Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Patna844508

पटना के पंचमुखी मंदिर के पास तेज रफ्तार बुलेट ने ली जान!

PKPrakash Kumar Sinha
Sept 20, 2025 02:47:54
Patna, Bihar
रिपोर्टर--प्रकाश सिन्हा लोकेशन--पटना एंकर--राजधानी पटना में शनिवार सुबह बेलिरोड स्थित पंचमुखी मंदिर के पास बड़ा सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार बुलेट बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बुलेट की टंकी फट गई और पेट्रोल सड़क पर फैल गया। सूचना मिलते ही शास्त्री नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त बाइक को जब्त कर लिया। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, वहीं घायल युवक का इलाज अस्पताल में चल रहा है।
3
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DDDeepak Dwivedi
Sept 20, 2025 05:33:18
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:भोपाल चुनाव आयोग की बड़ी कार्रवाई मध्यप्रदेश की 23 राजनीतिक पार्टियां डी-लिस्ट 2019 से चुनाव न लड़ने और ऑडिट रिपोर्ट न देने पर 23 दल चुनाव से बाहर चुनाव आयोग का डंडा-निष्क्रिय दलों की मान्यता खत्म 3 साल का ऑडिट रिकॉर्ड न सौंपने पर पार्टियों पर गिरी गाज पहले भी 15 दल हो चुके हैं डी-लिस्ट, अब और सख्ती के संकेत डी-लिस्ट होने वाली पार्टियों में आदिजन मुक्ति सेना फर्स्ट फ्लोर दुर्गेश विहार जेके रोड भोपाल, अद्वैत इशावश्यम कांग्रेस गुरु अय्यान्वरी आश्रम रीवा नाका मैहर, अखिल भारतीय जन मोर्चा प्रतापनगर भानपुर भोपाल, आल इंडिया डेमोक्रेटिक पार्टी साकेत नगर भोपाल, बहुजन संघर्ष दल लक्ष्मणपुरा लश्कर ग्वालियर, भारतीय नवयुवक पार्टी लक्ष्मीगंज लश्कर ग्वालियर, भारतीय राष्ट्रीय मजदूर दल नया सराफा ग्वालियर, भारतीय अपना अधिकार पार्टी ग्वालियर, भारतीय जनयुग पार्टी हीरा नगर लश्कर ग्वालियर, भारतीय सामाजिक एकता पार्टी ग्राम नंदोरा रायसेन, भारतीय श्रमिक दल सोशलिस्ट बामन नगर सतना, बृहत्तर भारत प्रजातंत्र सेवा पार्टी पन्ना शामिल हैं। इन्हें भी किया गया डी-लिस्ट इंकलाब पार्टी महावीर नगर भिंड, मध्यप्रदेश नव निर्माण सेना आधारताल जबलपुर, नेशनल वर्ल्ड लाइफ पंचतत्व पार्टी शुजालपुर मंडी शाजापुर, रहबर पार्टी वार्ड कच्ची मस्जिद मोहल्ला रायसेन, प्रजातांत्रिक लोकराज्य पार्टी ग्राम परासी रीवा, राष्ट्रीय धर्म निरपेक्ष नव भारत पार्टी शंकर शाह नगर जबलपुर, राष्ट्रीय गरिमा पार्टी कस्तूरबा नगर भोपाल, राष्ट्रीय महा जनशक्ति पार्टी अटेर रोड भिंड, सर्वे भवन्ति सुखिन: पार्टी ग्राम ममदर सीधी, द इंपीरियल पार्टी आफ इंडिया इंदौर, विश्व आदर्श भारत पार्टी सुखविलास कालोनी बड़वानी को भी डी-लिस्ट किया गया है। पहले इन दलों की मान्यता हुई थी समाप्त मान्यता समाप्त होने वाले दलों में अंजुमन पार्टी उज्जैन, भारतीय जयभीम पार्टी जबलपुर, भारतीय ग्रामीण समाज पार्टी मुरैना, भारतीय जन लोक पार्टी झाबुआ, भारतीय सत्य संघर्ष पार्टी मंडला, जय मानवता पार्टी भोपाल, जनता विकास पार्टी विदिशा, जन न्याय दल सागर, गोंडवाना कांग्रेस पार्टी भोपाल, गोंडवाना मुक्ति सेना भोपाल, किसान मजदूर प्रजा पार्टी भोपाल, क्रांतिकारी किसान सेना भोपाल, लोकतांत्रिक सरकार पार्टी मुरैना, राष्ट्रीय वाहिनी पार्टी इंदौर, सवर्ण समाज पार्टी रीवा शामिल थे।
0
comment0
Report
NJNarendra Jaiswal
Sept 20, 2025 05:33:09
Jasa, Bihar:स्लग - 2047 तक विकसित होगा बिहार : सभापति अवधेश नारायण सिंह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सपना – विकासशील बिहार को विकसित बिहार बनाने का वियो - कैमूर जिले के भभुआ सर्किट हाउस पहुंचे बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने नई दिशा पकड़ी है। जो सपना कभी सिर्फ बिजली और सड़क का हुआ करता था, आज वह हकीकत में बदल रहा है। गांव से लेकर शहर तक सड़कों का जाल बिछा है, मरम्मत की व्यवस्था है, और बिजली की आपूर्ति 22 घंटे से अधिक मिल रही है। अवधेश नारायण सिंह ने कहा कि यह विकासशील बिहार है और मुख्यमंत्री का सपना है कि वर्ष 2047 तक बिहार पूरी तरह विकसित राज्य के रूप में खड़ा होगा। उन्होंने दावा किया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार फील्ड में सक्रिय रहते हैं, रोजाना काम करते हैं और थके नहीं हैं। उनकी मेहनत और निगरानी से विकास कार्य जमीन पर तेजी से हो रहे हैं। सभापति ने कहा कि बिहार में राजनीतिक स्तर बहुत नीचे गिर चुका है। विपक्ष का काम सिर्फ आरोप लगाना रह गया है। सम्राट चौधरी और मंगल पांडे पर लगाए गए प्रशांत किशोर के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी पर सवाल उठाना ठीक है लेकिन व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने साफ कहा कि प्रशांत किशोर का बिहार की चुनावी राजनीति पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है। भभुआ में मीडिया से बातचीत के दौरान अवधेश नारायण सिंह ने दावा किया कि कैमूर जिले की चारों विधानसभा सीटों पर एनडीए की जीत तय है। जनता समझदार है और जातीय उन्माद से ऊपर उठकर अगर विकास के कामों को देखेगी तो एनडीए सरकार के दौरान जो काम हुए हैं, वैसे पहले कभी नहीं हुए। तेजस्वी यादव और राहुल गांधी की यात्राओं पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि इनके बीच सामंजस्य नहीं है और बिहार की जनता इनके भ्रम में नहीं पड़ेगी। नीतीश कुमार पूरे देश और दुनिया में बिहार का मॉडल स्थापित कर रहे हैं। लोग कहते हैं कि नीतीश मॉडल को अपनाइए क्योंकि बिहार की तस्वीर बदल चुकी है। बाइट – अवधेश नारायण सिंह, सभापति विधान परिषद
0
comment0
Report
SKShankar Kumar
Sept 20, 2025 05:32:57
Madhepura, Bihar:मधेपुरा मे देर रात सदर विधायक सह पूर्व शिक्षा मंत्री ने किया सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण, डॉक्टरों की मौजूदगी पर जताई संतुष्टि, कहा तेजश्वी के पद चिन्ह पर चल रहे हैं सुसाशन बाबू की सरकार,रात मे भी अस्पताल की है वेहतर व्यवस्था। दरअसल देर रात करीब 12 बजे अचानक सदर अस्पताल पहुंचे पूर्व शिक्षा मंत्री सह सदर राजद विधायक प्रो,चंद्रशेखर ने अस्पताल मे मरीजों से मुलाक़ात कर अस्पताल की वेहतर व्यवस्था पर संतुष्टि जताया। साथ हीं इस दौरान उन्होंने अस्पताल मे भर्ती मरीजों से हाल-चाल जाना और अस्पताल की व्यवस्था की जानकारी ली। निरीक्षण के समय ड्यूटी पर डॉक्टर और अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद मिले। इस पर विधायक ने संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव के 17 माह के कार्यकाल में स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार के लिए उठाए गए कदमों का असर अभी तक दिख रहा है। उन्होंने कहा कि हम लगातार अस्पतालों का निरीक्षण करते रहते हैं, रात में डॉक्टर मिलना मुश्किल होता था, लेकिन यहां डॉक्टर मौजूद दिखे यह अच्छी बात है। विधायक ने बताया कि वे समय-समय पर विभिन्न अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों का निरीक्षण करते रहते हैं, ताकि स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति पर निगरानी बनी रहे। एक सवाल के जबाब मे विधायक प्रो चंद्रशेखर ने बताया कि हमारे और जनता के लोकप्रिय नेता तेजश्वी यादव के पद चिन्ह पर चल रही है सुशासशन बाबू की सरकार। लिहाजा माई बहिन योजना हो या पेंसन व फ्री बिजली का मामला ये सब 17 महीने की तेजश्वी सरकार का नतीजा है। बाइट : प्रो, चंद्रशेखर, राजद विधायक सह पूर्व शिक्षा मंत्री। नोट : सर एक्सक्यूक्लुसिव चला सकते हैं सिर्फ जी मिडिया के पास हीं है ये खबर।
0
comment0
Report
Sept 20, 2025 05:32:20
0
comment0
Report
AKAMAN KAPOOR
Sept 20, 2025 05:32:03
Ambala, Haryana:एंकर :-- धान कटाई का सीजन शुरू होते ही कृषि विभाग की चिंताएं बढ़ जाती है। क्योंकि धान की फसलों के अवशेष जलाए जाने से होने वाले पॉल्यूशन होता है और अधिकारियों की जवाबदेही होती है। कृषि विभाग ने इससे बचने के लिए फसलो के अवशेष जलाने वाले किसानो की पोर्टल पर रेड एंट्री दिखाने का फैंसला लिया है। जिससे किसान 2 साल तक फसल नही बेच सकेंगे। वीओ:-- अंबाला में धान कटाई का सीजन शुरू होते ही कृषि एवं किसान कल्याण विभाग सतर्क हो गया है। धान के अवशेष में लगने वाली आग को रोकने के लिए विभाग की ओर से गांव, खंड और जिला स्तर पर टीम का गठन किया गया है, अगर कोई किसान धान अवशेष में आग लगाता है तो उस किसान को विभाग की ओर से मेरा फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर दो वर्ष के लिए रेड एंट्री किया जाएगा। वह किसान दो वर्ष के लिए न अपनी फसल बेच पाएंगे और न ही सरकारी योजना का लाभ मिलेगा। धान अवशेष जलाने पर किसानों पर कानूनी कार्रवाई करने होगी और जुर्माना भी लगेगा। कृषि विभाग की ओर से हर गांव में एक-एक टीम का गठन किया गया है। जिले में गांव में 429 टीम का गठन किया गया। इस टीम में पटवारी, पंचायत सचिव, कृषि विभाग कर्मचारी शामिल होंगे। खंड स्तर पर बीडीपीओ, एसएचओ, कृषि विभाग, केवीके अधिकारी और जिला स्तर पर डीडीए, प्रदूषण विभाग से एक्सईएन, एसडीओ, डीडीपीओ, डीएसपी हेडक्वार्टर, डीएमईयू अधिकारी शामिल होंगे। खंड व जिला स्तर पर एक-एक टीम का गठन किया गया है। कृषि विभाग के DDA ने बताया किसानो को जागरूक किया जा रहा है। स्कूलों में बच्चों को भी जानकारी दी जा रही है। फिर भी किसानों ने उलंघन किया तो FIR दर्ज होगी, जुर्माना लगेगा और पोर्टल पर रेड एंट्री रहेगी जिससे किसान 2 साल तक फसल नही बेच पाएंगे। बाईट :-- डॉ जसविंदर सिंह - DDA अंबाला।
0
comment0
Report
ATAnuj Tomar
Sept 20, 2025 05:31:45
Noida, Uttar Pradesh:Manish Sisodia @msisodia अमेरिका ने भारतीय प्रोफ़ेशनल्स के लिए H1B वीज़ा फीस बढ़ाकर 88 लाख रुपये कर दी है। पहले यह फीस 1 से 6 लाख रुपये के बीच हुआ करती थी, अचानक इतनी ज़्यादा कर दी गई है। जिन भारतीय प्रोफ़ेशनल्स का स्वागत कभी अमेरिका और यूरोप के देश पलक-पाँवड़े बिछाकर करते थे, आज उन्हीं पर 88 लाख रुपये की भारी-भरकम फीस लगाकर दरवाज़े लगभग बंद किए जा रहे हैं। भारतीयों की इस तरह की बेइज़्ज़ती और बेरुख़ी पहले कभी नहीं हुई। प्रधानमंत्री जी अपने जन्मदिन पर ट्रम्प का फ़ोन आते ही गदगद होकर ट्वीट करते हैं और देश को बताते हैं कि उन्हें कितना अच्छा लगा… लेकिन भारतीय प्रोफ़ेशनल्स पर ट्रम्प की इस बड़ी मार के बाद उन्हें कैसा लग रहा है- यह भी तो प्रधानमंत्री जी के ट्वीट के माध्यम से देश जानना चाहता है।
0
comment0
Report
ADASHISH DWIVEDI
Sept 20, 2025 05:31:37
Hardoi, Uttar Pradesh:हरदोई में प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को लेकर आपत्तिजनक वीडियो अपलोड करने पर पचदेवरा थाने में केस दर्ज हरदोई के पचदेवरा थाना क्षेत्र के कमालपुर गांव निवासी एक युवक ने सोशल मीडिया एकाउंट से शुक्रवार को एक आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को गाली गलौज किया जा रहा है। वीडियो वायरल होते ही क्षेत्रीय लोग भड़क गए और कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने भाजपा पदाधिकारियों की तहरीर पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पचदेवरा थाना क्षेत्र के कमालपुर गांव के रहने वाले इब्राहिम सिद्दीकी नाम के फेसबुक एवं इंस्टाग्राम अकाउंट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृहमंत्री अमित शाह को गाली गलौज का एक वीडियो अपलोड किया गया,जानकारी पर भाजपा नेता जैनेंद्र प्रताप सिंह, धीरेंद्र प्रताप सिंह, सरोज सिंह, आदेश आदि ने इब्राहिम सिद्दीकी पर कार्रवाई की मांग करते हुए थाने में प्रार्थना पत्र दिया।जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी इब्राहिम सिद्दीकी के खिलाफ केस दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी।बताया गया कि आरोपी इब्राहिम हरियाणा में है।फिलहाल पुलिस आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है।
0
comment0
Report
ASARUN SINGH
Sept 20, 2025 05:31:27
Farrukhabad, Uttar Pradesh:*फर्रुखाबाद अरुण सिंह *कमलागंज में रामलीला हुई शुरुआत* *बैंड बाजों के साथ धूमधाम से निकाली गई शिव बारात* *सुरक्षा के रहे व्यापक इंतजाम* *रामलीला कमेटी कमालगंज की तरफ से निकाली गई शिव बारात में सबसे आगे भव्य रुप से सजा भगवान विष्णु का रथ चल रहा था* *शिव बारात में शिव तांडव का दृश्य रहा आकर्षण का केंद्र* *शिव बारात देखने के लिए सड़कों पर उमड़ी भारी भीड़* *शिव बारात देखने को लोग छतों और खिड़कियों से झांकते नजर आए* *शिव बारात में शामिल रथों पर सवार देवी देवताओं के स्वरूप रहे आकर्षण का केंद्र* *वहीं दूल्हा बने भगवान शिव रथ रहा आकर्षण का केंद्र, जो सभी मन मोह रहे थे* *रामलीला मैदान से भव्य रूप से निकाली गई शिव बारात तपस्वी बाग में हुई सम्पन्न* *सुरक्षा व्यवस्था व्यवस्था की दृष्टि से थाना कमलागंज व थाना जहानगंज पुलिस रही मुस्तैद* *थाना व कस्बा कमलागंज में निकली गयी शिव बारात*
0
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Sept 20, 2025 05:30:53
Ujjain, Madhya Pradesh: उज्जैन: माथे पर तिलक, हिंदुत्व की बुलंद आवाज और बेबाक अंदाज के लिए मशहूर काजल हिंदुस्तानी अचानक महाकाल की नगरी में प्रकट हुईं। मौका था दुर्गा वाहिनी के एक कार्यक्रम का, लेकिन मकसद था इससे कहीं बड़ा और विस्फोटक। काजल ने जो कहा, उसे सुनकर हर कोई सकते में आ गया। उन्होंने साफ तौर पर मध्य प्रदेश को 'लव जिहाद' का 'हॉटस्पॉट' करार दिया और दावा किया कि यह राज्य अब जिहादी साजिशों का केंद्र बन चुका है। उन्होंने कहा कि भोपाल, इंदौर, देवास और जबलपुर जैसे शहरों में जो घटनाएं सामने आईं, उन्होंने पूरे देश को हिलाकर रख दिया। काजल हिंदुस्तानी ने आरोप लगाया कि लव जिहाद के पीछे एक संगठित नेटवर्क काम कर रहा है। उन्होंने यहां तक दावा कर दिया कि जिहादियों ने लड़कियों को फंसाने के लिए 'रेट कार्ड' बना रखे हैं। काजल के अनुसार, "ब्राह्मण की बेटी के 15-16 लाख रुपये और अन्य समाज की बेटी के 10-12 लाख रुपये का रेट कार्ड बन चुका है।" उनका यह बयान सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है। काजल हिंदुस्तानी ने नवरात्रि के आयोजकों से एक तीखी अपील की है। उन्होंने कहा कि गरबा पंडालों में जिहादी अपनी पहचान बदलकर घुसते हैं और भोली-भाली लड़कियों को फंसाते हैं। उन्होंने सभी गरबा पंडाल संचालकों से कहा, "हाथ जोड़कर निवेदन है कि अपने पंडालों के बाहर बड़े-बड़े बोर्ड लगाओ कि 'असुरों का प्रवेश निषेध है'।" इतना ही नहीं, उन्होंने जिहादी टेंट वालों और बाउंसरों के प्रवेश पर भी रोक लगाने की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर गरबा पंडाल में 'इज्जत बेचकर पैसा' कमाया जा रहा है, तो आयोजक भी 'अधर्मी' हैं। काजल हिंदुस्तानी ने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को भी खास जिम्मेदारी सौंपी। उन्होंने कहा कि पंडालों के बाहर बजरंग दल के भाई मौजूद रहेंगे। "ये चेहरा देखकर पहचान जाते हैं कि अब्दुल कौन है और आफताब कौन है," उन्होंने कहा। काजल ने यह भी सुझाया कि संदिग्ध लड़कों के मोबाइल फोन और ट्रूकॉलर की जांच की जाए ताकि उनकी असली पहचान सामने आ सके। उन्होंने कहा कि "जब राम जी ने अधर्म का नाश किया था, तभी राम राज्य आया था।" काजल का कहना है कि भारत को फिर से राम राज्य बनाने के लिए 'नरभक्षी और लव पिशाची' जैसे अधर्मियों का नाश करना जरूरी है। उन्होंने राजनीति में महिलाओं को मिलने वाले 33% आरक्षण पर भी अपनी चिंता जताई उन्होंने कहा कि महिलाओं को आरक्षण की आवश्यकता नहीं है आरक्षण शब्द ही अपने आप में एक कमजोरी की निशानी है। यही कारण है कि महिलाएं कमजोर हो रही है और बलात्कार जैसी घटनाएं सामने आ रही। बाइट - काजल हिंदुस्तानी सोशल एक्टिविस्ट
0
comment0
Report
AMAjay Mishra
Sept 20, 2025 05:30:35
Rewa, Madhya Pradesh:रीवा सांसद का अजीबोगरीब बयान, डॉक्टर नाराज, मंच से कही विवादित बात। अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। रीवा जिला अस्पताल के नए ओपीडी भवन और 100 से 200 बिस्तर वाले वार्ड के लोकार्पण कार्यक्रम में उन्होंने ऐसा बयान दे दिया, जिससे डॉक्टरों में नाराजगी देखने को मिली और मंच पर मौजूद लोग हंस पड़े। सांसद मिश्रा ने मंच से कहा नसबंदी के बाद भी अगर बच्चा पैदा करने की स्थिति हो जाए, इस तरह के डॉक्टर किसी दूसरे अस्पताल में नहीं हैं, लेकिन इस अस्पताल में मौजूद हैं। उनका यह बयान डॉक्टरों की तारीफ के रूप में था, लेकिन शब्दावली के कारण यह विवाद का विषय बन गया। सांसद मिश्रा यहीं नहीं रुके। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मिशन का जिक्र करते हुए कभी इसे 2047 का मिशन बताया तो कभी 1947 का। कार्यक्रम में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल भी मौजूद थे। सांसद के इस बयान पर डॉक्टरों ने नाराजगी जताई, वहीं आमजन ने इसे मजाकिया अंदाज में लिया। जनार्दन मिश्रा अपने अलग अंदाज और विवादित बयानों के लिए अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। हाल ही में वे बच्चों को नहलाने-धुलाने और नाखून काटते हुए भी चर्चा में आए थे, और अब अस्पताल के मंच से दिया गया उनका यह बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बाइट जनार्दन मिश्रा सांसद रीवा
0
comment0
Report
SMSHARAD MAURYA
Sept 20, 2025 05:30:19
Bhadohi Nagar Palika, Khamaria, Uttar Pradesh: एंकर/वीओ—खबर भदोही से है जहां कानपुर में हुए प्रकरण के विरोध में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद कुछ मुस्लिम युवाओं द्वारा रैली निकालकर नारेबाजी की गई। इस दौरान उत्तेजक भाषा का प्रयोग भी किया गया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिससे सामाजिक और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचने की आशंका बनी सूचना मिलते ही थाना भदोही और थाना औराई पुलिस सक्रिय हो गई। एसपी अभिमन्यु मांगलिक के मुताबिक कुछ अवांछित तत्वों ने नारेबाजी कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की। मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया है पुलिस ने बताया कि संदिग्धों की पहचान की जा रही है और जिन्हें चिन्हित किया गया है, उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। साथ ही भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए संवेदनशील क्षेत्रों में चौकसी बढ़ा दी गई है अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखें। बाइट—अभिमन्यु मांगलिक,एसपी भदोही
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top