Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Durg491001

दुर्ग में सट्टा खेलते युवक की गिरफ्तारी, 45,000 रुपए और 20 पर्चियां बरामद!

HSHITESH SHARMA
Aug 15, 2025 12:16:32
Durg, Chhattisgarh
एंकर-दुर्ग से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां सट्टा खिलाते हुए युवक को दुर्ग पुलिस ने गिरफ्तार किया है सटोरिये राहुल चौरसिया के पास से 45,000 ₹ रुपए नगद रकम सहित सट्टा पट्टी की 20 पर्चियां बरामद की गई है.वी/ओ-1 आपको बता दे भिलाई 3 पुलिस को सूचना मिली कि नूतन चौक के पास एक व्यक्ति सट्टा पट्टी लिखते हुए हार जीत का दांव लगा रहा है जिसके बाद फौरन टास्क टीम बनाकर मौके के लिए रवाना की गई मौके पर पहुंचते हैं पुलिस ने देखा की जमकर हार जीत का दांव लगाया जा रहा था इसी बीच सट्टा लिखने वाले तो भाग गए लेकिन पुलिस ने सट्टा खिलाने वाले आरोपी राहुल चौरसिया को गिरफ्तार कर लिया इसके बाद से 20 तक सट्टा पट्टी की पर्चियां और 45000 रुपए नगद बरामद किया गया है पुलिस ने छत्तीसगढ़ जुआं प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 6 के तहत कार्रवाई कर उसे जेल भेजने की तैयारी कर रही है.
12
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Aug 15, 2025 14:06:47
Shahabad, Uttar Pradesh:
स्वतंत्रता दिवस का पर्व यहां हर्ष और उल्लास के वातावरण में मनाया गया। शुक्रवार को सुबह 8:00 बजे तहसील मुख्यालय पर एसडीएम अंकित तिवारी ने तालियों की गड़गड़ाहट के बीच झंडा रोहण किया। इस मौके पर उन्होंने उपस्थित लोगों को स्वतंत्रता दिवस के बारे में विस्तार से बताया और संविधान की रक्षा का संकल्प लिया। झंडा रोहण के अवसर पर तहसीलदार संध्या यादव, नायब तहसीलदार संतोष कुशवाहा सहित राजस्व निरीक्षक, लेखपाल, तहसील कर्मी और गणमान्य लोग मौजूद रहे।
0
comment0
Report
Aug 15, 2025 14:04:24
Shahabad, Uttar Pradesh:
शाहाबाद नगर तथा ग्रामीण क्षेत्रों में स्वाधीनता का पर्व हर्ष और उल्लास के वातावरण में मनाया गया। इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रंजीत सिंह के नेतृत्व में जिला अध्यक्ष इम्तियाज अली, तहसील अध्यक्ष शाहाबाद अमिताभ सिंह आदि ने अपने पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ शुक्रवार को सुबह 10:00 बजे एक बाइक तिरंगा यात्रा निकाली। तिरंगा यात्रा का शुभारंभ अय्यारी गांव से किया गया। तत्पश्चात यह तिरंगा यात्रा विभिन्न ग्रामों से होते हुए टोडरपुर ब्लाक मुख्यालय पर पहुंची। जहां तिरंगा यात्रा का समापन किया गया। इस मौके पर तिरंगा यात्रा में सभी बाइक सवार तिरंगा लेकर चल रहे थे।
0
comment0
Report
Aug 15, 2025 14:04:05
Shahabad, Uttar Pradesh:
शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के बाजार संभा मोहल्ले में एक दबंग सराफा कारोबारी ने अपनी दुकान बनाने के लिए नीव खोद कर डाल दी और दुकान नहीं बना रहा है जिससे नीव में पानी भर रहा है और पड़ोस के दुकानदार खलीक की दुकान को काफी नुकसान पहुंच रहा है। खलीक ने पुलिस के उच्च अधिकारियों से शिकायत की है। बुधबाजार निवासी खलीक पुत्र अलीमुल्ला के अनुसार चौक निवासी सुनील कुमार उर्फ सोनी की पड़ोस में दुकान है। सोनी खलीक की दुकान खरीदने का दबाव बना रहा था। खलीक ने अपनी दुकान देने से मना किया तो उपरोक्त सोनी ने उसकी दुकान के किनारे अपनी दुकान बनाने के लिए नीव खोद डाली जिसमें बारिश का पानी भर रहा है और खलीक की दुकान को नुकसान पहुंच रहा है।
0
comment0
Report
Aug 15, 2025 14:01:39
Shahabad, Uttar Pradesh:
शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली किशोरी के साथ गांव के ही युवक ने उस समय पकड़ कर उससे दुष्कर्म किया जब वह रात में अपने चाचा के घर से पेशाब करने के लिए बाहर निकली। घटना की लिखित तहरीर कोतवाली पुलिस को दी गई है। शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली मां के अनुसार उसकी 17 वर्षीय पुत्री पड़ोस में अपने चाचा के यहां ढोलक बजाने गई थी। 14 अगस्त को रात 11:30 बजे पेशाब के लिए वह बाहर निकली तो दरियापुर विक्कू गांव के रहीस पुत्र राजेंद्र ने उसे पकड़ लिया और अपने कमरे में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता ने जब विरोध किया तो आरोपी ने उसे जान माल की धमकी दी।
0
comment0
Report
JPJai Pal
Aug 15, 2025 14:01:11
Varanasi, Uttar Pradesh:
ये नेशनल चैनल के लिये इनपुट है।। वाराणसी में शरफ रिजवी नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, जिसने अपनी पहचान बदलकर 12 लड़कियों से शादी की। शरफ रिजवी के तीन मुख्य लक्ष्य होते थे: * मैट्रिमोनियल साइटों के माध्यम से लड़कियों से संपर्क करना। * शादी के नाम पर पैसे और उपहार लेना। * शादी के बाद अपनी असली पहचान बताकर लड़कियों को धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर करना। शरफ ने अपनी असली पहचान छिपाने के लिए तीन अलग-अलग फेसबुक अकाउंट बनाए, जिनके नाम सम्राट सिंह, अजय कुमार और विजय कुमार थे। उसने यह तरीका इसलिए अपनाया, क्योंकि शरफ रिजवी के नाम से उसके बहुत कम दोस्त थे, जबकि हिंदू नामों से उसे ज्यादा फॉलोअर्स और फ्रेंड रिक्वेस्ट मिलीं। पुलिस को उत्तर प्रदेश सहित तीन राज्यों की 12 लड़कियों का डेटा मिला है, जिनसे शरफ ने शादी की। पुलिस की जांच में एक इस्लामिक संगठन का नाम भी सामने आया है, जो शरफ को फंडिंग करता था। हालांकि, पुलिस ने अभी तक संगठन का नाम सार्वजनिक नहीं किया है। शरफ ने स्वीकार किया कि वह कई इस्लामिक ग्रुपों में जुड़ा था, जहां उसे अपने कामों के लिए प्रोत्साहित किया जाता था। शरफ वाराणसी में पकड़ा गया जब वह सारनाथ की एक लड़की का धर्म परिवर्तन कराने आया था। उसने उस लड़की के परिवार से 5 लाख रुपए लिए थे, लेकिन उसे उम्मीद नहीं थी कि वे पुलिस के पास जाएँगे। पुलिस ने जब 5 लाख रुपए के बारे में पूछा, तो शरफ ने बताया कि 4.50 लाख रुपए खाने-पीने और रहने पर खर्च हो गए, और अब सिर्फ 50 हजार रुपए बचे हैं। WT- मामले को बताते हुए.
0
comment0
Report
AKAshok Kumar sharma
Aug 15, 2025 14:00:40
Jhunjhunu, Rajasthan:
खेतड़ी (झुंझुनूं) एंकर खेतड़ी उपखंड के बबाई में करंट लगने से एक युवती की मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए तथा युवती के शव को पावर हाउस के सामने रखकर विरोध प्रदर्शन किया। जानकारी के अनुसार बबाई की रहने वाली मुस्कान (22) पुत्री रसीद खान अपने मकान की छत पर कपड़े सुखाने के लिए गई थी। इस दौरान जब वह कपड़े सुखाने लगी तो घर के ऊपर से गुजर रही 33 केवी बिजली की लाइन के सम्पर्क में आ गई। बिजली लाइन के छूते ही मुस्कान बुरी तरह से झुलस जाने से घायल हो गई। इस दौरान अचानक शोर शराबा होने पर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे तथा करंट लगने से झुलसी युवती को उपचार के लिए राजकीय अस्पताल में ले जाया गया। इस दौरान डॉक्टरों ने उसका प्राथमिक उपचार किया, लेकिन मुस्कान ने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना पर अस्पताल में काफी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए तथा बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान ग्रामीण पावर हाउस के सामने युवती के शव को लेकर धरने पर बैठ गए तथा विभाग के लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने, परिवार को 50 लाख रुपए मुआवजा देने, परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए एक सदस्य को नौकरी, बिजली विभाग के अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की। इस दौरान सूचना पर डीएसपी जुल्फीकार अली, थानाधिकारी जयप्रकाश मौके पर पंहुचे तथा ग्रामीणो से समझाइश का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं। बाइट 1 निरंजन सैनी एडवोकेट अशोक शर्मा झुंझुनूं
0
comment0
Report
AKAshok Kumar sharma
Aug 15, 2025 14:00:31
Jhunjhunu, Rajasthan:
एंकर नवलगढ़ में एसडीएम के खिलाफ वकीलों का अनिश्चितकालीन धरना शुरू झुंझुनूं जिले के नवलगढ़ तहसील कार्यालय में झंडारोहण कार्यक्रम के दौरान उपखंड अधिकारी सुनील कुमार झिंगोनिया पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए नाराज़ वकीलों में भारी आक्रोश फैल गया। अधिवक्ता संघ की आपात बैठक में सीनियर अधिवक्ता राजेंद्र प्रसाद आर्य के साथ हुए कथित अभद्र व्यवहार की कड़े शब्दों में निंदा की गई और अनिश्चितकालीन धरना शुरू करने का निर्णय लिया गया। बैठक के बाद वकील उपखंड अधिकारी कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए। अधिवक्ताओं का कहना है कि जब तक उपखंड अधिकारी को हटाया नहीं जाता, पेन डाउन हड़ताल जारी रहेगी। बाइट 1 संपत सिंह शेखावत अध्यक्ष अधिवक्ता संघ बाइट 2 राजेन्द्र प्रसाद आर्य सीनियर अधिवक्ता अशोक शर्मा झुंझुनूं
0
comment0
Report
HSHITESH SHARMA
Aug 15, 2025 14:00:11
Durg, Chhattisgarh:
एंकर-दुर्ग पुलिस ने एक बेहद संवेदनशील और गंभीर मामले में त्वरित एवं सटीक कार्रवाई करते हुए 9 माह के मासूम बच्चे के अपहरण की गुत्थी सुलझा ली है इस मामले में पुलिस ने पटना, बिहार से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि एक महिला आरोपी को पहले ही बस्तर के कोण्डागांव से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा चुका है. वी/ओ- दुर्ग पुलिस ने 9 माह के बच्चे के अपहरण मामले में बिहार से 4 और बस्तर के कोण्डागांव से 1 आरोपी को गिरफ्तार कर बच्चा सुरक्षित बरामद किया वहीं पीड़िता को उसकी रिश्तेदार संगनी बाई और संतोष पाल ने बहला-फुसलाकर 20 जून 2025 को दुर्ग से जिला कोण्डागांव ले जाया गया इसके बाद वह अपने 8 माह 25 दिन के बेटे के साथ पटना, बिहार के जगनपुरा स्थित एक किराए के मकान में पहुंची बाद में 8 जुलाई 2025 को उसे छत्तीसगढ़ लौटने के बहाने आरा रेलवे स्टेशन से पटना लाया गया यात्रा के दौरान, दानापुर रेलवे स्टेशन पर संगनी बाई और संतोष पाल ने खाने का सामान लाने का बहाना किया और मौके का फायदा उठाकर बच्चे को उसकी गोद से छीनकर ट्रेन से उतर गए घटना से घबराई पीड़िता ट्रेन छूटने और अनजान जगह पर होने के कारण किसी को कुछ न बता पाए जिसके बाद वो किसी तरह दुर्ग लौटी और अपने परिवार के साथ महिला थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद पूरे मामले के तमाम सबूतों को देखने के बाद पुलिस ने अपहरण का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई पुलिस ने आरोपियों की लोकेशन ट्रेस करने के लिए मोबाइल सर्विलांस का सहारा लिया गया और विशेष 02 टास्क टीम का गठन किया गया पहली टीम ने कोण्डागांव से मुख्य महिला आरोपी संगनी बाई को गिरफ्तार किया दूसरी टीम को पटना, बिहार भेजा गया पटना में सघन खोजबीन के बाद आरा से मुख्य आरोपी संतोष पाल को गिरफ्तार किया गया इसके बाद आरोपी प्रदीप कुमार और गौरी महतो को भी दबोच लिया गया जांच में खुलासा हुआ कि मुख्य आरोपी संतोष पाल ने मासूम बच्चे को 7 लाख रुपए में गौरी महतो को बेच दिया था इसमें से 4 लाख रुपए उसने खुद रखे और 3 लाख रुपए प्रदीप एवं बादल को दे दिए गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने अपहृत बच्चे को भी सुरक्षित बरामद कर मां के सुपुर्द किया एएसपी तंवर ने बताया कि यह गिरोह बच्चों का अपहरण कर उन्हें भीख मंगवाने जैसे अवैध कार्यों में इस्तेमाल करता था पुलिस की तत्परता, तकनीकी सहायता और टीमवर्क के चलते बच्चे को समय रहते बचा लिया गया जिससे एक बड़ी अनहोनी टल गई यह कार्रवाई न केवल अपराधियों के लिए कड़ा संदेश है बल्कि यह भी साबित करती है कि त्वरित और योजनाबद्ध पुलिस कार्यवाही से बड़े से बड़े अपराध को भी सुलझाया जा सकता है. बाईट- पद्मश्री तंवर,एएसपी दुर्ग
0
comment0
Report
Aug 15, 2025 13:59:06
Fatehpur, Uttar Pradesh:
फ़तेहपुर जिले के आबूनगर विवादित मकबरा कांड के दोषी भाजपा नेताओं ने आज बैठक के बाद मंदिर/ मकबरा में पूजा करने के एलान से पीछे हटकर कहा कि बैठक में मठ मंदिर संघर्ष समिति ने अपने अपने घरों में पूजा करने का निर्णय लिया है। जबकि इस मामले में विनय तिवारी सभासद भाजपा ने बताया कि उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है जबकि उन लोगो ने आवाहन किया था कि वहा पर वह लोग पूजा करेंगे लेकिन मठ मंदिर समिति ने बैठक के बाद अपने घरों से पूजा करेंगे। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा जिला प्रशासन को साढ़े पांच सौ साल पुराना मंदिर
1
comment0
Report
Aug 15, 2025 13:57:57
Karhal, Uttar Pradesh:
करहल मे सरकारी कार्यालयों में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस तहसील कार्यालय मे एसडीएम सुनिष्ठा सिंह ने ध्वजारोहण किया प्राइमरी स्कूल के बच्चों को पेन और कॉपी वितरित की गयीं इस दौरान नायब तहसीलदार संतोष राजौरिया समेत तहसील के कर्मचारी और अधिवक्ता मौजूद रहे l ब्लॉक परिसर स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय मे मुख्य अतिथि अंजू राठौर ने ध्वजारोहण किया l इस दौरान सत्यवीर सिंह समेत स्टॉफ के अन्य सदस्य मौजूद रहे l करहल कोतवाली को स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा के रंग के गुब्बारों और झालरों से सजाया गया l प्रभारी निरीक्षक महाराज सिंह भाटी, अतवीर सिंह, सतीश कुमार, पूनम चौधरी समेत तमाम पुलिस कर्मी रहे मौजूद
3
comment0
Report
Kuldeep SinghKuldeep Singh
Aug 15, 2025 13:55:55
Gobindpura, Punjab:
ਗੁਰਪ੍ਰੀਤ ਸਿੰਘ ਸ਼ੇਖ ਨਮਾਜਰਾ ਸੀਨੀਅਰ ਮੀਤ ਪ੍ਰਧਾਨ ਭਾਰਤੀ ਕਿਸਾਨ ਯੂਨੀਅਨ ਡਕੌਂਦਾ ਨੇ 79ਵੇਂ ਆਜ਼ਾਦੀ ਦਿਵਸ ਤੇ ਦੇਸ਼ ਵਾਸੀਆਂ ਨੂੰ ਵਧਾਈ ਸੰਦੇਸ਼ ਦਿੰਦਿਆਂ ਕਿਹਾ ਅੰਗਰੇਜ਼ਾਂ ਤੋਂ ਆਜ਼ਾਦੀ ਲੈਣ ਲਈ ਲੰਬਾ ਸੰਘਰਸ਼ ਕਰਨਾ ਪਿਆ। ਇਸੇ ਤਰ੍ਹਾਂ ਹੀ ਕਿਸਾਨੀ ਮੁੱਦਿਆਂ ਨੂੰ ਹੱਲ ਕਰਨ ਲਈ ਸਾਨੂੰ ਇੱਕਜੁੱਟ ਹੋ ਕੇ ਸੰਘਰਸ਼ ਕਰਨਾ ਪਵੇਗਾ ਅਤੇ ਭਾਰਤੀ ਕਿਸਾਨ ਯੂਨੀਅਨ ਡਕੌਂਦਾ ਹਮੇਸ਼ਾ ਕਿਸਾਨਾਂ ਦੇ ਹੱਕ ਵਿੱਚ ਖੜੀ ਰਹੇਗੀ।
3
comment0
Report
Ali MuktedaAli Mukteda
Aug 15, 2025 13:49:51
Manjhanpur, Uttar Pradesh:
कौशांबी जिले के मंझनपुर में शुक्रवार को इमाम हुसैन के 40वें पर जुलूस अकीदत और सब्र के साथ निकाला गया। मंझनपुर में अज़ादारों का ग़मगीन कारवाँ, डॉक्टर अमजाद के अज़ाख़ाने से निकला 40वें का जुलूस, अपने क़दीमी रास्तों से गुज़रते हुए कर्बला पहुँचा। रास्ते में मुश्किलें आईं, रुकावटें भी हुईं... मगर अज़ादारों ने न तो शिकायत की, न ही किसी से उम्मीद रखी। क्योंकि कर्बला हमें सब्र और इस्तिक़ामत सिखाती है। हम इमाम हुसैन के रास्ते पर चलते हैं, यही सब्र सिखाता है।
2
comment0
Report
AZAmzad Zee
Aug 15, 2025 13:49:46
Mumbai, Maharashtra:
آج یوم آزادی کے موقع پر ایک انوکھی پہل کی گئی اور اس تاریخی دن کو مزید یادگار بنانے کے لیے "پرافیٹ فور آل مہم" کی جانب سے خصوصی طور پر برادران وطن یعنی غیر مسلم برادران کے لیے دورہ مسجد کا پروگرام "مسجد پریچے" کے عنوان سے رکھا گیا۔ بائیکلہ میں واقع ہندوستانی چشتی مسجد میں اس علامتی پروگرام کا انعقاد ہوا جہاں پر برادران وطن نے شرکت کی، مسجد کے ایک ایک گوشے کا دورہ کیا اور وہاں کے امام صاحب مولانا عبدالجبار ماہر اعظمی نے اسلامی طریقہ عبادت میں مسجد کی اہمیت اور مسجد کے مختلف گوشوں پر روشنی ڈالی۔ برادران وطن کے وفد نے اس پروگرام میں شرکت کر دلی مسرت کا اظہار کیا اور کہا اس قسم کے پروگرام ہماری ہندوستان کی گنگا جمنی تہذیب کی عکاسی کرتے ہیں اور مختلف قوموں کو ایک دوسرے سے قریب لانے میں مددگار ثابت ہوتے ہیں۔ انہوں نے کہا کہ مسجد کا دورہ کر انہیں کل بھی سکون میسر ہوتا ہے ان میں سے بعض حضرات اس سے قبل بھی مختلف موقع پر مسجد کا دورہ کر چکے تھے reporter Amjad Khan Mumbai
4
comment0
Report
HPHARSHAD PATIL
Aug 15, 2025 13:49:40
Palghar, Maharashtra:
पालघर - पालघर जवळच्या समुद्रात श्री साई मच्छिमार बोटीला मालवाहू जहाजाची धडक . मुरबे येथील संतोष तरे यांच्या मालकीच्या मच्छीमार बोटीला मालवाहू जहाजाची धडक . मालवाहू जहाजाच्या धडकेत मच्छीमार बोटीतील चार खलाशी समुद्रात फेकले गेले . जवळच मासेमारी करत असलेल्या जय साईराम बोटीमुळे 15 मच्छीमार खलाशांचे जीव वाचले . सातपाटीपासून तीन नॉटिकल अंतरावर मालवाहू जहाजाची धडक .
6
comment0
Report
DCDilip Chouhan
Aug 15, 2025 13:49:30
Ajmer, Rajasthan:
BEAWAR ASSEMBLY DILIP CHOUHAN 9252160080 ब्यावर। ब्यावर में 79 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जिला पत्रकार संघ की ओर से पत्रकार संगोष्ठी एवं स्नेह भोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में राजसमंद सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक शंकर सिंह रावत मौजूद रहै। कार्यक्रम के दौरान जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष किशन नटराज ने सांसद महिला कुमारी मेवाड़ का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया साथ ही विधायक रावत का भी माला पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों के हितों को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान मुख्य अतिथि महिमा कुमारी मेवाड़ ने उपस्थित पत्रकार समूह को स्वाधीनता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आजादी का मतलब है बहुत बड़ी जिम्मेदारी। हमें इस जिम्मेदारी को निभाते हुए ईमानदारी और निष्ठा के साथ कार्य करना चाहिए। जिस किसी के पास पद है प्रतिष्ठा है उसकी जिम्मेदारी ओर बढ जाती है उसे पूरी ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्य को निभाना चाहिए। हमें घर परिवार से ऊपर उठकर देश प्रदेश की उन्नति की दिशा में भी कार्य करना चाहिए। कार्यक्रम मे बडी संख्या में पत्रकार एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
5
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top