Back
सोनभद्र में ट्रैक्टर पलटने से युवक की मौत, दूसरा गंभीर घायल!
Lucknow, Uttar Pradesh
Anchor: यूपी के सोनभद्र ज़िले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। खेत की जुताई करते समय एक ट्रैक्टर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। हादसे के बाद गांव में कोहराम मच गया। पूरा मामला बभनी थाना क्षेत्र का है।
[VO 1 बभनी के इस खेत में सोमवार की शाम हुआ एक ऐसा हादसा, जिसने दो परिवारों को गहरे सदमे में डाल दिया।
खेत की जुताई के दौरान ट्रैक्टर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया।
ट्रैक्टर के नीचे दबने से 23 वर्षीय युवक अमित कुमार की मौके पर ही मौत हो गई।
[VO 2 – हादसे में अमित के मौसेरे भाई प्रियांशु (20), निवासी रेवटी छत्तीसगढ़ गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्रियांशु अपने नाना के घर बभनी आया था और हादसे के वक्त ट्रैक्टर पर सवार था।
इलाज के लिए पहले बभनी सीएचसी और फिर जिला अस्पताल रेफर किया गया।
[VO 3 – रोते-बिलखते परिजन, गांव में मातम का माहौल]
मौत की खबर घर पहुंचते ही कोहराम मच गया।
अमित की मां का रो-रोकर बुरा हाल है।
पूरा गांव इस हादसे से स्तब्ध है।
[VO 4 – पुलिस मौके पर, शव ले जाते हुए, कागज़ी कार्यवाही]
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी दुद्धी भेज दिया है।
पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाकर जांच शुरू कर दी है।
जुताई के दौरान मेढ़ ऊंची थी, ट्रैक्टर फिसल गया। अमित नीचे गिरा और ट्रैक्टर उसी पर पलट गया। बहुत दर्दनाक दृश्य था।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की जांच की जा रही है। घायल का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
सावधानी हटी और दुर्घटना घटी ये कहावत खेतों में मशीनों के साथ काम करते वक्त बार-बार सच साबित होती है। सोनभद्र में खेत में काम कर रहे दो युवकों की जिंदगी पल भर में बदल गई एक की मौत हो गई, तो दूसरा जिंदगी की जंग लड़ रहा है। सवाल यह है कि क्या किसानों के लिए कोई सेफ्टी सिस्टम तय नहीं होना चाहिए।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement