Back
केदारनाथ में 13 लाख श्रद्धालुओं का नया कीर्तिमान, जानें कैसे!
Rudraprayag, Uttarakhand
शल रिर्पोट
केदारनाथ में 13 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किये बाबा के दर्शन कर बना नया कीर्तिमान
बरसात के मौसम में भी नहीं हुई बाबा की आस्था में कमी।
श्रद्धालुओं का लगा हुआ बाबा के दर पर तांता ।
प्रशासन ने की श्रद्धालुओं से अपील ,
हरेन्द्र नेगी
स्लग- 13 लाख का आकंडा पार
स्थान -रूद्रप्रयाग
पैकेज केदारनाथ यात्रा पर
एंकर. द्धाद्धश ज्येर्तिलिगों में 11 ग्वारहवें ज्योर्तिलिंग भगवान केदारनाथ के कपाट 2 मई को देश विदेश के श्रद्धालुओं के लिए कपाट खोल दिये गये थे। और महज दो महिने में 13 लाख से भी ज्यादा श्रद्धालुओं ने बाबा के दर पर मत्था टेककर पुण्य की प्राप्ति कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है।
बीओं-बाबा के दर पर जाने के लिए कठिन डगर, कठिन मार्ग ,कठिन खड़ी चढाई और आस्था के पथ पर बाबा के जयकारे से पूरा केदारघाटी गुज्यामान । देवो के देव महादेव जिस प्रकार से भगवान कैलाश में विराजमान हैं । और आस्था के दर पर विश्व के लोग भगवान केदारनाथ जी दर्शन कर अभिभूत हो जाते है। जहां जटाओं से भोले के नदी नाले,की जल धाराये निकलती रहती है। ठीक उन चुनौतीयो को पार करते हुए श्रद्धालु बाबा के चरणों में पहॅूचते है। और एक नया रिकार्ड बनाकर इतिहास रज दिया। अभी तक 13 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन कर लिये महज दो महिने में ।
बीओं- बरसात के मौसम में आस्था के पथ पर श्रद्धालुओं के कदम नहीं डगमगाये है। लगातार यात्रा चल रही हैं, और श्रद्धालु कठिन परिस्थतियों में बाबा के दर्शन के लिए पहॅॅच रहे है। ब
वाइट. प्रतीक जैन जिलाधिकारी रूद्रप्रयाग
वाइट. अक्षय कोंडे पुलिस अधीक्षक रूद्रप्रयाग
वाइट. बिजय कप्रवाण उपाध्यक्ष बद्रीकेदार मंदिर समिति
वाइट. हेमंवत द्धिवेद्धी अध्यक्ष बद्री केदार मंदिर समिति
फाइलनबीओं- तो वहीं जिला प्रशासन ने सभी श्रद्धालुओ ंसे अपील करते कहा कि मौसम के अनुकुल ही यात्रा करे जिससे श्रद्धालुओं के दिक्क्तों का सामना न करना पडें ।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement