Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
North West Delhi110034
ABVP DUSU 2025 पैनल घोषित: Aryan Maan राष्ट्रपति बनेंगे?
DKDAVESH KUMAR
Sept 11, 2025 11:36:10
Delhi, Delhi
*ABVP Panel for DUSU - 2025* President *Aryan Maan* Vice President *Govind Tanvar* Secretary *Kunal Choudhary* Joint Secretary *Deepika Jha*
4
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RRRakesh Ranjan
Sept 11, 2025 14:01:36
Noida, Uttar Pradesh:नकुड़ पुलिस ने फायरिंग करने वाले दो शातिर अभियुक्तों को दबोचा, अवैध हथियार बरामदण् सहारनपुर के थाना नकुड़ पुलिस ने फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने इनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त दो अवैध तमंचे व कारतूस बरामद किए हैं।मामला बीती रात का है, जब ग्राम सहजवा उमाही कला निवासी वादी राजबल सिंह ने थाना नकुड़ में तहरीर दी कि अभियुक्त पंकज निवासी सढौली, मोनित निवासी मोहद्दीनपुर व चार अन्य ने उसके भतीजे गौरव और उसके दोस्त सुमित पर लोहे की रॉड से हमला कर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की। इस संबंध में थाना नकुड़ में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर के निर्देश पर, एसपी ग्रामीण व सीओ नकुड़ के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार त्यागी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए अभियुक्त पंकज कुमार पुत्र विक्रम निवासी सढौली व मोनित पुत्र सतीश निवासी मोहद्दीनपुर को ग्राम ढकदेई मस्जिद के पास से गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से एक 32 बोर तमंचा व एक 315 बोर तमंचा समेत दो जिंदा कारतूस बरामद हुए।पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनका विवाद होटल पार्टनरशिप के पैसों को लेकर चला आ रहा था। इसी रंजिश में उन्होंने पीड़ित पक्ष पर हमला कर फायरिंग की थी। बरामदगी के आधार पर मुकदमे में आर्म्स एक्ट की धाराएं भी बढ़ाई गईं और आरोपियों को अदालत में पेश किया जा रहा है। बाइट...सागर जैन एसपी देहात सहारनपुर
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Sept 11, 2025 14:01:24
Jalgaon, Maharashtra:Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi AV FEED ON  2C SLUG- 1109ZTJALG_MAYURI_SUICIDE Assigned by - Date- 11-09-25 File _VDO 4 Photo Byte -3 जळगाव ब्रेक जळगावात सुंदर मोती नगर मध्ये चार महिन्यापूर्वीच विवाह झालेल्या विवाहितेने गळफास घेऊन आत्महत्या केल्याची घटना घडली आहे मयुरी गौरव ठोसर असे मयत २३ वर्षीय विवाहितेचे नाव आहे सासरच्या जाचाला कंटाळून आत्महत्या केली असल्याचा आरोप मयत मयुरी ठोसरे या विवाहित महिलेच्या परिवाराने केला आहे जोपर्यंत सासरच्या सर्व मंडळींवरती गुन्हा दाखल आरोपींना अटक केली जात नाही, तोपर्यंत मृतदेह स्वीकारणार नाही, असा ठाम पवित्रा त्यांनी घेतला आहे सासरच्या मंडळींवर गुन्हा दाखल करून अटक करून कारवाई करावी अशी मागणी मयुरीच्या आई-वडील आणि भावाने केली आहे. लग्नानंतर काही दिवसांतच तिचा छळ सुरू झाला. सासरच्या मंडळींकडून छोट्या-छोट्या गोष्टींवरून तिचा शारीरिक आणि मानसिक छळ केला जात होता. इतकंच नव्हे, तर तिच्याकडून पैशांची मागणीही केली जात होती. मयुरीचा पती गौरव हादेखील तिला शिवीगाळ आणि मारहाण करत असल्याचं तिच्या माहेरच्या नातेवाईकांनी सांगितलं बाईट _मयत मयुरीची आई बाईट _मयत मयुरीचे वडील बाईट _मयत मयुरीचा भाऊ..
0
comment0
Report
ABAnnu Babu Chaurasia
Sept 11, 2025 14:00:46
Etawah, Uttar Pradesh:स्लग:-मंदिर में पहुंचा नदी का पानी/इटावा/अन्नू चौरसिया/11/09/2025/09410078610 एंकरइंट्रो:-इटावा में यमुना नदी का रौद्र रूप खतरे के निशान से ऊपर जलस्तर पहुंचने के चलते सिद्ध पीठ कालीबांह मंदिर में पहुंचा यमुना नदी का पानी बच्चे के लिए स्विमिंग पूल बना हुआ है । वी. ओ:-इटावा जनपद में चंबल नदी के बाद अब यमुना नदी अपने रौद्र रूप में दिखाई दे रही हैं जहां पर कई गांवों को अपनी चपेट में लिया तो उसके बाद में यमुना नदी ने सिद्ध पीठ कालीबांह मंदिर में भी पहुंच गई, दरअसल यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान से अभी भी 1 मीटर ऊपर पहुंचा हुआ है जिसके चलते बीहड़ में बसी सिद्ध पीठ काली बांह मंदिर पर यमुना नदी का पानी पहुंच गया जिसको देखने के लिए काफी संख्या में दूरदराज से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं जहां एक और श्रद्धालु दर्शन करने के लिए पहुंच रहे तो वही उनके साथ जाने वाले बच्चे मंदिर में भरे पानी में स्विमिंग पूल बनाकर नहाते हुए नजर आ रहे हैं।
0
comment0
Report
VTVinit Tyagi
Sept 11, 2025 14:00:23
Roorkee, Uttarakhand:रुड़की। एंकर - रुड़की इलाके के लक्सर और बालावाली के बीच 4 दिन पहले हुई आगजनी की घटना को लेकर ब्राह्मण महासभा पदाधिकारी और सर्व समाज के लोग आगे आ गए है। समाज के लोगों ने कहा कि खानपुर विधायक उमेश कुमार पर दर्ज मुकदमा पूरी तरह गलत है।वही समाज के पदाधिकारियों ने कहा कि घटना स्थल पर विधायक उमेश कुमार ने स्थिति संभालने का काम किया था। उन्होंने न केवल पुलिस की मदद की बल्कि जनता को भी शांत कराया, वरना उस समय कोई बड़ा हादसा हो सकता था। वही खानपुर विधायक उमेश कुमार ने कहा कि उन्होंने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। अगर वे उस समय वहां मौजूद न होते तो हालात और बिगड़ सकते थे और यहां तक कि एक बड़ी घटना भी घट सकती थी। बाईट - उमेश कुमार ( विधायक खानपुर ) बाईट - पदम प्रकाश शर्मा ( प्रदेश अध्यक्ष ब्राह्मण समाज )
0
comment0
Report
Sept 11, 2025 13:56:31
Ram Nagar, Uttar Pradesh:महराजगंज: नौतनवां थाना क्षेत्र के कजरी गांव में 5 वर्षीय मासूम प्रिंस की हत्या ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया है। मंगलवार को सामने आए इस दिल दहला देने वाले मामले ने ग्रामीणों में दहशत और आक्रोश दोनों फैला दिया है। घटना के खुलासे के बाद नौतनवां सीओ अंकुर गौतम ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि कोई भी व्यक्ति उपद्रव करने या माहौल बिगाड़ने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अपील की कि लोग अफवाहों पर ध्यान न दें,क्योंकि दोषी किशोर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है और न्याय दिलाने की प्रक्रिया तेजी से चल रही है।इधर,क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अलर्ट मोड में है और सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं। हालांकि प्रशासनिक सख्ती के कारण वर्तमान में क्षेत्र में शांति बनी हुई है।
2
comment0
Report
RSRajkumar Singh
Sept 11, 2025 13:49:37
Hajipur, Bihar: वैशाली मे RJD पार्टी से निकाले जाने के बाद तेजप्रताप यादव लगातार वैशाली के अलग अलग विधानसभा का दौरा कर रहे हैं। तेजप्रताप यादव इसी दौरान अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव के विधानसभा क्षेत्र राघोपुर पहुंचे। तेजप्रताप ने कहा कि यहां के लोग मदद मांग रहे हैं लेकिन सरकार की ओर से कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है। हम बाढ़ पीड़ितों के बीच राशन सामग्री बांटने आए हैं। हमारे साथ डॉक्टर की टीम भी पहुंची है। इस दौरान उन्होंने इशारों में तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है तेजप्रताप ने आगे कहा कि यहां के विधायक को भी समय निकालकर यहां के लोगों से मिलना चाहिए और घर परिवार छोड़कर यहां के लोगों का दुख दर्द को समझना चाहिए। बहुत तेज प्रताप यादव ने बिहार सरकार को बताया फेल तो अपने भाई तेजस्वी यादव को भी तेज प्रताप यादव ने कहा वह भी फेल है कोई यहां तक नहीं पहुंचा सिर्फ नाच रहा है और गा रहा है। लेकिन वे भी नहीं आए हैं। अचानक से तेज प्रताप यादव के राघोपुर की दौरे को लेकर कई तरह के कयास लगाया जा रहे हैं। लोगों का मानना है कि तेज प्रताप यादव द्वारा बाढ़ पीड़ितों के बीच जाना और मदद पहुंचाना उनकी राजनीतिक गलियों में कद और भी बढ़ सकती है और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को भी कुछ नुकसान पहुंच सकती है। हालांकि की तेज प्रताप ने राघोपुर विधानसभा सीट को लेकर सवाल किया गया तो उम्मीदवार उतारने की सवाल को दरकिनार कर दिया है। उन्होंने बताया कि फिलहाल अभी वैसा स्थिति नहीं है आगे देखा जाएगा। तेज प्रताप यादव RJD की पार्टी से निष्कासित होने के बाद पूरे बिहार में लगातार तेज प्रताप यादव तमाम जिलों में दौरा कर रहे हैं।
3
comment0
Report
RSRandhir Singh
Sept 11, 2025 13:49:24
Ghatshila, Jharkhand: LOCATION:- GHATSHILA REPORT:- RANDHIR KUMAR SINGH एंकर वीओ:- भारतीय जनता पार्टी के आह्वान पर पूरे झारखंड में भ्रष्टाचार और सूर्या हांसदा के कथित फर्जी इनकाउंटर मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर प्रखंड कार्यालयों पर आक्रोश प्रदर्शन किया गया। इसी कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता चम्पई सोरेन ने आज घाटशिला के धालभूमगढ़ प्रखंड कार्यालय पहुंचकर हल्ला बोला। इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार को घेरते हुए कहा कि झारखंड में व्याप्त भ्रष्टाचार, सूर्या हांसदा इनकाउंटर जैसे गंभीर मामलों और राज्य की डेमोग्राफी बदलने की साजिश पर सरकार पूरी तरह विफल साबित हो रही है। चम्पई सोरेन ने कहा कि भाजपा जनता की आवाज को मजबूती से उठाती रहेगी और जब तक न्याय नहीं मिलेगा, तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा। इस आक्रोश प्रदर्शन में भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे। बाइट:- 01.चम्पई सोरेन, पूर्व सीएम। रिपोर्ट:- रणधीर कुमार सिंह, संवाददाता। 9939232111 9534338111
3
comment0
Report
RNRandhir Nidhi
Sept 11, 2025 13:49:01
Gumla, Jharkhand:*भरनो में भाजपा का आक्रोश रैली* *सूर्या हांसदा एनकाउंटर की सीबीआई जांच की मांग* *रिम्स-2 निर्माण रोकने व अस्पतालों में डॉक्टर बहाली की उठी आवाज़* *राज्यपाल के नाम बीडीओ को सौंपा गया ज्ञापन* गुमला – भरनो में गुरुवार को भाजपा ने आक्रोश रैली निकाली। प्रदेश कमिटी के निर्देश पर आयोजित इस रैली का नेतृत्व मंडल अध्यक्ष हरिशंकर शाही ने किया। रैली पार्टी कार्यालय से निकलकर प्रखंड परिसर पहुँची। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने नारे लगाए – “सूर्या हांसदा एनकाउंटर की सीबीआई जांच करानी होगी, नगड़ी में रिम्स-2 का निर्माण बंद करो।” प्रखंड परिसर में सभा हुई, जहाँ भैरों सिंह खेरवार ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि “सूर्या हांसदा एनकाउंटर की सीबीआई जांच होनी चाहिए। रिम्स-2 बनाने के बजाय सरकार को प्रखंड स्तरीय अस्पतालों में डॉक्टरों की बहाली करनी चाहिए, ताकि जनता की परेशानी कम हो।” इसके बाद कार्यकर्ताओं ने महामहिम राज्यपाल के नाम बीडीओ अरुण कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में प्रमुख मांगें रखी गईं – सूर्या हांसदा एनकाउंटर की सीबीआई जांच आदिवासियों की कृषि योग्य जमीन पर रिम्स-2 निर्माण रोकना सामाजिक सुरक्षा पेंशन का नियमित भुगतान अंबुआ आवास की बकाया राशि जारी करना किसानों को समय पर बीज व यूरिया उपलब्ध कराना इस मौके पर प्रमुख पारस नाथ उरांव, मंडल अध्यक्ष हरिशंकर शाही, संतोष कुमार पांडा, शिव शंकर सिंह, मुरारी केशरी, काली प्रसाद शाही, पीके सिंह, शम्भू केशरी, जशवंत भगत, गोबिंद लोहरा, राहुल शाही सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। वाइट - 1 भैरव सिंह खेरवार भरनो प्रखंड प्रभारी 2 हरिशंकर शाही भाजपा मंडल अध्यक्ष भरनो
0
comment0
Report
SKSandeep Kumar
Sept 11, 2025 13:48:34
Hamirpur, Himachal Pradesh:लकड़ी काटते समय मशीन से जख्मी हुए मजदूर की मौत, ANK:-यूपी के हमीरपुर जिले में लकड़ी काटते समय इंजन चलित लकड़ी काटने की मशीन के अनियंत्रित होने से लकड़ी काट रहा मजदूर गंभीर रूप से जख्मी हो गया जिसे आनन फानन में साथ में काम कर रहे अन्य मजदूर और परिजन इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे जहाँ चिकित्सक ने जाँच के बाद मजदूर को मृत घोषित कर दिया जिसके बाद परिजन मजदूर का पोस्टमार्टम कराये बिना ही शव लेकर गाँव चले गए। V/O:-मामला बिवांर थाना क्षेत्र के लरौंद गाँव का है जहां का निवासी मजदूर संजय यादव (40) गांव के बाहर अन्य मजदूरों के साथ छोटे से इंजन से चलने वाली मशीन से लकड़ी काट रहा था तभी अचानक मशीन उसके हाथ से छूट गई और अनियंत्रित होकर उसकी जांघ पर ही चल गई। जिससे वह बुरी तरह से लहूलुहान होकर घायल हो गया जिसके बाद अन्य मजदूरों और परिजनों द्वारा उसे मौदहा सीएचसी में भर्ती कराया जहां से युवक को नाजुक हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां जिला अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सक ने जाँच के बाद मजदूर को मृत घोषित कर दिया जिसके बाद बिना पोस्टमार्टम कराये परिजन मजदूर का शव लेकर गाँव चले गए।
0
comment0
Report
Sept 11, 2025 13:47:31
0
comment0
Report
VKVijay1 Kumar
Sept 11, 2025 13:47:12
Noida, Uttar Pradesh:सेंट्रल नोएडा पुलिस की बड़ी कामयाबी: 50 लाख की प्रतिबंधित लकड़ी बरामद, दो गिरफ्तार नोएडा: थाना फेस-2 क्षेत्र में सेंट्रल नोएडा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए करीब 50 लाख रुपये मूल्य की प्रतिबंधित खैर लकड़ी बरामद की है। थाना फेस-2 पुलिस और क्राइम रिस्पॉन्स टीम (CRT-2) की संयुक्त कार्रवाई में एक ट्रक से 55 क्विंटल खैर लकड़ी जब्त की गई, जिसे बड़े ही शातिराना ढंग से केले और पत्तों के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा था। पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो दिल्ली और हरियाणा में इस लकड़ी की अवैध आपूर्ति करते थे। पूछताछ में खुलासा हुआ है कि यह गिरोह लंबे समय से तस्करी में सक्रिय था। फिलहाल ट्रक जब्त कर लिया गया है और दोनों आरोपियों से गहन पूछताछ जारी है। पुलिस इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की पहचान के लिए सप्लाई चेन की भी जांच कर रही है। मामले में जल्द और गिरफ्तारियां हो सकती हैं। *बाइट: शक्ति अवस्थी डीसीपी (सेंट्रल नोएडा)*
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top