Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jamui811307

दर्दनाक सड़क हादसे में युवक की मौत, पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल!

ANAbhishek Nirla
Jul 11, 2025 06:35:03
Jamui, Bihar
जमुई जिले के मलयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पतोना चौक पर शुक्रवार अहले सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान टाउन थाना क्षेत्र के खैरमा मोहल्ला निवासी स्वर्गीय जगदीश साह के पुत्र अमर साह (उम्र लगभग 40 वर्ष) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि अमर साह अपनी पत्नी के साथ पूजा-अर्चना के लिए पतनेश्वर धाम मंदिर गए थे। लौटने के क्रम में पतोना चौक के समीप एक अज्ञात तेज़ रफ्तार वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में अमर गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों की मदद से उसे आनन-फानन में सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के भाई सिकंदर साह ने बताया, "मेरा छोटा भाई पूजा करने पत्नी के साथ मंदिर गया था। लौटते समय अज्ञात वाहन ने सामने से टक्कर मार दी। अस्पताल लाए, लेकिन डॉक्टरों ने कहा कि उसकी मौत हो चुकी है।" हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। पत्नी और अन्य स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक को पहले से किडनी की बीमारी थी और उसका डायलिसिस भी चल रहा था। सूचना मिलते ही मलयपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कागजी प्रक्रिया शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। बाइट: सिकंदर साह, मृतक का भाई
12
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top