगामी त्योहारों को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। भरतपुर रेंज के महानिरीक्षक कैलाश चन्द्र विश्नोई के निर्देशन में धौलपुर पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने जिले में दो दिवसीय एरिया डोमिनेशन अभियान शुरू किया है।
यह अभियान हरियाली तीज, रक्षा बंधन, कृष्ण जन्माष्टमी और स्वतंत्रता दिवस जैसे आगामी त्योहारों के मद्देनजर चलाया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य जिले में शांति, सुरक्षा और कानून व्यवस्था को मजबूत बनाए रखना है।
अभियान के तहत सभी थानाधिकारी सायंकालीन पेट्रोलिंग और नाकाबंदी के दौरान विभिन्न स्थानों पर प्रभावी चैकिंग कर रहे हैं। पुलिस का यह प्रयास जिले में अपराध और अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करने के लिए है
अभियान के तहत निहालगंज थाना प्रभारी प्रमेंद्र रावत की नेतृत्व में जगन चौराहा और चौपाटी के साथ पुरानी सब्जी मंडी पर चालान की कार्रवाई की गई। इसके साथ ही मध्य प्रदेश बॉर्डर पर स्थित चंबल चेक पोस्ट पर सब इंस्पेक्टर अशोक कुमार बिना नंबरी वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की।
इस सघन पेट्रोलिंग और नाकाबंदी अभियान के दौरान असामाजिक तत्व पुलिस की निगरानी में रहेंगे। अभियान का उद्देश्य आम जनता में सुरक्षा का भाव जागृत करना भी है। पुलिस प्रशासन त्योहारी सीजन में किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सतर्क है
0
Report
AGAbhishek Gour
FollowJul 26, 2025 16:16:56Narmadapuram, Madhya Pradesh:
एंकर नर्मदापुरम- जिले भर में भारी बारिश के चलते जगह-जगह पानी भराए जाने की सूचना मिल रही है। वही भारी बारिश के चलते पचमढ़ी में भी कई स्थानों पर जल भराव की स्थिति बन गई है। पचमढ़ी में इन दिनों नागद्वारी मेला चल रहा है जहां पहुंच मार्ग बहुत दुर्गम है रास्ते में काजरी गांव के पास पानी भर गया है लेकिन कुछ वीडियो सामने आए हैं जिसमें दिखाई दे रहा है कि रुपए के लालच में जिप्सी ड्राइवर श्रद्धालुओं की जान जोखिम में डाल कर रास्ता पार करा रहे हैं। जबकि जिला प्रशासन द्वारा अलर्ट जारी कर लोगों को पानी से दूर रहने की सलाह दी जा रही है। बावजूद इसके काजरी ग्राम में खतरा उठाकर जिप्सी ड्राइवर श्रद्धालुओं को रास्ता पार करा रहे हैं, वीडियो देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि लोगों की जान के साथ कैसे खिलवाड़ की जा रही है, वीडियो सामने आने के बाद भी जिला प्रशासन या सतपुड़ा टाइगर रिजर्व ने कोई कार्यवाही नहीं की है ना ही वहां से जाने के लिए जिप्सी को बंद किया गया है।
6
Report
IAImran Ajij
FollowJul 26, 2025 16:16:43Bagaha, Bihar:
BIHAR DESK...
LOCATION- BAGAHA
REPORT- IMRAN AZIZ
FORMAT- AVO VISUAL VIDEO PIC OF FIRE
2607ZBJ_BAGA_FIRE_R
ANCHOR- बड़ी ख़बर बगहा से है जहाँ तेज़ हवाओं के कारण बगहा 1 प्रखंड अंतर्गत परसा गांव में शनिवार को अचानक अगलगी की घटना में एक घर व दालान जलकर राख हो गया। हवाओं के कारण आग ने देखते हीं देखते भयावह रूप धारण कर लिया औऱ घर में रखे लाखों रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गई है हालांकि इस घटना में जान माल की क्षति नहीं हुई है। लेकिन घर औऱ दालान में रखें गए सारे सामान, कपड़े, राशन, जेवर औऱ नगदी भी जलकर राख की ढ़ेर बन गया है। आग लगने के बाद गाँव में अफरा तफ़री मच गईं लिहाजा ग्रामीणों की सहयोग से कड़ी मशक्क़त कर घंटे भर बाद देर शाम तक आग बुझाई जा सकी है लेकिन तब तक सब कुछ खाक हो गया है।
घटना टाउन थाना क्षेत्र स्थित बगहा 1 प्रखंड के परसा बनचहरी पंचायत की है जहाँ तेज़ हवाओं के बीच एक चिंगारी ने सब कुछ तहस नहस कर दिया है ।
इस घटना की पुष्टि करते हुए पंचायत के मुखिया संजय साह ने बताया कि आग लगने की घटना में चंदन साह का घर व दालान जलकर राख हो गया है। जिसकी सूचना बगहा 1 अंचल प्रशासन औऱ पुलिस को दे दी गई है। वही इस घटना की सूचना पर पहुंची अग्निशमन की टीम व स्थानीय ग्रामीणों की सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया है ।
इस मामले में बगहा टाउन थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि आगलगी की घटना में एक घर जला है। आग लगने की घटना के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है लिहाजा पुलिस प्रशासन की ओर से मामले की जांच की जा रही है। जबकि आशंका जताई जा रहीं है की गाँव के बाहर इस घर के समीप असामाजिक तत्वों द्वारा सिगरेट जलाने के दौरान आग लगीं होंगी हालांकि अभी तक पीड़ित परिवार या पुलिस प्रशासन द्वारा आग लगने के वज़ह का सही खुलासा नहीं किया गया है ।
बहरहाल अग्नि पीड़ित परिवार को अब मुआवजे की दरकार है जिसके लिए अंचल प्रशासन व हल्का कर्मचारी जाँच के बाद आपदा प्रबंधन विभाग से मदद दिलाने की कवायद में जुटे हैं ।
1
Report
AJAvinash Jagnawat
FollowJul 26, 2025 16:15:31Udaipur, Rajasthan:
इंस्टीट्यूट आफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय सम्मेलन आज उदयपुर में आगाज हुआ। 2 दिन तक आयोजित होने वाले सम्मेलन का शुभारंभ प्रदेश के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा और प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के सदस्य प्रोफेसर गौरव वल्लभ ने किया। होटल रामी रॉयल में आयोजित होने वाले सम्मेलन में स्थायित्व को बढ़ावा देना, एक सक्षम भविष्य की ओर विषय पर देशभर से जूट 300 से अधिक सचिव मंथन करेंगे। उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री बैरवा ने राजस्थान सरकार के सतत विकास प्रयासों की चर्चा करते हुए भारतीय कंपनी सचिव संस्थान के कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि संस्थान देश के व्यावसायिक संस्थानों और सतत विकास लक्ष्यों को जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। उन्होंने कहा कि संस्थान राजस्थान के सतत विकास प्रयासों की मिसाल है।
बाइट- प्रेमचंद बेरवा, उपमुख्यमंत्री, राजस्थान
1
Report
ASAkash Sharma
FollowJul 26, 2025 16:15:081
Report
KSKuldeep Singh
FollowJul 26, 2025 16:03:37Gobindpura, Punjab:
बनूड़ राजपुर रोड पर फोकल प्वाइंट में स्थित स्थित एक प्लास्टिक का सामान तैयार करने वाली फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। भयंकर आग लगने से फैक्ट्री में लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। इसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू डाला।
8
Report
Madhubani, Bihar:
FESTIVAL,MADHUBANI,BINDU BHUSHAN THAKUR
सावन का महीना आते ही मिथिलांचल में पर्व त्योहार शुरू हो जाता है।ऐसा ही एक महापर्व है नवविवाहिताओं के लिए मधुश्रावणी पर्व है।लोक पर्व मधुश्रावणी नव विवाहिताएं मना रही हैं। पति की लंबी आयु की कामना के लिए चैदह दिवसीय यह पूजा सिर्फ मिथिलांचल में ही मनाया जाता है ।
यह पावन पर्व मिथिला की नवविवाहिता बहुत ही धूम-धाम के साथ दुल्हन के रूप में सजधज कर मनाती है। मैथिली संस्कृति के अनुसार शादी के प्रथम वर्ष सावन माह में नव विवाहिताएं मधुश्रावणी का व्रत करती हैं। सावन के कृष्ण पक्ष के पंचमी दिन से मधुश्रावणी व्रत प्रारम्भ हुआ और 26 जुलाई को समापन हुआ।दो सप्ताह के पर्व में मिथिला हाट में प्रतिदिन डाली सज्ज़ा प्रतियोगिता का आयोजन हुआ विजेता को पुरष्कृत किया गया।
6
Report
Mallawan, Uttar Pradesh:
मल्लावां हरदोई। कोतवाली क्षेत्र क एक गांव में अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर 84000 की नगदी व जेवर पार कर दिए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की है । माहिमपुर निवासी मंशाराम परिवार के साथ गुरुवार की रात को छत पर सो रहे थे। मकान के नीचे की कुंडी खोलकर अज्ञात चोर घर में घुसे, कमरे में रखे बक्से को उठाकर पप्पू के खेत में ले गए जहां उन्होंने उसमें रखे 84000 रुपया नगद , कई बेस कीमती ज्वेलरी चुरा ले गए । पुलिस पूरे मामले की जांच में डटी हुई है ।
6
Report
GPGYANENDRA PRATAP
FollowJul 26, 2025 16:02:13Unnao, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- सहारनपुर पुलिस ने हनीट्रैप गैंग का खुलासा करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार किया है
CLOSE PTC- आरोपी के पास से पुलिस को 1 लाख 48 हजार रुपए, दो मोबाइल और 1 बैग बरामद हुआ है
5
Report
PTPawan Tiwari
FollowJul 26, 2025 16:01:58Balrampur, Uttar Pradesh:
पुलिस द्वारा बलरामपुर में अंतरराष्ट्रीय वाला गेम का किया गया खुलासा के संबंध में P2C
6
Report
PSPradeep Soni
FollowJul 26, 2025 16:01:50Jaipur, Rajasthan:
चौमूं जयपुर
जयपुर के विश्वकर्मा से बड़ी खबर
पानी की टंकी पर चढ़ा एक युवक
विश्वकर्मा की आँकेड़ा डूंगर ग्राम पंचायत का मामला
टंकी पर चढ़कर युवक कर रहा ड्रामा
विश्वकर्मा पुलिस ACP अशोक चौहान मौके पर युवक को नीचे उतरने का कर रहे प्रयास
नरेश मीणा की रिहाई की कर रहा मांग
6
Report
NSNITIN SRIVASTAVA
FollowJul 26, 2025 16:01:41Barabanki, Uttar Pradesh:
Barabanki Story- 35 किलो नमकीन नष्ट, 6.76 लाख मूल्य का मैदा सीज, खाद्य सुरक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई
-उप जिलाधिकारी नवाबगंज आनंद तिवारी व सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय डॉ. शैलेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में शनिवार को नगर क्षेत्र में खाद्य सुरक्षा विभाग ने सघन छापेमारी अभियान चलाया। अभियान के तहत छाया चौराहा स्थित सरस्वती स्वीट्स से नमकीन, देशी घी, लड्डू व छेना के नमूने लिए गए। जांच में नमकीन की गुणवत्ता संदिग्ध पाई गई, रंग की मात्रा अधिक थी और पैकेट पर जरूरी जानकारी अंकित नहीं थी। करीब 35 किलो नमकीन मौके पर ही नष्ट कराई गई, जिसकी कीमत 10 हजार रुपये आंकी गई। इसके बाद पल्हरी स्थित फतेह फ्लोर मिल पर छापा मारा गया, जहां भारी गंदगी और अव्यवस्था पाई गई। सूजी, मैदा और आटा की बोरियां सीधे फर्श पर रखी गई थीं। मौके से मैदा व सूजी के 4 नमूने लिए गए। मिल परिसर में बाहरी जिलों की दो फर्मों हिना फूड प्रोडक्ट्स प्रा. लि. (रनिया, कानपुर देहात) और केयस फ्लोर मिल प्रा. लि. (चंदौली) के नाम से मैदा की पैकिंग हो रही थी, लेकिन संबंधित दस्तावेज मौजूद नहीं थे। संदेह के आधार पर 6.76 लाख के मैदा के 451 बोरे सीज कर दिए गए। इसके अलावा बाबा स्वीट्स, लखपेड़ाबाग चौराहा से भी बर्फी का नमूना संग्रहित किया गया। सहायक आयुक्त डॉ. शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि कुल 9 खाद्य नमूने लिए गए और फतेह फ्लोर मिल को नोटिस जारी किया गया है। अनुपालन न करने पर मिल का संचालन बंद किया जाएगा। प्रवर्तन टीम में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी नीरद पांडेय सहित कई अधिकारी शामिल रहे।
3
Report
RSRakesh Singh Thaku
FollowJul 26, 2025 16:01:32Mungeli, Chhattisgarh:
मुंगेली
बच्ची के अपहरण कर हत्या मामले में बड़ा खुलासा...
5 लोगों ने मिलकर की बलि प्रथा के लिए बच्ची लाली की हत्या...
बच्ची की भाभी,भैया तांत्रिक ओर उनके साथियों ने मिलकर की बच्ची की हत्या...
जमीन में गड़ा धन पाने तंत्र मंत्र कर तांत्रिक के साथ मिलकर दी बच्ची की बलि...
संदिग्धों का पुलिस ने कराया था ब्रेन मैपिंग,पॉलीग्राफ और नार्को टेस्ट....
मुंगेली एसपी ने 7 सदस्यीय टीम बनाकर कर रही थी जांच...
11 अप्रैल की रात 12 बजे गायब हुई तो 7 साल की बच्ची लाली...
6 मई को बच्ची का मिला था कंकाल...
लोरमी थाना के कोसाबाड़ी का मामला...
5
Report
GPGYANENDRA PRATAP
FollowJul 26, 2025 16:01:08Unnao, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- यूपी में तकनीकी शिक्षा को नई उड़ान मिली है...क्योंकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्नाव में देश की पहली AI बेस्ड यूनिवर्सिटी का लोकार्पण किया है
CLOSE PTC- बता दें कि योगी सरकार में यूपी शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम छू रहा है...वहीं अब नई AI बेस्ड यूनिवर्सिटी से यूपी के युवाओं को नई दिशा मिलेगी
5
Report