Back
एटा में तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक सवार को रौंदा, मातम का माहौल!
Etah, Uttar Pradesh
एटा Big ब्रेकिंग...
एटा में तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक सवार 3 लोगो को रौंदा, भतीजी और भतीजे की मौके पर हुई दर्दनाक मौत, चाचा की हालत गंभीर, एक ही।परिवार के दो लोगों की मौत से परिवार में छाया मातम,
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक भतीजी और भतीजे के शव को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम हाउस, घायल चाचा को कराया एटा मेडिकल कॉलेज में एडमिट,
बाइक सवार 33 वर्षीय घायल चाचा राहुल अपनी भतीजी शिल्पी 13 और भतीजे 10 वर्षीय शिवांश को लेकर जनपद हाथरस के सिकंदराराऊ से जनपद फर्रुखाबाद के गांव नगला कैला लौट रहे थे,
एटा के थाना कोतवाली पिलुआ क्षेत्र के भदवास चौकी के सामने की घटना।
रिपोर्ट - हर्ष द्विवेदी एटा।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Jaipur, Rajasthan:
जिला - जयपुर
लोकेशन - बगरू
रिपोर्टर - प्रदीप सोनी
इनफॉर्मर - सुनील जांगिड़
फोन - 8505005949
@sunil_jangid29
@jaipur_police
Breaking...
बगरू (जयपुर)
निजी स्कूल बस ओर ट्रक में हुई टक्कर,
दुर्घटना में स्कूल बस ड्राइवर हुआ घायल,
रीको औद्योगिक क्षेत्र में बरसती नाला चौराहे के पास हुई दुर्घटना,
पुलिस पहुंची मौके पर,
घायल स्कूल बस चालक को भिजवाया उपचार के लिए अस्पताल,
गनीमत रही कि स्कूल बस में नहीं थे बच्चे अन्यथा हो सकता था बड़ा हादसा,
दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को मौके से हटवाया गया,
पुलिस कर रही है दुर्घटना मामले की जांच।
0
Share
Report
Panchkula, Haryana:
पंचकूला ब्रेकिंग
पंचकूला के पिंजौर में मनु नाम की बच्ची नाले में बह गई।
आपको बता दें कि तेज बरसात के बाद नाले में पानी का बहाव तेज था।
बच्ची को NDRF की टीम ने कड़ी मेहनत से बाहर निकाला।
पिंजौर की विश्वकर्मा कॉलोनी की रहने वाली है बच्ची।
बच्ची को उपचार के लिए पंचकूला के सेक्टर 6 नागरिक अस्पताल लाया गया है।
जहां इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई।
0
Share
Report
Sawai Madhopur, Rajasthan:
जिला-सवाई माधोपुर
विधानसभा क्षेत्र-खंडार
खबर लोकेशन-खंडार
स्थानीय संवाददाता-रामावतार मेरोठा
Mob.no.-7742826995
जिला संवाददाता-अरविंद सिंह चोहान।
हैडलाइन:- भारतीय किसान संघ की बैठक में उठा कालाबाजारी का मुद्दा,खाद बीज की गुणवत्ता सहित लाइसेंस जांच की मांग को लेकर देगे कलेक्टर को ज्ञापन।
एंकर इंट्रो :- सवाई माधोपुर जिले के खंडार उपखण्ड क्षेत्र के अधीन
छाण कस्बे में खाद बीज विक्रेताओं द्वारा की जा रही कालाबाजारी को लेकर खंडार क्षेत्र के भारतीय किसान संघ ने जसराम बाबा की कुटी पर किसानो की बैठक का आयोजन किया। बैठक में भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों ओर खंडार क्षेत्र के सभी गांवों से पहुंचे किसानों ने क्षेत्र में चल रही खाद-बीज की कालाबाजारी को रुकवाने को लेकर ठोस निर्णय लिया किसानों ओर भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि सोमवार को सभी किसान ओर कार्यकर्ता जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर छाण गांव में चल रही कालाबाजारी की रोकथाम और दुकानदारों के लाइंसेस की सख्ती से जांच करने हेतु जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा।ओर किसानों के साथ हो रहे हत्याचारो के बारे में कलेक्टर को अवगत कराया जाएगा। भारतीय किसान संघ के संभागीय अध्यक्ष बृजलाल मीना जिला अध्यक्ष सुरज्ञान सिंह, जिला मंत्री बनवारी लाल मीना, सहमंत्री महावीर सैनी व खंडार तहसील अध्यक्ष बद्रीलाल गुर्जर तहसील प्रभारी हेमराज पटेल गुर्जर आदि ने बताया कि सोमवार को सभी किसान ओर पदाधिकारी एकत्रित होकर दुकानदारों के खिलाफ कालाबाजारी की रोकथाम हेतु जिला कलेक्टर से मुलाकात करेंगे। और यदि जिला कलेक्टर के द्वारा इन दुकानदारों पर कार्यवाही नहीं की तथा कालाबाजारी को बंद नहीं करवाया गया तो सम्पूर्ण किसान मिलकर जिला मुख्यालय पर आंदोलन करेंगे जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।इसके बाद में मीटिंग में कालाबाजारी बंद करो, किसानों पर हत्याचार बंद करो,आदि के नारे भी लगाए गए।
खबर:- भारतीय किसान संघ के तहसील अध्यक्ष हेमराज पटेल ओर बद्रीलाल गुर्जर ने बताया कि छाण क्षेत्र में बीज व खाद विक्रेताओं के द्वारा किसानों को गलत साबित करने का प्रयास किया। लेकिन भारतीय किसान संघ ओर किसान जिला कलेक्टर के सामने प्रस्तुत होकर बिल नहीं देने ओर उच्च दरों में खाद व बीज देने की समस्या से अवगत कराएगा। साथ ही इस मीटिंग में संघ व किसानों के द्वारा कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीना तथा विधायक जितेंद्र गोठवाल को भी ज्ञापन देने का निर्णय हुआ। किसानों के द्वारा पूर्व में भी कृषि मंत्री को रजिस्ट्री के माध्यम से पत्र भेजा जा चुका है। इस किसान संघ की बैठक अल्लापुर सुखवास बाढ़पुर बैरना छाण बहरावंडा खुर्द,दौलतपुरा, फरिया, कटार, खंडवेला, मई खुर्द, सोनकच्छ,खंडार, कारोली घाटा, बहरावंडा कला, बालेर धर्मपुरी ,आदि गांवों के किसान पहुंचे। इस दौरान जिला प्रमुख जगदीश मीना, बालाराम सोनकच्छ, रामजीलाल गुर्जर खेड़ी, रामहरि गुर्जर क्यारदा, चुनीलाल बैरवा क्यारदा, हरिनारायण गुर्जर बाढ़पुर, रामकिशन जाट दौलतपुरा, कृपाल चौधरी बहरावंडा खुर्द, रणवीर जाट, मुरारी लाल जाट, हनुमान जाट कारोली घाटा, सत्यनारायण गुर्जर, बजरंग लाल गुर्जर, लक्ष्मण सैनी,लखन गुर्जर रामभजन मीना नरोड़ा सहित अन्य गांवों के किसान मौजूद रहे।
किसानों की शिकायत के बाद जांच टीम छाण कस्बे में पहुंची लेकिन दो दिन से किसानों और दुकानदारों के बीच उपजे गतिरोध के चलते खाद बीज विक्रताओं की दुकाने बंद रहीं इस दौरान जांच टीम के हॉर्टी कल्चर के एडी बृजेश मीना ने बताया कि छाण में कालाबाजारी और लाइंसेस की कठोरता के साथ जांच करने के लिए कृषि व घोटा उद्यान विभाग की टीम पहुंची। किंतु दूसरे दिन भी दुकानदारों ने अपनी दुकानों को बंद रखा। दरअसल दुकानदारों में खलबली मची हुई है।ओर जांच के बाद सामने आएगा कि कितनी दुकान गैर कानूनी लाइसेंस के साथ चल रही है। टीम दुबारा जांच हेतु आएगी और कठोरता के साथ घटिया किस्म,तथा लाइंसेस की गहराई से जांच की जाएगी व दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जावेगी।
विजुअल/फोटो अटैच।
बाइट:- हेमराज पटेल (तहसील अध्यक्ष भारतीय किसान संघ)
0
Share
Report
Sikar, Rajasthan:
सीकर
दिन दहाड़े युवक का अपहरण
सीकर शहर के कोतवाली थाना इलाके में एक युवक के अपहरण का मामला सामने आया है। दिनदहाड़े को जबरन गाड़ी में डालकर अपहरण करने से आसपास के लोगों व दुकानदारों में दहशत का माहौल है। जानकारी के अनुसार आज शनिवार शाम करीब 6:45 बजे ब्लैक स्कॉर्पियो में सवार होकर आए युवकों ने एक युवक को जबरन ने स्कॉर्पियो गाड़ी में अपहरण कर ले गए। युवक की दिनदहाड़े अपहरण की सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक किया। सीसीटीवी फुटेज में युवक को जबरन गाड़ी में डालने की वारदात भी कैद हो गई। सीसीटीवी में स्कार्पियो सवार युवकों ने एक युवक शाकिब को जबरन गाड़ी में डालकर फरार हो गए। प्रारंभिक रूप से सामने आया है कि पूरा मामला आपसी आपसी रंजिश से जुड़ा हुआ है। साकिब के अपहरण की सूचना पर बड़ी संख्या में परिजन और मोहल्ले के लोग भी कोतवाली पुलिस थाने पहुंचे। घटना के समय याकूब के साथ मौजूद युवक ने बताया कि पूरा मामला पुरानी आपकी रंजिश को लेकर है। जिसका मुकदमा लक्ष्मणगढ़ व सीकर पुलिस थाने में भी दर्ज है। फिलहाल पुलिस ने नाकाबंदी करवाई है और कोतवाली थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
बाइट परिजन
0
Share
Report
Jaipur, Rajasthan:
दामोदर प्रसाद
जयपुर
एंकर— उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी की विजया रहाटकर से मुलाकात, महिला नेतृत्व और सशक्तिकरण पर संवाद हुआ,,,,,उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने आज राष्ट्रीय महिला आयोग अध्यक्ष विजया रहाटकर दोनों नेताओं ने महिला सशक्तिकरण, नेतृत्व में महिलाओं की भूमिका और नीति स्तर पर महिला हितों की भागीदारी को लेकर गहन चर्चा की,,,,,उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने राज्य सरकार द्वारा महिलाओं के कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी,,,,, जिसमें सेल्फ हेल्प ग्रुप्स, महिला उद्यमिता, और महिला सुरक्षा हेतु तकनीकी नवाचार किए जा रहे,,,,,,,विजया रहाटकर ने राज्य सरकार के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि राजस्थान जैसे सांस्कृतिक रूप से समृद्ध राज्य में महिला नेतृत्व और भागीदारी को और बढ़ावा देने की जरूरत है,,,,,, उन्होंने संगठन और सरकार के समन्वय से महिलाओं के लिए ओर अधिक प्रभावशाली नीतियां बनाने की बात भी कही,,,,,यह मुलाकात केवल शिष्टाचार नहीं, बल्कि महिलाओं के भविष्य को लेकर साझा सोच और प्रतिबद्धता का प्रतीक रही,,,,
0
Share
Report
Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विजुअल, बाइट
राजस्थान सरकार के वन मंत्री संजय शर्मा ने इस बात पर चिंता व्यक्त की है कि दो माह से जो टाइगर गायब है .उसको तलाशने के प्रयास किया जा रहे हैं. ना उसके पगमार्क मिल रहे हैं. ना उसकी लोकेशन दिखाई दे रही है .आज यहां आने पर अधिकारियों द्वारा बताया गया कि उसको तलाशने के लिए बड़ा ड्रोन हायर किया गया है. जिसकी सहायता से टाइगर की तलाश की जाएगी. वन मंत्री संजय शर्मा आज सरिस्का में राजमाता के नाम से प्रसिद्ध हुई बाघिन ST _2की प्रतिमा के अनावरण अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए . राजमाता की प्रतिमा के साथ दो शावकों की प्रतिमा भी लगाई गई है.वन मंत्री संजय शर्मा ने कहा कि जिस तरीके से सरिस्का में बाघों की संख्या बढ़ती जा रही है .ऐसे में राजस्थान के रणथंभौर से हम अन्य बाघ अभ्यारण में टाइगर भेजते थे. इस तरह आने वाले समय में अब सरिस्का से भी टाइगर प्रदेश ही नहीं देश के अन्य बाघ अभ्यारण में भी टाइगर भेजकर उनके संरक्षण किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि टाइगर की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. ऐसे में बफर जोन और कोर एरिया में बढ़ोतरी जरूरी है. वन विभाग सरिस्का अपने क्षेत्रफल को बढ़ाने की कोशिश कर रहा है. जिसे पर्याप्त संख्या में टाइगर रह सके. नेशनल वाइल्ड बोर्ड की बैठक हुई है जिसमें उच्चतम न्यायालय की गाइडलाइन पालन को लेकर विस्तार से चर्चा की गई.उन्होंने कहा कि इस वक्त सरिस्का में बाघ, बाघिन और शावकों की संख्या 48 है. और शीघ्र 50 से अधिक हो जाएगी. उन्होंने बताया कि इस राजमाता के सरिस्का में आने के बाद सरिस्का पूरी तरह आबाद हो गया. जब राजमाता ने देह (शरीर) त्याग तो उसे वक्त में भी मौजूद था .तभी यह तय कर लिया था की इसकी प्रतिमा लगाई जानी चाहिए. इसलिए बजट के दौरान अलग से बजट आवंटित किया गया. क्रिटिकल टाइगर हैबिटेट में परिवर्तन करने के सवाल पर उन्होंने कहा ऐसा कोई परिवर्तन नहीं किया जा रहा है. जो इसका विरोध कर रहे हैं. उन्हें जानकारी नहीं है .उन्होंने बताया कि इस संबंध में उच्चतम न्यायालय की गाइडलाइन की पालना की जा रही है .उसकी शीघ्र ही रिजल्ट सामने आएंगे. क्योंकि अब टाइगर की लगातार बढ़ती संख्या से वन क्षेत्र के दायरे को बढ़ाया जाएगा. जब दायरा बढ़ेगा तो निश्चित रूप से टूरिज्म भी बढ़ेगा .क्योंकि टाइगर एक जगह नहीं रहता टाइगर जिस एरिया में जाता है. और अपना आवास बनाता है. वहां तक पर्यटकों की पहुंच होगी. इसलिए टूरिज्म जॉन का विस्तार किया जाएगा.
टूरिज्म जॉन जैसे जैसे बढ़ता जाएगा. एरिया बढ़ता जाएगा. तो ट्यूरिज्म जॉन को विकसित किया जाएगा. सड़कों के सवाल पर उन्होंने कहा कि सरिस्का क्षेत्र की सड़कों को शीघ्र सही कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि सन 1980 में यह सड़क बनी थी. उसके बाद सड़के पानी के कारण क्षतिग्रस्त होती रही.जिन पर मिट्टी और रोड़ी डालकर काम चलाते रहे. अब उच्चतम न्यायालय के निर्देश हैं कि सरिस्का में ई बसों का संचालन किया जाए और ई बसों का संचालन तभी होगा .तब यहां की सड़क अच्छी होगी .इसके लिए वन विभाग के उच्च अधिकारियों द्वारा उच्चतम न्यायालय में सड़के बनाने के लिए अपील की गई है. जिससे वहां की स्वीकृति आने के बाद सरिस्का की सड़कों को सही किया जा सके. थानागाजी के विधायक की अनुशंसा पर कई सड़कों के लिए बजट स्वीकृत किया गया है. लेकिन सरिस्का के कोर एरिया में सड़कों के निर्माण कार्य उच्चतम न्यायालय
के आदेशों की पालना के तहत किया जाएगा. जिससे यहां ई बसे चल सके.
बाइट__संजय शर्मा,वन एवं पर्यावरण मंत्री राजस्थान सरकार
0
Share
Report
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:
राजसमंद के कुंवारिया से खबर,
कुंवारिया कस्बे के सालवी मोहल्ले का निवासी यश सालवी हुआ लापता ,
15 वर्षीय यश सुबह घर से निकला था स्कूटी लेकर ,
स्कूटी मिली रूपाखेड़ा टोल नाके के पास ,
लेकिन यश का अभी तक नहीं चल पाया कोई पता ,
यश के परिजनों ने पुलिस को दी है इसकी जानकारी,
राजसमंद।
राजसमंद जिले के कुंवारिया कस्बे से एक चिंताजनक खबर सामने आई है। कस्बे के सालवी मोहल्ला निवासी 15 वर्षीय यश सालवी सुबह अचानक लापता हो गया। परिजनों के अनुसार यश सुबह स्कूटी लेकर घर से निकला था, लेकिन दिनभर लौटकर नहीं आया। कुछ समय बाद यश की स्कूटी रूपाखेड़ा टोल नाके के पास लावारिस हालत में मिली। लेकिन यश का अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। परिजनों ने घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है। लापता यश के परिवारजन बेहद परेशान हैं और किसी भी प्रकार की सूचना की अपील कर रहे हैं। अगर किसी को यश के बारे में कोई जानकारी हो तो कृपया नजदीकी पुलिस थाने या परिजनों से संपर्क करें।
बाइट,,,,सोनू सालवी,,,यश की बहन
जिला, राजसमंद
जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
0
Share
Report
Rajaura Khurd, Uttar Pradesh:
महराजगंज जिले के परतावल विद्युत उपकेंद्र के तहत आने वाले ग्राम पंचायत लखिमा टोला टेड़वा में पिछले लगभग तीन हफ़्तों से एक बिजली का खंभा टूटा पड़ा है। यह खंभा मुख्य मार्ग पर एक पेड़ के सहारे खतरनाक ढंग से खड़ा है, जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।
यह मार्ग दर्जनों गांवों के सैकड़ों लोगों द्वारा प्रतिदिन इस्तेमाल किया जाता है। टूटे हुए खंभे के तार एक आम के पेड़ में उलझे हुए हैं, जिससे खंभा अभी तक पूरी तरह से गिरा नहीं है, लेकिन यह स्थिति अत्यंत जोखिम भरी है।
0
Share
Report
Rajaura Khurd, Uttar Pradesh:
महराजगंज)। श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत बैरिया में शुक्रवार को मोहर्रम पर्व की तैयारियों को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में ग्राम प्रधान दीनानाथ, ताजिया जुलूस आयोजक, पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि और ग्रामीण मौजूद रहे।
थानाध्यक्ष ने शासन के दिशा-निर्देशों की जानकारी देते हुए ताजिया जुलूस निर्धारित मार्ग और समय पर निकालने की अपील की।
1
Share
Report
Sikanderpur, Uttar Pradesh:
भद्र और भगवान श्रीकृष्ण सवार थे। जुलूस के मार्ग पर पड़ने वाले संवेदनशील स्थानों को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया था। आला अधिकारी पल-पल की खबर ले रहे थे। जुलूस शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ और किसी प्रकार की कोई घटना नहीं घटी।
0
Share
Report