Back
तेज रफ्तार बस ने सीपीआई नेता की ली जान, जानें पूरी कहानी!
Begusarai, Bihar
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय
एंकर बेगूसराय में तेज रफ्तार स्कूली बस ने मोटरसाइकिल सवार सीपीआई नेता को कुचल दिया। जिससे सीपीआई नेता की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि इस हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है। घटना खोदाबंदपुर थाना क्षेत्र की है।मृतक व्यक्ति की पहचान खोदाबंदपुर थाना क्षेत्र के चलकी गांव के रहने वाले जय नारायण पासवान के रूप में की गई है। हालांकि जय नारायण पासवान सीपीआई के अंचल परिषद सदस्य और शाखा मंत्री थे। जबकि घायल व्यक्ति की पहचान रामाधार महतो के रूप में की गई है। इस घटना के संबंध में बताया जा रहा है की जय नारायण पासवान एवं चालक रामाधार महतो को रवानपुर थाना के समीप सड़क पार कर रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही स्कूली बस की चपेट में आ गए। बाइक चला रहे जय नारायण पासवान के पीछे उनके साथी भी बैठे थे। स्थानीय लोगों के प्रयास से दोनों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोदाबंदपुर में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया। परिजन जब तक इलाज के लिए बेगूसराय ले जाते तब तक में जय नारायण पासवान की मौत हो गई।वही रामाधार महतो को इलाज के लिए रोसरा एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज चल रहा है। फिलहाल इस घटना के सूचना मिलते ही खोदाबंदपुर थाने के पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार सीपीआई के सक्रिय के नेता रहने के कारण कार्यकर्ताओं में मौत की खबर लगते ही कोहराम मच गया।
बाइट- परिजन
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement