Back
जहाजपुर में युवक की बेरहमी से हत्या, बाजार में हड़कंप!
Bhilwara, Rajasthan
जहाजपुर-
Reporter - Dilshad khan
Informer -
ANJANI KUMAR PARASHAR
9928206174
@ vijaypa85829215
Breaking-
युवक से बेरहमी से मारपीट के बाद मौत का मामला
मौत के बाद अस्पताल के बाहर लोगों की भीड़ इकट्ठा होने लगी
जहाजपुर के बाजार व्यापारियों ने स्वैच्छिक संपूर्ण बंद किया
पुलिस को प्रशासनिक अधिकारियों का नगर में भारी पुलिस बल तैनात
परिवार के लोगों ने दी थाने में मारपीट करने वाले युवको की नामजद रिपोर्ट
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Bairad, Madhya Pradesh:
बैराड़ नगर परिषद की लापरवाही से वार्ड वासियों के घरों में भरा पानी सीएमओ,पार्षद नहीं दे रहे ध्यान
बैराड़ नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 7 में वार्ड वासियों के घरों में पानी भर गया करोड़ों रुपए की लागत से बना नाला बना शोपीस नाला चौक होने की वजह से घरों में घुस रहा है पानी सीएमओ बाबूलाल कुशवाह को कई बार वार्ड बसी इसकी जानकारी दे चुके हैं पर आज दिनांक तक इन नालों की साफ सफाई नहीं कराई जा रही है
0
Share
Report
Dindori, Madhya Pradesh:
Anchor -डिंडोरी में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन प्रभावित है, जिले भर में हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर है, जिससे कई गांव का जिला मुख्यालय से सम्पर्क टूट चुका है,, डिंडोरी से अनूपपुर को जोड़ने वाली सड़क में मुड़की गांव के पास रोला नाला उफान पर है जिससे आवाग़मन अवरुद्ध है, लोग बाढ़ का पानी कम होने का इंतजार कर रहे, वहीं बताया जा रहा है कि इस नाले में बने पुल का एक हिस्सा भी धराशाई हो गया है, मौक़े पर सुरक्षा के लिहाज से pwd विभाग से कर्मचारी की तैनाती की गई है और पुल के मेंटीनेस की बात कही जा रही है।
wkt ,
byte राजेश गुप्ता कर्मचारी pwd
Byte - राजेश गुप्ता फील्ड असिस्टेंट pwd विभाग
0
Share
Report
Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 0507ZRJ_PRTP_MUHA_KGR_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : मुहर्रम की तैयारियां शुरू, पारंपरिक ताजिए निर्माण में जुटे कारीगर
एंकर/इंट्रो : प्रतापगढ़ जिले के राजपुरिया गांव में मुहर्रम की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। मुस्लिम समाज हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में इसे शोक के रूप में मनाता है। गांव में कारीगर पारंपरिक ताजिए बना रहे हैं, जो कर्बला युद्ध के प्रतीक होते हैं। मुहर्रम के दौरान ढोल-ताशों के साथ जुलूस निकाले जाते हैं, जिसमें बच्चे, महिलाएं और युवा नए परिधान पहनकर भाग लेते हैं। राजपुरिया सदर पप्पु मंसूरी ने बताया कि यह महीना बलिदान और त्याग की भावना को समर्पित होता है। जिले में इस दौरान मेला जैसा माहौल बन जाता है।
0
Share
Report
Siwan, Bihar:
एंकर
सीवान में बीते शाम भगवानपुर में तीन लोगों की हत्या मामले में एसपी मनोज तिवारी ने बड़ा एक्शन लिया है।जिस पेट्रोल पंप पर बैठ कर अपराध की योजना बनी थी,उसे सील कर दिया गया है।
सुरक्षा की दृष्टिकोण से पेट्रोल पंप के पास पुलिस जवानों को तैनात किया गया है।वहीं हत्या मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया है और करीब आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।इसकी जानकारी सीवान एसपी ने ZEE मीडिया को सबसे पहले दी है।गौरतलब है कि बीते शाम को भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के मलमलिया ओवरब्रिज के पास आपसी रंजिश को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के 5 लोगों को गाड़ी से कुचलकर और तलवार से हमला किया था।जिसमें 3 लोगों की मौके वारदात पर ही मौत हो गई थी,जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे,जिनका इलाज चल रहा है।इस घटना के बाद सारण डीआईजी नीलेश कुमार और सीवान एसपी मनोज तिवारी ने घटनास्थल का जायजा लिया था।वहीं इस मामले में डीआईजी के आदेश पर एसपी ने भगवानपुर थाना प्रभारी सुजीत कुमार को सस्पेंड कर दिया था। डीआईजी ने कहा था कि आरोपी के खिलाफ दर्ज सभी केस का वह खुद रिव्यू करेंगे और जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।इस घटना के बाद एसआईटी की टीम के साथ पुलिस की एक विशेष टीम का गठन किया गया है,जिसने अब तक कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया है,वहीं करीब आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।इस घटना में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए टीम लागातार छापेमारी कर रही है।
बाइट- सुरक्षा में तैनात जवान
0
Share
Report
Jhalawar, Rajasthan:
झालावाड़
एंकर इंट्रो_ झालावाड़ नगरपरिषद के सभागार में राजस्थान नगरपालिका कर्मचारी फैडरेशन की जिला कार्यकारिणी बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें जिले की आठों नगरपालिकाओं के पदाधिकारी व कर्मचारी गण शामिल हुए। इस दौरान राजस्थान नगरपालिका कर्मचारी फेडरेशन की नवीन कार्यकारिणी के भी चुनाव संपन्न किए गए। जिसमें जिलाध्यक्ष के पद पर राजस्व अधिकारी पुखराज मीणा को सर्वसम्मति से निर्वाचित किया गया। इसके साथ ही वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर फायरमैन भानुप्रताप सिंह को मनोनीत किया गया।
फेडरेशन के प्रदेश पदाधिकारी रिछपाल सिंह चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यकारिणी बैठक में नगरपरिषद झालावाड़, नगरपालिका झालरापाटन, पिड़ावा, भवानीमंडी, अकलेरा तथा नवगठित डग, खानपुर और मनोहरथाना नगरपालिका के सभी राजस्व पदाधिकारी और प्रतिनिधि शामिल हुए।
जिला कार्यकारिणी के चुनाव हेतु रिछपाल सिंह चौधरी को निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया। जिनकी अध्यक्षता में फेडरेशन की जिला कार्यकारिणी पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। नवीन कार्यकारिणी में जिलाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी राजस्व अधिकारी पुखराज मीणा को सौंपी गई है, तो वहीं वरिष्ठ उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी नगरपरिषद झालावाड़ के फायरमेन भानुप्रताप सिंह को दी गई। कार्यकारिणी के अन्य सभी पदों पर भी सर्वसम्मति से ही मनोनयन किया गया।
निर्वाचन अधिकारी रिछपाल सिंह चौधरी ने कहा कि राजस्थान नगरपालिका कर्मचारी फैडरेशन की झालावाड़ जिला कार्यकारिणी राजस्व कर्मचारियों के हितों के लिए निरंतर कार्य करेगी।
बाइट_ रिछपाल सिंह चौधरी, फेडरेशन पदाधिकारी
0
Share
Report
Dausa, Rajasthan:
दौसा
जयपुर के बाद दौसा के लालसोट में निकली मजार
राजेश पायलट राजकीय पीजी कॉलेज लालसोट परिसर में निकली मजार
जेसीबी चलाकर हटाया गया मजार को
मजार हटाने का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल
हालांकि पुलिस पूरी घटना से जता रही अनभिज्ञता
हाल ही जयपुर महारानी कॉलेज परिसर में भी मिली थी तीन मजार
लेकिन वह मामला अटका है अभी कानूनी दाव पेचों में
वही लालसोट कॉलेज परिसर से महाविद्यालय प्रशासन ने अतिक्रमण मानते हटाया मजार को
कॉलेज परिसर में चबूतरे पर मजार कब से बनी थी
यह अभी तक नहीं हुआ साफ
हालांकि प्राचार्य का कहना कॉलेज परिसर में किसी ने रात्रि के समय बनाई मजार
LAXMI AVATAR SHARMA
9414821803
0
Share
Report
Bhagalpur, Bihar:
एंकर - बिहार में शिक्षा व्यवस्था बेहतर हो इसके लिए विभाग और सरकार ने प्रयास जरूर किये है लेकिन स्कूलों में स्थिति नहीं सुधर पाई है। करोडों खर्च भले ही व्यवस्थाओं पर किये जाते हों लेकिन कई स्कूल ऐसे जहां स्कूल को भवन तक नहीं है शिक्षकों की कमी है इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी है। एक ही कमरे में कई कक्षाएं संचालित है। तस्वीर जो हम आपको दिखा रहे हैं वह प्राथमिक विद्यालय विश्विद्यालय क्षेत्र नगर निगम की है। जहां भी एक कमरे में एक से पाँच क्लास तक के बच्चे पढ़ रहे है । एक ही शिक्षिका जो प्रिंसिपल भी हैं उनके बदौलत सारी कक्षाएं संचालित है। ऐसे में नौनिहालों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है वह चीजों को समझ नहीं पाते हैं। और जब बच्चों ल आधार ही मजबूत नहीं हो पायेगा तो वह आगे कैसे बढ पाएंगे। शिक्षा विभाग को इसपर ध्यान देने की जरूरत है स्कूल का नया भवन बने शिक्षक की संख्या बढ़े इसपर ध्यान दी जाए तो स्थिति बदलेगी। स्कूल से जायजा लिया है संवाददाता अश्वनी ने...
Wt - अश्वनी कुमार, ज़ी मीडिया, भागलपुर
/ Byte- तनुजा कुमारी, छात्रा, 4th क्लास
Byte- मीणा कुमारी, प्रिंसिपल
0
Share
Report
Kota, Rajasthan:
कोटा.एंकर.एक और जहां कोचिंगनगरी में कोचिंग स्टूडेंट्स के तनावग्रस्त होने के डरावने व भयानक आंकड़े सामने आ चुके हैं तो वही आदिवासी अंचल की बालिकाओं के हॉस्टल ने एक मिसाल कायम की है,, इस हॉस्टल में पिछले 9 साल में एक भी डिप्रेशन का मामला सामने नही आया है,,
इतना ही नही अब तक दर्जनों छात्राएं डॉक्टर और इंजीनियर बनाकर अपने सपने को साकार कर चुकी है ,,
शहर के एरोड्रम सर्कल के पास स्थित इस हॉस्टल में वर्तमान में 75 से अधिक छात्राएं रहकर नीट और जेईई की तैयारी कर रही है ,,
इस साल भी करीब 20 छात्राएं डॉक्टर बनने का सपना साकार करने जा रही है,,
डॉक्टर्स और इंजीनियर बनने की फैक्ट्री कहे जाने वाले कोटा में राजकीय जनजाति बालिका बहुउद्देशीय छात्रावास में पढ़ने वाली सुदूर ग्रामीण अंचल की आदिवासी बालिकाएं तनावमुक्त होकर न केवल पढ़ाई कर रही है बल्कि अपने सपने को भी सरकारकर रही है,,
कोटा के इस माडा छात्रावास में पढ़ने वाली 20 से अधिक आदिवासी बालिकाएं अब डॉक्टर बनने जा रही है,, कोटा ग्रामीण ,भीलवाड़ा, टोंक, उदयपुर, प्रतापगढ़ और बांसवाड़ा जिले कि यह सुदूर ग्रामीण अंचल की आदिवासी परिवारों की यह बेटियों का कहना है कि कोटा में पढ़ाई का अच्छा माहौल है,,
Bite-बबीता जाखड़,अधीक्षक छात्रावास
0
Share
Report
Jaipur, Rajasthan:
DEEPAK GOYAL-99829-33000
LOCATION-JPR
FEED-2C
:::
नगर निगम हेरिटेज जयपुर आयुक्त डॉ निधि पटेल ने देर रात निगम क्षेत्र में सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान निगम आयुक्त ने चारदीवारी में चांदपोल, छोटी चौपड़, बड़ी चौपड़, चौड़ा रास्ता, जौहरी बाजार में रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था देखी। निगम आयुक्त निधि पटेल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बाजार बंद होने के बाद देर रात में सफाई व्यवस्था को और मजबूत किया जाएं, जिससे कि यातायात प्रभावित नहीं हो। साथ ही निगम आयुक्त ने मेन बाजार की मुख्य सड़क से रात में 12 बजे बाद कचरा उठवा कर सफाई व्यवस्था कराने के निर्देश भी दिए। इस दौरान गैराज शाखा उपायुक्त सरिता मल्होत्रा, अधिशाषी अभियंता बलराम मीणा सहित अन्य निगम अधिकारी और स्वास्थ्य अधिकारी मौजूद रहे। वहीं, निगम आयुक्त ने सिविल लाइन, सोडाला, गुर्जर की थड़ी, श्याम नगर इलाके में मैकेनाइज्ड स्वीपिंग मशीन से की जा रही सफाई व्यवस्था को भी देखा। आयुक्त निधि पटेल ने इस दौरान डुलेवो मशीन का निरीक्षण किया और सफाई के समय स्प्रिलिंकर के उपयोग के भी निर्देश दिए, जिससे कि सड़क पर धूल उड़कर वापस सड़क पर नहीं जमा हो सकें। इसके अलावा सफाई व्यवस्था में शामिल नए ड्राइवर को भी ट्रेनिंग कराने के निर्देश दिए।
0
Share
Report
Ranchi, Jharkhand:
झारखंड अपराध अनुसंधान विभाग (सीआईडी) ने शनिवार को रांची के चुटिया थाना क्षेत्र में छापेमारी की है. यह छापेमारी केतारी बागान घाट रोड पर स्थित पुष्पांजलि पैलेस भवन में संचालित हो रहे एक शिक्षण संस्थान में हुई है. इस शिक्षण संस्थान पर कोई आधिकारिक बोर्ड भी नहीं लगा है.
सुबह दस से अधिक वाहनों में सवार होकर सीआईडी की टीम जैसे ही संस्थान पहुंची, वहां मौजूद लड़के-लड़कियों में अफरा-तफरी मच गई. सीआईडी के साथ स्थानीय चुटिया और नामकोम थाना की पुलिस भी मौजूद रही। हालांकि, छापेमारी के पीछे का स्पष्ट कारण अभी सामने नहीं आया है, लेकिन शुरुआती जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई नौकरी दिलाने के नाम पर युवाओं से ठगी के संदेह में की गई है.
बताया जा रहा है कि संस्थान में कई लड़के-लड़कियां मौजूद थे, जिन्हें कथित तौर पर नौकरी का झांसा देकर पैसे ऐंठे जा रहे थे. फिलहाल, सीआईडी या किसी अन्य प्राधिकारी ने इस मामले की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. इस मामले की जांच जारी है और जल्द ही इस संबंध में और जानकारी सामने आने की उम्मीद है.
बाइट//संस्थान का छात्र
0
Share
Report