Back
जमुई में बालू उठाव से बने गड्ढे में डूबकर युवक की मौत!
Jamui, Bihar
जमुई –मंगलवार को जमुई शहर के किऊल नदी स्थित त्रिपुरारी घाट में नहाने के दौरान गहरे गड्ढे में डूबने से मोहम्मद अली (पुत्र – मोहम्मद इब्राहिम, निवासी – पैठान चौक मोहल्ला) की मौत हो गई। बताया जाता है कि यह गड्ढा नियम के विरुद्ध किए गए बालू उठाव के कारण बना था।
घटना दोपहर लगभग 1 बजे की है, जब मोहम्मद अली अपने दोस्तों के साथ नहाने घाट गया था। इसी दौरान वह बालू उठाव से बने गहरे गड्ढे में चला गया और डूब गया। जब तक स्थानीय लोग और परिजन उसे खोजकर सदर अस्पताल ले जाते, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
घटना की खबर मिलते ही परिजन और मोहल्लेवासी आक्रोशित हो गए और दोपहर 2 बजे शव को खैरा मोड़ पर रखकर सड़क जाम कर दिया। लोग दोषी संवेदक के खिलाफ कार्रवाई और मृतक परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। जाम के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया।
मौके पर पहुंची टाउन थाना की पुलिस लोगों को समझाने का प्रयास करती रही, लेकिन आक्रोशित लोग वरीय अधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़े रहे।
सदर अंचलाधिकारी ललिता कुमारी ने बताया कि त्रिपुरारी घाट में तीन बच्चे नहाने गए थे, जिनमें से दो सुरक्षित निकल आए, लेकिन एक की डूबने से मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मृतक के परिवार को राज्य आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा निर्धारित अनुग्रह राशि दी जाएगी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर बालू उठाव में नियम विरुद्ध खुदाई की शिकायत मिलती है, तो मामले की जांच कर जिला पदाधिकारी को रिपोर्ट भेजी जाएगी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मृतक के परिजनों ने बताया कि मोहम्मद अली घर का सबसे छोटा बेटा था और उसकी मौत ने पूरे परिवार को तोड़ दिया है। मां और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
फिलहाल खबर लिखे जाने तक शाम 3:45 बजे तक सड़क जाम जारी था और प्रशासन लोगों को शांत कराने में जुटा हुआ था।
बाइट.....मृतक की मां और परिजन
बाइट.....ललिता कुमारी, अंचलाधिकारी जमुई सदर
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement