सहारनपुर में 50 हजार के इनामी कैदी की गिरफ्तारी, जानें कैसे हुआ ये सब!
NJNEENA JAIN
Jun 27, 2025 14:02:50
Saharanpur, Uttar Pradesh
Date ....27.6.2025
Name .. Neena jain
location.... saharanpur
anchor.....सहारनपुर जिला कारागार से फरार 50 हजार के कैदी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, मेरठ मेडिकल कॉलेज से सहारनपुर का कैदी हुआ था फरार ।
सहारनपुर जिला कारागार से फरार 50 हजार के इनामी कैदी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, मेरठ के मेडिकल कॉलेज से सहारनपुर का कैदी इलाज के दौरान हुआ था फरार, फरार कैदी के भागने पर दरोगा सहित तीन सिपाही पर मुकदमा हुआ था दर्ज।
आपको बता दें सहारनपुर पुलिस ने 50 हजार के इनामी बदमाश मुसाहिद को गिरफ्तार कर लिया है। मुसाहिद मेरठ मेडिकल कॉलेज से फरार हुआ था। वह सहारनपुर जिला जेल में बंद था। मुसाहिद कैंसर और HIV रोग से पीड़ित है। उसे इलाज के लिए मेरठ मेडिकल कॉलेज भेजा गया था। जहां से वह फरार हो गया था। मुसाहिद की सुरक्षा में लगे पांच पुलिस कर्मियों को भी सस्पेंड कर दिया गया था। सहारनपुर और मेरठ पुलिस ने मुसाहिद पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया था। देहात कोतवाली पुलिस ने निर्माणाधीन बाय-पास से मुसाहिद को गिरफ्तार किया। मुसाहिद लूट और हत्या के मामले में जेल में बंद था। पुलिस ने मुसाहिद को गिरफ्तार करने के लिए कई टीमें गठित की थीं। मुसाहिद की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कई जगहों पर छापेमारी की थी। आखिरकार देहात कोतवाली पुलिस ने मुसाहिद को गिरफ्तार कर लिया। मुसाहिद की गिरफ्तारी से पुलिस ने राहत की सांस ली है। मुसाहिद के खिलाफ कई मामले दर्ज थे। पुलिस ने मुसाहिद की गिरफ्तारी के लिए कड़ी मेहनत की थी। अब मुसाहिद को फिर से जेल भेजा जाएगा। मुसाहिद की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
बाइट - व्योम बिन्दल,
एसपी सिटी सहारनपुर
0
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
जिला रिपोर्टर --राकेश भारद्वाज
विधानसभा --भोपालगढ़
इनफॉर्मर-- किशोर जाखड़
भोपालगढ़ जोधपुर
M-- 8094305515
kishorejak62405
खबरा गांव री
भोपालगढ़ जोधपुर
भोपालगढ़ गोशाला के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम का ज्ञापन उपखंड अधिकारी श्रद्धा चौधरी को प्रांतीय उपाध्यक्ष राजस्थान गो सेवा समिति जयपुर के मांगीलाल पारासारिया के नेतृत्व में सौंपा गया।
गोशाला को दिये जाने वाले अनुदान के दिशा -निर्देश में संशोधन करवाने की मांग को लेकर बड़ी संख्या में गौशाला संचालकों की ओर से ज्ञापन दिया गया।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों का गलत डेटा साझा करके विवाद में आए चुनाव विश्लेषक संजय कुमार की मुश्किलें बढ़ गई है। महाराष्ट्र में उनके खिलाफ पहला केस दर्ज हुआ है। नासिक के जिला निर्वाचन अधिकारी ने संजय कुमार के खिलाफ केस दर्ज किया है। यह एफआईआर देवलाली विधानसभा सीट के गलत डाटा के लिए दर्ज की गई है। संजय कुमार ने कई विधानसभा का डाटा पोस्ट करे सवाल खड़े किए थे। जो कि विपक्ष के वोट चोरी के नैरेटिव को मजबूत करता था। संजय कुमार लोकनीति-सीएसडीएस के सह-निदेशक हैं। वह मीडिया चुनावी प्रिडिक्शन और सर्वे के लिए जाने जाते हैं
उत्तराखंड के काशीपुर में एक प्राइवेट स्कूल में 9वीं कक्षा के छात्र ने शिक्षक को तमंचे से गोली मार दी। दाएं कंधे के नीचे गोली लगने से गंभीर घायल शिक्षक को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार, दो दिन पहले एक सवाल का जवाब नहीं देने पर शिक्षक ने छात्र को डांटा था और थप्पड़ मारा था। पता चला है कि आरोपी छात्र लंच बॉक्स में रखकर तमंचा स्कूल लाया था।…पुलिस ने शिक्षक की तहरीर पर केस दर्ज कर छात्र को संरक्षण में ले लिया है..पुलिस पूछताछ में छात्र ने बताया कि तमंचा घर की आलमारी में रखा था और वह आलमारी से निकालकर टिफिन में रखकर स्कूल लेकर आया था। वहीं घटना के बाद आरोपी छात्र के पिता भी फरार हो गया, लेकिन बाद में वह वापस आ गया। पुलिस आरोपी के पिता से भी पूछताछ कर रही है कि घर में तमंचा कैसे आया।
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय
एंकर बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने एक बार फिर राहुल गांधी को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी बेशर्म है देश से माफी मांगना चाहिए। इस दौरान उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा है कि यह लोग वही है जो नौटंकी करने के लिए जब चुनाव आते है। तो खलनायक के भूमिका में कहीं ना कहीं बिहार के अंदर अराजकता का दलदल बनाना चाहते हैं। सामाजिक सौहार्द को ट्टूरकर दुष्टीकरण की राजनीति से यह अपना बूथ से जीव निकालना चाहते हैं। लेकिन संविधान इनको विश्वास नहीं है। विश्वास होता तो संवैधानिक संस्था के निर्णय पर प्रश्न नहीं उठाते। अरे यह लोग सोने की चम्मच लेकर जन्म लेने वाले राहुल गांधीऔर तेजस्वी यादव जी अपने परिवार बाद के राजनीतिक जमीदारी को जागीर समझ लिए हैं। और उसके लिए किस हद तक गिर सकते है की बोट बाहर के आए हुए लोगों को भी वोटर बनाकर अपनी सत्ता को किसी तरह काबिज करना चाहते हैं। यह लोग देश के लिए अभी साफ है। जो संवैधानिक को संस्था का अपमान करें संविधान में जिसको भी विश्वास ना हो लोकसभा में भी इसी तरह की नौटंकी करके संविधान खतरे में है। और लोगों को बरगलाने का काम किया। इस बार बिहार में चुनाव है यह लोगों को भटकाने के लिए वोट कटवा की भावना भड़का कर के यह देश के लिए बहुत बड़ा अभिशाप है। संवैधानिक पद पर बैठा व्यक्ति संवैधानिक संस्था का अपमान करें इस पद का राहुल गांधी योग नहीं है। और ऐसे लोगों पर कार्रवाई करनी चाहिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि कल यात्रा के दौरान लखीसराय में गुंडाराज फिर काम करना चाह रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि जंगल रात के पाठशाला में पढ़ने वाला गुंडाराज का प्रदर्शन किया। सरकारी कर्मचारियों के साथ मारपीट और गाली गलौज करने का काम किया। लेकिन शायद भूल गया यहां के लालू प्रसाद जैसे नौटंकी बाज लोगों की सरकार नहीं है। यह सुशासन की सरकार है। यहां पर गुंडाराज की सरकार नहीं चलने वाला है यह कानून का राज है यहां कानून का राज चलता है। इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार में नीतीश और मोदी जी की सरकार है और यहां गुंडाराज नहीं बल्कि विकास राज स्थापित है। इस दौरान उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि राहुल गांधी पूरी तरह से बेशर्म हो चुके हैं। यह खलनायक की भूमिका में है सिर्फ अफवाह का वातावरण भ्रम का वातावरण फैलाते हैं। इस लिए राहुल गांधी को देश से माफी मांगना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर संवैधानिक संस्था को लज्जित करने का काम करते हैं तो उसे पर कार्रवाई होनी चाहिए। आपको बताते चले की 22 अगस्त को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा सिमरिया गंगा नदी पर बना रहे सिक्स लाइन पुल का उद्घाटन करेंगे। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई। इसी कड़ी में आज उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने पुल का स्थिति का जायजा लिया जहां उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री के द्वारा 22 अगस्त को सिमरिया गंगा नदी पर बना रहे हैं सिक्स लेन पुल का उद्घाटन करेंगे उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री के द्वारा पूरे देश में विकास की गंगा बहाने का काम किया है।
बाइट विजय सिन्हा उपमुख्यमंत्री बिहार सरकार
ऑपरेशन सिंदूर के तहत मई 2025 में भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में जैश-ए-मोहम्मद (JeM) और लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के कई आतंकी लॉन्च पैड तबाह कर दिए गए थे। इस अभियान ने आतंकी नेटवर्क को गहरा झटका दिया था। लेकिन अब खुफिया रिपोर्टों के हवाले से IANS ने खुलासा किया है कि जैश-ए-मोहम्मद एक बार फिर खुद को संगठित करने की कोशिश कर रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, जैश प्रमुख मसूद अजहर ने पूरे पाकिस्तान में 313 नए आतंकी शिविर (मरकज) स्थापित करने की योजना बनाई है। इन शिविरों का उद्देश्य नए आतंकियों को ट्रेनिंग देना, उन्हें सुरक्षित ठिकाने मुहैया कराना और मसूद अजहर व उसके परिवार के लिए पनाहगाह बनाना है। इस नेटवर्क को दोबारा खड़ा करने के लिए संगठन ने 3.91 अरब पाकिस्तानी रुपये जुटाने का लक्ष्य तय किया है। फंडिंग अभियान की अगुवाई मसूद अजहर और उसका भाई तल्हा अल सैफ कर रहे हैं। जैश ऑनलाइन फंडिंग के लिए ईज़ीपैसा और सदापे जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर रहा है। साथ ही, मस्जिदों में शुक्रवार की नमाज के दौरान गाजा के नाम पर चंदा इकट्ठा किया जा रहा है, जो असल में आतंकी गतिविधियों में उपयोग हो रहा है।
एकंर -जी मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ की खबर का बहुत बडा असर हुआ है छतरपुर के बकस्वाहा सांदीपनी सीएम राईज स्कूल के शौचालय मे कैमरे की खबर प्रमुखता से दिखाई थी जिस पर संभाग कमिश्नर अनिल सुचारी ने सी.एम. राइज स्कूल बक्स्वाहा के प्राचार्य राजेन्द्र ताम्रकार को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया। शासकीय सांदीपनी सी.एम. राइज स्कूल बक्स्वाहा के शौचालयों में लगे सीसीटीवी कैमरों की खबर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रशासन ने तत्काल संज्ञान लिया। कलेक्टर छतरपुर द्वारा तहसीलदार बक्स्वाहा को मौके पर जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।तहसीलदार की जांच रिपोर्ट के अनुसार स्कूल के भूतल और प्रथम तल के बालक शौचालयों में एक-एक सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ पाया गया। भूतल के कैमरे की वायरिंग हाल ही में तोड़ी गई प्रतीत हुई जबकि प्रथम तल के कैमरे की वायरिंग अभी भी मौजूद है। कैमरे डीवीआर से कनेक्टेड हैं या नहीं, इसकी पुष्टि तकनीकी जांच के बाद ही हो सकेगी। प्राचार्य कक्ष में लगी एलसीडी स्क्रीन पर 16 कैमरों की फीड दिखाई जा रही थी, परंतु शौचालयों के कैमरों का दृश्य वहां प्रदर्शित नहीं था। प्राचार्य श्री राजेन्द्र कुमार ताम्रकार ने स्वीकार किया कि उन्होंने छात्रों को डराने और शौचालय में तोड़फोड़ रोकने के लिए ये कैमरे लगवाए।
कलेक्टर छतरपुर से प्राप्त प्रस्ताव के अवलोकन एवं परिशीलन उपरांत श्री राजेन्द्र कुमार ताम्रकार प्राचार्य शा० संदीपनी सी.एम. राईज स्कूल बक्स्वाहा जिला छत्तरपुर प्रथम दृष्ट्या दोषी प्रतीत हो रहे है।
एंकर – विदिशा के पुरानी कोर्ट परिसर के सामने दिनदहाड़े बाइक चोरी की वारदात सामने आई है। कुआं खेड़ी निवासी मनमोहन अहिरवार की बाइक कोर्ट के बाहर से चोरी हो गई।
वीओ – मनमोहन अहिरवार अपनी बाइक लेकर कोर्ट पहुंचे थे और दोपहर एक बजे परिसर के बाहर वाहन खड़ा किया। लेकिन जैसे ही वह तीन बजे लौटे, तब तक उनकी बाइक चोरी हो चुकी थी। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में युवक बाइक चुराते हुए कैद हुआ हैं। पीड़ित ने आरोपी का मोटरसाइकिल वाहन पहचान भी लिया है।
क्लोज़िंग – पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दिनदहाड़े हुई इस चोरी ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
एंकर
और तबीयत बिगड़ने पर एयरलिफ्ट करना पड़ा ट्रैकिंग पर निकले युवक को
क्वांरसी नागदल ट्रैक पर अकेले ही ट्रैकिंग पर निकला था यह युवक
बीच रास्ते में तबीयत बिगड़ने पर भेडपालक बने सहारा
तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर जब चलने फिरने में असमर्थ दिखा तो इस युवक को किया गया एयरलिफ्ट
लेकिन मेडिकल कॉलेज चंबा के अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने कर दिया उसे मृत घोषित
वीओ
चंबा। तबीयत बिगड़ने पर एयरलिफ्ट किए गए ट्रैकिंग पर निकले बसोधन निवासी राहुल कुमार का निधन हो गया है। राहुल कुमार जनजातीय क्षेत्र होली के साथ लगते क्वारंसी–नागदल ट्रैक पर ट्रैकिंग के लिए गए थे। इस दौरान नागदल में उनकी तबीयत बिगड़ने पर वह आगे नहीं बढ़ पा रहे थे। इस दौरान वहां पर मौजूद भेड़ पालकों ने राहुल की देखरेख करते हुए इस संदर्भ में परिजनों और प्रशासन को भी सूचित किया था। राहुल को सांस लेने में दिक्कत होने के चलते वह चलने फिरने की स्थिति में नहीं थे। बहरहाल उनके परिजनों ने राहुल को एयरलिफ्ट की गुहार लगाई थी। हालांकि एयरलिफ्ट करके राहुल को चंबा ले आया गया लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।
Element..एयरलिफ्ट करने से संबंधित शॉट
Bytes... मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बिपिन और आपदा प्रबंधन से जुड़े अधिकारी की बाइट
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय
एंकर उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि सिमरिया धाम हजारों वर्षों से कल्पवास का प्रमुख केंद्र रहा है। यह स्थल मिथिला, मगध और अंग की त्रिवेणी संगमभूमि के रूप में श्रद्धा और आस्था का प्रतीक रहा है। यहां पहले भी प्रधानमंत्री का आगमन हो चुका है और उन्होंने इस धाम के विकास का संकल्प लिया था। आज वह संकल्प साकार हो रहा है।बिहार में पहली बार सिक्स-लेन पुल का लोकार्पण हो रहा है, जो न केवल राज्य की जनता को समर्पित होगा बल्कि विकास की मजबूत नींव रखेगा। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की डबल इंजन की सरकार इस ऐतिहासिक भूमि को सजाने-संवारने का कार्य कर रही है। राष्ट्रकवि दिनकर की जन्मभूमि होने के कारण यह स्थल और भी गौरवशाली है। उनकी पंक्तियाँ आज बिहार और पूरे भारत को गौरवान्वित कर रही हैं।लोग मानते हैं कि यही वह स्थल है जहां समुद्र मंथन हुआ था। जब मैं बेगूसराय का प्रभारी मंत्री था, तब मुख्यमंत्री के करकमलों से यहां महाकुंभ ध्वज की शुरुआत भी कराई गई थी। यह भूमि मुक्तिधाम के रूप में भी जानी जाती है और उत्तर तथा दक्षिण बिहार को जोड़ने वाला केंद्र रही है।
आज जब प्रधानमंत्री इस पुल का उद्घाटन करने आ रहे हैं, तो यह पूरा मिथिला, मगध और अंग ही नहीं बल्कि संपूर्ण बिहार और भारत के लिए एक ऐतिहासिक क्षण होगा।
यह पुल न केवल बेगूसराय बल्कि पूरे उत्तर बिहार की आर्थिक और सामाजिक गतिविधियों को गति देगा। इसके बन जाने से यात्रियों को जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी और परिवहन सुगम होगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर सभी तैयारी समय पर पूरी हो और सुरक्षा व्यवस्था में कोई कमी न रहे।
बाइट विजय सिन्हा उपमुख्यमंत्री
भांग का सिंगर गिरने पर महाकाल मंदिर यश पुजारी बोल
असल में वह एक सामान्य और प्राकृतिक व्यवस्था है
जिस प्रकार से उमस होती है नमी रहती है, जो कि श्रावण मास चल रहा है, कभी कभी मौसम मे बदलाव आते हैँ
तो इन सब कारणों की वजह से शिव लिंग पे लगाए जाने वाली भाँग,
शिवलिंग पर भी जल दूध इत्यादि चढ़ता रहता है, वैसे ही भांग में भी नवी रहती है,
कभी-कभी नमी और उमस के कारण भी श्रृंगार खिसक जाता है
जो की एक सामान्य और प्राकृतिक प्रक्रिया है
इसमें किसी के भी ऊपर हम किसी भी प्रकार का दोषारोपण नहीं कर सकते हैं
यश पुजारी ने यहां भी बताया कि बचपन से बाबा की सेवा करते आ रहे हैं
जिस प्रकार से सोशल मीडिया ने जो बढ़ावा लिया है
उसे प्रकार से अलग-अलग लोगों में अलग-अलग प्रकार की भ्रांतियां आती रहती है
जैसे कि बाबा को किस प्रकार की बस में चढ़ाई जाती है यह भी लोगों को ज्ञात नहीं है इसके अलावा आपको बता दे की बाबा को जो भांग का श्रृंगार किया जाता है ऐसे में उन्हें निराकार से साकार रूप में लाया जाता है
बाइट - यश पुजारी महाकाल मंदिर
असम में लगातार बुलडोजर एक्शन चल रहा है ।
इस बीच मुस्लिम स्टूडेंट यूनियन ऑफ़ आसाम MUSA के तरफ से मुसलमान पर बुलडोजर से हो रहे जुल्म के खिलाफ आने वाले दो तीन दिनों में दिल्ली के जंतर मंतर में मूसा के तरफ से जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा।
ये ऐलान मूसा के प्रमुख आशिक रब्बानी ने किया उन्होंने कहा कि असम में सिर्फ मुसलमान के घर में ही बुलडोजर चल रहा है सिर्फ मुसलमान के घर में नहीं मुसलमान के धर्मस्थल मस्जिद में भी बुलडोजर चल रहा है ।
आशिक रब्बानी ने कहा कि विश्वनाथ में जो बुलडोजर एक्शन चला था वहां पर मस्जिद में बुलडोजर चलाया गया और शमशान घाट को छोड़ दिया गया उन्होंने कहा कि असम के मुख्यमंत्री सिर्फ मुसलमान के धर्म स्थल पर बुलडोजर चलते हैं जो संविधान के खिलाफ है ।
असम के मुख्यमंत्री सिर्फ आरएसएस को खुश करने के लिए मुसलमान पर असम में जुल्म कर रहे हैं।
इस जुल्म के खिलाफ हम आने वाले कुछ दिनों में ही दिल्ली के जंतर मंतर में प्रदर्शन करने पहुंचेंगे असम के हर जिले के मूसा के कार्यकर्ता दिल्ली के जंतर मंतर पहुंचेंगे सिर्फ दिल्ली में ही नहीं असम में भी जोरदार प्रदर्शन मुसलमान पर हो रहे जुल्म को लेकर मूसा करने वाले हैं।
BYTE--- आशिक रब्बानी मुस्लिम स्टूडेंट यूनियन ऑफ़ आसाम के MUSA प्रमुख.
गुवाहाटी से शरीफ उद्दीन अहमद
2 FILES
LOCATION 2C APP PANIPAT
STORY BY RAKESH BHAYANA
शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा बोले– CM रेखा पर हमला निंदनीय, ऐसे लोगों पर हो सख्त कार्रवाई"
CM रेखा पर हमला राजनीति नहीं, अपराध है: महिपाल ढांडा"
कानून सबके लिए बराबर, चाहे विधायक, मंत्री या प्रधानमंत्री ही क्यों न हो: शिक्षा मंत्री"
संगठन के फैसलों से दूर हूं, तमाशों और ड्रामों से कोसों दूर: महिपाल ढांडा"
हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा पर हुए हमले की घटना को निंदनीय बताते हुए कहा कि समाज में ऐसे लोग मानसिक ग्रसित से पीड़ित होते हैं
शिक्षा मंत्री ने कहा कि घटना बहुत निंदनीय है। जो आदमी बिना सुरक्षा के
24 घंटे लोगों की सेवा करता है उसके बावजूद, कुछ लोग पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर अगर कोई इस तरह का आक्रमण करता है, तो उसकी जितनी निंदा की जाए उतनी कम है।
मंत्री ने कहा कि इस तरह के लोग जो किसी के इशारे पर काम करते हैं या अपने हिसाब से सोच कर क्राइम करने की ओर अपने कदम बढ़ाते हैं, तो वास्तव में ये गलत है और ऐसे लोगों को पुलिस प्रशासन अपनी नियम अनुसार उससे निपटेगा, इसलिये ऐसे लोगो पर कार्रवाई बनती है वो कार्रवाई करेगा और होनी भी चाहिए।"
कई नेता इस घटना को भी मुद्दा बना रहे हैं इस पर ढांडा ने कहा कि केजरीवाल का किसने मजाक उड़ाया हमने तो तब भी कहा है कि अगर कोई इस तरह का किसी भी व्यक्ति पर अटैक करता है जो संवैधानिक पद पर है, वो सदा निंदनीय है।
मंत्री ने कहा कि अगर उन्हीं के लोग या ढोंगियों के क्रियाकलापों को देखकर कोई आदमी काम करता है या ढोंग रचता है, तो ढोंग पब्लिक में नजर आ जाता है तब लोग उस ढोंग का मजाक उड़ाते हैं।
महिपाल ने कहा कि रेखा कोई ढोंगी नहीं है हर गरीब से गरीब आदमी के बीच में खड़ी होकर समस्या सुन रही है। उनमें व उसमें जमीन आसमान का फर्क है। चाहे वो ढोंगी होता हुआ भी अगर उस पर किसी ने अटैक किया तो हमने सदैव उसकी निंदा की है, ।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि हमने कभी भी इस चीज को बढ़ावा नहीं दिया है। दूसरा, जब कोई विधायक है, चाहे कोई मंत्री है, चाहे मुख्यमंत्री है, चाहे प्रधानमंत्री तक है, अगर वो किसी भी क्राइम की घटना में सम्मिलित मिलता है? या उस पर मुकदमा दर्ज होता है? या उसके ऊपर कोई माननीय न्यायालय के द्वारा सजा घोषित की हुई होती है, उसको लेकर कानून लेकर आए। इतना साफ सुथरा कानून, क्या हमारे दल में प्रधानमंत्री नहीं है? क्या हमारे यहां विधायक, मुख्यमंत्री, मंत्री नहीं है?
मंत्री ने तंज कसते हुए कहा कि आप सूत न कपास, जुलाहे लट्ठम लट्ठा। या आगे के लिए डर रहे हैं, कि भई जब कभी उनकी सरकार आएगी, इनको दिक्कत नहीं आ जाए। लेकिन हम अभी 50-100 साल कहीं दूर-दूर तक नहीं जायेगे ।
पानीपत में मनोनीत पार्षद गौरव श्रीवास्तव का इस्तीफा, युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष बलविंदर को पद मुक्त करने के बाद नवनियुक्त युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष का नियुक्ति पत्र वापस लेने जैसे मामलों पर बोलते हुए शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि यह काम संगठन का है और संगठन ही यह काम कर रहा है।
उनके जिम्मे जो काम है, वह अपना काम कर रहे हैं। मंत्री ने कहा कि इस मामले की ए, बी, सी, डी भी नहीं जानते हैं और न ही उन्हें जानने में कोई दिलचस्पी है।
संगठन ने उन्हें एक जिम्मेदारी दी है और वह अपना काम कर रहे हैं।
यह मामला माननीय प्रदेश अध्यक्ष, माननीय जिला अध्यक्ष, और प्रदेश के अन्य संगठन से जुड़े लोगों का है।
वह इन तमाशों और ड्रामों से कोसों दूर हैं और न ही वे इनमें पड़ते हैं।
महिपाल ने कहा कि उन्हें पता है कि बहुत से लोग उन्हें इस तरह के मामलों में घसीटने का प्रयास करते रहते हैं।
बाइट महिपाल ढांडा शिक्षा मंत्री
Story :- जननायक जनता पार्टी की युवा इकाई की युवा प्रदेशाध्यक्ष दिग्विजय चौटाला की अध्यक्षता में हुई बठक।
:- दिग्विजय सिंह चौटाला ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर साधा निशाना।
युवा जोड़ों अभियान के तहत जेजेपी के युवा प्रदेशाध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला ने गुरुवार को मेवात की तीनों विधानसभा नूंह, पुन्हाना, फिरोजपुर झिरका में तूफानी दौरा किया। उनके साथ जेजेपी प्रदेश प्रधान महासचिव प्रोफेसर रणधीर सिंह चीका मौजूद रहे।
जेजेपी जिला कार्यालय नूंह पर हुए कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जननायक जनता पार्टी के युवा प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा है कि हरियाणा में बीजेपी सरकार में अपराध का ग्राम बढ़ रहा है । मेवात में लोग भी बूचड़खाना के कारण परेशान है। इन बूचड़खाना पर सरकार को रोक लगानी चाहिए लेकिन सरकार सोई हुई है।
उन्होंने कहा कि नौगांवों के किसानों को हुड्डा सरकार में आज के मौजूदा विधायक ने धोखा देने का काम किया।उन्होंने कहा कि ‘युवा जोड़ो अभियान’ के चलते जेजेपी के प्रति युवाओं का क्रेज दिन-प्रति बढ़ा है और बड़ी संख्या में युवा जेजेपी के साथ जुड़ रहे है। उन्होंने कहा कि जेजेपी मजबूती के साथ आगे बढ़ रही है और प्रदेश के मुद्दों को प्रमुखता के साथ उठा रही है।
दिग्विजय चौटाला ने भाजपा सरकार को विफल बताते हुए कहा कि आज कमजोर शासक के कारण हरियाणा का बुरा हाल हो चुका है और प्रदेश के नागरिक बढ़ते अपराध के चलते डर के साये में जीने को मजबूर है। दिग्विजय चौटाला ने यह भी कहा कि भाजपा दोहरी नीतियों अपनाकर जनता के साथ धोखा कर रही है। उन्होंने कहा कि जब सरकार में जेजेपी हिस्सेदार थी तो बुढ़ापा पेंशन भी बढ़ी और नई मंडियां भी बनी।
मेवात में भी जापान की कंपनी (लिथियम बैटरी) की कंपनी को लगाने का काम भी किया. इसे जल्द ही तीस हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। लेकिन अब भाजपा सरकार में बुढ़ापा पेंशन बढ़ाने की बजाय लाभार्थियों की संख्या घटाई जा रही है। उन्होंने कहा कि बुढ़ापा पेंशन में आय की शर्त लगाना गलत है, यह बुजुर्गों के हितों के साथ खिलवाड़ हैं।
बाइट :- दिग्विजय सिंह चौटाला जेजेपी के युवा प्रदेशाध्यक्ष ।
एभीबी : गिरिडीह जिले के डुमरी प्रखंड अंतर्गत खेचगड़ी गांव के खालर बस्ती में बीती रात सर्पदंस के कारण एक महिला की मौत हो गई. मृतक महिला की पहचान बेहरी देवी(45वर्ष) पति दासों किस्कू के रूप में की गयी. घटना के संबंध में बताया गया की मृतका बेहरी देवी अपने बिस्तर में सोई थी, इसी दौरान किसी बिषधर सांप ने उन्हें काट लिया. उसे हल्का दर्द जरूर हुआ, लेकिन उस समय महिला ने किसी को कुछ नहीं बताया, लेकिन जैसे-जैसे जहरीले सांप के बिश का असर शरीर में फैलने लगा तब महिला व्याकुल होने लगी. परिजनों द्वारा स्थानीय तौर पर इलाज शुरू किया. परंतु हालत में कोई सुधार नहीं हुआ. जिसके बाद सुबह महिला को डुमरी रेफरल अस्पताल में लाया गया जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. इधर महिला की मौत से उनके परिजन शोकाकुल हैं तो उनके बच्चों का रो - रो कर बुरा हाल हो गया हैं. इधर घटना की सूचना पर डुमरी पुलिस रेफरल अस्पताल पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया.
बाईट : परिजन
मृणाल सिन्हा
गिरिडीह, झारखण्ड
Feed, ID
ZN_DEL_GUJRATI_BHAWAN_WT
दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता पर जनसुनवाई के दौरान हमला करने वाल शख्स सिविल लाइंस स्थित गुजराती समाज भवन में रुका हुआ था, दरअसल सीएम के सरकारी आवास से मात्र गुजरती भवन की दूरी 700 मीटर है, गुजराती समाज भवन के रजिस्टर में राजेश खिमजी की एंट्री है. शालीमार बाग सीएम के निजी आवास के बाद राजेश सीधा सिविल लाइन्स के गुजराती भवन पहुंचा था। रजिस्टर में राजेश की एंट्री 02:52 पर हुई, लेकिन बताया जा रहा है कि राजेश दोपहर एक से डेढ़ बजे के आसपास गुजराती समाज भवन आ गया था. पहले गेट पर एंट्री का पास बना. काफी देर वह रिसेप्शन पर बैठा रहा. फिर रजिस्टर में एंट्री की. गुजराती समाज भवन की दूसरी मंजिल पर D5 में वह रुका हुआ था। सुबह 07:25 बजे राजेश ने चेक आउट किया. वहां से सीएम का आवास महज 700 मीटर दूर है। राजेश खिमजी पांच दिन की पुलिस रिमांड पर है।